Saturday, March 17th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 17, 2018

विशाल रामनवमी यज्ञ महोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ

( विनोद वैष्णव )| सतयुग दर्शन ट्रस्ट  वसुन्धरा, गाँव भूपानी, फऱीदाबाद के प्रांगण में ट्रस्ट के वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव की तैयारियाँ अत्यन्त धूमधाम से की जा रही हैं। फरीदाबाद समेत देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं का यज्ञ उत्सव पर आकर अपना जीवन सफल बनाने का आमंत्रण दिया जा रहा है ,ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी  रेशमा गाँधी ने हमारे संवाददाता को बताया कि ट्रस्ट प्रतिवर्ष रामनवमी के पावन पर्व पर अपने इस वार्षिक यज्ञ महोत्सव का आयोजन करता है। सबकी जानकारी के लिए सजनों इस वर्ष यह यज्ञ महोत्सव दिनांक २२ मार्च २०१८ प्रात: ८ बजे से २५ मार्च २०१८ रात्रि (प्रात: ४ बजे) तक मनाया जाएगा। यज्ञ महोत्सव प्रारंभ होने से पूर्व दिनांक २१ मार्च २०१८ शाम ८.३० बजे शोभा-यात्रा निकाली जाएगी। इस यज्ञ महोत्सव में चारों दिन सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ व रामचरित मानस का अखण्ड पाठ, भजन, कीर्तन तथा हवन आयोजन के साथ-साथ आगन्तुक श्रद्धालुओं को मानवीय गुणों यथा संतोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म, विचार श4द, अपने अस्तित्व के मूलाधार आत्मा-परमात्मा आदि से परिचित करा, उन दिव्य गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा ताकि वे अच्छे व नेक इंसान की तरह जीवन जीना आरमभ कर सकें और समाज में एकता व शांति का वातावरण पनपे। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हज़ारों की सं2या में दूर-दूर से सजनों के इस पावन यज्ञ में समिमलित होने की आशा है। ट्रस्ट द्वारा इन सभी भक्तजनों के ठहरने, भोजन एवं चिकित्सा इत्यादि की नि:शुल्क व्यवस्था वसुन्धरा परिसर में ही की गयी है।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

हेरिटेज एक्सपेरिमेंटल स्कूल में सडक़ पर सुरक्षा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) : हेरिटेज एक्सपेरिमेंटल लर्निंग स्कूल में बस कंडक्टर, ड्राइवर, ऑटो चालक, कैब ड्राइवर व अभिभावकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। माननीय भारत भूषण गोगिया उपमंडल अधिकारी नागरिक, गुडगांव के आदेशानुसार सडक़ सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम.पी.सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के चीफ एडमिन ऑफिसर कर्नल दिनेश यादव ने एम.पी.सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विद्यालय की एसोसिएट डायरेक्टर दीपक कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।हेरिटेज स्कूल के डॉयरेक्टर निश्चिंत चावला ने अंत में सब का धन्यवाद किया। आज के कार्यक्रम में सरकार की आने वाली नई पॉलिसियां का बखान किया गया जोकि 1 अप्रैल 2018 से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हरियाणा सरकार के द्वारा लागू कर दी जाएंगी। जिसमें कोई भी वाहन विद्यार्थी को लाने ले जाने के लिए पीला होना अनिवार्य है उसकी नंबर प्लेट भी पीली होने चाहिए। जीपीआर सिस्टम और कैमरा सभी वाहनों में लगा हुआ होना चाहिए। क्षमता से ज्यादा विद्यार्थी किसी भी वाहन में नहीं होनी चाहिए।सभी वाहनों पर आपातकालीन नंबर लिखे हुए होने चाहिए और कैब या कोई भी प्राइवेट वाहन जो बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा है, उस पर स्कूल वाहन अवश्य लिखा होना चाहिए। यदि कोई वाहन चालक सडक़ के नियमों की अवहेलना करता है, तो उस पर नई पॉलिसी के अनुसार जुर्माना किया जाएगा। जो कि पहली पॉलिसी से कई गुना ज्यादा है जिसमें लाइसेंस रद्द के साथ में कई महीनों की और साल की सजा का भी प्रावधान है। सडक़ पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।