Sunday, February 25th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 25, 2018

नाइट डोमिनेशन की कमान स्वयं पुलिस आयुक्त महोदय ने संभाली व रात भर ड्यूटियों को चैक किया

फरीदाबाद:( विनोद वैष्णव )| पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार गत रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रात: तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।इस नाईट डोमिनेशन में जिला की 80 प्रतिशत पुलिस के साथ पुलिस आयुक्त महोदय ने सूरजकुंड, पाली , सैनिक कॉलोनी, मस्जिद मोड़,SGM नगर प्याली चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा चौक, से सिटी बल्लभगढ़ का एरिया सदर बल्लभगढ़ का एरिया सीकरी बॉर्डर से बाईपास होते हुए , बाईपास रोड से बदरपुर बॉर्डर तक और बदरपुर बॉर्डर से वापस हाईवे को चेक करते हुए अजरौंदा तक सभी स्थानों पर लगे नाको को स्वयं चैक किया।पुलिस आयुक्त महोदय ने चेकिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिए, इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए ।रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे ताकी कोई संदिग्ध और अपराधी बचकर भागने ना पाए।सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टोरेड, धर्मशाला, बस अडडा,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3352 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया।जिसमें 1294 टू व्हीलर, 1073 कारे व 611 लाइट वेहिकल और 354 हैवी व्हीकल चेक किए गये।चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 258 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 398 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 45 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किया गया।चेकिंग के दौरान, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह और उसकी टीम ने14 पेटी अवैध इंग्लिश शराब व 8 पेटी बियर जब्त कि । जुआ की 27600 रूपये की राशी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई ।अभियान के तहत 271 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक/ पब्लिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 130 लोगों के पर्चे अजनबी स्ट्रेंजर रोल काटे गए 3 को अरेस्ट किया गया।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

डब्ल्यू जे आई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने आज अपने निर्वाचन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त की

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। वर्तमान समय में सबके लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार ही आज शोषित हैं, और तमाम चुनौतियों के बीच वो अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ये बाते डब्ल्यू जे आई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने आज अपने निर्वाचन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम पत्रकारिता के क्षेत्र मे वर्तमान चुनौतियों और नया मीडिया रिफार्म विधेयक के लिए देशभर मे अभियान चलायेंगे, इसका आज दिल्ली मे हम शुभारंभ कर रहे हैं।इस अवसर पर भारतीय मजदुर संघ दिल्ली प्रदेश के महासचिव नागेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि न्यू मीडिया की वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए भारतीय मजदुर संघ के मार्गदर्शन मे 16 जनवरी 2017 को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना हुई, तब से लेकर अब तक इस युनियन ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अनेक कार्यक्रम और अभियान चलाये हैं।इस अवसर पर डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि मीडिया रिफार्म को लेकर हम  मीडिया के अप्रसांगिक कानूनों को हटाकर नया मीडिया रिफार्म बिल के लिए  पूरे देश में पत्रकारों को  जागरूक करेंगे । सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के लिए भी हम सरकार से पॉलिसी बनाने की मांग करेंगे। साथ ही पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए  पेंशन और स्वास्थ्य बीमा के लिए सरकार से कानून बनवाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डब्ल्यू जे आई के प्रचार सचिव उदय कुमार मन्ना ने किया और पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय तोगा, कोषाध्यक्ष अंजलि भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन, विपिन चौहान ,अर्जुन जैन, संजय उपाध्याय, संजय सक्सेना,विजय शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, मंगतराम मुंडे, सुनील गुप्ता,नीरज सोनी और देशभर से आये डब्ल्यू जे आई से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 25, 2018

विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। एनआईटी विधानसभा 86 के विधायक नगेन्द्र भडाना ने आज वार्ड नम्बर 1 राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया। यह सडक सेक्टर 56 से सीधा जुडती है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर नगेन्द्र भडाना ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य है क्येाकि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार का सुख दुख मेरा अपना सुख दुख है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड रखी है उन्होंने इस क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र बनाने के लिए आदेश भी दिये है और उसी के तहत यह विकास कार्य हो भी रहे है।
नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार व मान स�मान मुझे दिया है उसका अहसान मैं अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर दूंगा क्योकि यह जनता पिछले काफी समय से बदहाली की स्थिति में जीवन यापन कर रही थी और जनता ने जो ताकत मुझे दी है उस ताकत को मैं अधिक से अधिक सुख सुविधाएं जनता को दूंगा इसका मैं वादा करता हूं।इस मोके पर समाजसेवी राजेश डागर, एडवोकेट वीरेंदर डागर, पवन प्रधान, बदले प्रधान, किर्पाल बैरागी, लाला राम, गज्जू सेठ, एडवोकेट संदीप चौहान, रमेश कुमार एडवोकेट, विजयपाल , हरिचंद जी, कह्नैया लाल, गजराज जी, रवि बैरागी, रविंदर डागर, बिल्लू भाटी, के पी खटाना, सतीश कपासिया व धर्मेंदर तेवतिया ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

वाल्मीकि बस्ती में जिला योजना स्किम के तहत नयी लाइट लगवाने के कार्य का विधायक मूलचंद शर्मा ने शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा  ने आज वार्ड न-३६ की वाल्मीकि बस्ती में जिला योजना स्किम के तहत नयी रुश्वष्ठ लाइट लगवाने के कार्य का शुभारम्भ किया इसके अलावा विधायक जी ने सेक्टर- ६४ में विधायक निधि से २७ लाख रूपये की लागत से क्ररूष्ट रोड के कार्य का और सेक्टर -२ में ८० लाख रूपये की लागत से सड़क बनवाने के कार्य का शुभारम्भ किया इन सड़क के बनने से सेक्टर- २ और सेक्टर -६४ की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले हजारों लोगो का आवागमन सुगम होगा इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुआ कहा की भाजपा सरकार सबका साथ विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर पार्षद पं हरप्रसाद गौड़,दीपक यादव,राकेश गुजर,राजीव गर्ग,आर.एस.तेवतिया,वी.एस.मुराल राजेंदर गोलछा,जयभगवान,विनोद,सतेंदर सोरोत हुडा के ङ्गश्वहृ अजित सिंह स्ष्ठह्र राजेंदर और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

जनक्रांति रथ यात्रा रैली की सफलता के लिए जवाहर कालोनी पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के आवास पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांवों और कालोनियों से दो सौ गाडिय़ों का काफिला उनके आवास पर एकत्रित हुआ

