Tuesday, December 26th, 2017

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 26, 2017

IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

Vinod Vaishnav |  आज के वैज्ञानिक युग में ज्योतिष का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है| नित-नूतन ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसन्धान हो रहे है| इसी कड़ी में IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन” सेक्टर-9, डी.सी. मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया|संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा विधायक के.पी. शिरोमणि रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त शर्मा के द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया| इस सम्मेलन में देश के अनेक राज्यों से शोधार्थी, ज्योतिष विद्यार्थी, वास्तु विशेषज्ञ, परामनोवैज्ञानिक एवम् अध्यात्मिक मनीषीगण एकत्रित हुए|सम्मेलन में मुख्य विषय रहा “ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभूत व्यवाहरिक सूत्र”! संगोष्ठी में ज्योतिष के भिन्न-भिन्न विषय सन्तान, विवाह, रोग एवम् व्यवसाय आदि को लेकर मुख्य चर्चा की गई| विशेष रूप से कृष्णमूर्ति पद्धति ज्योतिष पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला|  इस अवसर पर संगोष्ठी का “बीज वक्तव्य” ज्योतिष भास्कर पी.पी.एस राणा ने प्रस्तुत किया| जिसमे उन्होंने प्रश्न शास्त्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा जातक के दो प्रकार के अदृढ कर्मज और दृढ कर्मज पहले वालों का कही हद तक उपचार किया जा सकता है मगर दुसरे कर्म तो अवश्य ही भोगने होंगे| मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुरेश चन्द्र मिश्रा वैदिक ज्योतिष पर प्रकाश डालते हुए कहा जन्म कुंडली का सही आकलन वही देवज्ञ कर सकता हैं जो पंचांग तिथि, नक्षत्र, योग, करण वार को पूर्ण रूप से जानकर भविष्य कथन करता हैं|कंप्यूटर युग में आज के ज्योतिषियों ने महत्व देना कम कर दिया हैं जिसके चलते भविष्य कथन सही प्रकार से नही कर पाता| पंचांग का अध्ययन जड़ में पानी देना हैं| संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ. किशोर घिल्दियाल ने जैमिनी ज्योतिष में कारकंश लग्न की भूमिका, ज्योतिष आचार्य भारत भूषण ने ज्योतिष के माध्यम से रोग और उपाय, 12 वर्षीय ज्योतिषी भव्या चतुर्वेदी का वक्तव्य के. पी. ज्योतिष को 5 मिनट में कैसे सीखे काफी प्रभावी रहा| अमर चतुर्वेदी ने बताया शारीरिक, मानसिक रोगों को रेकी, हीलिंग एवम् चक्रों के माध्यम से कैसे सही किया जा सकता हैं|दितीय सत्र के मुख्य वक्ता कृष्णमूर्ति पद्धति के विशेषज्ञ रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने कृष्णमूर्ति पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा यह ज्योतिष दिनों और घंटो में भविष्य कथन कहने में सक्षम हैं| पाराशर ज्योतिष में ग्रह को आधार मानकर भविष्य कहा जाता हैं जिसका भविष्य कथन स्थूल हैं जबकि इसमें ग्रहों से सूक्ष्म नक्षत्र, नक्षत्र का भी नवांश और उसके बाद नक्षत्रांश से भी परे जाकर घटनाओं की बारीकी में जा सकते हैं| प्रसिदध ज्योतिष डी. के. गुप्ता ने भी जन्म कुंडली में अशुद्ध समय को शुद्ध कैसे किया जाता हैं इस विषय का प्रयोग करके दिखाया| इस अवसर पर IIAG के निदेशक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने वैदिक ज्योतिष व कृष्णमूर्ति पद्धति पर आधारित बने “नक्षत्र गोल्ड सॉफ्टवेयर” का प्रदर्शन करके दिखाया और बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस सोफ्टवेयर के जरिए आम व्यक्ति भी आसानी से सिख कर जीवन की घटनाओं के बारे में जान सके| संगोष्ठी संयोजक डॉ. बांकेबिहारी ने कविता के माध्यम से ज्योतिष के ज्योतिष के सूत्रों को प्रस्तुत किया ताकि आम जन्न आसानी से याद कर सके| उन्होंने बताया इस संगोष्ठी के जरिये ज्योतिष और अन्य विषयों के विद्वानों को बुलाकर उनके जीवन के अनुभवों और अर्जित ज्ञान को एक सम्मेलन के माध्यम से ज्योतिष के शोधार्थी और विद्यार्थियों के ज्ञान को नव नूतन और संवर्धन कराना रहा है|समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंडित टेकचंद शर्मा संगोष्ठी के आयोजक ज्योति जिंदल,सुभाष गुप्ता, शरद गोयल,वी. के. गोयल व पूनम गोयल द्वारा संगोष्ठी के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए| इस अवसर पर मुख्य रूप से संगोष्ठी के प्रतिभागियों व् मास्टर विशनदत्त पन्हैडा, ज्योतिषाचार्य पंडित परशुराम, देवदत्त शर्मा, सॉफ्टवेयर इं. मुकेश गुप्ता, प्रो. मुकेश गोयल, प्रवीण शर्मा,ज्योतिषाचार्य मोहिनी, ज्योति, मीनू शर्मा, पंडित भगवत प्रसाद शर्मा, राकेश जी, धर्म चौधरी, अनिल जी व IIAG के सदस्यों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया|

