Sunday, February 4th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

सांस्कृतिक संध्या उत्तर प्रदेष की मषहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पूर्वांचली गीतों से सराबोर हो गई

सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव ) | 32वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में चैपाल पर प्रस्तुत की गई तीसरे दिन रविवार की सांस्कृतिक संध्या उत्तर प्रदेष की मषहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पूर्वांचली गीतों से सराबोर हो गई। हरियाणा विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर इस कार्यक्रम का दीपषिखा प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। उनके साथ लाडवा के विधायक पवन सैनी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम की शुरूआत सर्वदेवी माॅ की आराधना में उडी जाओ रे सुगना जमना पार-गंगा पार, मनाए लाओं देवी को, चांदी की गिलसिया में पानी परोसा, पिलाए लाओ देवी को गीत से की। इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीराम के जन्म के मौके पर रूठी दाई के भाव चित्रण को पिता राजा दषरथ के समक्ष व्यक्त करते हुए गीत गाया-मचल रही, झगड रही, आज मगनवा दाई, ले जाओ राम उठाई, दर्षन देओ रघुराई गाकर दर्षकों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने लगभग दो दर्जन नन्हें बच्चों को मंच पर बुलाकर रेलगाडी का रूप दिया और रोजगार परदेस जाने पर पत्नी की विरह वेदना को पारंपरिक बुंदेलखंडी गीत के माध्यम से व्यक्त किया-रेलिया बैरन पिया को लिये जाई रे, जोन से टेसनवा पिया मोरे जाई रे, पानी बरसे टेसनवा गल जाई रे, जोने शहरवा को पिया मोरे जाई, आग लग जाए शहर जल जाई रे, जोने साहब के पिया मौरे नौकर, गोली दागे साहब मर जाई रे। इस गीत के बीच रेल के डिब्बे रूपी बच्चों को लेकर मालिनी अवस्थी का मंच से उतरकर दर्षक दीर्घा से होकर गुजरना दर्षकों को अत्यंत मनोहारी लगा। इसके बाद उन्होंने मथुरा-वृदांवन क्षेत्र में मनाई जाने वाली लठमार व रंगारंग होली पर्व के चित्रण को-आज बिरज में होरी से रसिया, मगरोरी रे रसिया, होरी रे रसिया सहित उत्तर प्रदेष के बृज मंडल क्षेत्र के अलावा कानपुर, लखनउ,  इलाहाबाद, बुंदेलखंड व अन्य कई नगरों की पारंपरिक गायकी की छटा को अत्यंत आकर्षक अंदाज में अपने गीतों की लडियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार व अषोक खेमका, मेला प्रषासक एवं हरियाणा पर्यटन के अतिरिक्त प्रबंध निदेषक सुधांषु गौतम, जिला के एडीसी जितेन्द्र दहिया तथा डीसीपी विक्रम कपूर सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस मनोहारी सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

मेरी वर्जिन डायरी फिल्म का नाम हिंदू में ‘द वर्जिन ट्री’ से प्रेरित है

( विनोद वैष्णव ) |वर्जिन पेड़ अपनी पूजा के लिए प्रसिद्ध है। उत्तर कैंपस के छात्र वेलेंटाइन डे पर Dumdammy माई की पूजा में भाग लेने के लिए अपनी कक्षाओं को तोड़ दिया। छात्रावास के लड़के दुमडमी माई से प्रार्थना करते हैं कि वे अपने कौमार्य को व्यापार करें। उत्सव के शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा हेरोइन के पोस्टर, कंडोम और गुब्बारे को कुंवारी पेड़ पर रखा जाता है।

“हम लंबे समय से इस समारोह का हिस्सा रहे और छात्रावासियों के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थल बन गए, इसलिए मैंने अपनी फिल्म मेरी वर्जिन ट्री का नाम देने का फैसला किया। अरुण और मेरे साथ अन्य दोस्तों ने यहां अधिकांश नाटकों का प्रदर्शन किया था ” मेरी वर्जिन डायरी के निदेशक नलिन सिंह ने कहा

मेरी वर्जिन डायरी मूवी वर्तमान में इंटरनेट पर चल रही है और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन के सभी रिकॉर्डों को तोड़ देती है। इस फिल्म की मांग अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल मंच पर भी बढ़ रही है

