Saturday, January 20th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 20, 2018

मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देगा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल

Vinod Vaishnav  : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसके लिए घरौडा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में 21 जनवरी को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है। इस टेस्ट में कक्षा एक से ग्यारहवीं तक प्रवेश पाने के लिए छात्र छात्राओं को मौका दिया जाएगा। टेस्ट में भागीदारी के लिए पंजीकरण जरूरी है बेशक इसके लिए स्कूल कोई फीस नहीं ले रहा है।अब अच्छे स्कूल में अपनी पढ़ाई नियमित रखने के लिए मेधावी छात्र छात्राओं के सामने पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। इस दिशा में गे्रटर फरीदाबाद के घरौड़ा एवं बल्लभगढ़ के सेक्टर दो स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने पहल की है। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया है। इस टेस्ट का आयोजन 21 जनवरी को घरौड़ा स्थित स्कूल में किया गया है। सुबह 10 बजे से शुरु होने वाले इस टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टेस्ट वाले दिन भी समय से पहुंचकर पंजीकरण करवाया जा सकेगा। स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि टेस्ट के लिए पंजीकरण आवश्यक है, हालांकि इसके लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।यादव ने बताया कि हम विद्यासागर के नाम को चरितार्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसे विद्या का सागर बनाना चाहते हैं कि जहां से विद्या की चाहत रखने वाला कोई भी विद्यार्थी प्यासा यानि निराश होकर न लौटे। उन्होंने बताया कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा एक से ग्यारहवीं तक में प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओं को बहुत अच्छी स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है। इस स्कॉलरशिप में टेस्ट में जो बच्चे 90 अथवा उससे अधिक परसेंट नंबर लाएंगे, हम उनके वार्षिक चार्ज को सौ प्रतिशत फ्री करेंगे। वहीं 80 से 90 प्रतिशत नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं के स्कूल वार्षिक चार्ज में 75 परसेंट की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार जो बच्चे 70 से 80 प्रतिशत नंबर लाएंगे, उनके वार्षिक चार्ज में 50 परसेंट की छूट दी जाएगी। इस प्रकार बच्चों के माता पिता पर स्कूल खर्च का बड़ा हिस्सा देने का भार नहीं पड़ेगा और उनके बच्चे अच्छे स्कूल वातावरण में, गुणी शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि हमने लड़कियों के लिए पहले ही सौ प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ करने की घोषणा की हुई है। यदि मेधावी लड़कियां इस स्कॉलरशिप टेस्ट में अच्छे नंबर लाती हैं तो माता पिता पर केवल महीने की फीस देने की जिम्मेदारी रह जाएगी और बेटियां पढ़ भी सकेंगी, बढ़ भी सकेंगी। दीपक यादव ने बताया कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे सौ प्रतिशत अकादमिक रिजल्ट देते हैं वहीं खेलों में भी स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है। हमारे यहां नए शिक्षा सत्र के लिए नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक प्रवेश खुले हैं और हमें उम्मीद है कि स्कॉलरशिप टेस्ट में हजारों की संख्या में बच्चे और अभिभावक पहुंचेंगे। जिसके लिए हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

फ़िल्म “अय्यारी” में एक बार फिर दिखेगा नसीरुद्दीन शाह का कॉमन मैन लुक

Vinod Vaishnav | फ़िल्म “ए वेडनेसडे” में आम आदमी की भूमिका से हर किसी को मोहित कर देने वाले बेहतरीन कलाकार नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” में आम आदमी के किरदार में नज़र आएंगे।”ए वेडनेसडे” में नसीरुद्दीन शाह के आम लेकिन दमदार किरदार को खूब पसंद किया गया था और अब फ़िल्म “अय्यारी” में अभिनेता एक बार फिर उसी तरह की भूमिका के साथ सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार है।दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कितने बेहतरीन कलाकार है यह तो उनके अभिनय से ही समझ आ जाता है और शायद ये ही वजह है इनके द्वारा निभाया गया आम किरदार भी फ़िल्म में काफी कुछ बयां कर जाता है।फ़िल्म अय्यारी में वफादार और आज्ञाकारी अधिकारी प्रमुख जय बख्शी उर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, संरक्षक कर्नल अभय सिंह उर्फ मनोज बाजपेयी को अपना गुरु मानते है। लेकिन इस दौरान ऐसा क्या हो जाता है जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है, यह दिलचस्प मोड़ देखने के लिए गणतंत्र दिवस का इंतेज़ार करना होगा।”अय्यारी” के ट्रेलर को दर्शको और आलोचकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
यह फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे उम्दा कलाकरों से लैस है।
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल  9th Feb  को देशभर में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