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

प्रभास के प्रसंशको की तादाद उत्तर भारत में है सबसे ज़्यादा

Vinod Vaishnav | पूरे विश्व में अपने प्रतिष्ठित बाहुबली चरित्र के लिए प्रसिद्ध प्रभास के प्रसंशको की संख्या यू तो अनगिनत है लेकिन उत्तर भारत में एक विशाल प्रशंसको का जमावड़ा प्रभास के नाम है।बाहुबली फ्रेंचाइजी को विश्वभर से आपार प्रेम और प्रशंसा से नवाज़ा गया था।
फिल्म को उत्तर भारत से ढेर सारा प्यार प्राप्त हुआ था और इसी के साथ प्रभास के प्रशंसकों की होड़ और सीमाओं में भी इज़ाफ़ा देखने मिला था। बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की सफलता के कारण, प्रभास अब भारत के जाना माना नाम और सबसे प्रसिद्ध चेहरा बन गए है।पंजाब में मोगा के नीलम नोवा सिनेमा के प्रबंधक राजकुमार ठाकुर ने कहा,“- बाहुबली स्टार प्रभास ने उत्तरी क्षेत्र में प्रसंशको का एक बड़ा सा हुजूम अपने नाम कर लिया है। कुछ ऐसा, जिसे हमने कुछ समय से नहीं देखा है। बेहद कम समय की सीमा में प्रभास एक बड़ा स्टार बन गए है और अभिनेता ने बखूबी बॉक्स ऑफिस को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। बाहुबली की सनक पंजाब में हर एक दर्शक तक पहुंच चुकी है, यहाँ तक कि दर्शकों ने मुझ से पूछताछ की है कि प्रभास की अगली फिल्म बड़े पर्दे पर कब आएगीं।”आगे उन्होंने कहा,”बाहुबली के कारण, प्रशंसकों ने प्रभास की पिछली फिल्मों को भी देखना शुरू कर दिया है। प्रभास की डिमांड अब कई गुना बढ़ गयी है।”वर्तमान में, अभिनेता श्रद्धा कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म साहो की तैयारी कर रहे है।

 

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फरीदाबाद की टीम रवाना: सुनील

