Saturday, February 17th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे

पलवल( विनोद वैष्णव )। 25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन क्रांति रथ यात्रा का मकसद भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उक्त बातें पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने शनिवार को विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। दलाल ने कहा कि भाजपा के ड्रीम प्रोजेक्ट कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे से अलीगढ़ मार्ग पर लिंक नहीं हुआ तो मार्च माह में होने वाले उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलवल आगमन का वे विरोध करेंगे। चर्चाओं में है कि मार्च माह में केजीपी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल में आकर करेंगे। विधायक दलाल ने कहा कि पांच मार्च से विधान सभा में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी केजीपी को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाएगी। दलाल ने कहा कि पलवल जिले में (मोहना, अलीगढ़ व रसूलपुर) तीनों मार्गों को एक्सप्रेस वे से जोडऩे के संबंध में वे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक्सप्रेस वे को पलवल-अलीगढ़ मार्ग से जोडने का आस्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी अब तक अलीगढ़ मार्ग को जोडऩे का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता इसरायल खान, सुभान खां पुन्हाना, बलराम गुप्ता व इरफान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

हर वर्ग के लिए यूनियन तो छात्रों के लिए यूनियन क्यों नहीं-दुष्यंत चौटाला

हिसार( विनोद वैष्णव )। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व सांसद दुष्यंत चौटाला शनिवार सायं अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर विद्यार्थियों की मांगों का समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार यदि छात्र संघ के चुनाव करवाने के पक्ष में है तो मुख्यमंत्री नए सत्र के लिए घोषणा क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे छात्रों की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से बातचीत करेंगे और फिर भी सरकार ने विद्यार्थियों की मांग नहीं मानी तो वह 5 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार पर इसकी घोषणा के लिए दबाव बनाएंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी ने दो दिन पूर्व ही मन की बात कहा कि राजनीति जीवन की शुरूआत विद्यार्थी जीवन से होती है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को पीएम मोदी की मन बात को मानते हुए प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की घोषणा करनी चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में बिना चुनाव के छात्र जीवन में राजनीति नहीं सीखी जा सकती। उन्होंने गुजवि प्रशासन द्वारा परिसर में पुलिस की तैनाती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि छात्र अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चला रहे हैं तो फिर पुलिस को यहां क्यों बुलवाया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक एकजुट होकर संघर्ष करते रहोयहां अनशनकारी विद्यार्थियों को समर्थन देने पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के लिए, गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए यूनियन और शैक्षणिक अधिकारियों की समस्याओं के लिए एक्जूकेटिव कमेटी है तो फिर विद्यार्थियों की बात रखने के लिए छात्र संघ क्यों नहीं है। दुष्यंत ने दो टूक कहा कि हरियाणा सरकार को विद्यार्थियों की मांग को मानते हुए सीएम को नए सत्र से लिखित में छात्र संघ करवाने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि शिक्षामंत्री के बार-बार झूठे बयान देने से छात्रों का भरोसा उनसे उठ गया है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने अनशनकारी विद्यार्थियों की मांग को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. टंकेश्वर कुमार, एसडीएम के साथ बैठक में रखा और कहा कि सरकार केवल जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानते, अनशनकारी विद्यार्थी यहां से टस से मस नहीं होंगे। बैठक में कुलपति द्वारा आंदोलन से गुजवि की छवि धूमिल होने की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो के विद्यार्थी चौ. देवीलाल की विचारधारा का अनुसरण करते हैं और इनसो का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान अनुशासन भंग नहीं करेगा और न ही शिक्षण कार्य को बाधित करेगा। यदि कोई छात्र ऐसा करता है तो उसे संगठन से निकाल दिया जाएगा। छात्र केवल अपने अधिकारियों के लिए शांतिपूर्वक ढंग से संघर्ष कर रहे शुक्रवार से शुरू हुए आमरण अनशन पर बैठी छात्र नेता मंजू का स्वास्थ्य आज दोपहर बिगड़ गया और उसे सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। अनशन कर रही छात्रा मंजू ने कहा कि वह छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर अस्पताल में भी अपना अनशन जारी रखेगी। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश यादन ने छात्रों संघ चुनाव की मांग का इनसो की मांग का समर्थन किया। एबीवीपी के पूर्व संयोजक जितेंद्र यादव ने एबीवीपी को छोड़ कर इनसो की मांगों का समर्थन करते हुए इनसो ज्वाइन की।अनशन पर बैठक इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम जननायक स्व. चौ. देवीलाल के सिपाही हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुजारी हैं।छात्र संघ की चुनावों की घोषणा को लेकर उनका अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसका लिखित आश्वासन ने दे, हम अनुशासन में रह कर अपना आंदोलन चला रहे हैं परन्तु सरकार के लोग इनसो को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके। सरकार की इस साजिश के आगे हम न झुकेंगे और न ही रूकेंगे। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने गुजवि में कुलपति कार्यालय के समक्ष आरमण अनशन के दूसरे दिन उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश के कालेजों से छात्र आ रहे हैं। इसी कड़ी में भिवानी इनसो जिला चेयरमैन मनदीप सुई, जिला प्रधान सेठी धनाना, फतेहाबाद इनसो के जिला अध्यक्ष जतिन खिलेरी, जींद से अनुराग खटकड़, डबवाली से अंकुश मोंगा, कुरूक्षेत्र से बबलू काजल, सोनीपत से इनसो जिला प्रधान राकेश चहल, बहादुरगढ़ से मुकेश सिहाग, के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने गुजवि पहुंच कर इनसो के आमरण अनशन को समर्थन दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कई बार छात्र संघ करवाने की घोषणा तो कर चुके हैं लेकिन उस घोषणा पर अब तक अमली जामा नहीं पहनाया है। इनसो नेता ने कहा कि अब वह न तो शिक्षा मंत्री चिकनी चुपड़ी बातों में आएंगे और न ही झूठे आश्वासनों पर यकीन करेंगे।आमरण अनशन के दूसरे दिन चिकित्सकों की एक टीम मौके पर आई अनशन पर बैठे दिग्विजय चौटाला सहित सभी छात्र नेता जसविंद्र खैरा, मंजू जाखड़, जयदेव नौलथा, योगेश गौत्तम व असीम ढिल्लो के स्वास्थ्य की जांच की। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी बातचीत के प्रयास किए गए लेकिन आंदोलनकारी छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़़े रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, विधायक अनूप धानक, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक वेद नारंग, इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, इनसो जिला चेयरमैन सिल्क पूनिया, इनसो जिला अध्यक्ष आशीष कुंडू, युवा जिला अध्यक्ष अमित बूरा, जस्सी पेटवाड़, अनिल घनघस, शगुन भारद्वाज, मोहित बामल, मनजीत लौरा, सतीश लौरा अजय सांगवान, साहिल मदेरणा, साहिल भैरा, रवि कड़वासरा, नवीन चैनत, सुनील यादव सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल: पर्यटन मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा

सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर चंडीगढ के मषहूर कलाकार सुभाष घोष नेे अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्षकों के दिलों पर अमिट छाप छोडी और सांस्कृतिक संध्या को खुषनुमा बना दिया। उन्होंने शास्त्रीय संगीत और पष्चिमी संगीत का ऐसा फ्यूजन व रूप प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दर्षकांे खासतौर पर युवाओं ने उनके फ्यूजन को खूब पसंद किया। सुभाष घोष ने अपने वाद्य ‘स्वर रागिनी’ से सांस्कृतिक संध्या में स्वर, लय, ताल का अद्भुत जादू बिखेरा और दर्षकों व श्रोताओं को फ्यूजन से सराबोर कर दिया। उन्होंने संगीत के सुन्दर संगम से महफिल में खूब रंग जमाया। दर्शकों ने बेहद संजीदगी के साथ उनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर गायिका आभा व गायक गुरबीर सिंह, अवीर भव व रजनीष ने तबला, मुनीष व राजेन्द्र ने की-बोर्ड, ओक्टोपेड पर रमेष, गिटार पर दीपक ने साथ दिया। गायिका आभा ने मेरे रष्के कमर, तूने पहली नजर गाने….. के अलावा अन्य गीतों के माध्यम से सांस्कृति संध्या को सुरमयी बना दिया।इस मौके पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि संगीत भारत की प्राचीन विद्या है और यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल। लोगों को भारतीय गीत-संगीत से रूबरू कराने के लिए इस प्रकार के मंच एवं सांस्कृतिक संध्या अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कलाकारों से इस संस्कृति को जीवित रखते हुए इसे और आगे ले जाने की अपील की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा का सांस्कृतिक संध्या में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सांस्कृति संध्या में मेला प्रषासक सुधांषु गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )। अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। वह मलेशिया की राजधानी कुवालालम्पुर
में 14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक होने वाली चैम्पियनशिप में भारत का
प्रतिनिधित्व करेंगे। जहां वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में निशाना
साधेंगे। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के
बाद अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन ने अपने शूटर अनमोल का अभिवादन किया।
फरवरी माह में जयपुर में हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप में अनमोल जैन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता
था। इससे पहले अमृतसर में आयोजन 10 मीटर एयरपिस्टल के मैच में गोल्ड मैडल
जीता था। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल आने वाले अनमोल जैन का एमडी
यूनिवर्सटी की ओर वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के चयन किया किया
गया है। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के बाद
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व प्रॉचार्य
डॉ.कृष्णकांत गुप्ता, कॉलेज के खेल विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक, खेल
शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह ने अनमोल जैन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वह
अवश्य ही वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्यिनशिप में गोल्ड मैडल हासिल
करेगा। शनिवार को कॉलेज पहुुंचने पर प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता व खेल
विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक ने अनमोल जैन का जोरदार अभिवादन किया और
उसे विश्वास दिलाया कि उसकी तरक्की में किसी प्रकार कोई कसर नहीं छोड़ी
जाएगी। सनद रहे कि अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन कॉलेज के बीबीए के प्रथम
वर्ष के छात्र है। इधर, अनमोल जैन के निजी कोच राकेश सिंह ने भी अनमोल के
इस चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अनमोल का मलेशिया के बाद
आस्ट्रेलिया सिड़नी में जूनियर वल्र्ड कप के लिए भी चयन हो चुका है। इसलिए
वह मलेशिया से 19 मार्च को आस्ट्रेलिया जाएगा। जहां वह 10 मीटर में
निशाना लगाएगा, जबकि मलेशिया में वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में
निशाना लगाएगा। उन्हें उम्मीद है कि वह दोनों मैचों में देश के लिए अवश्य
ही गोल्ड मैडल हासिल करेगा।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