विद्यार्थियों को सडक़ पार कराते समय अभिभावकों की क्या जिम्मेदारी बनती है, उन सभी बातों को विस्तार से डॉक्टर एम.पी सिंह ने समझाया सडक़ पर लगे रहने वाले सभी चिन्ह और प्रतीकों की भी विस्तृत जानकारी दी। हम इन चिन्हों की पालन ना करने से सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लेकर आ सकते हैं। इनका ज्ञान होना अति आवश्यक है अंत में नियमों की पालना कराने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कुछ अभिभावकों को और कुछ कंडक्टर ड्राइवर को लिया गया।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद द्वारा वेत्रत्व का दो-दिवसीय आयोजन 16-17 मार्च  को महाविद्यालय परिसर में किया गया

( विनोद वैष्णव ) |वेत्रत्व 2018 का उद्घाटन  ड़ॉ कोमल भाटिया ,कंप्यूटर संकाय ( वाई ऍम सी ऐ विश्वविद्यालय ) एवं ड़ॉ अतुल मिश्रा (प्रोफेसर एवं चेयरमैन) सूचना प्रोधोगिकी (( वाई ऍम सी ऐ विश्वविद्यालय ) द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया . उन्होंने प्रतिभागियों को अपने अमूल्य शब्दों के साथ प्रेरित किया
साथ ही कॉलेज के निदेशक ड़ॉ भूपेश कुमार सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को जीतने पर ध्यान ना देते हुए अच्छे प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया और अपने जीवन में भी इसका अनुशरण करने के लिए कहा इस दो-दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कोड चैम्प ,स्विच आईटी ,वेब ट्रैप ,इलेक्ट्रो बज़्ज़,एड मेड ,डायरेक्टर कट ,गूँज , रेजल डैज़ल ,पॉटर मेनिया आदि आयोजित की गयी जिसमे दिल्ली एनसीआर के २५ महाविद्यालयों एवं २५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय  सजन जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं उपस्थित दर्शको को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया एवं विजयी प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया अंत में सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद के डीन ड़ॉ नारायन जे डेम्बी जी ने आये हुए गणमान्य अथितियों का धन्यवाद दिया . आयोजन की सभी ने सराहना की और आगे के स्वर्णिम भविष्य की कामना की .

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल चार्मवुड में ग्रेजुएशन डे धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल चार्मवुड में ग्रेजुएशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी पौशाक पहनकर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मु�य रूप में स्कूल के चेयरमैन श्री रघुबीर भडाना,डायरेकटर श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा, प्रिंसीपल श्रीमती शारदा मुनी ने शिरकत कर बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने कई देशभक्ति गीतों सहित फिल्मी गीतो ंपर अपने अभिनय का परिचय देकर सभी को आश्चर्यचकित किया।इस अवसर पर चेयरमैन  रघुवीर भडाना ने कहा कि प्ले स्कूल बच्चो का पहला वह स्थान है जहां से वह अपने जीवन की सुखद शुरूआत करता है। उन्होंने कहा कि माता पिता के बाद उसका पहला स्थान प्ले स्कूल होता है जहां वह बहुत कुछ सीखता है जिसे वह जीवन भर याद रखता है। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हें जिस तरह से ढालोगे यह वैसे ही बनेंगे इसीलिए इनकी परवरिश एवं शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये।इस अवसर पर स्कूल के वाईस चेयरमैन चरणजीत सिंह भडाना व अमित �ाडाना ने कहा कि स्कूल में समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो को उनकी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाता है ताकि बच्चे हर मुकाम पर परिपक्व हो सके।
इस मौके पर डायरेक्टर श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा व प्रिसंीपल शारदा मुनि ने कहा कि ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल का मुख्य ध्येय बच्चों को परिपक्व बनाना है और इसके लिए अनुभवी स्टाफ पूरी तरह से कृतसंकल्प है।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने आज फरीदाबाद जिला व पलवल जिला की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा बल्लभगढ मोहना रोड स्थित कार्यालय पर की। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि समिति का मु�य उददेश्य दहेज प्रथा, डीजे, विवाह में फिजूल खर्ची आदि जैसी कुरीतियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना है।इस अवसर पर किशन ठाकुर ने घोषणा की कि समिति ने फज्जुपुर खादर स्थित श्री राधे कृष्ण लीला गऊधाम गौशाला को भी गोद लिया है और आज के बाद समिति इसी गौशाला की पूरी देखभाल करेगी। उन्होंने कहा कि इन कुरीतियों को जब तक हम एकसाथ मिलकर दूर नहीं करेंगे समाज आगे नहीं बढ़ पायेगा। उनहोंने कहा कि हम सभी का एक ही मकसद रहना चाहिए कि हम समाज को आगे बढाये और समाज विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाये। उन्होंने उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करे और समाज को एक स्वच्छ समाज के रूप में स्थापित करने का बीड़ा उठाये।  ठाकुर ने बताया कि आज पल्ला से कमल सिंह चौहान, देवी सिंह चौहान, टिकावली से ज्ञानेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, भूपानी से ठा. शीशपाल सिंह, ठा. बिजेन्द्र सिंह, ठा. सुरेश, संजय नम्बरदार, मोठूका से अमर सिंह सरपंच, प्रेमपाल, कौराली से सुरेन्द्र बोहरे जी सरपंच, राजेश पूर्व सरपंच, ठा. कच्र सिंह पूर्व सरपंच कौराली, श्री श्याम सिंह भाटी, महावतपुर से ठा विशेष चौहान, ठा. बिजेन्द्र सिंह, ठा. राजबीर सिंह, ईमामदीपुर से सुभाष सरपंच, प्रताप न�बरदार, शाहजहांपुर से धर्मवीर पूर्व सरपंच, जीत सौलंकी, किशन सिंह पूर्व सरपंच, लालपुर ठा. चंदा चौहान, ठा. धर्म चौहान, फज्जुपुर से धर्मवीर पूर्व सरपंच, रघुराज सिंह सरपंच, विरेन्द्र ङ्क्षसह पूर्व सरपंच, ठा. राजवीर सिंह, चांदपुर श्री पप्पी पूर्व सरपंच, तेजबीर भाटी, बागपुर पप्पू न�बरदार, ठा महीपाल सिंह, घन्सी राम पूर्व सरपंच, ठा रत्न सिंह, सहुपुरा से तारा सरपंच, राजू पूर्व सरपंच, इन्द्रजीत न�बररदार, रीवाजपुर से नवल चौहान, संजीव चौहान, अरूआ से कालू पूर्व सरपंच, गोपी न�बरदार ,सुभाष पूर्व सरपंच, रायपुर से राजेश वकील, धन सिंह, लढौली से भूप सिंह सरपंच, रमेश पूर्व सरपंच, सरूरपुर से ठा. कर्मवीर सिंह, हरि सिंह, सिरमथला से ओमपाल सरपंच, वेद चौहान, प्रहलादपुर ठा. कमल सिंह, ठा. सतेन्द्र एडवोकेट, अजरौंदा कुंवर वालू सिह, ठा. वूली सिंह, राजबीर सिंह, सीकरी से राजेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, ठा. राम अवतार पूर्व चेयरमैन, शाहपुर से ठा. बिज्जी सिंह, ठा. जगदीश पूर्व सरंपंच, लोसगनी अनंगपाल, कुशकपाल, खानपुर सुंदर पूर्व सरपंच, अजय, संजय सरपंच, अजीत, सोतई भोली सरपंच, सुभाष पूर्व सरपंच, ओमवीर, छाजू मास्टर, सारन ठा. डालचंद सिंह, भगत सिंह, ओल्ड फरीदाबाद ठा. छज्जन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, बालकिशन, वीरू प्रधान, ठा. अजय सिंह एडवोकेट, विजय ठा, मोति भाटी उर्फ मोन्टी, ठा. कुमरपाल सिंह, बहबलपुर अनिल सरपंच, मनोज रावत, चंदर सिंह, राहुल रावत, सैक्टर 29 ठा. ए के सिंह, कुलवीर सिंह, सैक्टर 21 प्रहलाद सिंह तंवर, बिजेन्द्र शेखावत, सुभाष पुण्डीर, सैक्टर 28 बिजेन्द्र सिंह, सुभाष, सैक्टर 31 अशोक पाल सिंह, महेश सिंह, सैक्टर 16 गौरी शंकर, विक्रम सिंह, ओल्ड पुरीदाबाद बसेलवा कोलानी ठा भीख चंद राघव, आर पी सिह, विश�बर, हरीश्किान चौहान, खेडली मुरली सरपंच, रोहताश, रनवीर, भोल्ला दिनेश भाटी, सुनील सरपंच, ओम पूर्व सरपंच, सतीश सिंह, शेखपुर सुभाष सिंह, ओमी पूर्व सरपंच, सुनील सरपंच, दिनेश भाटी, रनवीर, छायंसा नेत्रपाल, राजेन्द्र पूर्व सरपंच, राजेश पहलवान पूर्व सरपंच, धर्मपाल भाटी, ठा. मास्टर सोहनलाल, भरत पाल भाटी, कुवर राजकुमार गौड एडवोकेट, राजेश भाटी, सतपाल चेयरमैन, कुंवर प्रवीन प्रोफेसर, सोलडा से ल�मी पूर्व सरपंच, विक्रम पूर्व सरपंच, उदयपाल पूर्व सरपंच, जसंवत जिला पार्षद, ठा सुभाष सरपंच, राजुपुर रामचन्द्र पूर्व सरपंच राजेन्द्र, पाली पूर्व सरपंच नेतराम, राकेश पूर्व सरपंच, पूर्व ब्लाक नारायण ङ्क्षसह रागेर, बिजेन्द्र ङ्क्षसह भाटी, रवि सिंह भाटी, लिकई राजवीर पूर्व सरपंच, ठा. राजपाल सिंह, चरण सिंह नेताजी, ब्रजपाल मास्टर, थन्थतरी मदन सिंह पूर्व सरपंच, ठा कुमरपाल, खिल्लन न�बरदार, फिरोजपुर पप्पू पूर्व सरपंच, कुमरपाल, महेन्द्र पूर्व सरपंच, पलवल राम बाबू, रमेश पूर्व पार्षद, हरेन्द्र ब�बे वाले, धर्मपाल सिंह, हुकम सिंह, जय सिंह, अगवानपुर विनोद पार्षद, बिजेन्द्र पूर्व सरपंच, हसंापुर सौदान पूर्व सरपंच,राम रतन सरपंच, बलई केक सिंह, श्री रविन्द्र, डा विजय सिंह, ठा प्रकाश पूर्व सरंपंच, विजय सिंह, प्याला नारायण सिंह, मुकेश सिंह, डुन्डसा राजाराम, कृष्णपाल पूर्व सरपंच, भडौली शेखर, जितेन्द्र, पातली चन्दरपाल सरपंच, धर्मवीर पूर्व सरपंच, असावटी करण पहलवान सरपंच, बबली, चन्दपाल, राकेश, राजवीर सिंह, राकेश सिंह, प्रहलादपुर से वीर सिंह पूर्व सरपंच� बालकराम, सुनपेड राकेश सरपंच, बलवंत सिंह पूर्व सरपंच, राम किशन थानेदार को नियुक्त किया गया।
किशन ठाकुर ने बताया कि फरीदाबाद जिला कार्यकारिणी में महावीर सिंह स्वामी जी, बिजेन्द्र ङ्क्षसह तेामर, जगपा सिह, शिवचरण, रत्न सिंह सूबेदार, रामबाबू, हुकम ङ्क्षसह सिसोदिया, गुरूदयाल सिंह तोमर, महेश भाटी, केशव एडवोकेट, फूल सिंह प्रधान,क मल सौलंकी, उदयपाल भाटी कुमरपाल राणा, दर्शन रावत, राजवीर सिंह, अशेाक अजाई, रनसिंह रावत, वनवारी थानेदार, सूरजपाल मास्टर, प्रकाश सिसौदिया, भीष्म रावत, अमर सिंह सिसोदिया, उदयराम राठौर, भारतपाल रावत, शिवराम भाटी, हरपाल, नैन सिंह, ठा रामवीर सौलकी, विक्रम सिंह, सरूपा सिंह, सरदार सिंह सिसौदिया, चतर सिंह राठौर, भीष्म भाटी, रत्न सिंह राठौर, नानक सोलंकी, राम सिंह सौलंकी, अजय सौल्ंकी, अशोक रावत, रनवीर सौलंकी, हरीश रावत, राजकुमार, पवन सिंह भाटी, पदम सिंह सौलंकी, केक सिंह, जसराम सिंह, सतीश भाटी, सुरेश भाटी, यशपाल भाटी, युवराज सिंह भाटी, ओमप्रकाश सेंगर, बिजेन्द्र सिंह सेंगर, विरपाल सिंह सेंगर, राम सिंह, भगवान सिंह सिसौदिया, महेन्द्र को जि�मेवारियों सौपी गयी है। ठाकुर ने बताया कि हरियाण प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पप्पू न�बरदार बागपुर खादर, ठा. ओमवीर सिंह सोतई, ठा. राज कुमार गौड एडवोकेट छायंसा, ठा. सतपाल सिंह छायंसा, मदन सिंह थन्तरी पूर्व सरपंच� ठा. रामचन्द्र राठौड राजुपुर पूर्व सरपंच, ठा लहरी सिंह पलवल, ठा अजय सिंह उर्फ विजय ठाकुर फरीदाबाद ओल्ड फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया भारतीय नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2075 की शुभकामनाएं देते हुए जिमखाना क्लब में नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया। विपुल गोयल ने कहा कि 15 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय से भारतीय नववर्ष का कैलेंडर ले सकता है। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए भारतीय नववर्ष और परम्पराओं मनाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि भारतीय नववर्ष ही सही मायनों में प्राकृतिक रूप से नववर्ष का शुभारंभ है क्योंकि इन्ही दिनों में हर तरफ खुशियों का आगमन होता है। उन्होने कहा कि भारतीय नववर्ष की सबसे खास बात ये है कि इसकी शुरूआत ही महिला शक्ति के संदेश के साथ होती है और नवरात्र में हम जगत जननी के सभी रूपों की आराधना करते हैं। उन्होने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि हम अंग्रेजी नववर्ष की भांति हिंदु नववर्ष को नहीं मनाते | विपुल गोयल ने लोगों से कहा कि घरों के बाहर रंगोली मनाएं, घरों में दीप जलाएं और धूमधाम से नववर्ष का स्वागत करें | उन्होने सभी से न्यू इंडिया के निर्माण में योगदान देने की भी अपील की।विपुल गोयल ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है और इसी पर चलते हुए हम हिंदुस्तान को हम फिर से विश्व गुरू बना सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर हमें नववर्ष पर राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जीवन जीने का संकल्प लेना होगा तभी हम एक नए भारत का निर्माण कर पाएंगे।विपुल गोयल ने कहा कि मां वसुधा के जन्म पर हम भारतीय नववर्ष मनाते हैं तो पेड़ पौधों से बढ़कर धरती मां के लिए कोई तोहफा नहीं है,इसीलिए नववर्ष के शुभारंभ पर धरती मां को हरियाली के रंग का तोहफा दें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

जिमखाना क्लब में लापरवाही और खामियों पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दिए जांच के आदेश

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) :  टॉयलेट में जाले साफ करने के लिए भी क्या बजट चाहिए, एक हफ्ते में सारी खामियां दूर करो, वरना सस्पेंड कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का ये अंदाज दिखाई दिया सेक्टर 15 स्थित जिमखाना क्लब में जहां क्लब के सदस्यों की शिकायत पर उन्होनें निरीक्षण किया । इस दौरान स्वीमिंग पुल के पास बने शौचालयों में सफाई व्यवस्था देखकर उद्योग मंत्री भड़क गए। उन्होने शौचालय के अंदर बदबू और जाले देखकर जिमखाना क्लब प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । विपुल गोयल ने कहा कि मेरे दौरे का पहले से पता होने पर भी सफाई नहीं की गई तो इसका मतलब यहां लापरवाही की घोर पराकाष्ठा है। उन्होने कहा कि ऐसा रवैया रहा तो पुलिंदा बांधने में देर नहीं लगेगी। विपुल गोयल ने सख्त चेतावनी देते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक निखिल गजराज को जांच के आदेश दिए और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा । विपुल गोयल ने कहा कि एक सप्ताह मैं बुनियादी समस्याओं को दूर किया जाए। उन्होने कहा कि क्लब के सदस्यों को शामिल करते हुए एक कमेटी भी बनाई जाएगी और देश के सबसे अच्छे जिमखाना क्लबों का दौरा किया जाएगा और उन्ही मानदंडों को पूरा करते हुए फरीदाबाद के इस जिमखाना क्लब में सुधार किया जाएगा। विपुल गोयल के आश्वासन के बाद जिमखाना क्लब के सदस्यों ने भी उम्मीद जताई कि यहां रखरखाव और सुविधाओं में सुधार हो पाएगा। जिमखाना क्लब के सदस्यों की मांग पर ही विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को तलब किया और क्लब में मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था, स्वीमिंग पूल की बुरी हालत, बार की बुरी हालत सहित कई समस्याएं उद्योग मंत्री के सामने रखी, जिनको दूर करने के लिए विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।