March, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च फरीदाबाद में दंत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च फरीदाबाद में कंसर्वेटिव दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स विभाग ने 29 मार्च 2018 को एंडोडाँन्टिक कॉम्प्लीकेशंस प्रबंधन पर कार्यशाला सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मेंमुख्यअतिथि के रूप में बैंगलोर से डॉ.विनोद कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष श्री धरमवीर गुप्ता, सचिव श्री दीपक गुप्ता भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में डॉ.सीएम मढिय़ा, प्रिंसिपल, डॉ. विशाल जुनेजा, सीईओ, डा.राकेश मित्तल, डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेटिव दंत चिकित्सा और एंडोडाँटिक्स और डॉ. शालिनी गर्ग, एचओडी पींडोडोटिक्स सहित अन्य स्टाफ व छात्र छात्रांएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर छात्रों, संकाय सदस्यों,शिक्षाविदों और छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने सम्बोधनो में चिकित्सकों और छात्रों को ज्ञान बढ़ाने और उन्नत वैज्ञानिक अवधारणाओं तक पहुंच प्राप्त करने के उपाय बताये। साथ ही इस अवसर पर इंटरैक्टिव सत्र के साथ व्याख्यान का पालन किया। कार्यक्रम को उपस्थितजनो ने अपार सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

एम बी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बी.टेक के ई.सी.ई.  विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कला उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया

( विनोद वैष्णव )| एम बी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बी.टेक के ई.सी.ई.  विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कला उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक  आलोक श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 120 छात्र व छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को अलग अलग कला प्रतियोगिताओं द्वारा परखा गया और उनको मैडल, ट्रॉफी व नगद पुरस्कार द्वारा प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. वी. एन विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ जे.वी. देसाई जी ने कहा- भारत में कला और कलात्मकता की प्राचीन परंपरा रही है पर विश्वविद्यालय स्तर पर अभी भी कलात्मक प्रतिभाओं को पहचानने की प्रक्रिया को और विकसित करने की आवश्यकता है, क्योंकि कला के माध्यम से ही बिखरते और हिंसक समाज को संवारा जा सकता है। कला विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कल्पना के विस्तार व समन्वय को विकसित करती है। एक स्वस्थ और संपूर्ण समाज के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से ही यह संभव हो सकता है। विभिन्न प्रकार की कला प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विजेता रहे फ्लेम लेस कुकिंग में प्रिंस ज्योति व पूजा प्रथम स्थान पर रहे फोटोग्राफी में नमन टैलेंट टैटू मेकिंग में सूरज सिंगिंग में रंजन डांसिंग में तान्या रैंप वॉक में वर्षा डैड मेनिया में राहुल और इरशाद और रोड आठ में अनुष्का कुशल एंड प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रतन जी ने सभी प्रतियोगियों छात्र-छात्राओं, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व उपस्थित सभी अध्यापक और कर्मचारीगणौं का धन्यवाद देते हुए कहा की छात्र व छात्राएं ही हमारा भविष्य हैं और विश्वविद्यालय आने वाले कल की प्रयोगशालाएं हैं। कला उत्सव के माध्यम से हमें छात्र व छात्राओं की मूर्त व अमूर्त प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।इस अवसर पर डॉ. जयशंकर प्रसाद जी, प्रो. (डॉ.) बदरुद्दीन , डॉ. ज्योति गुप्ता , डॉ. विनीत सिन्हा , डॉ. सचिन गुप्ता , डॉ सचदेवा , डॉ सुजीत सिंह , डॉ ज्योति चावला, डॉ. वंदना शर्मा , डॉ. राहुल वार्ष्णेय , तरूण विरमानी , उपकुलसचिव  दीपक मिश्रा  व अन्य अध्यापक गण और कर्मचारी गणों ने उपस्थित होकर छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