एकता मंच द्वारा निजी स्कूलों की फीस वृद्धि की वैधता व सत्यता की जांच की मांग

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |अभिभावक एकता मंच हरियाणा ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा फार्म 6 में दर्शाई गई शिक्षा सत्र 2018 -2019 की फीस व फंड कि वैधता व सत्यता की जाँच कराने की मांग की है। मंच ने शिक्षा मंत्री ,शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर कहा है  कि प्राइवटे स्कूल पहले से ही लाभ में है और उनके पास काफी रिसर्व फंड है। उसके बाबजूद वे हर साल फीस बड़ा देते हैं और उसे फार्म 6 में दर्शाकर उसे कानूनी रूप देने की कोशिश करते हैं। जब कि शिक्षा नियमावली में लिखा है की फार्म 6 में दर्शाई गई फीस व फंड कि वैधता की जाँच शिक्षा निदेशक को करनी चाहिए व उसकी मंजूरी मिलने के बाद ही फीस बढ़ानी चाहिए।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओ पी शर्मा व प्रदेश महासचिव  कैलाश शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधको ने  एक  बार पुनः शिक्षा सत्र 2018 -2019 के लिए ट्यूशन फीस में 30 से 40 प्रतिशत व अपनी मर्जी से बनाए गए गैर कानूनी फंडों में 50 से 100 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।  तर्क यह दिया है कि शिक्षक व कर्मचारियों को 7 वें वेतन मान के अनुसार वेतन दिया जाना है। जब कि हकीकत यह है कि शिक्षक व कर्मचारियों को 5 वें वेतन मान के अनुसार भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनको 10 से 15 हजार मासिक वेतन दिया जाता है जब कि हस्त्ताक्षर 20 से 40 हजार मासिक वेतन पर कराये जाते है। इतना ही नहीं स्कूल मालिक व उनकी पत्नी तथा अन्य रिश्तेदारों को एक से डेड लाख रुपए मासिक वेतन स्कूल खर्चे में दिखाया जाता है। मंच के जिला अध्यक्ष शिव कुमार जोशी ,जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने चेयरमेन फीस एन्ड फंड रेगुलेटरी  कमेटी कम मंडल आयुक्त फरीदाबाद व गुरुग्राम को शिकायत भेजकर कहा गया है कि फरीदाबाद के जिन 18 स्कूलों द्वारा शिक्षा सत्र 2015-16, 2016-17 व 2017-18 में बढ़ाई गई फीस व फंड कि वैधता की जाँच चल रही है इन स्कूलों ने एक बार पुनः सत्र 2018-19 में फीस बढ़ा दी है इस पर रोक लगाई जाए और पहले से चल रही जाँच में तेजी लाते हुए फैसला सुनाया जाए। मंच ने प्रषासक हुडा फरीदाबाद से भी कहा है कि हुडा नियमों का उल्लंघन सही पाए जाने पर जिन 8 प्राईवेट स्कूलों को रिज्यूम किया गया है और 30 स्कूलों को धारा 17(4) के नोटिस जारी किये है उस पर षीघ्र फैसला सुनाया जाये। मंच ने अभिभावकों से भी कहा कि वे एकजुट होकर स्कूलों की फीस वृद्धि ,मनमानी व लूटखसोट का खुलकर विरोध करे।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

