Sunday, January 28th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 28, 2018

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में तैयारियों का जायजा लेने आईं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उत्तर प्रदेश का अपना घर हरियाणा से कम नहीं होना चाहिए। हमारी संस्कृति बड़ी समृद्ध है। इसका बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में तैयारियों का जायजा लेने आईं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को ऐसे ही सुधार के निर्देश दिए तो बेहतरी के लिए कई सुझाव भी दिए।अपने दौरे के दौरान जब रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ी चौपाल के पास हरियाणा के अपना घर पर नजर डाली तो बड़ा सा अपना घर देख हैरान हुईं। बोलीं कि उत्तर प्रदेश के अपना घर से वहां की सांस्कृतिक का पता चलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यूपी के अपना घर में आंगन होना चाहिए। कुआं और नकली हैंडपंप भी बनाया जाए। अयोध्या नगरी की थीम पर तैयार की जा रही मुख्य चौपाल भी उन्होंने देखी। मेला परिसर का जायजा लेते हुए जब पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जब घाटों तक पहुंची को कुछ कमियां भी नजर आईं तो उन्होंने कहा कि वाराणसी के घाट तो मोक्ष के द्वार हैं। इनकी सुंदरता कायम रहनी चाहिए। रीता बहुगुणा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सूरजकुंड मेले में उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राम, कृष्ण और बुद्ध की धरती है। मेले में उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति के अलग-अलग नमूने देखे जा सकते हैं। मेले के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों और कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उनके साथ उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, सांस्कृतिक विभाग के सचिव हीरा लाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी तथा सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया

पंचकूला, ( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज के चुनाव में अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। स्थानीय सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में संगठन की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व हुई आम सभा की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से अशोक बुवानीवाला को पुन: दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एम.पी. जैन ने विधिवत् रूप से अशोक बुवानीवाला को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। चुनाव प्रक्रिया पश्चात शुरू हुए प्रांतीय अधिवेशन में अशोक बुवानीवाला ने प्रदेशभर से उपस्थित वैश्य समाज की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने से ही समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता ही उनकी राजनीति में अलग पहचान बना सकती है। आज समाज को संगठित होने की बहुत आवश्यकता है और यह समय की मांग भी है। अगर हमारा समाज संगठित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा तो हमें हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का संकल्प है कि वैश्य समाज सत्ता की धुरी बने और सत्ता में समुचित भागीदारी उसे मिले ताकि समाज की राजनीतिक सम्पन्नता बहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का उद्देश्य है कि समाज के लोगों में नेतृत्व विकास हो ताकि वैश्य समाज अपने आप में सक्षम कहलाएं और किसी भी परिस्थिति में शासन और प्रशासन समाज की उपेक्षा ना कर सकें। बुवानीवाला ने कहा कि पिछले आठ साल की समयावधि में अग्रवाल वैश्य समाज ने अपने स्तर पर प्रदेशभर के वैश्य समाज के सतत् और अथक सहयोग से इन संकल्पों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारी 90 विधानसभाओं का दौरा करके संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से व्यापारी आयोग गठन करने तथा व्यापारियों को बीमा पॉलिसी के अधीन लाए जाने की मांग की। बुवानीवाला ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकारें व्यापारियों को बीमा पालिसी का लाभ दे रही है तो हरियाणा सरकार को भी इसमें पहल करनी चाहिए। बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार व्यापारियों के साथ लूटपाट व फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है, उससे व्यापारी दहशत में है। उन्होंने सरकार से व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया प्रदान करने की भी मांग की। बुवानीवाला ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी ताकत को पहचाने और अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करें। अधिवेशन में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष सतनारायण गुप्ता, सत्यप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, ललित बंसल, एमपी जैन, प्रदीप अग्रवाल, डीप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता, पूर्व विधायक स्व. डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल, पंजाब से महेश गुप्ता, रामअवतार बंसल, कुसुम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष एकता बंसल, महासचिव मंजु गुप्ता, निशा मंगल, अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रदीप गोयल, शिवचरण गर्ग, बलराम गर्ग, जवाहर गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जैन, महासचिव हिमांशु गोयल, एवीएसएसओ प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, सुभाष गोयल अम्बाला, पुनीत गर्ग रादौर, आशीष बंसल, आशीष गुप्ता, वेदप्रकाश गर्ग, आशु बंसल, पंचकूला एवीएसएसओ अध्यक्ष दीपांशु बंसल, आदित्य गोयल, रोहित सिंगला यमुनानगर, शुभम अग्रवाल अम्बाला, हिमांशु गोयल कैथल, पंकज मित्तल कुरूक्षेत्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं वैश्यजन उपस्थित रहें।प्रांतीय अधिवेशन में संगठन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रधानों को विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। समाज की मुख्य इकाई से प्रवीण गोयल नरवाना व प्रवीण मित्तल सफीदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला इकाई से रीना अग्रवाल पलवल व रक्षा मित्तल जगाधरी को, युवा इकाई से तरूण अग्रवाल मुलाना व नरेश अग्रवाल पृथला को तथा अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन से कैथल जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल व यमुनानगर जिलाध्यक्ष रोहित सिंगला को सम्मानित किया गया। इनके अलावा सीए परीक्षा परिणाम में देशभर में टॉप करने वाले करनाल निवासी छात्र मोहित गुप्ता को समाज का नाम रोशन करने के लिए वैश्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: January 28, 2018

एएसआर ग्रुप ऑफ कम्पनी बना रही है लोगों को आत्मनिर्भर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एएसआर ग्रुप ऑफ कौलोकटिव ग्रोथ लिमिटेड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार फरीदाबाद में किया गया। इस मौके पर कम्पनी सीएमडी आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि कम्पनी का मुख्य ध्येय बिजनेस के साथ साथ समाजसेवा में भी अग्रणीय भूमिका निभाना है। उन्होंने बातया कि कम्पनी विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ एनजीओएचआरडी फाउडेंशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में अपनी भूमिका निभाता है साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ बेटी पढाओ , स्वच्छ भारत अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और लोगों को इन दोनो ही अभियानो के प्रति समय समय पर जागृत करती है। उन्होंने बताया कि ए एस आर ग्रुप कंपनी एक आंदोलन है जो एक आम आदमी की जरूरतो एवं उसके समक्ष खडी समस्याओ केा मदेनजर रखते हुए निरंतर उनके समाधान को हल करने में संधर्षरत है। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होने कम्पनी के साथ जुड़ कर कम्पनी की ग्रोथ को आगे बढ़ाया एवं कम्पनी से प्राप्त लाभ सेे अपना व्यवसाय चलाया। इस मौके पर कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि कम्पनी का मुख्य ध्येय एक ऐसा बिजनेस तैयार करना जो कि सभी की पहुंच में हो और उसे हर व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह कम्पनी चाहे डाक्टर, इंजीनियर, घरेलू महिलाएं या अनपढ व्यक्ति हो सबको आगे बढऩे एवं आत्मनिर्भर बनाने का मौका देती है।
श्री आशुतोष रतने बताया कि एएसआर ग्रुप की स्थापना 2016 में श्री आशुतोष सिंह रतन के द्वारा की गयी थी। उन्होंने कम्पनी के सपनो को पूरा करने के लिए एसआरग्रुप कलेक्टिव ग्रोथ लिमिटेड की नींव सन 2013 में रखी। हमारी कम्पनी जब शुरू हुई थी तो इसके प्रोडक्टस पांच थे और आज बढ कर 200 से अधिक हो चुके है और हमारा लक्ष्य 2018 के अंत तक 1000 प्रोक्टडो तक पहुंचने का है जिसे हमारे कम्पनी में मिलकर कार्य कर रहे सभी लोग पूरा करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। कम्पनी का हर प्रोडक्टस पूरे भारतवर्ष में मिलता है।
श्री रतन ने बताया कि कम्पनी अभी तक होम केयर रेंक, पर्सनल केयर रेंज, कास्मटिक, नान स्टिक कुकिंग रेंज, गारमेंटस, स्टेशनरी, स्टील फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स रेज, प्लास्टिक मेड प्रोडक्टस, स्कूल एवं टै्रवल बैग आदि बनाती है। इसके साथ साथ कम्पनी मानसिक व शारीरिक स्वस्थता प्रदान करने के लिए अपने हर एक सेंटर पर एक जिम और जिम् नास्टिक सेन्टर खोलने के लिए भी वचनबद्ध है जो योगा एवं नैचरोपैथी उपचार सेवाए योग्य एव प्रशिक्षित प्रोफेशनल द्वारा भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि कम्पनी मुख्य रूप से पांच तरह से इनकम का स्त्रोत बनाती है समय समय पर आपकी उपलब्धियों पर पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करती है जैसे रेफरल मैचिंग इनकम, लीडरशिप रायल्टी इनकम, नेशनल लीडरशिप बोनस, इंटरनेशनल लीडरशिप बोनस आदि पर प्रोत्साहन राशि व पुरस्कार देती है जिसके लिए आज इस कार्यक्रम में भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।
आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि आज कम्पनी के 200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स है जो कि हर महीने 100000 रूपये से अधिक आय ले रहे है।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

गांव नीमका में चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का स्वागत करते 84 पाल की सरदारी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) ।वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का आज 84 पाल के ऐतिहासिक गांव नीमका में जोरदार स्वागत किया गया। वह यहां चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पहुंचे। सैकड़ों बाइकों पर सवार युवा एक जुलूस की शक्ल में उनके तिगांव कार्यालय से नीमका तक लेकर गए। गांव नीमका पहुंचने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।यहां पर 84 पाल की सरदारी ने राजेश नागर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और खुलकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता चौ रूप सिंह नागर, निगम पार्षद नरेश नंबरदार, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, दिल्ली भाजयुमो के अध्यक्ष सुनील यादव, महीपाल आर्य सरपंच ताऊ मिर्जापुर, वीपी नागर प्रमुखता से मौजूद रहे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रहे राजेश नागर ने उपस्थित समूह के बीच कहा कि भाजपा ने जो भी कहा, उसे पूरा करने में जुटी है। हम लोगों पर झूठ की राजनीति करनी नहीं आती है। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने में लगे रहते हैं। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने घर में बिजली का कनेक्शन ले सकता है। जबकि पिछली सरकारों में उन्हें तेल के दिए जलाने पड़ते थे या अंधेरे में रहना पड़ता था। आज गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम हो गया है। जिससे ग्रामीणों की काम करने की प्रणाली बदलने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य एवं केंद्र सरकारें आम आदमी को भी पूर्ण भरोसा दिलाने में कामयाब रही है तो इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर की दिन रात की मेहनत का योगदान है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आपको किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहने देंगे। इलाके की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरियां और कामधंधे के लिए मुद्रा एवं अन्य योजनाओं के जरिए लोन दिए जा रहे हैं। वहीं युवाओं को स्किल इंडिया के तहत विभिन्न प्रकार के काम धंधे की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। राजेश नागर ने कहा कि भारत बदल रहा है, हमारा जीवन स्तर भी बदल रहा है। जिससे पुराने लूटने वालों को बैचेनी हो रही है। आप लोग इनकी बातों में मत आना। इस मौके पर 84 पाल की सरदारी ने राजेश नागर को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।इस अवसर पर धर्मपाल नागर ठेकेदार, खडक़ सिंह चेयरमैन, अजीत सरपंच, महीपाल नंबरदार, रमेश मेंबर, ब्रह्म मेंबर, जयपाल नंबरदार, अमर सिंह नंबरदार, हरिया सूबेदार, मामचंद, बलबीर हवलदार, हरीचंद थानेदार, रामप्रसाद सरपंच, नेत्रपाल पंडित, अशोक भाटी, रामबीर नागर, देशराज नागर, राजबीर नागर, अशोक नागर, रामनिवास चेयरमैन, डा आर एस नागर, संजीव सरपंच, महेश तंवर, कुलदीप तंवर, सतबीर नागर, अजब सिंह नागर, अनिल नागर ब्लॉक मेंबर, श्रीचंद, बडौली सरपंच अशोक कुमार, सुनील नागर ब्लॉक मेंबर, धर्मेंद्र नागर, जगते नागर, हंसराज अधाना, ज्ञानी हवलदार, सतीश मेंबर, जयचंद ठेकेदार, रामबीर ठेकेदार, परमाल नेताजी, जीवन नागर, रघुनंदन, करण सिंह नंबरदार, दीपक नागर, ईश्वर पहलवान, बिरजू लोहिया, आसे नागर, हरीचंद मेंबर, अनिल नंबरदार, पं ताराचंद सहित 84 पाल की सरदारी मौजूद रही।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )। एशियन ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल्स द्वारा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक एशियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। एशियन ग्रुप के फरीदाबाद, दिल्ली, धनबाद, मुरादाबाद और संभल की टीमों ने प्रथम एशियन प्रीमियर लीग के प्रथम मुकाबले में भाग लिया। मैच के दौरान एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पदझ्मा पांडे अनुपम पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. हिलाल अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया।
26 और 27 जनवरी को प्रत्येक टीम द्वारा 15-15 ओवर का मैच खेला गया। जिस दौरान दो बेस्ट टीमें फाइनल में उतरीं और 28 जनवरी को दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर का मैच खेला गया। इस प्रीमियर लीग में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लीग में पहले दिन फरीदाबाद- धनबाद, धनबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-फरीदाबाद के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन फरीदाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-धनबाद और धनबाद-दिल्ली के बीच मैच खेला गया। फरीदाबाद ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहंुचे। मुरादाबाद दो लीग मैच जीतकर फाइनल में उतरे। दिल्ली एक लीग मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। धनबाद कोई भी लीग न जीत सका। फरीदाबाद के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में एशियन मुरादाबाद की टीम ने जीत हांसिल की।
मैन आॅफ द सीरीज़ः रतिकांत, एशियन फरीदाबाद टीम
मैन आॅफ द मैच फाइनलः रोहन, एशियन मुरादाबाद टीम
बेस्ट बाॅलरः डाॅ. पी.एस आहुजा, एशियन फरीदाबाद टीम
बेस्ट बेटझ्समैनः आजाद यादव, एशियन फरीदाबाद टीम
रनर-अप टीमः एशियन फरीदाबाद टीम
विनिंग टीमः एशियन मुरादाबाद टीम
तीसरा स्थानः एशियन दिल्ली टीम
इस दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं द्वारा 10-10 ओवर का मैच खेला गया। इसमें एशियन अस्पताल फरीदाबाद की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें 24 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन ब्लू ने एशियन ग्रीन टीम को 10 रनों से हराया।
सभी महिला और पुरूष प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम एशियन मुरादाबाद को 15,000 रूपये, रनर-अप टीम एशियन फरीदाबाद टीम को 7,500 रूपये और एशियन दिल्ली टीम को 5,000 रूपये के चैक प्रदान किए गए।
एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे ने इस मौके पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का उद्देश्य आपसी सदझ्भाव, एकजुटता और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। अगले वर्ष भी इस लीग का अयोजन किया जाएगा।

 

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया टाउन पार्क का निरीक्षण 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): हमें टाउन पार्क को इतना खूबसूरत बनाना है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी खूबसूरती की चर्चा हो | ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 12 टाउन पार्क के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए | इस निरीक्षण के दौरान विपुल गोयल ने पूरे टाउन पार्क के ट्रैक पर सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए | विपुल गोयल ने लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पौधों को रात में पानी देने के भी निर्देश दिए | उन्होने टाउन पार्क की खूबसूरती बढाने के लिए आम लोगों से भी रायशुमारी की | टाउन पार्क के हर कोने को हरा भरा बनाया जा सके, इसके लिए विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को एक ब्लूप्रिंट बनाने के भी आदेश दिए | साथ ही उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन टाउन पार्क के निरीक्षण का भी आदेश दिया | विपुल गोयल ने कहा कि पार्क को खूबसूरत बनाने के लिए खास किस्म के पौधे लगाए जाएंगे जिससे म्यूजिकल फाउंटेन के साथ पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे | इस मौके पर विपुल गोयल ने पार्क में ओपन एयर थिएटर का भी मुआयना किया |  विपुल गोयल ने कहा कि टाउन पार्क को हरियाली, खूबसूरती और मनोरंजन का मिश्रण बनाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोडेंगे | विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि इस पार्क को नौकरी बजाने की बजाय घर के पार्क की तरह तैयार करें |  विपुल गोयल ने टाउन पार्क में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए जगह जगह वाटर हैंगिग पॉट लगाने के साथ दाना डालने के लिए भी जगह बनाने के आदेश दिए | इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा, एसडीओ एस के गुप्ता, पार्क का रखरखाव कर रही फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि रवि दयाल, युवा भाजपा नेता अमन गोयल और संजय बतरा भी मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: January 28, 2018

चोरों ने पंजाब केसरी कार्यालय के बाहर खड़ी गाडी के साइड मिरर चुराए

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ) : शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की रात को सैक्टर-18 में एक ऐसे ही गिरोह ने पंजाब केसरी कार्यालय के बाहर खड़ी कुछ लग्जरी कारों के साइड मीरर समेत इस सैक्टर के अन्य वाहनों के भी साइड मीरर खोल लिए। अपराधियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फिलहाल मामले की शिकायत मिलने के बाद ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का जल्द खुलासा किया जाएगा। सैक्टर-18 में पंजाब केसरी का कार्यालय है। पंजाब केसरी समूह में कार्यरत पीडि़त सूरजमल ने बताया कि शनिवार रात वह अपने निवास जिसमें की पंजाब केसरी का कार्यालय भी है के बाहर अपनी फॉर्चूनर (एच.आर.-60-0012) खड़ी की थी। रात को सभी सो गए। सुबह जब आंख खुली तो उनके होश उड़ गए। उनकी गाडी के साइड मीरर खोल लिए। इसी तरह से उनके पास स्थित एक और बाहर खड़ी इनोवा गाडी जोकि कुछ देर पहले ही वह खरीददकर लाए थे उनकी गाडी के भी साइड मीरर खोल कर ले गए। इसी तरह चोरों ने सैक्टर-17 में भी कई गाडियों के साइड मिरर चुरा लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दे दिए गए हैं।