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा की जनक्रांति रथ यात्रा रैली की सफलता के लिए जवाहर कालोनी पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के आवास पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांवों और कालोनियों से दो सौ गाडिय़ों का काफिला उनके आवास पर एकत्रित हुआ जिसमें बच्चें, बूढ़े और युवाओं का भारी हुजूम था। सुबह 9 बजे अपने कार्यकत्र्ताओं को भोजन खिलाने के उपरांत पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने काफिले को राहुल गांधी जिन्दाबाद, चौ.भूपेन्द्र सिंह हुडडा जिन्दाबाद के नारे के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कार्यकत्र्ताओं और युवाओं का इतना भारी हुजूम था कि उनके नारों की गुंजायमान चारों तरफ गूंज रही थी। पूर्व मंत्री के चेहरे की खुशी की झलक बता रही थी कि पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा जनक्रांति रथ यात्रा रैली को लेकर उन्होंने जो दिन रात एनआईटी विधानसभा 86 में मेहनत की थी वह आज सच साबित होकर रहेगी। इस मौके पर उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा, समाजेवी मुनेश शर्मा के साथ उनके चाहने वाले अपनी अपनी अलग अलग गाडिय़ों में रैली स्थल की तरफ रवाना हुए।पूर्व मंत्री प० शिवचरण लाल शर्मा ने रैली में आए हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्व मु यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुडडा की जनक्रांति रथ यात्रा रैली में उमडे जनसैलाब ने आज दिखा दिया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार पूर्ण बहुमत से सिर्फ कांग्रेस की होगी। होडल में हुई रैली में उमडे जनसैलाब से भाजपाइयों के पसीने छूट गए है । विपक्षी दलों में खलबलाहट मची हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। बेटियों पर अत्याचार के रोज नये मामले हो रहे है । पन्द्रह प्रन्द्रह लाख खाते में डालने का वायदा करके सत्त्ता में आई मोदी सरकार ने युवाओं के रोजगार भी खा लिए । ऐसी सरकार को उखाडने के लिएपूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को आज भी जनता याद करती है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया था। पं. शिवचरण लाल शर्मा ने पूर्व मु यमं़ंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। पं. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी मुंह बोलती तस्वीरें है। इसके अतिरिक्त पूर्व मु यमंत्री ने कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के सभी 21 जिलों में दाल-रोटी योजना का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश के एक करोड़ 26 लाख से भी अधिक लोगों को चावल 3 रूपए किलो, गेहूं 2 रूपए किलो, मोटा अनाज 1 रूपए प्रति किलो की दर से दिया जाता था इसके अलावा बीपीएल परिवारों और अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को हर महीने ढाई किलो दाल 20 रूपए किलो के हिसाब से दी जा रही थी परन्तु भाजपा के शासनकाल में आज गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को न तो समय पर ही राशन दिया जा रहा है और न ही बुजुर्गों को पैंशन दी जा रही है।जनक्रांति रथ यात्रा रैली को लेकर पूर्व मंत्री के साथ कन्हैया लाल वशिष्ठ, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार किरपाल सिंह, मनोज भाटी, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, अंजार भाई, निजाम बब्बन, त्रिभुवनदास, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, एम.पी. सिंह, ललित शर्मा, जीवन लाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, रोहताश शेखावत, इरशाद सरपंच, प्रभु दयाल, पप्पू डबुआ, वेदपाल भडाना, तेज बहादुर, मोहन लाल अरोड़ा, थान सिंह, महेश बिछौरिया, सतबीर, जगदीश पाठक, मुकेश अंकल, कपिल डागर, रिंकू कुमार, दीपक अदलक्खा, महीपाल मेहता, रीतेश अरोड़ा, महेश, राजेश चतुर्वेदी, राजपाल वर्मा, रंजीत, महेन्द्र धवन, दयाचंद मास्टर, धर्मवीर खेड़ी गूजरान, राजेन्द्र ठाकुर, राकेश यादव, नवीन सैनी, लवली सारन,, राम सिंह प्रधान, संदीप पावटा, श्रीकांत मौर्या, कृष्ण सहरावत, बबली प्रधान, विनोद वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत, आसु गौच्छी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में समान रूप से चहुमुंखी विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने देश व प्रदेश में वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में बताया कि प्रदेश में नौकरियां मैरिट के आधार पर दी जा रही हैं। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय खोले जा रहे है। गांव दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बनने से हर हाथ को काम हर हाथ को हुनर मिलेगा। श्री गुर्जर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उपस्थित जनसमूह को बतौर मु�यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मु�यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, चेयरमैन अजय गौड़ मु�य रुप से मौजूद थे। इससे पूर्व रैली के आयोजक डा. बलदेव सिंह अलावलपुर ने श्री गुर्जर सहित अन्य सभी मंत्रिगणों का रैली में पहुंचने पर क्षेत्र की मौजिज सरदारी की ओर से बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जन को चेतना जगाने की जरूरत नहीं हैं हरियाणा का जन-जन जागा हुआ है। जागने की जरूरत विपक्ष को है जिसने आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा राज किया, जिन्हें गावों में विकास, गरीबों तथा किसानों की सेवा करने का बहुत मौका मिला। परंतु उन्होंने भ्रष्टाचार का मार्ग अपनाकर देश को लूटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों की हालत दयनीय थी। किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जाता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और पलवल जिले के गांवों में भी आगामी जून मास के अंत तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितेषी सरकार है और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी खेती की पैदावार का अधिक से अधिक फायदा मिले। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने पर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा देने का कार्य किया। जो इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं दिया। वहीं परिवहन, आवास और जेल विभाग मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार में सभी वर्गों के हितों को ध्यान रख कर कार्य करने वाली सरकार है। बिना किसी भेदभाव के हर जिले में विकास कार्य किए जा रहे है। इस मौके पर रैली के आयोजक डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा कि मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है और देश व प्रदेश बदलाव की ओर बढ़ रहा है। रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव जनौली में तेवतिया पाल भवन बनाने के लिए अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं अलावलपुर गांव की पंचायत द्वारा रखी गई विकास कार्याे की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव अलावलपुर के लोगों ने गांव में पांचाल भवन बनाने की मांग रखी, जिसे भी उपस्थित मंत्रियों ने मंजूर करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, श्रम बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, पूर्व विधायक रामरत्न, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, व अनेक गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

