Sunday, March 11th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान 2489 वाहनों के काटे चालान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )  :- श्रीमान पुलिस पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो IPS के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने संदिग्ध की धरपकड़ और पुलिस की प्रजेंस रोड पर बढ़ाने के मकसद से पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पर्यवेक्षण अधिकारी की देखरेख में सभी थाना चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा Black फिल्म, विदाउट नंबर प्लेट ,विदाउट आरसी, विदाउट डॉक्यूमेंट, एक्सपायरी वाहन, विदाउट हेलमेट व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य धाराओं के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 मार्च को कुल 2489 वाहनों के चालान काटे गए जो इस प्रकार है

विदाउट हेलमेट 1371

विदाउट नंबर प्लेट 172

ट्रिपल राइडिंग 40

Black फिल्म 107

अंडर एज ड्राइविंग 2

अंडर एज के द्वारा के द्वारा गाड़ी चलवाना 2

ड्राइविंग विदाउट पोलूशन 49

डेंजरस ड्राइविंग 11

यूज ऑफ मोबाइल फोन वाहील ड्राइविंग 18

ओवर स्पीड 20

ड्रंकन ड्राइविंग 9

प्रेशर होरन 2

कैरिंग पर्सन इन कमर्शियल व्हीकल 2

अन्य चालन 723

15 डी एल 3 महीने के लिए रद्द किए गए।

Posted by: | Posted on: March 11, 2018

फरीदाबाद पुलिस द्वारा गत रात्रि में अपराधों पर अंकुश लगाने व शरारती तत्व और अपराधियों की धरपकड़ के लिय चलाया नाइट डोमिनेशन चेकिंग अभियान

( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )।फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार  पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार 10/11 मार्च की रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रात: नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।पुलिस आयुक्त  ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिए, इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए ।रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे । कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टोरेड, धर्मशाला, बस अडडा,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3263 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया।जिसमें 1275 टू व्हीलर, 976 कारे व 663 लाइट वेहिकल और 349 हैवी व्हीकल चेक किए गये।चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानुन के तहत 267 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 343 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 49 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किए गए । विभिन्न धाराओं के अंतर्गत FIR भी दर्ज कर 4 व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया। 29170 रूपये की राशी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई ।अभियान के तहत 308 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक/ पब्लिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 152 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल ) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

Posted by: | Posted on: March 11, 2018

बिना सुरक्षा बंदोबस्त के सुबह की सैर पर ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल सुबह 8 बजे अपने निवास सेक्टर 17 से बिना सुरक्षाकर्मियों के स्वंय गाड़ी चलाते हुए शहर में औचक निरीक्षण करने निकले, जहां मंत्री साहब कुछ और ही मूड में नजर आए और वे अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सीधे ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में पहुंच गए, जहां उन्होंने एक दुकान से पूड़ी सब्जी लेकर खाई। इस अालम को देख सभी लोग हैरान रह गए।  उद्योग मंत्री  को देख अासपास के लोग उनके पास इकट्ठा हो गए। लोगों ने उनके साथ बैठकर न सिर्फ पूडी सब्जी का आनंद लिया बल्कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल को शहर की समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस बीच विपुल गोयल ने नाश्ता करते-करते ही लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सफाई करने देर से पहुंचने पर उन्होने कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि मार्केट खुलने से पहले सफाई हो जानी चाहिए | उन्होने कहा कि वो खुद गाड़ी चलाकर कर आए हैं और उन्हें रास्ते में कोई सफाईकर्मी दिखाई नहीं दिया | विपुल गोयल ने कहा कि भविष्य में सफाई पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | वहां से जाने से पहले उन्होंने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है जहां मैं अक्सर आता रहता हूं और अपने मित्र व बुजुर्गो के हाल चाल पूछता हूं। उन्होने कहा बिना किसी सूचना और सुरक्षा के आम आदमी की तरह लोगों के बीच बैठने से ही सही फीडबैक मिलता है | वहीं कई युवाओं ने इस मौके पर मंत्री जी के साथ सेल्फी भी ली| वहीं सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और विपुल गोयल के साथ चाय पर चर्चा की |
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल /राजेश नागर  ने दी डॉ अनिल जैन को बधाई 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बीजेपी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन को उत्तरप्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है | डॉ अनिल जैन को बीजेपी द्वारा उत्तरप्रदेश से पार्टी प्रत्याशी बनाने के बाद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे | उन्होने डॉ अनिल जैन को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी | उन्होने कहा कि डॉ अनिल जैन का राजनीतिक सफर और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनके जैसा व्यक्तित्व ही देश के सर्वोच्च सदन में जाने का हकदार होता है | विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करने और सरकार का मार्गदर्शन करने में डॉ अनिल जैन की अहम भूमिका रही है इसीलिए उनके साथ ये हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए भी खुशी के पल हैं | इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर भी विपुल गोयल के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी मिठाई खिलाकर डॉ अनिल जैन को शुभकामनाएं दी |
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

भाजपा की नीतियों व योजनाओं का जनता को लाभ दिलाये: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी बढख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने आज बढख़ल मण्डल की बैठक ली एवं बैठक में मोदी व मनोहर सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जो एक समान विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास कार्य करवाकर सभी वर्गो को स�मान मिल रहा है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां भारत आगे की और बढ रहा है वही माननीय हरियाणा प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भी प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है।  सीमा त्रिखा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों केा जन जन तक पहुंचाये एवं उनका लाभ भी जनता को दिलवाये ताकि जनता को पता चल सके कि भाजपा सरकार ने जो नीतियों बनायी है वह उनके लिए कितनी लाभकारी है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महापौर श्रीमती सुमन बाला, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया, प्रदेश खेल आयोग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, राज कुमार बोहरा, अमित आहूजा, जय दयाल चावला, प्रियंका कक्कड, पूजा वर्मा, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, मनीष, जीत सिंह, गगन दीप सिंह, हरी किशन वर्मा, सुभाष भाटिया सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थेइस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न जनहित कारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और कहा िक इन नीतियों व देश व प्रदेश की जनता ने आस्था जतायी है और आज उसी का प्रतिफल है कि भारतीय जनता पार्टी देश की सर्वश्रेष्ठ पार्टी के स्थान पर है।

Posted by: | Posted on: March 11, 2018

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में लिपिक के पद के लिए विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने की इच्छा देने के लिए सफल उम्मीदवारों हेतु नोटिस दिया

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )  हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में लिपिक के पद के लिए विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने की इच्छा देने के लिए सफल उम्मीदवारों हेतु नोटिस दिया है कि वे 103 विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने के लिए अपने विकल्प आगामी 12 मार्च, 2018 से 14 मार्च, 2018 के बीच आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर दे सकते हैं। 
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा किसी भी उम्मीदवार से मैन्यूअल आवेदन विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने के लिए नहीं लिया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार ने निर्धारित समय के अंदर अपना विकल्प नहीं दिया है तो ऐसे उम्मीदवारों को उनके मैरिट के आधार पर विभागों,  बोर्डों और निगमों का आवंटन किया जाएगा।