Wednesday, January 31st, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

छात्र जीवन की मधुर स्मृतियों को याद कर मन प्रफुल्लित होने के साथ ही एक नई ताजगी का एहसास होता है

भिवानी( विनोद वैष्णव )। छात्र जीवन की मधुर स्मृतियों को याद कर मन प्रफुल्लित होने के साथ ही एक नई ताजगी का एहसास होता है। अपने पूर्व शिक्षण संस्थान में चहल कदमी करना, पूर्व शिक्षकों और मित्रों से मिलने के आनंद को शब्दों में बयां करना असंभव है। ये बात आज कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आदर्श महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह ‘पुनर्नवाÓ में बतौर मुख्यातिथि कही। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस समारोह सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन, जीवन का स्वर्णिम काल होता है। इसमें विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्राएं अपने सम्पर्क की वर्तमान छात्राओं का मार्ग दर्शन करें ताकि आपके अनुभवों से सिखकर वे खुद को मजबूत कर सकें। श्रीमती चौधरी ने छात्राओं को आगे बढ़कर मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वप्र बड़ें रखो, उन्हें पाने के लिए मेहनत करों। कार्यक्रम में उपस्थित बेटियों से उन्होंने अनुरोध किया कि स्वयं में आत्मविश्वास रखते हुए अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई, खेल व सामाजिक जीवन में आत्मनिर्भर बनने की अन्य कलाओं में महारत हासिल करें। समारोह में सैंकड़ों पूर्व छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभव वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं के समक्ष रखें। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. रश्मि बजाज ने कहा कि इस महाविद्यालय से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है आज मैं लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूं और अपनी रचनाओं के पांच संकलन प्रकाशित कर चुकी है। इस मौके पर उन्होंने कविता पाठ भी किया। एचपीएससी सदस्य नीलम तंवर ने अपने अनुभव सांझा करते हुए छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने ज्ञान के दायरे को विस्तृत करने के लिए कहा। भिन्न-भिन्न कार्यक्षेत्रों में विभिन्न पदों पर आसीन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही छात्रा मोनिका सांगवान, ऋतु, एसडीओ राज सहित अनेक पूर्व छात्राओं ने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को यह विश्वास दिलाने के लिए था कि महाविद्यालय आज भी उनके साथ और वे सब एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त छात्राएं आज प्रशासनिक स्तर से लेकर खेल, चिकित्सा, कानून, सामाजिक व कुशल गृहणी के रूप में स्वयं को स्थापित कर चुकी है। प्राचार्या डॉ. माया यादव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने महाविद्यालय की छात्राओं की सफलता को देखकर बहुत खुश है, ऐसे अवसर पर हमें अपनी सकारात्मक मदों को ताजा करते है और एक-दूसरे से जुडऩे का मौका देते हैं। समारोह में छात्रा शीतल ने नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी तो निधि ने अपनी कविता ‘विश्वास की विभूति तो ये हैÓ से श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। डॉ. सोनिया मलिक ने गुरूजनों को नमन करती पंक्तियों से अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ. अपर्णा बत्रा, डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. मनजीत मान, नूतन शर्मा, डॉ. रजनी राघव, डॉ. मधु मालती, डॉ. रीना तनेजा सहित समस्त प्राध्यपिकाएं एवं पूर्व छात्राऐं उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