देश की महिलाओ की उड़ान के लिए कॉफी विद रुचि सचदेवा ने की शुरुरात की

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । दादा झुंगी हाउस शाहपुर जाट,में रुचि सचदेवा ने महिला शसक्तीकरण को लेकर ,काफी विद रुचि सचदेवा, का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ शुरुरात की।इस अवसर पर हरियाणा ,दिल्ली,पंजाब,गुड़गांव,फरीदाबाद से महिलाओ ने ‘काफी विद रुचि सचदेवा, में हिस्सा लिया और रुचि सचदेवा को बहुत बहुत बधाई दी।वही चीफ गेस्ट आंजना कुठियाला मौजूद रही।उन्होंने कहा महिलाये शकितशाली बनने के लिए महिलाये अपने जीवन में हर फैसले को स्वयं ले सकती है। परिवार और समाज में अच्छे से रहे सकती हैं।और समाज में अपना वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए सक्षम रहे।
जिस तरह से महिलाये अब हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं।अगर हम किसी भी क्षेत्र की बात करे तो महिलाये आगे हैं।बस उन्हें थोड़ा सपोर्ट करने की जरूरत हैं।
अगर हम बात करे महिलाओ की तो शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र भी आपना नाम रोशन कर रही हैं।
इस शुभ अवसर पर मौजूद रही महिलाएं ममता अरोरा,पूजा मिश्रा,अंजना कुटियाल,अर्चना खुराना शर्मा,रुचिका ढींगरा अरोरा,रिंकी सिंह,प्रीति सुब्बाराव,ऋतु सिंह,धारणा, विंकि सिंह,सीमा कपूर मलोथरा,प्रीति,सबीना ग्रोवर भी मौजूद रही।और उन्होंने कहा महिला शशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैंऔर इस तरह के कार्यक्रम दिल्ली में ही नही पूरे देश में होते रहने चाहिए। जिससे कि अपने परिवार का ही नाम रोशन नही देश का नाम रोशन भी होगा।अब महिलाये घर से निकले जो करना चाहती हैं और जो हुनर दिखाना चाहती हैं तो उन्हें घर से निकलना पड़ेगा जिससे कि उनके सपने पूरे हो सकेंगे।और देश का नाम आगे बढ़ेगा।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

