Thursday, March 8th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

सतलुज-यमुना लिंक कैनाल (एसवाईएल) के मुददे को सत्ता की सीढ़ी न बनाए :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चण्डीगढ़,  8 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वे सतलुज-यमुना लिंक कैनाल (एसवाईएल) के मुददे को सत्ता की सीढ़ी न बनाए, क्योंकि आज जो कोई भी दल इस मामले पर राजनीति करेगा, तो जनता समझदार है। इसलिए राजनीतिक दलों को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम एसवाईएल के पानी की एक-एक बंूद को नहीं छोडेंंगे और यह हमारा संकल्प हैं।  मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के लिए एसवाईएल का मतलब व मंत्र ‘सत्ता यूं लूगा’ है और विपक्ष के लिए एसवाईएल एक बोतल के जिन्न की तरह है, जब विपक्ष के लोग सत्ता में होते हैं तो यह जिन्न बोतल में बंद हो जाता है और जब ये लोग विपक्ष में होते हंै तो यह जिन्न बोतल से बाहर आ जाता है। मुख्यमंत्री ने सदन में सभी सदस्यों के समक्ष सुझाव देते हुए कहा कि उनका कहना है कि एसवाईएल के मामले पर राज्य के सभी दलों की एक बैठक हो और इस पर कार्यवाही करने के लिए एक दिशा निर्धारित होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल के संबंध में जमीन हमारे नाम हो चुकी हैं और इसका कब्जा लेना बाकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का कोई भी नागरिक, दल, किसान यह नहीं कह सकता कि एसवाईएल का पानी उसे नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मामले पर जब जब भी केन्द्र के मंत्रियों के साथ मिलना होता था तो हम उनसे मिलें और एसवाईएल के पानी को लेने के लिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एसवाईएल की लडाई बडी ही संजीदगी के साथ लड रही है और इस बारे में राज्य के सभी दल देश के राष्ट्रपति से भी मिलें हैं और इसी प्रकार जब प्रधानमंत्री से मिलने की बात आई तो उन्होंने इस मामले पर देश के गृह मंत्री से मिलने की बात की तो राज्य का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री से भी मिला और अपनी बात रखी। उन्होंने सदन में सदस्यों से सवाल करते हुए कहा कि आज तक एसवाईएल का निर्णय क्यों नहीं हुआ, क्योंकि सभी दलों ने इस मामले पर अपना-अपना स्टेंड लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 मे एसवाईएल पर निर्णय हुआ परंतु इस निर्णय को वर्ष 2004 में क्रियान्वित करवाने पर कार्यवाही की गई और उस दौरान पंजाब सरकार ने एसवाईएल पर असंवैधानिक एक्ट पास कर दिया और यह मामला प्रैजीडेंशियल रैफरेंस के लिए लटक ता रहा। उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2002 से 2004 तक दो साल में एसवाईएल क्यों नहीं बनाईं। इसी प्रकार,उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों से सवाल करते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक क्रियान्वयन पर भी इनकी सरकार ने कोई प्रयत्न नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब तक एसवाईएल के निर्णय पर क्रियान्वयन के आदेश नहीं लिए जाते हैं तब तक उस पर कार्यवाही नहीं होती। जब क्रियान्वयन आदेश ही नहीं होगा तो एसवाईएल कैसे बन पाएगी। ये पिछली सरकारों की विफलता के कारण आज एसवाईएल नहीं बन पाई है। मुख्यमंत्री ने आगरा कैनाल के संबंध में सदन में बताया कि आगरा कैनाल उत्तर प्रदेश सरकार की योजना से बनी है और ये उनके अधिकार में आती है, लेकिन इस कैनाल का 100 किलोमीटर का भाग हरियाणा में पडता है और इस कैनाल के माइनरों के माध्यम से हरियाणा के कुछ क्षेत्रों को पानी की आपूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि आगरा कैनाल की सफाई के लिए हरियाणा सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार से एनओसी लेनी होती है तब जाकर कैनाल की सफाई की जा सकती है और अभी भी इस कैनाल की सफाई के लिए यूपी सरकार से एनओसी हेतू आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरसाना में होली उत्सव पर गए थे, जहां पर अंतर्राज्जीय मामलेों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनकी चर्चा हुई है जिसमें परिवहन, कानून व्यवस्था के साथ-साथ सिंचाई की बात भी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले माह हरियाणा सरकार के अधिकारी यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ सिंचाई व पानी के संबंध में एक बैठक करेंगें जिसमें पानी की समस्याओं को लेकर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों को पानी मिलना चाहिए और वे चाहते हैं कि नूंह, पलवल, फरीदाबाद  जिलों को आगरा कैनाल का पानी मिलें। इसी प्रकार, दिल्ली सरकार से भी यमुना नदी के पानी की सफाई की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि देश की नदियों में साफ पानी बहें, इसके लिए हमें कार्यं करना होगा। इसी प्रकार, घग्घर के लिए भी भी कई परियोजनाओं को चालू किया गया है।
उन्होंने दादूपुर नलवी पर कहा कि उनका आज भी वहीं स्टेंड है जो पहले था। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी किसान को जमीन चाहिए उसे जमीन दे दी जाएगी और जिसने जमीन का मुआवजा ले लिया है उस जमीन का उपयोग सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

