Saturday, March 10th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 10, 2018

समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं: महापौर सुमन बाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर सैय्यद वाडा, ओैल्ड फरीदाबाद द्वारा आज गरीब महिलाओं को शॉल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला व विशेष अतिथियों में पार्षद विनोद भाटी, पंचनद सेना के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, उपाध्यक्ष हंसराज कत्याल, राकेश मढिय़ा, संजीव कैथ, विशाल वर्मा, अंकुश वर्मा, विद्या सागर, किशन नागपाल, केवल रत्रा, किशनचंद गांधी, बहादुर मल्होत्रा,जीतन सैनी, योगेश चावला, विनोद गर्ग, अनिल वर्मा, हरीश वधवा,रामचंद मक्कड, अरूण गोपाल मु�य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प. ओमप्रकाश शास्त्री अध्यक्ष जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर ने महिला मण्डल रमा गोयल, पदमा गिरधर, भाग देवी, दीपावली वधवा, भावना, दीशा उथरेजा, गीता नागपाल, पुष्पी चोपड़ा, गीता गांधी, अल्का गांधी, शांता सचदेवा, कुसुम के साथ महापौर श्रीमती सुमन बाला सहित आये हुए अतिथियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंच संचालन टीटू मटके वाले ने संभाला। कार्यक्रम को स�बोधित करते हुए श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और यह कार्य सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा की गयी कुछ समाजसेवा अगर किसी को लाभ पहुंचाये तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों सहित महिला मंडल की प्रशंसा की और कहा कि समिति को मेरी कभी भी जरूरत होगी तो मैं हरदम उसके लिए तैयार रहूंगी।इस अवसर पर पार्षद विनोद भाटी, पंचनद सेना के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, अरूण गोपाल ने भी अपने अपने वक्तव्य में कहा कि धर्म से बड़ा कुछ नहीं है और जो व्यक्ति धार्मिक प्रवृतियों में संलिप्त रहता है वह सदैव पुण्य का भागीदार बनता है। पण्डित श्री ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि 11 मार्च 2018 को विशाल मॉ भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा उसके बाद विशाल भण्डारे का भी आयोजन होगा।इस मौके पर जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर सैय्यद वाडा के अध्यक्ष प. ओमप्रकाश शास्त्री जी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल का वह आभार जताते है साथ ही वह महापौर श्रीमती सुमन बाला सहित अन्य अतिथियों का भी आभार जताते है जिन्होंने अपना कीमती सामान देकर इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया है।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में 11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मालिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. संजीव तंवर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. मौसिम अब्बास, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी औरंगाबाद डा. अतुल चौधरी व अन्य सभी चिकित्सा अधिकारीयो द्वारा भाग लिया। उपæयुक्त मनीराम शर्मा ने सभी उपस्थित सरपंचो को सख्त हिदायत दी कि सभी अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले गांव में सम्पूर्ण टीकाकरण स्वंय उपस्थित हो कर करवाना सुनिश्चित करें व सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने वाली ग्राम पंचायत को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का अश्वासन दिया। डा. योगेश मालिक ने बताया कि 11 मार्च से पोलियो अभियान शुरु होने जा रहा है जो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम है इस अभियान के तहत 05 साल तक के 01 लाख 82 हजार 440 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो की दवाई सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,आंगनवाड़ी केंद्र, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 20 अप्रैल से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान पूरे हरियाणा राज्य में शुरू होने जा रहा है जिसके तहत 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो का खसरा रूबेला का एक संयुक्त टीका लगाया जाएगा। ताकि बच्चो में होने वाली खसरे जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। इसी तरह रूबेला के कारण होने वाली गर्भ मृत्यु, भिन्न विकारो के साथ जन्म लेने वाले बच्चो की संख्या को भी रोका जा सके। इस अभियान के तहत जिला पलवल में 4 लाख 49 हजार 840 बच्चो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान सभी स्कूलो, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने जिले के सभी सरपंचों से अपील की है कि वे सभी पोलियो व खसरा रूबेला अभियान का उद्घाटन करना सुनिश्चित करे और उस से संबंधित तस्वीरें दूरभाष नम्बर 7027840412 टेलीफोन नंबर  पर भेजे ताकि सभी के कार्यों का अवलोकन किया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया

( विनोद वैष्णव ) |उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना , फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को समाजसेवी दिनेश कपूर और भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी ने यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। दिनेश कपूर ने विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए | वहीं भाजपा नेता अमन गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद नरेश नंबरदार ,अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली ,जितेंद्र चौधरी, सीमा भारद्वाज, एलपी सिंह, राजकुमार,  सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल जिले के अध्यक्ष राम जुनेजा, हीरालाल, सुभाष शर्मा, अमरचंद, मंगल, प्रेम भडाना, वेद भाटी, नेमचंद, प्यारेलाल, त्रिलोकचंद, महेश, गोपाल, विजय बंसल सहित भारी तादात में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने विचार विमर्श करके नैन को प्रधान नियुक्त करने में अपनी सहमति जताई। नवनियुक्त चैयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन को पार्षद वीर ङ्क्षसह नैन ने भी बधाई दी।
इस मौके पर सैकड़ों की तादात में उपस्थित व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा प्रेम सिंह नैन को बधाई दी और कहाकि पहली कार्यकारिणी को जिस तरह से सफलता पूर्वक चलाया गया उसी तरह अब प्रेम सिंह नैन भी इस कार्यकारिणी को सफलतापूर्वक चलाते हुए मार्किट व दुकानदारो की विभिन्न समस्याओं को हल करवायेंगे और उन्हे अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल, प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन ने कहा कि सबसे पहले तो वह आप सभी का आभार जताते है जिन्होंने हमेें यह जिम्मेवारी सौपी है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि दुकानदार भाईयो की समस्याओं को हल करवाए और उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराकर उनके व्यापार को आगे बढाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी सैकडो दुकानदारो ने नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन का माला पहनाकर उन्हे मुबारकबाद दी।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद में ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, एओएमएसआई दिल्ली एनसीआर राज्य अध्याय के तहत सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेँटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद फरीदाबाद महान सफलता के साथ 9 से 10 मार्च 2018 को एक जीवित ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मुंह के ऊपरी और निचले जबड़े पर कॉम्प्लेक्स कॉस्मेटिक प्रमुख सर्जरी के बारे में विस्तृत से डॉ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव और एसआर डेंटल कॉलेज की मौखिक शल्य चिकित्सा टीम द्वारा जानकारी दी गय। इसी अवसर पर सर्जरी भी की गयी। जिसमें डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ.पंकज बंसल, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ. स्नेहा और डॉ.जि�मी ने हिस्सा लेकर अपने अपने वक्तव्य दिये। इस तरह की कार्यशाला नार्थ इण्डिया व एनसीआर क्षेत्र में पहली बार की गयी है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधान श्री धरमवीर गुप्ता एवं सचिव श्री दीपक गुप्ता ने भी अपने अपने स�बोधन में कॉलेज की विशेषता के बारे में बताया एवं कहा कि आज दॉतों के विषय में सबसे अधिक सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेँटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद दे रहा है। इस मौके पर डॉ. सीएम मढिया, प्रधानाचार्य, डॉ. विशाल जुनेजा, मु�य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. सलील पहावा, डॉ.गुरकीरत सिंह उपस्थित थे।
यह कार्यशाला दो दिनो के लिए आयोजित की गयी है जिसमें प्रथम दिन दॉतों के विषय को लेकर विभिन्न तरह की समस्याओं से निपटने के कई तरह के उपाय भी बताये। इसी अवसर पर लाइव सर्जरी जो नई पीढ़ी को ऑडियो विजुअल के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखायी गयी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों के चिकित्सकों सहित पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी के विभिन्न पहलुओं के बारे में इस कार्यशाला में भाग लेकर जानकारी प्राप्त की।इस कार्यशाला का विभाग के प्रमुख प्रो.डॉ. आशिष गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गयी जिसमें ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के संकाय सदस्यों और स्नातकोत्तर छात्रों के संयुक्त प्रयासों ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने तिरखा कोलोनी में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़  ( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- ३६ की तिरखा कोलोनी में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया यह पार्क ओपन जिम,बेंच,छतरी और रेन हार्वेस्टिंग,फुटपाथ जैसी सुविधा से युक्त है इस पार्क के बनने से कोलोनी वासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी इस पार्क में इन सुविधाओं पर ३० लाख रूपये की लागत आयी है पहले यहाँ पर गन्दगी के ढेर लगे रहते थे विधायक जी ने क्षेत्र वासियों की मांग पर इस पार्क का विकास कार्य कर वाया है बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरबरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्कों को विकसित करने के लिए फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था इस अवसर पर तिरखा कोलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा ढ्ढ इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद दीपक चौधरी,राकेश गुजर,ओ.पी.शास्त्री,बालकिशन,श्रद्धाराम,तारा,फूल सिंह भाटी,जगदेव भाटी,दयाचंद शर्मा,अजय भाटी,बलवान सिंह सुबलेश मालिक,रूपचंद,सतीश अधाना,डॉक्टर संतोष वर्मा नगर निगम के स्ष्ठह्र राजपाल वर्मा और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

अजय देवगन एवं इलियाना डिक्रूज ने किया फिल्म ‘रेड’ का प्रमोशन 

 ( विनोद वैष्णव ) |बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘रेड’ में नजर आने वाले हैं और उन्होंने अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी शुरू कर दिया। इसी सिलसिले में फिल्म की लीड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के साथ अजय देवगन दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इनोक्स पहुंचे। इनके साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता भी इनोक्स में आयोजित प्रेस सम्मेलन में उपस्थित थे। इस मौके पर ‘रेड’ की टीम ने इनोक्स इनसिग्निया को भी भी लॉन्च किया, जिसे दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पहला लेसरप्लेक्स के रूप में जाना जाता है। इस विशेष अवसर के लिए इनोक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन और सीईओ आलोक टंडन भी उपस्थित थे।खैर, प्रचार गतिविधियों के बीच पूरी टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। अजय और इलियाना ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव और विशिष्टता साझा की। सामाजिक रूप से गंभीर फिल्मों का हिस्सा होने पर और राजनीतिज्ञों के विरोधी मुद्दों को उठाने पर अजय ने कहा, ‘केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि आप और हम, मीडिया वाले, सब कहीं आसमान से नहीं आते हैं, बल्कि हम एक ही समाज से आते हैं। हम उसी समाज का हिस्सा हैं, जो अच्छे लोगों और बुरे, दोनों तरह के लोगों से बना है। स्वाभाविक तौर पर यहां भ्रष्ट लोग भी हैं। और राजनीतिज्ञ विरोधी होने का मतलब यह नहीं है कि देश का हर राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है। इस फिल्म में हम कुछ भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, हम कुछ भ्रष्टाचार दिखा रहे हैं।’ अजय ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मैं इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है। यह फिल्म लखनऊ एवं रायबरेली में ही शूट की गई है और इसकी कहानी के केंद्र में 1980 का उत्तर प्रदेश है। इसकी कहानी उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स ‘रेड’ पर आधारित है। फिल्म के टाइटल को पंचलाइन दी गई है- Heros Dont Always Come in Uniform यानी हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते।’
फिल्म में इलियाना का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने रोल के बारे में इलियाना बताती हैं, ‘भले ही मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है, लेकिन काफी इंट्रस्टिंग है। इसमें मेरा किरदार एक इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी का है, जो समझदार है, अपने दिल से बात करती है और अजय की ताकत है।’ बकौल इलियाना, ‘इस कपल की ताकत फिल्म के गीतों और भावनात्मक दृश्यों में नजर आती है, जहां आपको यह महसूस होता है कि ऑफिसर की पत्नी उसके लिए कितनी चिंतित रहती है।’ अपने साथी कलाकार अजय देवगन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘अजय काफी अच्छे और पॉजिटिव व्यक्ति हैं।’
इस मौके पर निर्माता भूषण कुमार एवं फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता अपनी इस फिल्म के बारे में काफी उत्साहित और सकारात्मक दिख रहे थे। जबकि इनोक्स इनसिग्निया की लाॅन्च के बारे में इनोक्स के निदेशक सिद्धार्थ ने कहा, ‘हम मुंबई से बेंगलुरु तक की यात्रा कर चुके हैं और अब अब दिल्ली में भी इनोक्स इनसिग्निया ने दस्तक दे दी है। हमारा मानना है कि सिनेमा का अनुभव बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। यह सिनेमा देखने का नवीनतम तकनीक और बेहतर अनुभव है।’
रितेश शाह द्वारा लिखित और राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड’ टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में अजय देवगन एवं इलियाना डी क्रूज के अलावा सौन्द वर्मा, सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है। फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी।