Monday, January 29th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 29, 2018

केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की जेबें खाली करने का काम कर रही है :-अशोक बुवानीवाला

भिवानी ( विनोद वैष्णव )। केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की जेबें खाली करने का काम कर रही है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कही। बुवानीवाला ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से आमजन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्प के डाटा के अनुसार राजधानी सहित देशभर के अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत 72.49 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, हालांकि 11 जनवरी को तो यह किमत 78.50 तक पहुंच गई थी। जो कि पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत अगस्त 2014 में 72.51 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी। बुवानीवाला ने कहा कि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में जैसे शहरों में तो पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.19 रुपये, 80.60 रुपये और 75.18 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। तीनों शहरों में भी यह कीमत तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। इसी तरह, डीजल की कीमत भी इस हफ्ते लगातार रिकार्ड स्तर तक बढ़ रही है। दिल्ली में डीजल की कीमत 63.53 रुपये प्रति लीटर तो कोलकाता में इसकी कीमत 66.20 रुपये, मुंबई में 67.65 रुपये और चेन्नई में 67.00 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ौत्तरी के साथ अस्थिरता निरन्तर बनी हुई है और हर रोज उसके मूल्य में कोई न कोई बदलाव आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझ कर पट्रोलियम पद्धार्थों पर कोई नियंत्रण नहीं रखना चाह रही है। बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मूल्यवृद्धि पर वर्तमान भाजपा सरकार के मंत्री सडक़ पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करते थे। उन्होंने कहा कि अब केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत निरंतर गिर रही है तो फिर भाजपा के मंत्री क्यों चुप है? बुवानीवाला ने कहा कि चुनावों से पूर्व बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा सत्ता में आकर पूरी तरह से बदल गई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल 2014 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के तीन साल पहले के मुकाबले आधी रह गई हैं। परन्तु फिर भी मोदी सरकार इसका फायदा आम जनता को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बड़ा मुद्दा बनाया था और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद यूपीए सरकार को इस पर जमकर घेरा था। परन्तु आज अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भारत में पट्रोल की कीमतें आसमान छु रही है और मोदी सरकार जनता की परेशान का आनंद ले रही है। बुवानीवाला ने कहा कि केन्द्र सरकार को भाषणों व विज्ञापनों के बजाएं देश की आम जनता को आग लगाती पट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देनी चाहिए।

Posted by: | Posted on: January 29, 2018

क्षेत्रवासियों के लिए रामबाण सिद्ध होगी धमार्थ डिस्पेंसरी: मदन पुजारा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। देवस्थल मंदिर का त्रिदिवसीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवस्थल मंदिर द्वारा देवस्थल धर्मार्थ चिकित्सा परामर्श केन्द्र का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान  मदन पुजारा ने बताया कि इस धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र की मांग काफी पुरानी थी जो आज पूरी हो गयी जिससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि इस धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र में प्रतिदिन फिजियोथेरेपी होगी एवं सप्ताह में 5 दिन एमबीबीएस डाक्टरो की टीम यहां अपनी सेवाएं देंगे और आये हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।इस अवसर पर  पुजारा ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह धर्मार्थ डिस्प्ेंसरी रामबाण साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को काफी जरूरत थी जिसे पूरा किया जा चुका है जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों का भी काफी सहयोग रहा है।
श्री पुजारा ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को निस्वार्थ  खुराना (इण्डियन मेडिकल स्टोर सैैक्टर 37, फरीदाबाद) स्वयं (लागत मूल्य पर बिना किसी मुनाफे) के दवाईयां वितरित करेंगे ताकि किसी को दवाईयों की समस्या ना रहे। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केन्द्र में मुख्य रूप से डा. पी एल जिंदल, सामान्य चिकित्सक एवं चेस्ट स्पेशलिस्ट,डा. राकेश कुमार हडड़ी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, डा. श्रीमती के.एस.अनामिका, डा. आदित्य कुमार फिजियोथेरेपी स्पेशलिस्ट के तोर पर अपनी बेहतर सेवाएं देंगे जो कि यहां के निवासियों की मांग भी थी।
उन्होंने बताया कि महिला दिवस पर इस धमार्थ चिकित्सा केन्द्र में सेवाएं देने वाले सभी डाक्टरों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गया जो कि मंदिर कमेटी ने तय किया हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक श्री गुलाटी, पंकज गोयल ने इस धमार्थ चिकित्सा केन्द्र का रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन पुजारा, महामंत्री नरेश वांचू, एल आर गोयल, एच सचदेवा, रेनू त्रेहन, बलदेव खंडूजा, उपकार पचौरी, पी के झा, योगिता पुजारा, सुमन शर्मा, एस के पुरी, सुनील मिश्रा, डा. रस्तोगी, अजय धीमान, ज्वाला प्रसाद, राजीव थुस्सु, राहुल पाण्डे, अमरीता पाण्डे, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 29, 2018