प्रभास की फ़िल्म “बाहुबली: द कॉनकलुझन” ने जापान में जीता जनता का दिल

( विनोद वैष्णव ) |प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कॉनकलुझन’ को कुछ दिन पहले ही जापान में रिलीज किया गया है और फ़िल्म ने बखूबी जापानी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।प्रभास स्टारर इस फ़िल्म ने सफलतापूर्वक जापानी बॉक्स ऑफिस पर 550 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक कमाई कर ली है और यह गिनती अभी भी जारी है।यह फिल्म लगभग सात सप्ताह से जापान में सफलतापूर्वक छाई हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।लगभग एक साल पहले रिलीज हुई प्रभास की ‘बाहुबली 2, आज भी दर्शकों के जहन में तरोताज़ा है और भारतीय सिनेमा में अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई है।पूरे भारत में प्रभास के प्रशंसको की संख्या अनगिनत है लेकिन बाहुबली के साथ उनकी फैन फॉलोइंग ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी पार कर लिया है।अब जापान में बाहुबली की रिलीज के साथ, प्रभास ने जापानी जनता का दिल जीत कर वहाँ भी प्रशंसकों का हुजूम अपने नाम कर लिया है। यहां तक ​​कि अन्य देशों में भी सिनेमा के प्रेमियों को प्रभास से खास लगाव है।ये ही नहीं, प्रभास को भारत का सबसे एलिजिबल बैचलर भी माना जाता है।प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्म “साहो” की शूटिंग में व्यस्त है। साहो एक बड़े पैमाने की त्रिभाषी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ  श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगी।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है जागरूकता: रोटेरियन गौतम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि बीमारियों के प्रति जागरूक रहना। कई बार जागरूकता व जानकारी नहीं होने की वजह से छोटी बीमारियां भी जानलेवा साबित हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि सतर्क रहें। वे एनएच 4 में फरीदाबाद ग्रेस द्वारा आयोजित मेमोग्राफी कैंप के शिविर के उदघाटन के अवसर पर उपस्थित महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब गे्रस द्वारा नियमित अंतराल में मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसके साथ महिलाओं की स्तन कैंसर से संबंधित काउंसिलिंग की जाती है। उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है। इसमें 38 महिलाओं की मेमोग्राफी की गई। उन्होंने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। प्रतिदिन व्यायाम करने की सलाह दी गई। जिससे वे स्वस्थ रह सकें। विशेषज्ञों ने बताया कि स्तन में कोई गांठ जैसा अनुभव होता है तो शीघ्र डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। प्रारंभिक अवस्था में इसका पता चल जाने से आसानी से इसका इलाज संभव है।  कैंप को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा, धनंजय कुमार, ओमेंद्र कुमार, गया पासवान, सुरेंद्र भाटी, राजेंद्र भड़ाना, महाराज, विपिन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर रोटेरियन रमेश झंवर, योगेश अग्रवाल, विनोद गर्ग, सतीश गुप्ता, संजीव ग्रेवर, रवि गर्ग, भव्य तायल आदि उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

