Thursday, January 25th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 25, 2018

हरियाणा भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए हरियाणा के अतिरिक्त स्थानिय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना

विनोद वैष्णव  |हरियाणा भवन में मनाए गए राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाता शपथदिलाई गई। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसके संबधित क्षेत्र में कम से कम 10व्यक्तियों को भी जागरूक किया जाएगा।प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।भारत निर्वाचन आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी 2011को प्रथम बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसी क्रम में राष्ट्र के
8वें मतदाता दिवस पर हरियाणा भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय
आयुक्त श्री विवेक सक्सेना ने हरियाणा भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।अतिरिक्त स्थानीय आयुक ने इस अवसर पर कहा कि सभी व्यक्ति अपने संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 10 लोगों को अवश्य जागरूक करें। उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी,2018 को आधार तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों  के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाने हैं।मताधिकार व मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाना शामिल रहेगा।

Posted by: | Posted on: January 25, 2018

फरीदाबाद नगर निगम के सौजन्य से पाम्स इंटरप्राईजेज द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर अक्षय जल वॉटर मशीन का शुभारंभ :-सीमा त्रिखा

फरीदाबाद विनोद वैष्णव । भारत स्वच्छ अभियान से प्रेरित होकर समाज को स्वच्छ जल प्रदान करने की दिशा में फरीदाबाद नगर निगम के सौजन्य से पाम्स इंटरप्राईजेज द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर अक्षय जल वॉटर मशीन का शुभारंभ बढख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने भाटिया सेवक समाज 2 नम्बर, हूडा मार्किट, सैक्टर 21सी, पर स्थापित वॉटर एटीमएम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अध्यक्ष जया गोयल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि यह एक ऐसी पहल है जिससे सबको लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी पीने से जहां क्षेत्रवासी अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकेंगे एवं जिसे स्वच्छ पानी प्राप्त करने में परेशानी होती है वह इन एटीएम की मदद से पानी को प्राप्त कर सकता है जो कि एक सरल उपाय है। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराऊ और इसके लिए मैं सदैव कृतसंकल्प भी हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सौदर्यीकरण के साथ साथ सभी सुविधाएं क्रमबद्ध तरीके से पूरी हो रही है जिसे जनता भी बखूबी जानती है। इस मौके पर आरडब्लयूए 21सी के रनबीर सिंह प्रधान, अनिल कुमार उपप्रधान, संदीप सिधवानी कोषाध्यक्ष, अमन पाल सिंह तोम, साहिल सदस्य सहित पार्षद मनोज नासवा, मोहन सिंह भाटिया, विशम्बर भाटिया, आनदंकांत भाटिया, अमित आहूजा अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अमित आहूजा

Posted by: | Posted on: January 25, 2018

हिसार में होने वाले प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन :-सौरव भड़ाना

विनोद वैष्णव |आज अभाविप फरीदाबाद इकाई ने हिसार में होने वाले प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन नेहरू कॉलेज एवं DAV कॉलेज में किया ज्ञातव्य है कि अभाविप का तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन 2-3-4 फरवरी को हिसार में होना तय हुआ है अधिवेशन में हरियाणा  के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 600 प्रतिनिधि भाग लेंगे इस हेतु फरीदाबाद जिले के चारों विश्वविद्यालयों एवं आठ महाविद्यालय से 50 प्रतिनिधियों का दल हिसार जाएगानेहरू कॉलेज में पोस्टर विमोचन ओल्ड फरीदाबाद नगर के नगर मंत्री अरुण निर्माणियां ने किया  इस अवसर पर प्रकाश थापा, आदित्य सिंह, प्रवेश ठाकुर,  मनदीप सिंह, सागर चौधरी एवं नेहरू कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे| DAV कॉलेज में पोस्टर विमोचन DAV कॉलेज के अध्यक्ष सौरव भड़ाना ने किया  इस अवसर पर अमित पोसवाल, विकास, माधव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे
Posted by: | Posted on: January 25, 2018

गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर , 3000 से अधिक पुलिस कर्मी किए  तैनात:-  पुलिस आयुक्त 

विनोद वैष्णव | गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शुक्रवार   मुख्य अतिथि , माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता  विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार,  हरियाणा राज्य खेल परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे ।  पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह ढिल्लो ने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर के अन्दर व बहार जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगए गए है। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मीयों को वाहनो   चैक कर असामाजिक तत्वों पर  नजर रखने के निर्देश दिए गए है।मुख्य चैराहे, माॅल, बस स्टैण्ड, बाजार, व भीड-भाड वाली जगह  नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है।उन्होने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर में सभी क्राइम ब्रांच यूनिट  को सिविल में तैनात  किया गया है । जो कि संदिग्ध व्यक्तियो पर विशेष तौर से नजर रखेगें।इसके लिए करीब 3000 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। 300  पुलिस कर्मी भौण्डसी व 200 पुलिस कर्मी 200 मधुबन पुलिस अकडमीे  से भी बुलाए गए है
Posted by: | Posted on: January 25, 2018