फरीदाबाद में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले अल्ताफ हुसैन पुत्र उमर मोहमद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

( विनोद वैष्णव ) |पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देश व डी सीसीपी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज सीआईए सेंट्रल जोन  जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम A si जोगेन्द्र सिंह ,Hc सुनील कुमार, Ehc सुखबीर सिंह सहरानीय काम करते हुए फरीदाबाद में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले अल्ताफ हुसैन पुत्र उमर मोहमद निवासी गांव गोहपुर थाना हथीन जिला पलवल को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
:-मुकदमा नंबर 78 दिनांक 07-03-18 धारा 20-61-85 ND PS Act Ps खेड़ी पुल फरीदाबाद !
Recovery:- one car ritz no Hr-38-V-1352 White colour and गांजा 4-860Kg! जो आरोपी अल्ताफ हुसैन कोसी उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर नूह औऱ मेवात में बेचता था जो कल फरीदाबाद में पहली बार गांजा बेचने आया था जो कि नाकाबंदी के दौरान srs चौक bptp पर पकड़ा गया।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव ): सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया ।  इस अवसर पर संस्थान के सीएमडी एस.एन.दुगगल व  प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर  एस.एन.दुगगल ने कहाकि  विश्व की प्रत्येक महिला के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। आज के समय में महिलाएं देश के विकास में पुरूषों के बराबर योगदान कर रही हैं और सामाजिक व राजनीतिक सभी प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं। बड़े गर्व की बात है कि आज भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमन भी  महिला ही है |
प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहाकि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को बहुत महत्व दिया जाता है। इस क्रम मे जिन महिलाओं ने समाज की जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य किया है वे तो प्रशंसा की पात्र हैं। जिनसे समाज की अन्य महिलाओं व संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। संस्कृत में एक श्लोक है- ‘यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:। जिसका मतलब है जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। लेकिन वर्तमान समय में महिलाओं के साथ इव टीजिंग और सेक्सुअल हैरसमेंट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसके साथ हमें यह अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के साथ हो रही ऐसी वारदातों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।इस साल हम 106वां अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं।कार्यक्रम में मंच संचालन कुमारी रितु पूरी ने किया। इस अवसर पर फेकेल्टी व छात्राओं ने भी अपने विचार रखे साथ ही महिलाओं के सम्मान में कविताएं व् नृत्य प्रस्तुत किये गए ।     

 

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर हमारा नहीं, पहले बेटियों का करें सम्मान -अमन गोयल 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल की पहल पर पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि
महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और
ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

वसंत ऋतु की सबसे बड़ी फिल्म है “बागी 2”

( विनोद वैष्णव ) | मार्च के महीने में रिलीज होने वाली “बागी 2” वसंत ऋतु की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म “बागी 2” के साथ वसंत ऋतु का महीना ओर भी ज़्यादा सुहावना होगा। इस साल कई फिल्मों ने हमारा मनोरंजन किया लेकिन वसंत ऋतु के सुहाने मौसम में रिलीज होने वाली “बागी 2″ सबसे बड़ी फिल्म है।फ़िल्म के दूसरे भाग में एक्शन का डोज़ भी डबल होगा और ऐसे में एक असली रिबेल की तरह, टाइगर इन सभी स्टंट को निभाते हुए नज़र आ रहे है।  जिसकी एक झलक हमें फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर में बखूबी देखने मिली और परिणामस्वरूप देश की जनता बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतेज़ार कर रही है।साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएगी।”बागी 2” 2014 में आई सुपरहिट फिल्म बागी का सीक्वल है। ऐसे में घोषणा के साथ ही, सभी  बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतेज़ार कर रही है।फ़िल्म बागी 2 में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बाघी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए वैबसाईट लांच की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए एक वैबसाईट लांच की जिस पर महिला से सम्बंधित अत्याचार, अपराध सम्बंधी सभी घटनाओं को भेजा जा सकता है जिस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही हो और उनका समाधान किया जा सके। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट लांच के समय महिला आयोग की चेयरमैन  प्रतिभा सुमन सहित महिला आयोग की टीम प्रीति भारद्वाज, रेनू भाटिया, नम्रता गौर, सोनिया अग्रवाल, इन्दू यादव, सुमन बेदी, भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन  प्रतिभा सुमन ने कहा कि महिला आयोग पिछले काफी समय से महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने का काम कर रहा है साथ ही महिलाओ के साथ अन्याय व घटनाएं करने वालों को कानूनी सजा भी दिलवा रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट से महिलाओं को जागरूक होने का मौका मिलेगा एवं वह अपने साथ हो रही परेशानियों सहित समस्याओं को वेबसाईट के माध्यम से महिला आयोग तक पहुचा सकती है ताकि उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाये है उससे आज महिलाएं अपने आपको मजबूत समझ पा रही है। रेनू भाटिया ने कहाकि महिला दिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि महिलाओं का सम्मान करना है एवं उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

विश्व महिला दिवस पर  सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अपनी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए फिर से विश्व महिला दिवस पर  सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया है।हरियाणा महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में श्रीमती गुप्ता को यह सम्मान प्रदेश की सूचनाएवं जनसम्पर्क मंत्री कविता जैन ने प्रदान करते हुए कहा कि श्रीमती सुषमा गुप्ता पिछले काफी वर्षों से समाज के उन लोगों की पूरी निष्ठा से सेवा में जुटी हैं, जिन्हें समाज के सहारे की जरूरत है। श्रीमती गुप्ता को समाजसेवा के लिए आदर्श बताते हुए उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी उन भांति जरूरतमंदों की सेवा को आगे आना चाहिए।उल्लेखनीय है  सुषमा गुप्ता को गत वर्ष भी पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में यह अवार्ड मिल चुका है।फरीदाबाद निवासी श्रीमती सुषमा गुप्ता हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की सक्रिय सदस्या हैं और उन्होंने जिले के दो गांव मुजेड़ी एवं भंडौला गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले हुए हैं जहां सैकड़ों ग्रामीण महिाएं सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर हो रही हैं। गुप्ता की पहल पर पूरे हरियाणा में उन बच्चों को जिन्हें कम सुनाई देता है कि पहचान करके उन्हें मशीनें (कोकलर इम्पलांट) लगाने का बीड़ा उठाया हुआ है। अब तक ऐसे दर्जनों बच्चों को ये सिलाई मशीनें लगाई जा चुकी हैं। वे इस अभियान की प्रदेश सरकार की ओर से नोडल अधिकारी हैं।गुप्ता ने बताया कि इस कार्य में उन्हें पूरा सहयोग केेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मिला है और उनकी मदद से यह कार्य सफलता की ओर है। फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रमोद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा गुप्ता का कहना है कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने पति के सहयोग से संभव हुई है। श्रीमती गुप्ता फरीदाबाद स्थित अंधविद्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, जहां सैकड़ों नेत्रहीन युवक-युवतियों का भविष्य संवारा जा रहा है। उन्हें निशुल्क आवास-भोजन सुविधा के अलावा रोजगारमुखी बनाया जा रहा है।
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला ने शिरकत की। इस अवसर पर महिला मण्ंडल की और से श्रीमती सुमन बाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुश्री सुमेधा बाठियां, रोलर हॉकी की खिलाडी भी मुख्य रूप से उपस्थित थी। ते.म.म.उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता नाहटा, ते.म.म. निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुमंगला बोरड ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि आज का दिन हम सभी महिलाओं के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज महिला दिवस है और हमें अपने ऊपर गर्व है कि हमारे लिए इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला वह है जो कि दो घरो को बनाती है एक ससुराल व दूसरा मायका। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मसम्मान देने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडनी चाहिए और महिलाओं को भी पुरूषो के बराबर का दर्जा दिया जाना चाहिए। क्योकि एक वाहन बिना एक पहिये के नहीं चलता उसी प्रकार जीवन की गाडी भी महिला और पुरूष दोनो के सहयोग के बिना नहीं चल सकती। उन्होंने समस्त महिला मण्डल को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रंजू नौलखा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में सशक्त कदम बढाया है। उन्होनेे बताया कि आज महिला सशक्तिकरण के सुंदरतम स्वरूप को विभिन्न पोस्टरो एवं बैनरो के माध्यम से वी-कैन शीर्षक से आयोजित होने वाली देशव्यापी रैलियों में दर्शाया गया और एक सशक्त अपील की गयी कि अगर हम साथ है तो कुछ भी असँभव नहीं है। हर कन्या को उसका अधिकार मिलेेगा और हर महिला को उसका सम्मान मिलेगा।इस अवसर पर महिला मंडल की सचिव ललिता बैद, कोर्डिनेटर कमला लूनिया ने कहा कि इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति की पहचान, नारी का परिधान (साड़ी) को सुरक्षित रखते हुए हमने एक दिन, एक साथ, एक समय में हजारों की संख्या में महिलाएं एकत्रित की है जिससे सशक्तिकरण का संदेश जन जन तक पहुंचे और इसका विश्व कीर्तिमान बने। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण सेमिनार का भी आयोजन किया  बैद व श्रीमती लूनिया ने बताया कि समारोह में विशेष ज्ञातव्य के तहत 4.15 से 4.30 बजे के दौरान नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी द्वारा रचित प्रेरणागीत का संगान किया गया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने प्रेरणा का सम्मान श्रीमती कलावती भण्डारी को देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता नाहटा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुमंगला बोरड ने कहाकि स्त्री अगर मॉ है तो साक्षात परमात्मा है। इसीलिए महिलाओं की सुरक्षा एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने में सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि आज की नारी अपने साहस के बल पर कामयाबी का परचम लहरा रही है। अपनी राह पर चलकर आज भी अनेक महिलाएं समाज सुधारक के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि आज बडी संख्या में गांव की महिलाएु चुनाव में जीत कर पूरे गांव का नेतृत्व कर रही है। उनहोंने कहा कि महिलाओं के जागृत होने से निश्चित रूप से नगर व गांवो की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।
इस अवसर पर साध्वी प्रमुखाश्रीजी के मंगल संदेश के वाचन एवं अ.भा.ते.म.म की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा के लिखित आव्हान के साथ ही महापौर श्रीमती सुमन बाला द्वारा हरी झंडी के रूप में जैन ध्वजा दिखाकर रैली को रवाना किया। यह महिला सशक्तिकरण रैली पूरे भारतवर्ष में महिला मंडल की लगभग 400 शाखाएं में एक ही समय पर निकाली गयी।