Wednesday, March 21st, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 21, 2018

मिसेस एनसीआर 2018- 19 का शुभारंभ :-पुरुषोत्तम बब्बर

( विनोद वैष्णव )|  फरीदाबाद  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए रिलैक्स लाइफ ग्रुप द्वारा मिसेज एनसीआर 2018 -19 का शुभारंभ आज मैसेज रश्मि सचदेवा (मिस यूनिवर्स यूरेशिया )मैसेज शिरिन सिंह( मिसेज इंडिया अर्थ )एवं प्रसिद्ध ऑफ सिंगर शंकर साहनी द्वारा फरीदाबाद में हुआ प्रतियोगिता के ऑडिशन फरीदाबाद गाजियाबाद दिल्ली नोएडा करनाल सोनीपत एवं गुड़गांव में अप्रैल एवं मई में होंगे शहर के ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल एवं फोटोशूट को पार करते हुए प्रतियोगी फाइनल में प्रवेश करेंगे इस प्रतियोगिता में 18 साल से 30 साल के आयु वर्ग की विजेता को ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा एवं 31 से 45 साल के आयु वर्ग की विजेता को 2 लाख का ताज फिल्म अभिनेत्री द्वारा दिया जाएगा इलेक्शन लाइव ग्रुप के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी पुरुषोत्तम बब्बर ने कहा कि यह प्रतियोगिता शादीशुदा महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए साथ में खुद की पहचान के लिए मंच प्रदान करेगा इस अवसर पर इस ग्रुप के श्री अनूप यादव जी श्री अतुल त्यागी ,पूजा शर्मा और  ज्योति आदि सभी ने अपना सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: March 21, 2018

जीवा केन्द्र मान्यता प्राप्त करने वाला हरियाणा का पहला पंचकर्म क्लिनिक बन गया है

 ( विनोद वैष्णव )|  फरीदाबाद स्थित जीवा आयुर्वेद क्लिनिक एवं पंचकर्म केंद्र को अस्पतालों और हेल्थकेयर प्रदाताओं को राष्ट्रीय प्रमाणन देने वाले बोर्ड (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त हो गई है। जीवा केन्द्र यह मान्यता प्राप्त करने वाला हरियाणा का पहला पंचकर्म क्लिनिक बन गया है। प्रतिष्ठित, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एनएबीएच प्रमाणन वर्तमान में भारत में एक दर्जन से भी कम पंचकर्म क्लिनिक को मिला है।इसका कारण यह है कि राष्ट्रीय मानकों के साथ बारीकी से जांच करने की कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर एनएबीएच प्रमाणन दिया जाता है। मूल्यांकन के तहत उपचार और दवाइयों, रोगी की देखभाल, रोग का प्रबंधन, नैतिक उपचार, निरंतर गुणवत्ता सुधार, डॉक्टरों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोगियों और संरक्षकों की सुरक्षा, मरीजों के अधिकारों की रक्षा आदि की गुणवत्ता की जांच की जाती है। जीवा पंचकर्म केंद्र इन सभी मापदंडों का सख्ती से पालन करता है। जीवा आयुर्वेद के निदेशक मधुसुदन चौहान ने कहा, ‘‘हमें हरियाणा का पहला और उत्तर भारत का दूसरा एनएबीएच से मान्यता प्राप्त पंचकर्म क्लिनिक बनने पर काफी खुशी हुई है।यह उपलब्धि आयुर्वेद में सर्वव्यापी उत्कृष्टता की मान्यता है जिसके लिए जीवा आयुर्वेद को 1992 से ही जाना जाता है। यह रोगियों की त्रुटिरहित देखभाल और सेवा और इलाज के उच्च गुणवत्ता वाले परिणामों के साथ, प्रत्येक रोगी को व्यक्तिगत और प्रभावी उपचार प्रदान करने के हमारे वचन को मजबूत करता है। अब काफी संख्या में स्वास्थ्य बीमा प्रदाता एनएबीएच-मान्यता प्राप्त संस्थानों में इलाज करा रहे रोगियों को बीमा का लाभ दे रहे हैं, जिससे हमारे रोगियों को लाभ होगा।’’ जीवा पंचकर्म क्लिनिक में 40 से अधिक क्लासिकल पंचकर्म उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। जीवा इलाज के सर्वोत्तम तरीकों, सफाई के उच्चतम स्तर, ग्राहक-अनुकूल दृष्टिकोण, पारदर्शिता और व्यावसायिकता का पालन करता है। रोगियों को कम कीमत पर आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध करायी जाती है और आहार और जीवन शैली से संबंधित सलाह दी जाती है। यहां आयुर्वेद के डॉक्टरों के गहन निरीक्षण में अच्छी तरह से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के द्वारा रोगियों की चिकित्सा की जाती है।जीवा आयुर्वेद के देश भर में 65 आयुर्वेद केंद्र हैं, और हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 8 पंचकर्म क्लिनिक हैं।