फरीदाबाद Vinod Vaishnav। क्रिक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (केएफआई) द्वारा पाटलीपुर स्पोर्टस काम्पलैक्स पटना बिहार में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियेागिता 2017 का आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से लगभग 50 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे है यह जानकारी किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी एवं कोच सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे ही देश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। फरीदाबाद से 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है जो कि किक बाक्सिंग एसोएिशन ऑफ फरीदाबाद के नेतृतव में पटना के लिए रवाना हो रहे हैं।
भण्डारी व सुनील ने बताया कि आध्या वशिष्ठ, युवी राजपूत, सिया बजाज, कमलप्रीत कौर, मायशा राय, अविका मांगलिक, वानया दलाल, एकाग्र राजपूत, माहिर, अभिनव पासवान, अनिशा झा, रूद्रा शर्मा, वैकेंटश वारहन सीएस, अबिर सत्यजीत सिंह, सैमुयल अलवारिस, मोक्ष शर्मा, विशाल, हर्षिता जमदागनी, अनुष्का भट्टाचार्य, आरती, दिवांयशी सांची, भूमिका वर्मा, हरजोत सिंह, अभिषेक वैद, चंदन, उदयन मोंगा, अनमोल जोशी, बादल, आशीष रघुवंशी, रंजीत कुमार झा, अशमी सैनी, प्रीति, पूजा, अंजू, फरहान खान, गौरव भारद्वाज, वंश, डोमोनिक एलवर्स, गनेश कुमार, चेतन प्रकाश तंवर, विपुन डुडेजा, ललित, विवेक, आशीष सेठ है जो कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इनके साथ रैफरी राम भण्डारी, राजन, संतोष थापा, अजय सैनी, रोहित, कामनी सेठी, निशा सोनी, दिव्या, कोच सुनील कुमार राजपूत एवं टीम मैनेजर आमिर खान उनके साथ जायेंगे।
कोच सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जो टीम यहां से जा रही है वह इस प्रतियोगिता में अवश्य की कई पदको पर अपना कब्जा जमायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ,कल जन्मेंगें श्री कृष्ण

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav ।  कलियुग में समस्त पापों को हरने वाली है श्रीमद् भागवत कथा । भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं तथा जीवन का सार श्रीमद् भगवत कथा में बताया गया है। यह बात सैक्टर-19 स्थित रामलीला मैदान में प्राचीन शीतला माता मन्दिर एवं न्यू सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास श्री हेमन्त कृष्ण आचार्य ने कही । उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत का मनन और चिन्तन जीवन को नई दिशा एवं प्रेरणा देता है । कथा के तीसरे दिन भक्तों ने धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह संवाद एवं श्री वामन अवतार का व्याख्यान किया। कथा के बारे में बताते हुए मुकेश बंसल ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन धूम-धाम से मनाया जाएगा । जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है । भगवान की भक्तिमय गाथा तथा भजनों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे रवि सोनी (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा), महेश चन्द जैन (अध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा मोर्चा फरीदाबाद), राजकुमार सैनी महामंत्री, श्रीमती माया गुप्ता (हीना एक्सपोर्ट) आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री भागवत परिवार से थान सिंह चौहान, राकेश माहौर, बलराज माहौर, हरीश, करण, विशाल आदि लोगों ने व्यवस्था को संभाला ।
Posted by: | Posted on: December 26, 2017

सभी स्कूलों ( सरकारी, निजी व एडिड) को 25 दिसंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 तक बंद रखने बारे जारी किए गए आदेशों को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav | उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि चालू सर्दी के मौसम में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के निदेशक राजीव रतन द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों ( सरकारी, निजी व एडिड) को 25 दिसंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 तक बंद रखने बारे जारी किए गए आदेशों को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा।
श्री अतुल कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले में जिन स्कूल संचालको ने कोताही बरतते हुए 26 दिसंबर को अपने स्कूल खुले रखे हैं उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज  करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि के दौरान भविष्य में भी यदि जिले में कोई भी स्कूल खुला हुआ मिलेगा तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की ढील नहीं की जाएगी।