फरीदाबाद का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक डायलिसिस कार्यक्रम क्यूआरजी अस्पतालों में शुरू किया गया

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav : क्यूआरजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों (क्यूआरजी हेल्थ सिटी और क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल और रिसर्च सेंटर) फरीदाबाद ने आज शहर के सबसे बड़े ‘डायलिसिस प्रोग्राम’ को शुभारंभ करने की घोषणा की। श्री कृष्णन पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने अत्याधुनिक डायलिसिस स्टेशनों का उद्घाटन किया। एक ही छत के निचे 35 डायलिसिस स्टेशनों के साथ शहर में चलाया जाने वाला यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस समय 2200 से अधिक रोगी हर महीने क्यूआरजी अस्पतालों में डायलिसिस करा रहे हैं।इस अवसर पर श्री कृष्णन पाल गुर्जर ने कहा, “हमारे प्रशंसा योग्‍य प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने न केवल यह योजना बनाई है बल्कि देश में आम आदमी तक पहुंचने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। सरकार ने पहले ही प्रधान मंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम शुरू किया है, यह योजना किफायती और सुलभ है और कई रोगियों को गुर्दे संबंधी रोगों में इसका लाभ हुआ है। हम जल्द ही हरियाणा राज्य के लिए कुछ और स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।”यह जानकारी देते हुए डॉ. जितेंद्र कुमार, निदेशक,नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट, क्यूआरजी अस्पताल ने कहा “विभाग द्वारा विकसित डायलिसिस इकाई अत्याधुनिक तकनीक है। वर्तमान में यह न केवल फरीदाबाद में सबसे बड़ी लेकिन सबसे बड़ा सेट अप है, जिसमें हीमोडायफ़िल्टरेशन सहित हाल में विकसित सभी डायलिसिस तकनीकों की पेशकश की गई है। यदि आवश्यक हो तो रोगियों को गोपनीयता देने के लिए डायलिसिस क्षेत्र में खास तौर पर इसके लिए कमरे बनाए गए हैं। हमने संक्रमित मरीजों के अलग रहने के कमरे भी बनाए हैं। यह वैयक्तिक डायलिसिस नैदानिक ​​देखभाल प्रदान करने वाले तकनीशियनों और चिकित्सा कर्मचारियों की सबसे बड़ी संख्या के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानक के बराबर उत्कृष्टता केंद्र है। वर्तमान में हमने 35 डायलिसिस स्टेशनों बनाए हैं और हमारे पास 10 और स्टेशनों को बढ़ाने की गुंजाइश है। सभी स्टेशनों में उच्चतर नियंत्रण वाली आधुनिक एचडी मशीनें लगाई गई हैं। हमने डायलिसिस के रोगियों के लिए यूनिट के अंदर एक पारिवारिक माहौल बनाया है, हमारे पास रोगी का पूरा ध्‍यान रखने के लिए एक एकल खिड़की है जैसे दावे निपटान, समय तय करने की बुकिंग आदि।हर डायलिसिस स्टेशन के साथ कार्डियक मॉनिटर फिट किया गया है क्योंकि हर रोगी के ब्‍लड प्रेशर में प्रक्रिया के दौरान उतार-चढ़ाव आता है और इसे मॉनीटर करना महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बेड के साथ एक निजी मनोरंजन मॉनिटर के साथ इयरफ़ोन लगाया गया है ताकि आंतरिक वातावरण को सहज बनाया जा सके।डॉ. तेजेंदर सिंह चौहान, सीनियर कंसल्‍टेंट, एचओडी, नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट, क्यूआरजी अस्पताल ने कहा, “एक सुरक्षित डायलिसिस कार्यक्रम चलाने में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रथाओं को शामिल किया गया है। उनमें से एक हीमोडायफिल्टरेशन है जो सामान्य डायलिसिस के मुकाबले 5 से6 गुना अधिक जहरीले पानी को निकालने में सक्षम है। खराब गुर्दे वाले मरीजों को जीवनभर डायलिसिस की आवश्यकता होती है, साधारण शब्दों में जिसका अर्थ है अंग से अपशिष्ट उत्पादों को साफ करना।”फरीदाबाद में 2000 के दौरान केवल एक डायलिसिस सेटअप था जो प्रति माह 500 रोगियों की जरूरतें पूरी कर सकता था। वर्तमान में हमारे पास5 से 6 सेट अप हैं और लगभग 5000 रोगियों का अनुमान है। इससे डायलिसिस की आवश्यकता वाले गुर्दे के रोगियों की उम्र में वृद्धि की जा सकती है।डायलिसिस के महत्वपूर्ण उद्देश्य में से एक, खून से उत्पन्न संक्रमण को रोकना है। डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि “डायलिसिस के दौरान संक्रमण के फैलाव को सीमित करने के लिए हमने इंडिया सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के दिशानिर्देशों के अनुसार हमने इसे विकसित किया है जिसमें दो स्टेशनों के बीच न्यूनतम दूरी की रूपरेखा स्पष्ट रूप से बताई गई है। डायलिसिस यूनिट में हमारा समर्पित क्षेत्र शहर में सबसे बड़ा है।”

क्यूआरजी हेल्थ सिटी के बारे में

फरीदाबाद स्थित क्यूआरजी हेल्थ सिटी हाॅस्पिटल क्यूआरजी मेडिकेयर समूह का प्रमुख अस्पताल है, जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एक महान इरादे के साथ समूहांे का नेतृत्व करता है। यह अस्पताल हरियाणा में 5 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है। अस्पताल को 450 बेड वाले टर्षियरी केयर मल्टी- स्पेषियलिटी फैसिलिटी के रूप में डिजाइन किया गया है।क्यूआरजी हेल्थ सिटी प्रसिद्ध चिकित्सकों और सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा समर्थित विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्यूआरजी हेल्थ सिटी चिकित्सीय विषेशज्ञताओं पर केंद्रित उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं, नवीनतम जांच सेवाओं और अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल है जो आम लोगों की जरूरतों को पूरा करती है। इस अस्पताल की योजना, डिजाइन और निर्माण खुद इसे भारत में सबसे अच्छे अस्पतालों के भवनों में षुमार करती है।

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

आदर्श महिला महाविद्यालय में आज यूथ रैडक्रॉस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

भिवानी, Vinod Vaishnav । आदर्श महिला महाविद्यालय में आज यूथ रैडक्रॉस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के प्रति महाविद्यालय की छात्राओं में काफी उत्साह देखने मिला। रक्तदान के लिए पंजीकृत छात्राओं का तकनीशियों द्वारा हिमोग्लोबिन व ब्लॅड गु्रप जांच किया गया और जो छात्राऐं रक्तदान जांच में स्वस्थ पाई गई उसी छात्रा का रक्त दान करवाया गया। छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में भी चिकित्स टीम द्वारा त्वचा, नेत्र, दन्त चिकित्सा, सामान्य रोग, स्त्री रोग, एवं ई.एन.टी. रोग के अंतर्गत छात्राओं की बिमारी का ईलाज किया व उससे संबंधित बिमारियों के बारे में उपयुक्त विषेशज्ञों द्वारा सलाह दी गई। शिविर के दौरान आईएमए के अनुभवी चिकित्सकों डॉ. वन्दना पुनिया, डॉ. नरेंद्र तनेजा, डॉ. उपेन्द्र रंगा, डॉ. नरेन्द्र जांगड़ा, डॉ. साक्षी सिंगला, डॉ. हिमांशु अंचल, डॉ. अरमान सहित सहायक टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा दर्शना गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाने व बचाने के साथ-साथ आज बेटियों का स्वस्थ होना भी नितांत आवश्यक है। क्योंकि एक स्वस्थ सुरक्षित व पढ़ी लिखी बेटी ही स्वस्थ, सभ्य एवं सुदृढ़ समाज की नींव रखती है। प्रबंधकारिणी के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है जो एक पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती इसलिए विशेषकर युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। शिविर के पश्चात ‘रक्तदानÓ विषय पर पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग में शीनू सोनी ने प्रथम, स्नेहा मोडा ने द्वितीय, तन्नु मलिक ने तृतीय तथा स्लोगन राईटिंग में मेघा गुप्ता ने प्रथम, शीनू सोनी ने द्वितीय तथा अनामिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय एवं यूथ रेडक्रॉस टीम को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरत्न गुप्ता, वैश्य कॉलेज के प्रधान अजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मीनू बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल, तुलसीराम बहलवाला, सज्जन कुमार कब्बाड़ी, प्रीतम अग्रवाल सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्राएं शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की यूथ रैडक्रॉस समिति की अध्यक्षा डॉ. अपर्णा बत्रा, सह अध्यक्षा डॉ. इन्दु शर्मा की टीम द्वारा प्रभावी ढग़ से किया गया। रक्तदान शिविर में प्राध्यापिका नूतन शर्मा, अजय कुमार, निखिल और सोनू सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग सहित अनेक छात्राओं ने रक्तदान किया।

बॉक्स: शिविर में छात्राओं में रक्त देने की होड़ मची हुई थी लेकिन रक्त की कमी पाए जाने के कारण बहुत सी छात्राएं इससे वंचित रह गई। जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई उन छात्राओं को फार्मेसी से आयरन, फॉलिक एसिड तथा कैल्शियम की दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान चिकित्सों को द्वारा लगभग 150 से भी ज्यादा छात्राओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया और स्वस्थ्य जीवन शैली हेतू जागरूक किया गया।

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया

Vinod Vaishnav |आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया |परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के आदेशानुसार फरीदाबाद के उपायुक्त माननीय अतुल कुमार जी के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त व सचिव आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें थाना अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद माननीय राजवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लोकेश त्यागी जी ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और मंच का संचालन शिवकल्याण दलाल सीनियर लेक्चरर ने बहुत बखूबी से किया इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मचारी पूनम व मंजू ने भी सुरक्षा संबंधी अपने विचार रखे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि जागरूक विद्यार्थी ही देश को शक्तिशाली और महान बना सकता है आज का विद्यार्थी जब बड़ा होगा तो भारत सरकार के द्वारा बनाए गए सभी नियम व कानूनों की पालना भी करेगा आज यदि छोटी हमारी बहन और बेटी यदि अपने भाई को घर से बाहर निकलते हुए हेलमेट सिर पर पहनाती है और कहती है कि भैया मेरा एक ही भाई है मैं नहीं चाहती कि मेरे भाई के सिर में चोट लगे तो उस भाई को एहसास हो जाता है और वह आगे से हेलमेट नियमित पहनना शुरू कर देता है इसी प्रकार से यदि घर से पिता बिना सीट बेल्ट लगाएं अपनी कार को लेकर निकलता है और उनकी बेटी यदि सीट बेल्ट को अपने हाथ से लगा कर कहती है पिताजी मैं आपको जीवन में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं आपको मैं खोना नहीं चाहती इसलिए मेरे लिए यह सीट बेल्ट लगा कर ही बाहर निकलें तो बच्चों की बातों का बड़ों पर बहुत असर पड़ता है यदि कोई नशे की हालत में नियमों की अवहेलना करता है और विद्यार्थी जागरूक है निकट संबंधी थाना या चौकी में उसकी खबर कर देता है तो भविष्य में होने वाली गलतियों को सुधारा जा सकता है और क्राइम में भी गिरावट आएगी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसको सड़क दुर्घटना में हमें नहीं खोना चाहिए सड़क पर चलते हुए सभी यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए हमें प्रशासन और सरकार का साथ और सहयोग देना चाहिए यही हमारी पढ़ाई है और इसी में हमारी भलाई है

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

बालाजी महाविद्यालय में डिग्री वितरण समारोह 22 को

फरीदाबाद, Vinod vaishnav  : बल्लभगढ़ मलेरना रोड़ स्थित बालाजी महाविद्यालय में डिग्री वितरण और स मान समारोह का आयोजन 22 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन साढ़े दस बजे से शुरू किया जाएगा। जिसमें मु य रूप से स्टोकहोम पुरूस्कार और रेमनमेगसे पुरूस्कार विजेता भारत के जल पुरूष राजेन्द्र सिंह व वाईएमसीए कॉलेज के कुलपति प्रो.दिनेश कुमार सहित नई दिल्ली के गांधी शांन्ति प्रतिष्ठान से रमेश चन्द्र शर्मा व प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुबोध नन्दन शर्मा भाग लेंगे। यह जानकारी बालाजी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. जगदीश चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय का चौथा डिग्री स मान समारोह है। डिग्री वितरण समारोह में महाविद्यालय भारतीय संस्कृति को विद्यार्थियों में बनाए रखने के लिए एक नई पर परा को जन्म दे रहा है। जिसमें डिग्री लेने वाले विद्यार्थी गांधी टोपी एवं पटके की वेशभूषा में शामिल होंगे और विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सादगी में समारोह को मनाया जाता है। इसके अलावा जगदीश ने बताया कि प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुबोध नन्दन शर्मा समारोह के बाद फरीदाबाद की बडख़ल झील का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि सुबोध नन्दन झील के जीर्णोद्धार के लिए रोड़ मैप तैयार कराऐंगे, जिस में फरीदाबाद बालाजी शिक्षण संस्थान के छात्र उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।