भगवान महावीर जयंती पर पौधे लगाने और पक्षियों की सेवा का लें संकल्प -अमन गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भगवान महावीर ने हमें जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया है इसीलिए उनकी जयंती पर हमें प्रकृति द्वारा निर्मित सभी जीवों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने महावीर जयंती पर सेक्टर 16 स्थित श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान व्यक्त किए । महावीर जयंती पर पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान किया गया ।इस मौक़े पर जैन मुनि विशद सागर ने प्रवचन भी दिया । रथ यात्रा के साथ हाथी, घोड़े, स्कूल के बच्चे, झांकियाँ , बैंड एवं शहनाई वादकों ने जुलूस में शिरकत की । जुलूस में हजारों जैन भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें होडल, बंचारी, पलवल बल्लभगढ़ , दिल्ली आदि जगहों से भी जैन समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की । रथ यात्रा का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल , समिति के प्रधान पी सी जैन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया । यात्रा के शुभारंभ के मौके पर रथ से बैल हटाकर पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया और श्रद्धालुओं ने खुद  रथ खींचने की कमान संभाली । इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और उनके दिए सिद्धांत आज के दौर में भी प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमें शिक्षा दी है कि अजीव में ही जीव है इसीलिए हमें सभी जीवो की रक्षा का अपना दायित्व निभाना चाहिए । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जयंती पर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के साथ उनके खाने का भी प्रबंध करने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौके पर समिति के महासचिव वीके जैन , रतिराम जैन, रवि जैन, पंकज जैन, ए पी जैन, जोगेंद्र जैन, ,अनिल जैन, कमल और अजय कुमार जैन सहित सहित दिगम्बर जैन सभा से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

वरुण धवन ने फिल्म ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना ‘तब भी तू…’ लाॅन्च किया

( विनोद वैष्णव )|पिछले साल अपने डबल रोल के साथ सबका मनोरंजन कर वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की,जबकि इसी के साथ वह प्यार का एक और रंग लेकर दर्शकों के बीच उपस्थित होने के लिए तैयार हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं वरुण धवन की अगली फिल्म ‘अक्टूबर’ की, जो अगले माह यानी 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। शूजित सरकार निर्देशित इसी फिल्म का तीसरा गाना ‘तब भी तू’ रिलीज करने के लिए पिछले दिनों वरुण फिल्म के डायरेक्टर श्ूजित सरकार के साथ दिल्ली में थे। बता दें कि फिल्म के इस गाने में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है, जबकि अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है। साॅन्ग लाॅन्च के अलावा, निर्देशक शूजित सरकार और अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर वरुण ने कहा, ‘मैं अक्टूबर का हिस्सा बनकर वाकई खुद को धन्य मानता हूं,क्योंकि इस फिल्म में काम करने के बाद मैंने खुद पर भी एक खास प्रभाव छोड़ा है। मैं कहना चाहूंगा कि आप लोग भी इस फिल्म को देखकर प्यार का असली अर्थ समझेंगे। बतौर एक्टर मैं अंदर से जो करना चाहता था, वह मुझे असल में इसी फिल्म से मिला। मुझे सचमुच मेरे करियर में ऐसी ही फिल्मों की जरूरत है।’ निर्देशक शूजीत सरकार का धन्यवाद करते हुए वरुण ने कहा, ‘मुझे इस फिल्म में कास्ट करने के लिए मैं शूजीत जी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि यह फिल्म गले मिलने, किस करने और डेट पर जाने पर आधारित नहीं है। ‘अक्टूबर’ पहली नजर के प्यार की कहानी भी नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो यह प्यार और जीवन के बारे में समझाने वाली एक महान फिल्म है, जिसने वास्तव में एक अभिनेता के रूप में मुझमें कहीं अधिक विश्वास जगाया है।’ वरुण धवन ने कहा, ‘यह फिल्म मुझे रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने में मदद करेगी। वैसे यह पहली बार है जब मैंने शूजित सरकार के साथ काम किया है और फिल्म में एक अलग तरह का किरदार भी निभाया है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म मेरी छवि को बदलेगा।‘दूसरी ओर, फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार ने फिल्म के शीर्षक के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘अक्टूबर’ के शीर्षक को समझने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में वरुण डेन का किरदार निभा रहे हैं जो एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता है। वहीं बनिता भी इसी होटल में काम करती हैं और वह स्यूली नाम की लड़की की भूमिका निभा रही हैं। अचानक ही फिल्म की कहानी एक ऐसा मोड़ लेती है कि डेन और स्यूली की जिंदगी बदल जाती है।’रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित एवं जूही चतुर्वेदी लिखित ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन डेन नामक होटल मैनजमेंट के स्टूडेंट और ट्रेनी के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ बनिता संधु एवं गीतांजलि राय भी लीड रोल में हैं।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