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की घोषणा की

चण्डीगढ़ ( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत गुरु रविदास सहायता योजना के तहत छोटे दस्तकारों को बिना ब्याज के 25,000 रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाने तथा राज्य के 11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज भिवानी में संत गुरु रविदास जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए तहसील स्तर पर अन्त्योदय कार्यालय खोले जाएगे। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सके। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल के संयोजन से आयोजित इस राजकीय समारोह में श्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की करीब 300 योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ योग्य पात्रों तक नहीं पहुंच पाता और ना ही आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी मिल पाती। सभी योजनाओं का एक ही छत के नीचे ब्यौरा उपलब्ध करवाने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के समाज में अंतिम व्यक्ति का उत्थान विचार को साकार करने के लिए तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन कार्यालयों से जानकारी लेने के बाद संबंधित योजना के लिए अनुसूचित व पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पुरूष व युवा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।संत रविदास जी के 641वें जंयती समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहबाद मारकंडा में एक वृद्ध व वंचित कामगार से मुलाकात होने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में संत रविदास सहायता योजना शुरू की जाए। इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद छोटा दस्तकार या महिला स्वरोजगार के लिए बैंक से 25 हजार रुपये तक का लोन ले सकता है। इसका ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से राज्य के 11 जिलों में डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल का बैकलॉग भरने के लिए सरकार ने 200 पदों के लिए आवेदन मांग रखे हैं, अब भविष्य में हर साल का बैकलॉग पूरा करने के लिए अगले वर्ष इनकों भरने का काम किया जाएगें। पदोन्नती में आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की सिफारिशों को मुख्य सचिव के पास भिजवा दिया गया हैं। पूरे अध्ययन के बाद इनको न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कि विधिसम्मत निर्णय हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में व्यापक सर्वेक्षण के बाद सवा तीन लाख परिवारों को चिन्हित किया गया हैं, जिनके पास मकान नहीं है। वर्ष 2022 तक सभी परिवारों को पक्के मकान दिए जाएगें। वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर पारदर्शी व साफ सुथरी नीतियों से सुशासन चला रही हैं। पिछली सरकारों के समय जो लोग सता का लाभ उठाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके परिणाम जल्द सामने आएगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के स्टैंडअप कार्यक्रम चलाया हैं। इसका लाभ उठाने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाने का काम सरकार कर रही हैं। पलवल में भगवान विश्वकर्मा के नाम से कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया गया हैं। आज के समारोह को छोटी काशी और बड़ी काशी का संगम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास की जन्मस्थली काशी की नि:शुल्क यात्रा के लिए सरकार योजना शुरू करने जा रही हैं। जो भी श्रद्धालु काशी जाना चाहेगा, उसको उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करने के बाद कूपन दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि संत रविदास ने भक्ति भाव से समाज को जागृत कर गुलामी झेल रहे लोगों में शाक्ति भाव का संचार किया और उनको संघर्ष के लिए प्रेरित किया। संत रविदास समाज में समरसता के पक्षधर थे और कर्मयोग में विश्वास रखते थे।
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने विशाल जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब और किसान हितेषी बजट लाकर देश के करोड़ोंं परिवारों के  जीवन को नई दिशा दी हैं। देश में पहली बार दस करोड़ परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई हैं। जिससे गरीब व निम्र मध्य वर्गीय परिवार पांच लाख रूपए तक का ईलाज करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों को पहली बार करीब तीन हजार करोड़ रूपए का मुआवजा दिया। परिवहन व आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब संत महापुरूषों की याद में सरकार द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि संत रविदास जंयती समारोह कैथल और भिवानी में आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री का मानना था कि इस समारोह में सभी जिलों के लोग शामिल हो। उन्होंने कहा कि समाज एक जुट रहेगा तो देश व प्रदेश का विकास तेजी से होगा। उन्होंने इस अवसर पर अनुसूचित वर्ग की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर समरसता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बैकलॉग से संबंधित मांग रखी। इस अवसर पर अनुसूचित आयोग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री कांता देवी, सुनीता चौहान, आजाद सिंह तूर, धर्मेन्द्र खेड़ी खातीवास, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार बाल्मिकी, जगदीश मित्ताथल, प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावटा, पार्टी जिला प्रधान नंदराम धानिया  ने भी अपने विचार रखे। भाजपा के जिला प्रधान धानिया, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश मित्ताथल, जगदीश चहल व कपूर लडवाल ने मुख्यमंत्री तथा अन्य मेहमानों  का फूलों के बड़े हार से स्वागत किया। समारोह के आयोजक एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर, गुरु रविदास की पवित्र पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। इस दौरान समारोह में शामिल हुए अन्य विशेष मेहमानों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महावीर गुडू व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने समारोह के दौरान शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम सिंह, घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मनीष मित्तल, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ओला, नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव, दादरी जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, ताराचंद अग्रवाल, शंकर धूपड़, मुकेश गौड़, मीना परमार, सीमा गैबीपुर, ठा. विक्रम सिंह, विरेन्द्र कौशिक, विजय शेखावत, चेयरमैन नंद लाल मतानी, चंद्रपाल सांगवान, संदीप श्योराण, डॉ. रवि भीष्म, रविन्द्र बापोड़ा, डॉ. एन.के. चौधरी, कमलेश भोडूका, ओमप्रकाश वर्मा, आजाद बाल्मिकी, युवा जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर, आशा रानी, बबीता तंवर, रविन्द्र मंढोली, राजकुमार धनखड़, सोनू सैनी, ईमरान बापोड़ा, छोटे लाल चेयरमैन, अरविन्द पूंडीर व अनुसूचित जातिया एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक गीता भारती, उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, अतिरिक्त उपायुकत डॉ. संगीता तेतरवाल, एसडीएम सतीश कुमार, नगराधीश महेश कुमार, कल्याण विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र सांगवान सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

सूरजकुंड मे मेले में हरियाणवी ताउ दे रहे है बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। क्या आपने किसी हरियाणवी ताउ को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए देखा है। यदि नहीं देखा है तो आपको इस बार हरियाणा पुलिस के एएसआई श्री विरेन्द्र सिंह ताउ की पोषाक में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त षिल्प मेले में दिखाई देंगे।
यह टैऊफिक ताउ मेले में सबसे धनत्व वाले स्थानों पर दिखाई देगा और आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए मिल जाएगा। टैऊफिक ताउ का कहना है िक वे हरियाणा पुलिस में वर्ष 1992 में आए थे और उसके पष्चात उन्हें कुछ अलग करने की सूझी तो उन्होंने यातायात नियमों का लोगों से पालन करवाने के लिए टैऊफिक ताउ की छवि बनाई और आज उन्हें कई ऐसे महोत्सवों, आयोजनों और उत्सवों के साथ-साथ समारोह में बुलाया जाता है और वहां उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का एक अलग और अनूठा तरीका अपनाने के तहत उनसे कहा जाता है।
टैऊफिक ताउ का कहना है कि वे अब इस छवि और कार्य के कारण काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं और लोगों में यातायात नियमों के पालन की इच्छा भी जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अब इस कार्य से काफी खुष है कि लोगों को वे एक प्रकार से षिक्षित करते हैं और उन्हें देष का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। वे महसूस करते हैं कि एक दिन अवष्य ही हिन्दुस्तान दुनिया में नंबर एक पर होगा क्योंकि यहां के युवाओं की बुद्धि काफी तीव्र है और वे कुषाग्र बुद्धि के धनी हैं। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि भारत के युवा दुनिया में अपनी बुद्धि का डंका बजा रहे हैं और बडे-बडे पदों पर आसिन है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