सरकार के भ्रष्ट्राचारों की आवाज उठाने वालों पर हो रही हैं एफआईआर दर्ज, समाजसेवी संस्थाओं ने फंूका विधायक का पुतला। 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद में युवा आगाज संगठन और समाजसेवी संस्थाओं ने बल्लभगढ विधायक मूलचंद शर्मा का पुतला दहन कर भारत सरकार की जमीन पर घोटाले का आरोप लगाया है, समाजसेवियों का आरोप है कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है पिछले दिनों सरकार के भ्रष्ट्राचारों की आवाज उठाने वाले युवाओं पर मामले दर्ज करवाये गये हैं तो वहीं फरीदाबाद में आरटीआई एक्टिविस वरूण शौंकंद पर भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है, वरूण का दोष सिर्फ इतना है कि उसने विधायक द्वारा सीएम अनाउंसमेंट की रिपोर्ट मांगी थी। युवाओं में भाजपा सरकार के नेताओं व विधायकों का विरोध आखिरकार सडक़ों पर अब खूब चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, ऐसा ही नजारा आज बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक पँडित मूलचन्द शर्मा के विरोध में देखा गया जिसमें युवा आगाज संगठन के बैनर तले  सैंकड़ों युवाओ व लगभग दो दर्जन भर से अधिक लोगों ने भरे बाजार में विरोधस्वरूप जुलूस निकाला। जिसमे समाजसेवी संस्थाओं ने एक सुर में कहा कि आजकल ताकत के घमंड में चूर होकर भाजपा के ये भ्रष्टाचारी विधायक  युवाओं की सच्ची आवाज को दबाना चाहती है। प्रजातंत्र का गला घोटने चाहते हैं व जो भी युवा गलत के खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसको मिटाना चाहते है। समाजसेवी संस्थाओं में युवा आगाज संगठन,सुनहरी किरण,मिशन जागृति,जन सेवा वाहिनी,केवल न महेंद्र,जैसी संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने कहा कि दिव्यांशु बुद्धिराजा जैसे युवा जब केवल ओर केवल मुख्यमंत्री से सवाल पूछने पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है,फिर बॉबी कटारिया,और फिर आज एक और सरकार का शिकार एक युवा हुआ। जिसने मुजेसर वाले रोड के मुद्दे में सीएम अनाउंसमेंट और प्रशासन  गलत काम कर रहे थे। वहीं वरुण श्योकंद ने आवाज उठा कर इस घोटाले के बारे में सब को अवगत कराया। तभी प्रशासन ने खुद काम भी अपना रोका। 10 करोड़ का नुकसान होने से प्रशासन को बचाया। पर उन्हें सम्मानित करने के बजाय उनके खिलाफ विधायक ने क्रिमिनल मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका लगा दी। श्री पंवार ने कहा कि ऐसी दमनकारी नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रजातंत्र में इस तरह की कार्यप्रणाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  और कहा हम युवा आगाज संगठन मंच के माध्यम से जसवंत पवार , अनशनकारी बाबा राम केवल , राजेश तेवतिया , सुरेंद्र सिंह किना , अनुज भाटी ,अजय डागर,अनुराधा भारद्वाज , अनीश खान,  जाकिर हुसैन, दिलशाद , इरफान,मनोज,की तरफ से आह्वान किया हैं कि हम ऐसे नेताओं को कोर्ट में भी नंगा करेंगे और रोड पर भी।
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

रोटरी ग्रेस के बच्चों को स्वेटर व फल किए वितरित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। रोटरी क्लब ग्रेस ने भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर गीता विद्या मंदिर स्कूल, मुजेसर के बच्चों को स्वेटर एवं फल वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी, संरक्षक अरूण बजाज एवं संस्कार शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 641वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कियागया था। इसके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनुभव महेश्वरी, संदीप मितल, तिलक राज शर्मा, सुभाष अग्रवाल, भुवनेश शर्मा व कल्पना अग्रवाल द्वारा बच्चों को स्वेटर, फल एवं खेलने की बॉल वितरित कर खुशी का इजहार किया। अध्यक्ष चौधरी एवं इलेक्टेट प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता ने बताया कि 12 फरवरी को रोटरी क्लब, ग्रेस द्वारा बच्चों की आंखों व दांतों की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन स्कूल में किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने आगामी सूरजकुंड मेला के संबंध में होटल राजहंस के कन्वेंशन सेंटर सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ मेले के सम्बंध में आवश्यक जानकारी सांझा की

( विनोद वैष्णव )|हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने आगामी सूरजकुंड मेला  के संबंध में होटल राजहंस के कन्वेंशन सेंटर सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ मेले के सम्बंध में आवश्यक जानकारी सांझा की ।उनके साथ हरियाणा सरकार में भूमि सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़ ,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,मुख्य मेला प्रबंधक समीरपाल सरो, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी व मेले के नोडल अधिकारी राजेश जून भी उपस्थित थे । पर्यटन मंत्री ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके सूरजकुंड मेला की इस कामयाबी का श्रेय प्रेस एवम मीडिया के प्रतिनिधियों की सकारात्मक सोच व लेखनी को भी जाता है । उन्होंने कहा मेले में इस बार मथुरा ओर अयोध्या के नाम से दो चौपाल होगी । अयोध्या की चौपाल में भगवान श्री राम व मथुरा की चौपाल मे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व मर्यादाओ की अनुपम छटा देखने को मिलेगी। इनमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा इन दोनों नगरियों के इतिहास व संस्कृति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । टीम स्टेट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 2 फरवरी को बतौर मुख्य अतिथि इस मेले का शुभारंभ करेगें उनके साथ मेजबान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह की शान बढ़ायेगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हरियाणा की कहानी पर आधारित सुपरहिट फिल्म दंगल व सुल्तान का निर्माण किया गया है । अतः इन दोनों फिल्मों के कलाकारों की समूची टीम को भी मेले मे आमंत्रित किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को ध्यान में रखते हुए स्कूल- कॉलेजो की छात्राओं के मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है । वे अपना पहचान पत्र दिखाकर ही मेले में प्रवेश कर सकेगी। श्री रामविलास शर्मा ने मेले के आयोजन से जुड़े अन्य सभी प्रकार की प्रबंधो बारे भी मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत करवाया।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

अभाविप ने मनाई संत गुरु रविदास जयंती

( विनोद वैष्णव )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई ने आज एनआईटी फरीदाबाद में संत गुरु रविदास जयंती पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर जयंती मनाई इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद नगर के नगर अध्यक्ष प्राध्यापक सरोज कुमार ने कहां की हमें संत गुरु रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए हमारे कर्म निश्चित तौर पर अच्छे होने चाहिए किंतु इसके साथ हमारा मन भी पवित्र होना चाहिए हमारे मन में किसी के भी प्रति नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए यही जीवन में आगे बढ़ने का एवं तरक्की करने का मूलमंत्र है जिसे  गुरु रविदास जी ने  अपने व्यवहार से एक पंक्ति में  बयान किया है *मन चंगा तो कठौती में गंगा*आज के भागदौड़ वाले जीवन में  हर तरफ  प्रतिस्पर्धा का दौर है  जिस में जाने अनजाने  हमारे मन में  कहीं ना कहीं  नकारात्मक भाव घर कर जाते हैं जो हमारे  दुखों का  एवं परेशानी का कारण बनते हैं यदि हम अपने कर्मों में श्रेष्ठता लाएंगे एवं अपने मन को नकारात्मक भावों से दूर रखते हुए सकारात्मकता की तरफ चलेंगे तो निश्चय ही सफलता हमारे कदम चूमे
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

