Monday, December 25th, 2017

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 25, 2017

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस

Vinod Vaishnav | शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कि रूप में पधारे पंचकूला के सिविल जज श्री तरूण कुमार वर्मा ने विधार्थियों को भारत के संविधान का हवाला देते हुए भारत के धर्मनिरपेक्षता के आधार पर सभी धर्माें का आदर सम्मान करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व में भारत वर्ष ही ऐसा राष्ट्र है, जहाँ सभी धर्मांे का समान रूप से सम्मान है और इसी विशेषता के कारण हम सब यहाँ इकट्ठे होकर क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं । इस अवसर पर श्री तरूण कुमार वर्मा ने सभी त्यौहारों को समान रूप से मनाने के लिए शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल की प्रशंसा भी की । विधार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित विधार्थियों, अतिथियों को भावविभोर कर दिया । स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्या ने सभी का धन्यवाद किया ।

Posted by: | Posted on: December 25, 2017

शिक्षा में बराबरी और शादी में फिजूलखर्ची बंद करने से ही आगे बढ़ेंगी बेटियां-विपुल गोयल

Vinod Vaishnav | बेटियों  को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है उन्हें अच्छी शिक्षा देना और उनकी शादी में फिजूल खर्च बंद करके ही हम समाज और राष्ट्र को में बेटियों को बराबरी का दर्जा दिला पाएंगे | ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए जहां उन्होने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| इस मौके पर विपुल गोयल ने बच्चों के साथ क्रिसमस भी मनाई और बच्चों  को क्रिसमस गिफ्ट भी वितरित किए| विपुल गोयल ने बेटियों को मुफ्त एडमिशन देने के लिए फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन की भी तारीफ़ की| उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी निजी शिक्षण संस्थानों को इस पहल का अनुसरण करना चाहिए | विपुल गोयल ने 3 कैटेगिरी में सबसे आगे रहने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया|
विपुल गोयल ने कहा कि अच्छी और सस्ती शिक्षा के जरिए ही सही मायनों में महिला सशक्तिकरण किया जा सकता है| विपुल गोयल ने इस मौके पर बेटियों की शादी में फिजूल खर्च पर भी निशाना साधा| विपुल गोयल ने लोगों से निमंत्रण कार्ड के बहिष्कार की अपील की | उन्होने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए महंगे निमंत्रण पत्र छपवाना एक गलत परम्परा है और हम वाट्सअप या मैसेज के माध्यम से भी मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता है|
विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बेटियों की शिक्षा और लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा सरकार ने एतिहासिक कार्य किया है| विपुल गोयल ने इस मौके पर पौधारोपण और स्वच्छता अभियान  में योगदान के लिए फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल प्रबंधन की तारीफ की| उन्होने कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों का समावेश भी जरुरी है| उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए हरियाणा पहला राज्य है जिसने स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण  किया है| उन्होने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में मौजूद सभी अभिभावकों से अपील करते हुए बच्चों के कुदरत हुनर के हिसाब से ही पढाई के विषय चुनने की अपील की| इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मंधीर सिंह मान,डायरेक्टर सुशीला मान, चेयरमैन श्याम बैंसला, प्रिंसीपल अरूण कुमार और वाइस प्रिंसीपल मंजू गुलाटी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: December 25, 2017

क्रिसमस दिवस के अवसर पर गरीब लोगों को किए कपडे वितरित

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । क्रिसमस दिवस के अवसर पर ह्यूमन लीगल एड एन्ड काईम कंट्रोल ओरगनाईजेशन संस्था द्वारा प्रेम नगर की झुग्गियों में गरीब लोगों को कपडे वितरित किए गए। मौके पर मुख्य तौर पर अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका बहल, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, संस्था महिला सेल की प्रधान रिचा शर्मा, उपप्रधान मनोज राजपूत,सह-सचिव पिंकी चोपडा,सचिव बलराज के अलावा सदस्य रेखा,सुनीता,वंदना,रानी,करन,लक्ष्मण,,सुनील,सागर आदि मौजूद थे। सेक्टर-17 के नजदीक प्रेम नगर की झुग्गियों में आयोजित कपडे वितरित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होने लोगों को क्रिसमश दिवस के बारे में बताया कि यह दिन यीशु से जुडा हुआ है। प्रौराणिक कथाओं में माना गया है कि इस दिन लोगों द्वारा भगवान यीशु से जो मांगा जाता है वह उसे पूर्ण करते है।