सैनिक कालोनी को टेकओवर करने पर पार्षद राकेश ने कमिश्नर का आभार जताया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने सैनिक कालोनी सैक्टर 49 को टेकओवर करने पर कमिश्नर मोह मद शाईन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर श्री शाईन द्वारा अपना कार्यभार संभालने के बाद वह व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिले और सैनिक कालोनी की सारी स्थिति उन्हें बताई। श्री शाईन ने उनके आग्रह पर सैनिक कालोनी की फाईल का निरीक्षण किया और देखा कि मु यमंत्री की घोषणा के बावजूद यह काम अधर में लटका हुआ है।राकेश भड़ाना ने कहा कि पार्षद बनने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले सैनिक कालोनी को टेकओवर करवाने का अभियान चलाया, जिसमें कालोनी के नवोदय संगठन ने उनका पूरा साथ दिया। इस मामले को उन्होंने लगातार सदन में उठाया। उनकी कोशिश रंग लाई और कमिश्नर मोह मद शाईन ने शुक्रवार 16 फरवरी को सैनिक कालोनी को नगर निगम के अधीन करने के आदेश जारी कर दिए। पार्षद राकेश भड़ाना ने इसके लिए एक बार फिर से श्री शाईन का आभार जताते हुए मु य सैनिक कालोनी (ए.,बी.सी.डी. ब्लाक)को भी नगर निगम के अधीन करने की अपील की है।राकेश भड़ाना ने कहा कि फिलहाल नगर निगम ने पार्ट -1 व 2 को अपने अधीन लिया है, जोकि सैनिक कालोनी का आधा भाग है। उनकी अपील है कि नगर निगम कमिश्नर एवं राज्य सरकार सैनिक कालोनी के मु य भाग को भी जल्द से जल्द टेकओवर करे, ताकि वर्षों से नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे सैनिक कालोनी के लोगों को राहत मिल सके। पार्षद राकेश भड़ाना ने उन सभी संगठन एवं लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने सैनिक कालोनी को नगर निगम के अधीन करवाने के अभियान में सहयोग किया है। पार्षद श्री भड़ाना ने कहा कि अब वह सैनिक कालोनी में चहुंओर विकास के कार्य करवाने का प्रयास आरंभ कर देंगे। जल्द ही नगर निगम के सहयोग से सैनिक कालोनी की सभी सड़कें, सीवर लाईन, स्ट्रीट लाईट, पेयजल एवं पार्कों को दुरूस्त करने का काम शुरू होगा। उन्होंने कमिश्नर श्री शाईन से भी मांग की है कि कालोनी में विकास के कार्य करने की जल्द से जल्द शुरूआत की जाए।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में अंत्योदय आहार कैंटीन का शुभारंभ विपुल गोयल ने किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) अंत्योदय हमारी पार्टी का सिद्धांत के साथ सरकार का संकल्प है और बीजेपी सरकार लगातार हर क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है| ये विचार प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने डबुआ कॉलोनी में अंत्योदय आहार योजना के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए | फरीदाबाद,  गुड़गांव, हिसार और यमुनानगर जिले में अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन का मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन किया | फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में श्रम कल्याण बोर्ड कैम्पस में कैंटीन के शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्यमंत्री रहे  | उन्होने कहा कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के माध्यम से बीके अस्पताल में उन्होंने पिछले साल 10 रुपये थाली योजना की शुरुआत की थी और उन्हें खुशी है कि सरकार उसी तर्ज पर हर जिले में हमारी सरकार ने बड़े स्तर पर गरीबों को सस्ता भोजन देने के लिए अंतोदय आहार योजना की शुरुआत की है ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे | विपुल गोयल ने कहा कि ऐसी योजनाएं गरीब और मजदूर के कल्याण के लिए हैं जो आम आदमी को एहसास दिलाती हैं कि ये हमारी सरकार है | विपुल गोयल ने कहा कि गरीबी से आजादी के लिए अंत्योदय आहार योजना, मोदी केयर योजना जैसी नई योजनाएं लाई जा रही हैं ताकि भोजन और बीमारी पर खर्च कम हो और गरीबों के घर खुशहाली आ सके |विपुल गोयल ने कैंटीन की पहली रोटी गौमाता के नाम निकालकर 10 रुपये थाली का भोजन भी किया | इस योजना के तहत 10 रुपये की थाली में 4 रोटी,  चावल, रायता, चटनी, गुड, दाल और सब्जी उपलब्ध करवाई गई है | इस योजना के तहत 10 रुपये प्रति थाली सब्सिडी सरकार वहन करेगी | विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन हर जिले में होगी और प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त अतुल कुमार और पार्षद नरेश नंबरदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |