Saturday, March 3rd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 3, 2018

भाजपा की जीत ईमानदारी व सच्चाई का प्रतीक है: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की तीनो राज्यों में ऐतिहासिक प्रदर्शन व त्रिपुरा में जीत इस बात का प्रतीक है कि भाजपा को जनता अब अपना सबकुछ मान चुकी है यह उदगार बढख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहे। सैक्टर 21 स्थित कार्यालय पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस जीत का ढोल के साथ जश्र मनाया और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उन्होने कहा कि यह जीत सबका साथ सबका विकास का प्रतीक है।  सीमा त्रिखा ने कहा कि यह जीत सच्चाई, ईमानदारी काप्रतीक है जो कि भाजपा ने देश में शासन करते हुए तीन वर्ष के कार्यकाल में जनता के साथ किया है। उनहोंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और भाजपा को हर मुकाम पर सफल बना रही है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश की जनता को जो सुविधाएं मुहैया करायी है उसी का प्रतिफल यह जीत है।आज देश का प्रत्येक नागरिक भाजपा की नीतियों में आस्था जता रही है और भाजपा की योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा का पदाधिकारी व कार्यकर्ता कड़ी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते है और भाजपा को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम कर रहे है।

Posted by: | Posted on: March 3, 2018

वीएसएस द्वारा निर्मित 13 शौचालय विद्यार्थियों को किए समर्पित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वीएसएस जैसी संस्थाओं की समाज को जरूरत है। वे यहां बल्ल ागढ़ में लड़कियों के स्कूल में वैश्य समन्वय समिति द्वारा बनाए गए 13 शौचालयों का उदघाटन करने आए थे। इस अवसर पर उनके साथ बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, हरियाणा भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा व पार्षद दीपक चौधरी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने में वैश्य समाज का अहम योगदान है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बात चाहे स्कूल की हो या धर्मशाला की या औषधालय की, वैश्य समाज के लोग हर क्षेत्र में समाजसेवा के लिए अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि 4500 लड़कियों के स्कूल में 13 शौचालय बनाकर वीएसएस ने पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों में भी इस प्रकार के कार्य होने चाहिए। शौचालयों के संदर्भ में विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम से देश भर में शौचालय बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी दिशा में वीएसएस की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने अग्रसेन भोजनालय के संदर्भ में भी लोगों से आगे आने की अपील की। अग्रसेन भोजनालय में 5 रुपए व 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाता है। बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वीएसएस द्वारा बनाए गए शौचालय सराहनीय कार्य है। उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र की ओर से समिति का आभार व्यक्त किया। वीएसएस के संयोजक जेपी गुप्ता ने कहा कि इन 13 शौचालयों के बाद बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के अन्य किसी स्कूल में भी यदि स्कूलों में इस प्रकार के शौचालयों की जरूरत होगी तो वैश्य समन्वय समिति वहां भी निर्माण कार्य शुरु करवाएगी। इसके साथ-साथ जेपी गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन भोजनालय में प्रति माह वैश्य समन्वय समिति की तरफ से 51 हजार का योगदान दिया जाएगा। ताकि कोई व्यक्ति भूखा न रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पार्षद दीपक चौधरी व भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया और इस मौके पर प्रमुख रूप से ईश्वर दयाल, अनिल गुप्ता, वेद बंसल, रामकिशोर अग्रवाल, एमपी रुंगटा, रमेश झंवर, गौतम चौधरी, पंकज गर्ग, अमर बंसल, योगेश गुप्ता, जितेंद्र मंगला, केके मित्तल, गोपाल गर्ग, पवन गुप्ता, पीके मित्तल, रामलाल बोरड़, भगवान दास गोयल, नरेश गोयल, राजेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 3, 2018

विधायक व पार्षद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी गंदे पानी की सप्लाई पर किया प्रदर्शन व लगाया जाम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम वार्ड 6 जवाहर कालोनी खण्ड-बी के सैकडो क्षेत्रवासियों ने आज पिछले लगभग तीन महीनो से गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में आज एयरफोर्स रोड जाम कर दिया। इस मौके पर उपस्थित वार्ड वासियों ने वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल, विधायक नगेन्द्र भडाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्याओ को हल ना करवाने का आरोप लगाया।इस मौके पर क्षेत्रवासी सुरेन्द्र रावत, सुबेदार राजेन्द्र, चौ. राम पाल मुखिया, ठा. राम बाबू, अनिल कुमार, लता, सरिता, जमावती, रामवती, लक्ष्मी देवी सहित अन्य ने बताया कि हमारे वार्ड 6 में पिछले करीब तीन महीने से पीने के पानी की सीवर का पानी आ रहा है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि हम पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल के पास गये तो उसने साफ कह दिया कि मेरे बस की बात नहीं है साथ ही उन्होंने इस समस्या की शिकायत विधायक सहित नगर निगम प्रशासन से भी की परंतु किसी ने इस समस्या की और ध्यान नहीं दिया तभी हमने यह कदम उठाया है।
सुरेन्द्र रावत ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी नगर निगम व बी के चौक पर भी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल पूरी तरह से नकारा है उसके बस की कोई काम नहीं है। विधायक भी केवल आश्वासन के आलवा कुछ नहीं कहता। इसीलिए हम सभी आज चेतावनी देते है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम इससे बड़ा प्रदर्शन कर पार्षद व विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियो के पास पुलिस भी पहुंची और पुलिस ने भी जनता को समझाने का प्रयास किया जिस पर जनता ने पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम को भी चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर यह समस्या हल नहीं हुई तो हम इससे बड़ा प्रदर्शन करेंगे उसके पश्चात जाम खोल दिया गया।