पृथला विधानसभा के गांव आमरू में सेकड़ो युवाओं ने भाजपा का दामन थामा :-सोहनपाल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के नेतृत्व में पृथला विधानसभा के गांव आमरू में सेकड़ो युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का फूलों की माला से स्वागत किया एवं उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत भी कराया।इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सोहनपाल सिंह ने कहा कि आज देश व प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है और देश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों में आस्था जताई है जिससे भाजपा और मजबूत हो गयी है। उन्होंने कहा कि आज जो भी लोग पार्टी में शामिल हुए है उन सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा एवं पार्टी उनके सुख दुख में पूरी तरह से भागीदारी निभायेगी।
सोहनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सच्चाई व ईमानदारी का प्रतीक है और भाजपा ने जबसे देश व प्रदेश की कमान संभाली है तभी से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी समाप्त से हो गये है और भाजपा का एक ही स्वप्र है कि देश व प्रदेश में खुशहाली हो।
सोहनपाल ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वालों में प. लाला राम, प. हरनारायण, प. भूपर जी, तेजपाल सरपंच, राजा राम, ओमप्रकाश शर्मा, भजन शर्मा, तारा नम्बरदार, पा. जगपाल, जगदीश, करतार, रवि, सतीश, गजराज, राजेन्द्र, राकेश, पवन है।
इस अवसर सोहनपाल ने सूरज भारद्वाज को सीकरी मण्डल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

Posted by: | Posted on: January 29, 2018

नई दिल्ली में राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष मनहर वाल से मुलाकात के दौरान सफाई कर्मचारियों का विवरण सौंपते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र

( विनोद वैष्णव ) |स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन श्री सुभाष चंद्र ने सफाई कर्मचायों की समस्याओं व उनकी आवश्यकताओं बारे राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष मनहर वाल जी भाई से मुलाकात की | सुभाष चन्द्र ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल स्वच्छता मिशन को जनमानस से तक एक व्यापक अभियान बनाने  के लिए निरंतर प्रयासरत है। हरियाणा सरकार ने नगर पालिका, नगरपरिषद के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए सफाई कर्मचारियों के वेतन के साथ-साथ वर्दी एवं अन्य भत्ते बढ़ाने का भी कार्य किया है। इसके अलावा अब सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को उनका वेतन महीने की 7 तारीख तक सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा किया जायेगा।सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशालाएं आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को उनके उत्थान एवं कल्याण के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई। कार्यशालाओं मे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकााारियों  के अतिरिक्त सुझाव भी लिए गए। कार्यशालाओं में लिया गया  विवरण राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष को दिया गया है। राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के कल्याणार्थ और कार्य  करने का आश्वासन दिया।

Posted by: | Posted on: January 29, 2018

आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्राओं के शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास एवं उनके मन की बात को सांझा कर समझने के लिए अभिभावक-शिक्षक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भिवानी, ( विनोद वैष्णव )। आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्राओं के शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास एवं उनके मन की बात को सांझा कर समझने के लिए अभिभावक-शिक्षक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं की कमियों, खुबियों सहित दिनचर्या के दौरान सामना करने वाली चुनौतियों पर खुल-कर बात की गई। बैठक के दौरान अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों एवं शिक्षकों के व्यवहार पर भी खुब विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में सबसे खास बात जो देखने को मिली वो ये है कि इस बार शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके व्यक्तिव एवं व्यवहार के बारे में भी बात करते दिखाई दिए। अभिभावकों को इस बात भी चिंता सता रही थी कि जिन बच्चों को वह शिक्षा दे रहे हैं वह अपने साथियों के साथ कैसा आचरण करते हैं। इसके साथ ही वह घर पर किसी तरह का आचरण करते हैं उसकी भी जानकारी शिक्षकों ने हासिल की। अभिभावकों के संज्ञान पर इसके अलावा छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंसलिंग के सत्र आयोजित किए गए जिसमें उनके किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तन को विस्तार से समझाया गया, साथ ही इन परिवर्तनों के साथ समाज में बेहतर तालमेल बनाने के प्रभावी तरीके पर चर्चा की गई। ऐसी अवस्था में सामाजिक चुनौतियों से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उन्हें इंटरनेट के सही प्रयोग की समुचित जानकारी दी गई। छात्राओं को समाज में अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निष्पादन करना और साथ ही समाज में महिलाओं के लिए विशेष सम्मान देने की बात कही गई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बॉस्केट-बॉल खिलाड़ी रिया के पिता ने कॉलेज के अनुशासन व शिष्टाचार की सराहना की। कुछ अभिभावक जो पूर्व में इस महाविद्यालय के विद्यार्थी थे, आज अपनी बेटी को इसी महाविद्यालय में भेजकर गौरवान्वित थे। इन कार्यक्रम से वह अपने बच्चों की मानसिक स्थिती से न केवल रू-ब-रू होते हैं बल्कि बल्कि के उनके विकास में भी सहायक होते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को बताया कि समय का प्रबन्ध नितान्त आवश्यक है। ताकि हम अपने बच्चे को पढ़ाकर आत्मनिर्भर बना सकें। उन्होंने यह भी समझाया कि सकारात्मक विचारधारा विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की नींव रखती है। इसी कड़ी में उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि अच्छे विचार व अच्छी सोच पानी की तरह होते है यदि उसमें गन्दगी मिलाएंगे तो वह नाले का रूप धारण कर लेगा और यदि उसमें अच्छी सोच व अच्छी विचारधारा का संचार करेंगे तो यही पानी गंगाजल का रूप धारण कर लेगा। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए प्राचार्या ने कहा कि आज हम सभी प्राध्यापकगण महाविद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति की अध्यक्षा दर्शना गुप्ता एवं महासचिव अशोक बुवानीवाला के साथ मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास कर रहें है। कार्यक्रम की अध्यक्षा रीना तनेजा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आज की बेटियों को केवल घर की चारदिवारी तक सिमित न रहने दें अपितु समय-समय पर उसकी प्रतिभा का अवलोकन कर उसे भागीदारी के लिए प्रेरित करें। आज खेल जगत, सांस्कृतिक जगह हर क्षेत्र में लड़कियां अपना लोहा मनवा चुकी है। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा रखी गई समस्याओं का बड़े ही सूझ-बूझ ढंग के साथ प्राध्यापिकाओं द्वारा निवारण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. रजनी राघव, डॉ. मनजीत मान, नीरू चावला, निशा, रिंकू सहित समस्त प्राध्यपिकाएं उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: January 29, 2018

सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ आज ज्ञापन सौंपेंगे निजी स्कूल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रैंस द्वारा एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र ने बताया कि सरकार व प्रशासन निजी स्कूलों के प्रति अलग रवैया अपनाता है जबकि सरकारी स्कूलों के प्रति अलग रवैया अपनाया जाता है जोकि गलत है। इसके खिलाफ निजी स्कूल मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तथा यमुनानगर में प्रिंसीपल रितु छाबड़ा की हत्या से शोकाकुल स्कूल 30 जनवरी को स्कूल बंद रखेंगे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष एसएस गोंसाईं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष, रमेश डागर, सुमित वर्मा, सुभाष श्योराण, दीपक यादव, नवीन चौधरी, एसएस चौधरी, गौरव शर्मा, विमला वर्मा सहित अनेक स्कूलों के प्रिंसीपल व चेयरमैन मौजूद रहे।
इस मौके पर संबोधित करे हुए जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र ने कहा कि वर्तमान में जो हालात बने हुए हैं वह चिंताजनक है। सरकार की दोहरी नीति के कारण निजी स्कूल संचालक अत्याधिक दबाब महसूस कर रहे हैं। कारण चाहे जो भी , दोष चाहे किसी का भी हो निशाना प्रिंसीपल व स्कूल प्रबंधन को बनाया जाता है। इससे गुरु-शिक्ष्य परंपरा धुमिल हो रही है। श्री श्योराण ने कहा कि जिस तरह से सरकार पक्षपातपूर्ण रवैया निजी स्कूलों की तरफ अपना रही है तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हो रही है उससे भविष्य में अच्छे शिक्षक मिलने बंद हो जाएंगे। जिसके कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि बच्चा घर से गायब होता है तो भी उसका दोष स्कूल प्रबंधन पर मढ़ दिया जाता है जिसका कोई औचित्य नहीं है। अभि ाावकों को भी अपनी जि मेवारी समझनी चाहिए।
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रैंस के प्रदेशअध्यक्ष एनएल गोंसाई ने कहा कि सरकार को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। शिक्षा के बिना किसी का भला नहीं हो सकता। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रैंस के बैनर तले स्कूल संचालक एकत्रित होंगे तथा जिला उपायुक्त को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से स्कूल संचालक अपनी मांगें हरियाणा सरकार के समक्ष रखेंगे।