सूरजकुंड मेले में हरियाणवी हुक्के की धूम, युवा हुक्के के साथ ले रहे हैं सेल्फी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला अब अपने शबाब पर आना शुरू हो गया है शनिवार को हजारो की संख्या में लोग मेला परिसर पहुंचे और मेले का आनंद लिया। खासकर हरियाणा के अपना घर में रखा हुआ हुक्का दर्शको के आकर्षण का केंद्र बना रहा. हरियाणवी हुक्के के प्रति युवक और युवतियां खींचे चले आये और हुक्का गुडग़ुड़ाकर सेल्फी और फोटो खिचवाई। दर्शको का कहना था की हरियाणवी कल्चर में हुक्के को भाईचारे का प्रतीक माना जाता है और वह इसलिए हुक्के के साथ फोटो खिचवा रहे है ताकि वह व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर अपनी फोटो डालकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके. दर्शको को अपना घर का ग्रामीण माहौल बहुत पसंद आया. सूरजकुंड मेला देखने पहुंच रहे युवक और युवतियां हरियाणवी हुक्के के साथ सेल्फी और फोटो जरूर खिचवाते है। लेकिन हरियाणवी हुक्के के आकर्षण से दर्शक खींचे चले आये और फोटो खिचवाने लगे। माजरा दिल्ली से आये कमल का कहना था की यहाँ आकर उन्हें बहुत आनंद आया हुक्के के साथ फोटो खिचवाना उनका नया अनुभव था. यह फोटो वह सोशल मीडिया के द्वारा दुसरो से भी शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी हरियाणा का कल्चर पता चल सके. पालम दिल्ली से आये दीपक का कहना था की वह गांव के रहने वाले है और यहाँ गांव का माहौल देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई और हरियाणा में हुक्के का बहुत महत्व है और इसे भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. गाजिय़ाबाद से मेले में आयी महिला पर्यटक सुन्दर मेला लगा हुआ है हमने फोक डांस देखा और देश विदेश का क्राफ्ट्स भी देखा जो बहुत सुन्दर है. संगीता ने कहा की वह पिछले छह साल से इस मेले में लगातार आ रही है मेला इतना खूबसूरत है की जो एक बार यहाँ आता है वह हर साल यहाँ आना चाहता है. हुक्का गुडग़ुड़ाने वाली लखनऊ की युवती श्वेता ने बताया की उसे हरियाणवी हुक्के का सेटअप बहुत खूबसूरत लगा और और वह हरियाणा के व्यंजनों को भी जरूर चखना चाहेंगी। उसने कहा की मुझे इस बात बहुत ख़ुशी है की उनके प्रदेश को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है।

 

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

फरीदाबाद पहुंचे अन्ना हजारे ने किसानों का किया समर्थन, बजट को बताया बेकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । समाजसेवी अन्ना हजारे ने पृथला की आईएमटी स्थित धरने पर बैठक पांच गावों के किसानों अपना समर्थन देते हुए कहा है कि सरकार ने बजट पेश किया वह केवल जनता को गाजर दिखाने वाली बात है। अन्ना हजारें ने किसानों की हालत मदारी और बंदर जैसी बताई है। वहीं उन्होंने कहा है आगामी 23 मार्च से वे दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर अपने धरने की शुरूआत करेगें उनहोंने किसानों से ज्याादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की है। आईएमटी के किसान पिछले डेढ माह से बढे हुए मुआवजे,उनके बच्चों को कंपनियों में नौकरी देने व प्लाटों के आवंटन को लेकर धरने पर बैठे हुए है जिसके चलते उन्होंने आज समाजसेवी अन्ना हजारे को अपने धरने पर बुलाया था। अन्ना हजारे का यहां पहुचंने पर ग्रामीणों पगडी व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूरे जनसभा स्थल को तिरगें से सजाया गया था। अन्ना हजारे ने अपने संबोधन में मौजूदा सरकार पर जमकर वार किए ओर कहा कि वे सोए हुए मालिकों को जगाने आए हैं। क्योंकि घर का मालिक जब सोता है तो चोरी हो जाती है यही हाल हमारे देशवासियों का है कि वे अपने हकों को लेकर सोए हुए हुए और राजनेता मौज मार रहे हैं। उनहोंने उदाहरण देते हुए कहा कि मदारी माल खा रहा है और हम बंदर की तरह नाच रहे हैं। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किए गए एक भी वादे को तीन साल बाद भी पूरा नहीं किया है उन वादों में से एक स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट भी शामिल है जिसको लागू करने की बात कही गई थी। इसके अलावा ना तो खातों में 15 लाख रूपये आए और लोकपाल बिल को कमजोर करने के लिए एक ऐसे कानून को एक ही दिन में पास कर दिया गया। उन्होंने किसानें अपना पूर्ण समर्थन देने की बात भी कही। फरीदाबाद के आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानो को समर्थन भी दिया लेकिन ये समझ नहीं आया कि हजारे किसानों को समर्थन देने पहुचें थे या फिर आगामी 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले धरने के लिए समर्थन लेने पहुंचे थे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने होटल डिलाइट का लंच छोड़कर किया 10 रूपये थाली वाला भोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : 5 और 10 रूपये में थाली की योजना शुरू कर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में मरीजों और आसपास काम करने वाले लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाया तो इसकी गुणवता बरकरार रहे ,इसके लिए भी विपुल गोयल लगातार बीके अस्पताल में बनी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की कैंटीन का दौरा करते रहते हैं। शनिवार को भी उद्योग मंत्री अचानक बीके अस्पताल में खाना खाने पहुंच गए। उन्होने आम लोगों के साथ 10 रूपये की थाली का भोजन किया। इस मौके पर खाना खाने आए लोगों से उन्होने खाने की क्वालिटी पर राय ली और सुझाव भी मांगे। इस मौके पर लोगों ने 5 रूपये और 10 रूपये में अच्छी क्वालिटी का भोजन और शुद्ध शीतल पानी की उपलब्धता करवाने के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट और विपुल गोयल की तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि इस कैंटीन में लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अच्छी क्वालिटी के भोजन के साथ आराम से खड़े होकर या बैठकर लोग खाना खा सकें इसके लिए कैंटीन में शेड का भी निर्माण किया गया है । उन्होने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वन के बाद गुणवत्ता कायम रहे,इसके लिए वो आगे भी लगातार नजर बनाए रखेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि खाने के बारे में अच्छे फीडबैक से वो खुश हैं और आगे भी लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं। इससे पहले विपुल गोयल बजट पर एक सेमिनार में डिलाइट होटल भी गए लेकिन वहां लंच करने की बजाए विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में 10 रूपये की थाली का भोजन कर अपनी योजना का मुआयना करना बेहतर समझा।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

एशियन अस्पताल द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 

 ( विनोद वैष्णव )। ”कैंसर को डिटेक्ट करो, खुद को प्रोटेक्ट करो” के नारे के साथ एशियन अस्पताल  द्वारा कैंसर दिवस के मौके पर एक कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में तकरीबन 300 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मेनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे, अनुपम पांडे, डॉ. पी.एस आहुजा, डॉ. नीतू सिंघल, डॉ. रोहित नैय्यर, डाॅ. प्रवीन कुमार बंसल, और डाॅ. राहुल अरोड़ा आदि मौजूद रहे। एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर व बैनर के माध्यम से संदेश दिए गए। एशियन अस्पताल से अनखीर चैक होते हुए वापस एशियन अस्पताल पहंुचे।डाॅ. पांडे ने कहा कि हमारे देश में धूम्रपान और तंD BHYबाकू के सेवन के चलते सबसे ज्यादा मुंह और गले के कैंसर के रोगी पाए जाते हैं। सिगरेट, धूम्रपान, गुटखा, खैनी पान, जर्दा व पान-मसाला आदि कुछ ऐसे कारण हैं जो व्यक्ति के हाथ में हैं। कि अगर व्यक्ति इनका सेवन बंद कर दे तो कैंसर से पूरी तरह से बचा जा सकता है।एशियन अस्पताल के कैंसर सर्जन डाॅ. रोहित नैय्यर ने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग समय पर कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में नहीं पहंुच पाते। अधिकतर मरीज तीसरी या चैथी स्टेज में अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं। एडवांस स्टेज में इलाज होने की वजह से उस कैंसर का पूर्णतया इलाज संभव नहीं है। अतः इससे बचने केे लिए या जल्दी इलाज कराने के लिए 35 वर्ष की उम्र के बाद नियमित रूप से पूरे शरीर का चैकअप कराना चाहिए। ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके। एशियन अस्पताल के मेडिकल आन्कोलाॅजिस्ट डाॅ. प्रवीन कुमार बंसल ने बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हैं और अपने खान-पान की ओर भी ध्यान नहीं देेते। ऐसे में उन्हें स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और बाहरी खाने व जंक फूड के सेवन से परहेज करना चाहिए।

 

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

हरपाल सिंह यादव सर्वसम्मति से बने ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के हरियाणा अध्यक्ष

