Sunday, December 31st, 2017

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 31, 2017

गरीब जनमानस को कम पैसे में रहने के लिए प्लॉट मुहैया कराना ही जीवन का लक्ष्य हैं :-विकास दलाल

बल्लभगढ़ Vinod Vaishnav । गरीब जनमानस को आसान किस्त व कम से कम पैसे में रहने के लिए प्लॉट अथवा छत मुहैया कराना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य हैं। यह विचार रविवार को बालाजी एसोसिएयट के निदेशक विकास दलाल ने अपने पंचायत भवन के सामने खोले गए कार्यालय के मौके पर दिए। इस मौके पर पूर्व मंंत्री शिवचरण शर्मा के छोटे पुत्र मुनेश शर्मा सहित वार्ड नं.एक की पार्षद सपना डागर के पति भाजपा नेता मुकेश डा्रगर प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस दौरान मुनेश शर्मा व मुकेश डागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर दोनों ने कहा कि विकास दलाल युवा समाज सेवी है, जो हमेशा गरीब लोगों के उत्थान के लिए सोचता रहते हैं।उन्होंने बताया कि विकास ने पिछले कई सालों से गरीब को छत दिलाने के उदेश्य से अपना कारोबार शुरू किया। उन्हें पैसे की लालच कम गरीब का उत्थान करने की लालसा ज्यादा है। इस दौरान विकास दलाल एडवोकेट ने बताया कि वह अब तक समाज में युवाओं के उत्थान के लिए अनेकों डांस मुकाबले सहित अन्य प्रकार के कई आयोजन करा चुके हैं। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह लाला एडवोकेट, अनिल सौरोत, प्रवीन, रंजन, रिंकू, चंद्रशेखर, सरविंद्र व अनिल
सहि सैकड़ों लोग मौजूद थे।