श्री सालासर बालाजी एवं खाटूश्याम मंदिर में सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए पवन कुमार ‘वशिष्ठ’ को चुना गया

( विनोद वैष्णव )|  गांव कैली स्थित श्री सालासर बालाजी एवं खाटूश्याम मंदिर में सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए पवन कुमार ‘वशिष्ठ’ को चुना गया। प्रधान ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से सचिव की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को व कोषाध्क्ष के लिए सुनील अरावतिया को जिम्मेदारी सौपीं गई।सभी ने धर्म कार्य को आगे बढ़ाने व मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेंदारी का निर्वाहन करने की शपथ ली। इस दौरान एग्जीक्यूटिव मेंबर गौतम चौधरी, अरुण बजाज, रमेश झंवर, विजय शर्मा, प्रफुल शर्मा, पारसमल सांड, अनिल गुप्ता, पाठ संयोजक मनमोहन शर्मा आदि को चुना गया।यह चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी आर.पी गुप्ता, बी.एल शर्मा, एम.सी जैन की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर प्रशासक आई.एस यादव के साथ शहर के समाजसेवी, उद्योगपत्तियों की उपस्थिति में हनुमान जयंती, 27वां वार्षिकोत्सव व मंदिर स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुुई।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान

पलवल( विनोद वैष्णव )। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं के अन्तर्गत ग्राम अहरवां व दुर्गापुर में विशेष कानूूनी जागरूकता शिवर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य  व पीएलवी इंद्रजीत द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि हाल ही में माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण व भरण पोषण अधिनियम 2007,तथा संसोधन अधिनियम 2015 के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं  चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 60 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है उनका पंजीकरण हल्का थाना में किया जायेगा व उनकी सूचि तैयार की गई। सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को अलग से रजिस्टर होगा और उनकी शिकायत को तुरंत सुना जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह व सेवा प्रदान की जायेगी तथा गांव अहरवां में लगभग 216 व गांव दुर्गापुर में 77 वरिष्ठ नागरिकों ने सूची में अपना नाम दर्ज कराया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान को पलवल जिले के 25 गांवों में शुरू किया गया है। इस अभियान को गांव अहरवां के पूर्व पंच डा. बुद्धिमल, उदयपाल शास्त्री, अधिवक्ता धर्मपाल, रघुनन्दन पंचायत मेम्बर, श्रीमती कैलाश देवी, चंद्रकला, व  सरपंच मोहित, कुवरपाल, किशन, जयसिंह, किरनपाल व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा और कहा प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

राष्ट्रपति भवन में उद्योगपति एस एस बांगा रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार पुस्तक राष्ट्रपति को भेंट करते हुए। 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने अपनी संपादित रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार तक पुस्तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है। किस तरह योग, आध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुस्तक के माध्यम से बताया गया है।
बांगा ने बताया कि राष्ट्रपति ने पुस्तक के उद्देश्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पुस्तक को पढऩे का भी आश्वासन दिया। बांगा संबध हैल्थ फाउंडेशन और वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। जिन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग की। इसका नेतृत्व सीवान बिहार से सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान उद्योगपति बांगा ने औद्योगिक नगरी में तेजी से कैंसर से हो रही मौत से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। शहर में तेजी से जल व वायु प्रदूषण की वजह से जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही है।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाडियों का दबदबा 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ऑल ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत पदक  जीते और छात्रा सुदेश सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित की गई। नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला दिल्ली में 22 से 23 मार्च तक आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में देशभर से आए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के हजारों खिलाडियों ने भाग लिया। मैडल एवं ट्राफी लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो दिनेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ संजय शर्मा और डीएसडब्लू डीन डॉ नरेश चौहान, कॉऑर्डिनेटर डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बधाई एवं सुभकामनाएं दी। वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के खेल अधिकारी डॉ राजेश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के जसौला स्थित नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला में 22 से 23 मार्च तक ऑल इंडिया ओपन  स्पोर्ट्स फेस्ट-2018 का आयोजन एशियन एजुकेशन ग्रुप (AEG) द्वारा किया गया। डॉ भारद्वाज ने बताया कि कबड्डी कोच कुसुम भाटी, कोच दीपक के मार्गदर्शन में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता, 100 मीटर दौड़ में गोल्ड,शॉर्टपुट में गोल्ड और सिल्वर मैडल,ऊँची कूद में गोल्ड, टेबल टेनिस में गोल्ड और सिल्वर, सिल्वर और ब्रोंज मैडल के साथ 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत जीत कर वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इसमेंविश्वविद्यालय की महिला खिलाडी सुदेश को खेल फेस्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनी। इसके आलावा विजेता खिलाड़ियों में चंचल, प्रीती, सुदेश , दिव्या शर्मा,नीलम सुषमा, नेहा, अंजलि,राखी,चेतन,प्रशांत,उमेश का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया

( विनोद वैष्णव )। ग्ररूग्राम की रहने वाली 10 वर्षीय आंचल पांचवी कक्षा की छात्रा है। एक साल पहले उसके पैर में अचानक से दर्द शुरू हुआ और उसे चलने-फिरने व उठने-बैठने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में उसे स्कूल जाने व अन्य काम करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। आंचल के पजिनों ने उसे विभिन्न अस्पतालों में दिखाया, लेकिन उसे किसी प्रकार का आराम नहीं मिला। ऐसे में समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। इसके अलावा पैर में सूजन भी हो रही थी। डॉक्टर ने पैर की बढ़ती सूजन को देखकर पैर का एक्स-रे कराने की सलाह दी। एक्स-रे की रिपोर्ट से पता चला कि आंचल के पैर की सूजन का कारण कैंसर है। डॉक्टरों ने बताया कि यह कैंसर तो पहले से ही आंचल के पैर की दो अलग-अलग जांघ (Femur) और घुटने से नीचे (Tibia) की हड्डियों में था, लेकिन दर्द के कारण यह उजागर हो गया। आंचल और उसके घरवालों ने कभी  सोचा भी नहीं था कि पैर का यह दर्द उन्हें भयंकर बीमारी से रूबरू कराएगा। एक परिचित की सलाह पर बच्ची को फरीदाबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज अस्पताल एवं कैंसर सेंटर में लेकर आए।एशियन अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले बच्ची की रिपोर्ट और स्थिति देखकर बच्ची की बायोप्सी, एक्स-रे, एमआरआई और पेट स्कैन द्वारा जांच की गई। जांच करने पर बच्ची की टांग में ऑस्टीयोसारकोमा नाम का कैंसर पाया गया।  जो 10 से 20 वर्ष की उम्र में होता है। ये कैंसर जल्दी फैलता है। इसलिए डॉक्टरों ने फैंसला किया कि सबसे पहले कीमोथैरेपी दी जाए ताकि कैंसर बच्ची के शरीर के बाकी हिस्सों को प्रभावित न कर सके। इसके अलावा कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है। कीमोथैरेपी से गांठ का आकार छोटा होता गया जिससे ट्यूमर को छेड़े बिना बच्ची कीे टांग बचाने की सर्जरी संभव हो पाई।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट और हैड ऑर्थेपेडिक्स डॉ. कमल बचानी ने बताया कि आंचल को जानलेवा कैंसर था जोकि हड्डियों से शुरू होकर पूरे शरीर में फैल जाता है और इससे ग्रसित 20 से 30 प्रतिशत मरीज केवल 5 वर्ष तक ही जीवित रहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची कीे टांग से कैंसर की गांठ निकालना अनिवार्य था। इसके अलावा हमने ऑपरेशन के दौरान इस बात को ध्यान में रखा की बच्ची अभी बहुत छोटी है। आगे उम्र के साथ बच्ची के पैर की लंबाई भी बढ़ेगी। एक ऐसा आॅपरेशन जिसमें एक्सपेंडेबल ट्यूमर लगाया गया ;स्पेशल ऑर्डर पर बनवाया गयाद्ध और पांच घटे तक चली बच्ची के घुटने की सर्जरी के दौरान बच्ची के घुटने से जांघ के बीच से निकाली गई ट्यूमर वाली हड्डी व घुटने के जोड़ की जगह पर लगाया गया। इस एक्सपेंडेबल ट्यूमर प्रोस्थेसिस में एक ऐसा स्क्रू लगा होता है जिसके जरिए इम्प्लांट की लंबाई बच्ची के दूसरे पैर की लंबाई के बराबर बढ़ाया जा सके।एक्सपेंडेबल ट्यूमर प्रोस्थेसिस क्या हैः यह एक ऐसी डिवाइज है जिसे मरीज के शरीर के क्षतिग्रस्त हड्डी की जगह लगाया जाता है। जो छतरी की स्टिक की तरह छोटी और बड़ी हो सकती है, यानि मरीज लंबाई के मुताबिक इस इम्प्लांट की लंबाई को भी बढ़ाया जा सकता है। सर्जरी के दौरान मरीज को हर साल इसकी लंबाई को बढ़ावाना होता है। यह इम्प्लांट मरीज की कद-काठी के अनुसार ऑर्डर देकर बनवाई जाती है। इस तरह के मोडिफाइड इम्प्लांट कठिन घुटना प्रत्यारोपण जैसे इंफेक्शन मंे कारगर सिद्ध हुए हैं।डॉ. बचानी का कहना है कि यह तकनीक पैर के कैंसर के मरीजों के लिए एक वरदान है क्योंकि पहले पैर के कैंसर होने की स्थिति में डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए पैर काट दिया करते थे, लेकिन इस तकनीक की मदद से मरीज को अपंग होने से बचाया जा सकता है। यह सर्जरी एशियन अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार बंसल और सीनीयर कंस्लटेंट और एचओडी एनेस्थीसिया एवं ओटी डॉ. दिवेश अरोड़ा की निगरानी में की गई।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