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरपाल यादव को ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन का दोबारा से हरियाणा अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। फैडरेशन के 47 वें वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित देशभर के प्रतिनिधियो ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सरदार गुरिंदर सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो सचिव और दस कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किए। इसके अलावा हरपाल सिंह यादव को हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के संस्थापक स्व हरभजन सिंह की विरासत को संभालने की जिम्मेवारी फिर से सरदार गुरिंदर सिंह के उपर आ गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह ने अपनी नियुक्ति के उपरांत उपस्थित सदस्यों के सामने सर्वसम्मति से  बी एम शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीसी गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, अशोक नवरत्तन राष्ट्रीय सचिव, विजय सूद कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। इस अवसर पर असम, गुजरात, आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मिजोरम, उडीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्कम, तेलांगना, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि लघु एवं मंझौले अखबारों के अधिकारों की लडाई वह काफी समय से लड रहे हैं आगे भी लडते रहेंगें, किसी के साथ भी अन्याय नही होने देंगें। साथ ही कहा कि लंबे समय से केन्द्र सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लटका हुआ है जिसे अब वह केन्द्र सरकार गुहार लगाकर पास करवाने की कोशिश करेंगे। श्री सिंह डीएवीपी की नई विज्ञापन नीति 2016 के बारे में कडा विरोध जताते हुए कहा कि यह नीति लघु एवं मंझौले अखबारों के लिए खतरनाक है। इसमें संशोधन कराने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर पूरा दबाव बनाया जाएगा। फैडरेशन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलेगा। सरदार गुरिंदर सिंह ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अपनी-अपनी कार्यकारणी गठित कर केंद्रीय कार्यालय को भेजें।
नवनियुक्त हरियाणा अध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने कहा कि लघु एवं मंझौले अखबार मालिकों, पत्रकारों की सभी जायज समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर केंद्रीय कार्यालय के सहयोग से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही हरियाणा प्रदेश की कार्यकारणी और  जिले स्तर पर फैडरेशन की इकाई गठित की जाएगी।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे मजबूत नेतृत्व है :-गौरव गौतम

पलवल, ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी गौरव गौतम ने कहा है कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे मजबूत नेतृत्व है और सन् 2019 के लोक सभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से केन्द्र में सरकार में बनाएगी।गौतम आज पलवल के सैक्टर 2 में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी बनने पर आयोजित स मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में राष्ट्र के लिए कुछ करने का जज्बा है। उन्होंने उ मीद जताई कि श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत को फिर से विश्व गुरू का दर्जा दिलवाने में देश के युवा कामयाब होंगे। श्री गौतम ने स मान समारोह में बडी सं या में पलवल वासियों के आने पर उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पलवल क्षेत्र के लोगों ने श्री गौरव गौतम को एक बडी माला पहना कर स मानित किया गया।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष श्री मनीष यादव ने श्री गौरव गौतम की भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी पद पर नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री गौतम की इस नियुक्ति से हरियाणा प्रदेश का गौरव बढा है। उन्होंने कहा कि श्री गौरव गौतम युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। श्री गौतम की इस नियुक्ति से हरियाणा प्रदेश के युवा मोर्चे में भी एक नई शक्ति का संचार होगा।इस अवसर पर  गौरव गौतम के पिता एंव हरियाणा श्रम कल्याण विभाग के उपाध्यक्ष श्री हरीप्रकाश शर्मा , जिला परिषद की चैयरमेन चमेली देवी सौंलकी, उपाध्यक्ष संतराम बैंसला,कन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्पाल गुर्जर के पुत्र श्री देवेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के पुत्र विश्वेन्द्र कुमार (भालू), पलवल नगर परिषद के पार्षद देवदत् शर्मा, कर्मवीर दलाल, पह्लाद पांचाल, धर्मवीर राणा, केशव अवतार शर्मा, मंगल कुमार, बांके वशिष्ट, पार्षद पति यशपाल मावई, इन्द्रपाल शर्मा, प्रवीण ग्रोवर, बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तेवतिया, भाजपा महिला मोर्चा की टीम भी मौजूद थी।

इससे पहले, पलवल के आगरा चौक पर हजारों की सं या में पहुंचे पलवल वासियों ने श्री गौरव गौतम का भव्य स्वागत किया और वहां से मोटसाइकिलों तथा कारों के काफिले के साथ श्री गौतम हुड्डा सैक्टर 2 स्थित स मान समारोह स्थल पर पहुंचे।