भाजपा को उखाड़ने तक, ना चैन से बैठूंगा ना बैठने दूंगा :-भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान से हूंकार भरते हुए लोगों का आहवान किया कि अब सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार का प्रदेश से सफाया नहीं होता है, वह तब तक ना तो चैन से बैठेंगे और ना सरकार को चैन से बैठने देंगे। हुड्‌डा ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल पहले झूठे वायदे करके वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार ने 154 वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया। बड़ी आस के साथ जनता ने भाजपा को जनोदेश दिया था, परंतु सत्ता मिलते ही सबसे पहले वह जनता को ही भूल गई।पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान में जनक्रांति यात्रा के आगाज के दौरान भारी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पैर में फ्रैक्चर के होने कारण हुड्‌डा व्हील चेयर पर बैठ कर होडल में विशाल रैली में पहुंचे, तो लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ का जोश देखकर अपने पैर का दर्द भूल गदगद हुए पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि मौजूदा शासन में किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, महिलाएं, युवा हर वर्ग त्रस्त है। प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्हेंने कहा कि वायदों को पूरा करने के बजाय उसके विपरीत कार्य कर रही है।पूर्व सीएम ने कहा कि वायदा किया था विदेशों से काला धन लेकर आएंगे, प्रत्येक के खाते में 15 लाख आएंगे, हो गया उल्टा रोज कोई न कोई धनाढय व्यक्ति हजारों करोड़ रुपयों का सफ़ेद धन लेकर विदेशों में भाग रहा है। उन्होंने कहा किसान को उसकी फसल का लागत से डेढ़ गुना दाम देने का वायदा था, इसका भी उल्टा कर दिया। कांग्रेस शासनकाल में जो मिलता था, आज उसके आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। बल्कि उन पर लाठियों की बरसात ज़रूर हो रही है, जैसा कि दो दिन पहले पूरे देश ने देखा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा भी हवा हो गया, उन्हें पक्का करना तो दूर उनको नौकरियों से निकाल रहे हैं। बेरोजगारों से वायदा किया था कि उन्हें रोजगार नहीं मिला, तो नौ हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे, हकीकत में न रोजगार मिला न नौ हजार। इसी तरह कर्मचारियों को पंजाब के सामान वेतनमान देने के वायदे से भी सरकार मुकर गई।प्रदेश कि बेहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि 15 फरवरी को जींद में भाजपा की रैली हुई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए उनकी सुरक्षा के लिए 22 करोड़ रुपया खर्च कर के केन्द्रीय बालों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा भी नहीं कर सकती, वह आम आदमीं की सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि “क्या ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार हैI” इस पर लोगों ने हाथ उठाकर हुड्‌डा की बात का समर्थन किया।अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुड्‌डा ने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में इस सरकार को चार बार सेना और पैरामिलिट्री फ़ोर्स को बुलाना पड़ा। जिस पर हरियाणा के 205 करोड़ रूपए खर्च हुए, तीन बार हरियाणा जला। उन्होंने कहा कि आरक्षण आन्दोलन के बाद सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने उस दौरान हुए जान माल के नुकसान के लिए सरकार को ही दोषी माना लेकिन इस सरकार ने स्वंय अपने ही द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दियाI कांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा की सुरक्षा के लिए एक बार भी फ़ौज या अर्धसैनिक नहीं बुलाने पड़े।एस.वाई.एल. का ज़िक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस नहर की खुदाई का काम 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पंजाब के कपूरी गाँव में अपने हाथ से कस्सी चलाकर किया था। ज़्यादातर निर्माण कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुआ, दुख की बात यह है कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार आते ही पंजाब ने एसवाईएल पाटने का काम शुरू कर दिया। ट्यूबवेल से सिंचित होने वाले उत्तरी हरियाणा के भूमिगत जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए कांग्रेस सरकार ने दादुपुर नलवी नहर का निर्माण कराया, प्रदेश कि भाजपा सरकार ने उसे भी पाटने का फैसला कर लिया। यमुना में पानी कम होता जा रहा है, ऐसी स्थिति में सारे देश का पेट भरने वाला हरियाणा बंजर बन कर रह जायेगा, जिसके प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है।

खुद हुड्‌डा बनकर जाओ जनता के बीच

इस मौके पर पूर्व सीएम ने जनक्रांति यात्रा को लेकर लोगों का आहवान किया कि केवल उनके पैर में चोट लगी है, लेकिन उनकी आवाज जन-जन पहुंचाने का जिम्मा अब कार्यकर्ताओं का है। वह घर-घर जाकर इस यात्रा के साथ कांग्रेस की नीतियों तथा सोनिया व राहुल जी के संदेश को पहुचांने का काम करें। इसी बीच मार्च के अंतिम सप्ताह तक ठीक होकर वे भी यात्रा में दोबारा से शामिल हो जाएंगइस मौके पर पूर्व मंत्री एवं पलवल से विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया और आगे भी इससे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने पलवल जिला के लोगों से कहा कि वह जनक्रांति यात्रा का संदेश घर-घर लेकर जाएं। होडल से विधायक और जनक्रांति यात्रा के संयोजक उदयभान ने कहा कि बृज भूमि से हुड्‌डा साहब ने जनक्रांति यात्रा का जो आगाज किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के विरूद्ध युद्ध का शंखनाद किया था, उसी तरह यह जनक्रांति यात्रा भी मौजूदा भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। उन्होंने यात्रा में आए लोगों का आभार भी प्रकट किया।इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता टकटकी लगाए हुड्‌डा जी की ओर देख रही है, वह इंतजार में थी और आज इस यात्रा का आगाज करके लोगों को विकल्प दे दिया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि यह जनक्रांति यात्रा की शुरूआत भर नहीं है,बल्कि यह रैली प्रदेश की सरकार को एक आइना दिखाया गया है। ताकि वह समझ सके कि प्रदेश में किस तरह की हवा का रूख है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद का कहना था कि हमेशा से इस इलाके से बदलाव का काम किया है और इस बार भाजपा को भी यहां से खदेड़ने का काम होगा।सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास और लोगों की तरक्की को हमेशा प्राथमिकता दी गई। लेकिन मौजूदा सरकार केवल भाईचारा समाप्त करने तथा आपस में लड़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनकी लडाई चंडीगढ़ से दिल्ली तक बैठे ताकतवर लोगों के साथ है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जनता को जो स्नेह और प्रेम मिल रहा है, उसके चलते किसी डरने और झूकने वाले नहीं है।

भीड़ से उत्साहित हुड्‌डा ने किए जनता से वायदे

इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि अगर जनता द्वारा फिर से मौका दिए जाने पर, पहले से कहीं अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ उनकी सेवा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई वायदे भी किए। इनमें मुख्य रूप से….

 

-प्रदेश में कानून व्यव्स्था फिर मजबूत करने को प्राथमिकता करार देते हुए प्रदेश को अपराधी मुक्त करने की बात कही।

-हरियाणा के किसान को उचित भाव और कृषि के लिए नाममात्र दरों पर बिजली देंगे।

-डीजल का भाव हरियाणा में सबसे कम करके भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को आधा कर देंगे।

-शहरों में बिजली, पानी सस्ती दरों पर देंगे।

-बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए महीना करके बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान देंगे।

-बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

-महिलाओं को पूरी सुरक्षा देंगे।

-इंस्पेक्टरी राज ख़त्म करके व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगे।

-मजदूरों को पहले की तरह देश भर में सर्वाधिक मजदूरी की दर तय करेंगे।

-अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के भाइयों की हितों का पूरा ध्यान रखेंगे, हमने 3 लाख 82 हजार परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिये थे, इस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया, हम पुनः शुरू करेंगे और उनके मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे I

-सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर के उन्हें जनता की सेवा के लिए तत्पर रखेंगे I

-प्रदेश का विकास जो भाजपा सरकार में ठप हो गया है, उसे पटरी पर लाकर पुनः हरियाणा को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाएंगे I

-हरियाणा से जातिवाद का दंश मिटा कर नया हरियाणा बनाएंगे।

-एस.वाई.एल का निर्माण व दादुपुर नलवी का पुनर्निर्माण हमारी सरकारी की प्राथमिकता रहेगी I

-आगरा कैनाल तथा मेवात कैनाल के माध्यम से फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिलों को हिस्से का पूरा पानी देना सुनिश्चित करेंगे I

-आम आदमीं को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करेंगे I

-हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने का काम जो ठप हो गया है उसे जोर शोर से शुरू करेंगे I

-ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पंचायतों में धन की कोई कमीं नहीं रहने देंगे I

इस मौके पर यह रहे मौजूद

 

इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, धर्मपाल मलिक, सांसद शादीलाल बत्रा, विधायक रघुबीर कादियान, परमवीर सिंह, आनंद सिंह दांगी,गीता भुक्कल, शकुतंला खटक, जयबीर बाल्मीकि, जगबीर मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा,शारदा राठौर,शिवचरण लाल शर्मा, रघुबीर सिंह तेवतिया, प्रो. वीरेंद्र सिहं, लखन सिंगला, कैलाशो सैनी, इस्त्राइल, विजय प्रताप, जेपी नागर, कृष्णमूर्ति हुड्‌डा, सुभान खान, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राव धर्मपाल,राव दान सिंह, सतपाल सांगवान, रण सिंह मान, रणबीर महेंद्रा, राव नरेंद्र, अनिता यादव, लहरी सिहं, अर्जुन सिंह, धर्म सिंह छौक्कर, बीबी बतरा,रामभगत शर्मा, शारदा रानी, चांदवीर हुड्‌डा, रवि परूथी, मनोज रिढाऊ, रामबीर पटौदी, ब्रजपाल छप्पर, सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा, देवेश कुमार, यशपाल नागर, तरूण तेवतिया आदि मौजूद रहे।