स्टार नाइट में तब्दील हुआ ‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’ 

( विनोद वैष्णव )|‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’ कार्यक्रम पिछले दिनों एयरपोर्ट होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्था के सोलह वर्षों के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों दर्पण बना, जिसके जरिये बताया गया कि कैसे वर्ष 2002 से वर्ष 2017 तक संस्था की गतिविधियों के साथ इसके सदस्यों की संख्या में वृद्धि हुई। बता दें कि डॉ. सुशांत उमरे (‘स्माइल इंडिया’ के ट्रस्टी) और उनकी बेटी डॉ. इशिता उमरे (‘स्माइल इंडिया’ की निदेशक) भारत में अपनी तरह का पहला एक गैर सरकारी दंत चिकित्सा संगठन चलाते हैं, जिसमें आधुनिक दंत चिकित्सा सहायता के साथ वंचित लोगों की सेवा किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग हस्तियां उपस्थित हुईं, जिनमें उस्ताद शुजात खान, सुपरमॉडल सोनालिका सहाय, लक्ष्मी राणा, फिटनेस प्रशिक्षक अनूस चैहान, वेस्णा जैकब और ब्लॉसम कोचर, उनकी बेटी सामन्था कोचर आदि शामिल थे। इन लोगों ने वर्तमान दुनिया में आपकी मुस्कुराहट कैसे महत्वपूर्ण है, के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने दर्शकों के साथ एक सुपरहिट ‘मुस्कुराहट प्रतियोगिता’ को भी जज किया।इस कार्यक्रम में सलाम बलाक ट्रस्ट के बच्चों की ओर से ‘मरीज मस्त, डेंटिस्ट पस्त’ नामक संगीतमय प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें प्रख्यात गायिका शुभा मुदगल और उनके बैंड आदित्य बलानी, गौरव बलानी, श्रीजन महाजन, अनिल चावला और ऑडियो इंजीनियर नितिन जोशी के द्वारा एक शानदार संगीत प्रदर्शन ‘एलिक्जिर’ का प्रदर्शन भी किया गया। बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के निजी दंत चिकित्सक डॉ. सुशांत उमरे उत्तर भारत के एक प्रख्यात कॉस्मेटिक डेंटिस्ट हैं और 35 वर्षों से ‘एस्थेटिक डेंटिस्ट्री’ पर काम कर रहे हैं, जबकि डॉ. सुशांत उमरे के की बेटी डॉ. इशिता उमरे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उल्लेखनीय है कि ‘स्माइल इंडिया’ एक ऐसा संगठन है, जो वंचित जनता के लिए नवीनतम और सस्ती दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने और भविष्य के युवा दंत चिकित्सकों को समुदाय सेवा का अनुभव हासिल करने और दंत चिकित्सा के गुर सीखने का अवसर प्रदान करता है।