मेला प्रशासन समीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|आगामी 2 से 18 फरवरी तक सूरज कुंड की खूबसूरत वादियों में शुरू होने जा रहे 32 वर्ष सूरज कुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018 के आयोजन से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य मेला प्रशासन समीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली। बैठ में पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया , नगराधीश कुमारी बलिना विशेष तौर पर उपस्थित थे। समीरपाल सरो ने मेले के उद्घाटन समारोह से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कि जिसमे थीम स्टेट यूपी व मेजबान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आगमन एवं अन्य गतिविधियों से जुडी तैयारिया विशेष रूप से शामिल रही। उन्होंने कहा कि मेले में लगभग 30 देश भाग ले रहे हैं जिनमे चार- पांच देश पहली बार प्रतिभागिता कर रहे हैं ।लगभग 1000 से अधिक शिल्पी अपने मेले में अपने स्टाल लगेगे । मेले मे उमड़ी भारी भीड़ किसी अजूबे के समान प्रतीत होगी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सामान्य सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा , मेला सौन्दर्यकरण , चौपाल के कार्यक्रम व फ़ूड कोर्ट व्यवस्था सहि अन्य सभी संबंधित प्रबंधो से जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्यदियित्वो को भली भांति सुनिश्चित कर ले । सीसीटीवी सिस्टम सहित मेले की समूची सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सरो ने सभी अधिकारियों से जनआग्रह करते हुए कहा कि मेले में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अग्नि सुरक्षा पुख्ता करने के उद्देश्य के अंतर्गत अपने साथ माचिस लाइटर, बीड़ी ,सिगरेट, केरोसिन आयल, डीजल ,पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थों को लेकर प्रवेश ना करे। इसके अतिरिक्त पेचकस , ब्लैड , चाकू , आग्नेय शस्त्र आदि घातक हथियार लेकर भी लोग मेले में प्रवेश नही कर सकेगे।उन्होंने टिकट काउंटर व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, विदेशी मेहमान व्यवस्था ,बिजली , पानी, स्वच्छता प्रबंध सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निःर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

तरुण तेवतिया ने रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं को दिया पकौड़े तलने का प्रशिक्षण

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ब्यान से नाराज युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को पृथला क्षेत्र के गांव दयालपुर में सामुदायिक भवन पर पकौड़ा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवाओं ने कढ़ाई में पकौड़े लतकर अपना विरोध दर्ज किया। तरुण तेवतिया ने मौके पर उपस्थित युवाअों को पकौड़े तलने का प्रशिक्षण भी किया।
जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की वायदा किया था। सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है और अभी तक दो लाख युवाओं को भी रोजाना नहीं मिल पाया है। वहीं प्रधानमंत्री युवाओं के मनोबल को कमजोर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने व बड़े – बड़े संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी युवा बेरोजगार हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री रोजगार गांरटी योजना के तहत भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि पकौड़े बेचना भी रोजगार ही है। प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने की जगह उन्हें हतोत्साहित करने वाला ब्यान दिया है। प्रधानमंंत्री बताएं कि अपना समय, परिश्रम और पैसा लगाकर युवाओं ने जो डिग्री प्राप्त की हैं क्या युवा उन डिग्रियों पर पकौड़े तलकर बेचने का काम करें। तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस ब्यान से साबित कर दिया है कि बीजेपी युवा विरोधी पार्टी है। सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। चुनाव से पहले किए गए अन्य वायदों की तरफ युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी केवल एक जुमला ही बनकर रह गया है। युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री के इस ब्यान की कड़ी निंदा करती है। मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, राजपाल सिंह, सुरेंद्र हुड्डा, आकाश, राजवीर, ओमप्रकाश, शोवरण बीसला, ऋषिपाल हुड्डा, विकास बीसला, संजीव हुड्डा, गुड्डू सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, जयवीर, जितेंद्र, अनिल सिंह, जगमीत, हरमीत, निशांत, अरुण, विकास बीसला, गुल्लू बीसला, निखिल बीसला, मोंटी बीसला, कालू हुड्डा,  मनवीर,  बब्ली, नीतिन, सहदेश, गौरव, सौरभ, अंकित, पवन, मोहित हुड्डा, सागर, सुनील आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ

पलवल,31 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशन व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के हित में मुफ्त कानूनी सेवाएं सम्बन्धी स्टाल अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला, फरीदाबाद हरियाणा में लगाई जा रही है।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डॉ. कविता कम्बोज ने बताया कि हालसा प्राधिकरण का उद्देश्य है न्याय सबके लिए उपलब्ध हो और कोई भी आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित ना रहे। आज समाज के हर जरूरतमंद की हक की बात करने वाला और हर जरूरतमंद को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कराने में विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रयासरत हैं।

अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में स्टॉल नम्बर 826 व 827 पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मुफ्त में कानूनी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ पहली बार मेले में अग्रणी बैक महाप्रबधंक द्वारा युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं व बैकिंग सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।  इसके अतिरिक्त कोई  भी व्यक्ति जिसका न्यायालय में केस चल रहा है उसके स्टेटस की जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी। आर.सेटी.गु्रप द्वारा कौशल विकास के बारे में, अटल सेवा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाएं व नेशनल ट्रस्ट द्वारा कमजोर वर्गो व विकलांगों को दी जाने वाली सुविधाएं भी मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अलावा  सहगल फाउंडेशन (एन. जी.ओ.) जो कि किसी भी जरूरतमंद व आम नागरिक को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी हकों तथा किसी भी पीडित व उनकी समस्याओं के निदान के लिए सम्पर्क सूत्रों के बारे में जागरूक करने के लिए सहयोग करेगी और बताएंगे कि कहाँ से और किस माध्यम से बेहतर न्याय प्राप्त हो सकता है। उक्त एनजीओ द्वारा सुशासन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दो पर जो कानून से जुड़े है जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, बाल मजदूरी,कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अत्याचार आदि की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

अत: संबंधित व्यक्ति उक्त स्टाल पर सेवाओं को लाभ लेने के लिए अपने सभी संबंधित दस्तावेज साथ लाए ताकि प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का मौके पर ही लाभ मिल सके।

         इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा एक सोफ्टवेयर भी लांच किया जाएगा, जो नालसा ऑथोरिटी से लिंक होगा, जिसके माध्यम से मौके पर प्राप्त किसी भी प्रकार के मामले या शिकायत में चाहे दीवानी मामला हो, चाहे वैवाहिक मामला हो या अन्य सम्बन्धी, जो कि करीब 15 तरह के मामलों में, जिसको स्टाल से किसी भी आवेदक द्वारा अपने या अपने किसी सम्बन्धी से जुड़े हुए, के द्वारा कम्प्यूटर को टच करते ही, सम्बन्धित मामला नालसा लिंक के माध्यम से सम्बन्धित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को कानूनी समाधान या मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए अग्रेसित हो जाएगा, जिस मामले में सम्बन्धित प्राधिकरण उस जरूरतमंद को उचित मुफ्त कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। नालसा ऑथोरिटी के मार्गदर्शन में हरियाणा के अलावा राष्ट्र की कोई भी सम्बन्धित प्राधिकरण हो सकती है।

उन्होंने बताया कि उक्त स्टाल 826 व 827 के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन सुविधाओं व कानूनी समस्याओं व परिवादों के समाधान के लिए मुफ्त कानूनी सहायता मौके पर ही प्रदान करवाने के लिए प्रयास करेगा । पैनल अधिवक्ताओं व पैराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा लिखित दरखास्त, शिकायतें व फार्म भरवाने की प्रक्रियाओं सहित हर प्रकार से जागरूक भी किया जाएगा और हर जरूरतमंद को न्याय उपलब्ध हो, इसलिए प्राधिकरण की कानूनी सेवाओं से हर आगंतुक को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।              हर गरीब व जरूरतमंद को उनके हक दिलवाने का प्रयास किया जाए, और जागरूकता के साथ-साथ उन्हें उनका हक दिलवाया जाए।

  जिससे हर आगंतुक प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में जागरूक हो सके लेकिन हालसा प्राधिकरण पहली बार आगंतुकों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ आगंतुकों के कल्याण के लिए भी पहल करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में भारत के हर राज्य से व कोने-कोने से आने वाले आगंतुकों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन उपयोगी सुविधाओं, दीवानी, माल- दीवानी /राजस्व व  प्रशासनिक मामलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु उनके समाधान के साथ कल्याण के लिए भी पहल करेगा और मौके पर ही हक दिलवाने का प्रयास करेगा।

इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्त शिल्प मेले में समाज के हर जरूरतमंद के कल्याण हेतु ये एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। मेले में लाखों लोग /आगंतुक अवश्य आते हैं और उनका उद्देश्य होता है कि मेले में मनोरंजन किया जाए, पहली बार उनको मनोरंजन के साथ-साथ उनके कल्याण हेतु मुफ्त कानूनी सहायता भी मौके पर ही प्रदान की जाएगी। कानूनी सहायता का केवल एक ही उद्देश्य होगा कि जरूरतमंद को उसका हक हर हाल में मिले।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

अनिता खत्री ने जीता ‘मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ’ का खिताब

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। कहते हैं कि इस संसार की सभी बुरी और अच्छी शक्तियाँ हमारे ही अंदर मौजूद हैं। जरुरत तो केवल उन अच्छी शक्तियों को पहचानने की है। लेकिन यदि हम अपनी सभी अच्छी शक्तियों को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित कर देते हैं तो सफलता उनके कदम चूमती है। स्वामी विवेकानंद के इन वाक्यों को चरितार्थ कर दिखाया है जयपुर की अनिता खत्री ने। बचपन से ही लाइम लाइट में आने का सपना संजोए अनिता खत्री ने 63 साल की उम्र में बुलगारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित कांटेस्ट में ‘मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ’ का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में भारत की और से पहली बार प्रतिनिधित्व किया गया।
वर्ष-2012 में मिसेज राजस्थान व वर्ष-2017 में मिसेज इंडिया वुमेन ऑफ सबस्टीनस रह चुकी अनिता खत्री ने न केवल ग्लेमर की दुनिया में नाम कमाया बल्कि बिजनेस में भी एक सफल बिजनेसवूमेन के तौर पर अपने आप को स्थापित किया है। 19 देशों की प्रतिभागियों में सबसे अधिक उम्रदराज प्रतिभागी होने के बावजूद बुलंद हौसले व आत्मविश्वास की बदौलत अनिता खत्री ने तीनों राउंड में ज्यूरी मैबर्स का ध्यान आकर्षित करते हुए खिताब जीता। नेशनल ड्रेस राउंड में अनिता खत्री ने मां दुर्गा व टेलेंट राउंड में घूमर नृत्य की प्रस्तुति से राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया। इसके बाद इवनिंग गाउन के साथ रैंम्पवॉक के लिए उतरी अनिता खत्री की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब ज्यूरी मैंबर्स ने उनका नाम मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ के लिए पुकारा। मिसेज अनिता खत्री को ज्यूरी मैंबर ने ताज व सैस पहनाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि वर्ष-2012 में शुरू हुई मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां कांटेस्ट में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अनिता खत्री ने भाग लिया था।
इस कांटेस्ट में कैनेडा, स्पेन, मलेशिया, सिंगापुर, यूके, बुलगारिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विटजरलैंड, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, रूस व भारत सहित कुल 19 देशों की 40 से 60 साल तक की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। ज्यूरी मैंबर्स ने अनिता खत्री को 63 साल की आयु होने के बावजूद स्पेशल एंट्री की अनुमति प्रदान की थी।
ये भी मिले अवार्ड
अनिता खत्री को वर्ष-2015 में फिक्की फ्लो अवार्ड, वर्ष-2016 में जयपुर सिटी आइकॉन अवार्ड, एफएम जियेा दिल से अवार्ड भी मिल चुके हैं। बिजनेस के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए अनिता खत्री ने बच्चों में सैक्सुअल  अभ्युजमेंट को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। ‘सम्पूर्णा एक नई कल्पना’ एनजीओ के जरिए अनिता खत्री स्कूलों में निःशुल्क सेमीनार करती हैं। साथ ही बच्चों की इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है।