किसी भी देश व समाज की उन्नति में श्रमिकों का विशेष स्थान होता है :-नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद विनोद वैष्णव | किसी भी देश व समाज की उन्नति में श्रमिकों का विशेष स्थान होता है ।श्रमिक वह वास्तुकार है जिसके हाथों से तराशे जाने के बाद पत्थर भी एक सुंदर भवन का रूप धारण कर लेते हैं ।यह विचार श्रम एवं रोजगार मंत्री, हरियाणा  नायब सिंह सैनी में आज सेक्टर 47 स्थित क्षेत्रीय श्रम संस्थान ,फरीदाबाद में आयोजित व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं हरियाणा सिलोकोसिस पुनर्वास नीति पर जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिक वर्ग को संबोधित करते हुए कहे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के उपचार हेतु ईएसआई अस्पताल को खोले गए हैं जिनमें ना केवल मुफ़्त इलाज किया जाता है बल्कि उत्कृष्ट उपचार के लिए श्रमिको को बड़े अस्पतालों में भी उपचार हेतु रेफर किया जाता है । सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के लिए अस्पतालों मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त इलाज दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधा से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभांवित करने के लिए सलेंब में बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत जहां मात्र ₹15000 वेतन भोगियों को यह सुविधा दी जाती थी अब यह सुविधा 21 हजार रुपये वेतन प्राप्त करने वाले को प्राप्त होगी। श्रम विभाग सरकार कि श्रमिकों के घरों को रोशन कर रखने के लिए 4 वर्ष पूर्व पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क सोलर होम लाइटिंग सिस्टम उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जबकि 80 हजार श्रमिको को सिलाई मशीन वितरित की जा रही हैं ।इतना ही नहीं निर्माण क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए सरकारी भोजनालय खोले जा रहे हैं। इसके लिए पहले चरण में सोनीपत जिले में सरकारी भोजनालय खोला जा चुका है जबकि फरीदाबाद,यमुना नगर ,हिसार ,गुरुग्राम जिले में 15 फरवरी से ऐसे भोजनालय शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा मजदूरों की सुविधाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट की सुविधा भी दी जा रही है ।इस अवसर पर हरियाणा पुनर्वास नीति के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि सिलोकोसिस से पीडि़त लोगों को तलाशने के लिए सरकार श्रम विभाग द्वारा विभिन्न स्टोन क्रेशर ,थर्मल पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट ,वाटर ग्रेडिंग यूनिट में सर्वेक्षण करवाया गया है।एसे स्थानों पर 101 श्रमिकों में इस बीमारियों के लक्षण पाए गए। ऐसे श्रमिकों की चिकित्सा पुनर्वास तथा अन्य सुविधाओं के प्रति सरकार चिंतित है ओर इसी क्रम में आयोजित जागरुकता इस कार्यक्रम में 47 वर्कर्स के पुनर्वास के लिए ₹5 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 2. 35 करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है इसमें से पहले 54 श्रमिकों को 2.76 करोड़ रुपए के अनुदान राशि भुगतान राशि दी गई हैै । इस अवसर पर इस विषय के जानकारों ने बताया कि यह बीमारी अत्यंत गंभीर बीमारी है जो कि व्यवसाय जनित बीमारी के रूप में जानी जाती है। जोकि सिलका युक्त धूल में सांस लेने से होती है। ऐसी संभावना स्टोन क्रेशर, कोयला खदानों, विद्युत संयंत्रों व निर्माणाधीन स्थलों में कार्य कर रहे लोगों में अधिक पाई जाती है। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिक वर्ग सहित अन्य हर वर्ग के कल्याण हेतु गंभीरता से प्रयासरत है और संबंधित वर्ग को चाहिए कि वह अपने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर समय रहते अपने से जुड़ी योजनाओं का भरपूर लाभ लें। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी,उप-श्रमायुक्त अजय पाल डूडी, डॉ रीगल चौधरी उपनिदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य, रमेश बलहारा ,चेयरमैन वेलफेयर बोर्ड हरियाणा, हरि प्रकाश शर्मा वाइस चेयरमैन वैलरफेयर बोर्ड, नरेश कुमार नारवाल अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम डॉ बृजमोहन आर एल आई,डॉ सुधांशु आर एल आई,सुरेन्द्र सुहाग उप निदेशक ओधौगिक स्वास्थ्य, अनुराग गहलोत,ईडी के सैनी, उप निदेशक, दिनेश कुमार सैनी उपश्रम आयुक्त, डॉ अनिल, डॉक्टर अंजलि सचदेवा, डॉक्टर शीला भगत,डा. शशि बाला सहित अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे