Friday, March 23rd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के पंचकूला जिला में चैत्र नवरात्र मेला के छठे नवरात्रे तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा छठे नवरात्र तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में सोने के 49 तथा चांदी के 827 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के छठे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 19 लाख 14 हजार 409 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और कुल 64  हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। छठे नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमाता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 तथा चांदी के 152 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 96 हजार 257 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 14 हजार 152 रुपये की राशि अर्पित की गई। इसी प्रकार, श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 7 तथा चांदी के 124 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 37 नग श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 43 हजार तथा काली माता मंदिर में 21 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में यूएसए के 14 डालर, कैनेडा के 40 तथा ऑस्ट्रेलिया के 25 डालर के अलावा इंग्लेंड के 10 पाउंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

विधायक नगेन्द्र भडाना ने वर्षो पुरानी पानी की समस्या का किया समाधान

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना का आज क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के लिए राजीव कालोनी गूर्जर चौक लक्ष्मी डेयरी वाली रोड के बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया एवं उनका आभार जताया। इस मौके पर उपस्थित जनो को स�बोधित करते हुए नगेन्द्र भडाना ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं आप सभी का आशीर्वाद और प्यार है और इस आशीर्वाद और प्यार को अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र बनाने में पूरा करूंगा। भडाना ने आज गौच्छी गांव में बनी फिरनी व सैक्टर 25 से चुंगी से बूस्टर से राजीव कालोनी के लिए वाटर पाईप लाईन डालने के कार्य करने का शुभारंभ किया। भडाना ने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि जनता ने जिस विश्वास से मुझे जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को मैं जनता को अधिक से अधिक विकास देकर पूरा करूं और उसके लिए मैं पूरी तरह से कृतसंकल्प हूं। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि एनआईटी में हो रहे भरपूर विकास कार्यो का श्रेय माननीय प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल को भी जाता है जिन्होंने सदैव एनआईटी के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अधिक से अधिक विकास के लिए सदैव तैयार रहे। नगेन्द्र ने कहा कि अब इस पाईप लाईन पर ट्रायल किया जायेगा उसके बाद सभी को भरपूर पानी मिलेगा। उनहोंने कहा कि करोडों रूपये के विकास कार्य क्षेत्र में चल रहे है और जनता को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।  भडाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को वीआईपी बनाना ही मेरा लक्ष्य है। इस क्षेत्र में सुंदर सडके, सुंदर पार्क सहित बेहतर सीवर व्यवस्था व हर किसी कमी को पूरा किया जा रहा है और आगे भी विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी गलियों को पक्का किया जा रहा है ताकि बरसातों के दिनो में किसी तरह का जलभराव ना हो। उन्होंने कहा कि सीवर की बडी पाईप लाईन भी क्षेत्रो में डाल दी गयी है ताकि बरसातों के समय पानी जाम की स्थिति से जनता को नहीं जूझना पडे।उन्होंने कहा कि जल्द ही कालोनी वासियों को क�युनिटी सेन्टर, छठ घाट सहित सुंदर पार्क का तोहफा भी दिया जायेगा। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और इस परिवार ने सदैव मेरा सहयोग किया है और मैं विधायक नहीं बल्कि इनका बेटा और भाई हूं और सदैव बेटा और भाई रहूंगा।इस अवसर पर समाजसेवी विरेन्द्र डागर एडवोकेट व राजेश डागर ने विधायक श्री नगेन्द्र भडाना का पूरे क्षेत्र की तरफ से आभार जताया और कहाकि एनआईटी विधानसभा को आज नगेन्द्र भडाना पर गर्व है। उन्होंने काह कि हम सभी को अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है कि हमने ऐसा विधायक बनाया है जो कि विधायक नहीं बल्कि हमारा भाई है। उन्होंने कहा कि नगेन्द्र भडाना विधायक को किसी भी तरह की समस्या से क्षेत्रवासी अवगत कराते है तो उसे वह तुंरत प्रभाव से दूर करवा देते है जिसके लिए समस्त एनआईटी क्षेत्रवासी उनके आभार रहेंगे।इस अवसर पर लज्जाराम मास्टर जी, सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, बदले प्रधान, आर पी शर्मा, प्रदीप डागर, छगन प्रधान, इन्द्राज, परमालाल, संदीप चौहान, कंवर सिंह, रमेश एडवोकेट, गजेन्द्र सिंह, गिर्राज रावत, कृपाल, विजयपाल, धन सिंह डागर, राम किशन, धमेन्द्र तेवतिया, लेक्खी डागर, बिल्लू भाटी, के पी खटाना, परमा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई

( विनोद वैष्णव )|एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई । विश्वविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 22 और 23 मार्च सन 2018 को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवी देसाई ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल ही छात्र की प्रतिभा का विकास करता है और यह मन और शरीर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वस्थ तन और मन के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत आवश्यक है । छात्र जीवन के दौरान खेलों से ही इस देश को पूर्ण किया जा सकता है । वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिभागी छात्रों ने मार्च पास्ट किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्रों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया । विजेता छात्र निम्न प्रकार रहे सौ मीटर रेस में उमेश ने प्रथम स्थान और शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर रेस में उमेश रावत और गौरव ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए, 400 मीटर रेस में उमेश रावत सौरभ तवर ने पुरस्कार प्राप्त किए, लंबी कूद में उमेश रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरी ओर शहजाद खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वह प्रतियोगिता में सुनील ने प्रथम पुरस्कार प्रथम स्थान और मोहम्मद शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने डिपार्टमेंट की गरिमा बढ़ाई शतरंज प्रतियोगिता में रेशु प्रथम स्थान और गौरव सिसोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अरशद प्रथम वर्ष द्वितीय रहे बैडमिंटन वर्ष में एकता प्रथम और गरिमा द्वितीय स्थान पर रहे और सबसे अंत में कुलदीप चौहान के नेतृत्व में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन सभी छात्रों को प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर आने पर पदक एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया । विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी श्री राम कुमार ने वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की और खेल समिति की तरफ से कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। अंत में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समय के समस्त संकायाध्यक्ष कुलसचिव, विभागाध्यक्ष पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट का वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव

( विनोद वैष्णव )| सतयुग दर्शन ट्रस्ट का वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव, आज भूपानी स्थित सतयुग दर्शन वसुंधरा पर प्रात: ८.०० बजे सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ व रामायण के अखंड पाठ के साथ आरंभ हुआ। आरमिभक विधि के उपरांत सजनों को सत्संग के दौरान ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने मोक्ष प्राप्ति हेतु विचार की महत्ता बताते हुए कहा कि:- हँसना ही जीवन है, रोना तो है जी मरना। यहाँ जीवन-मरण के विषय में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ जीवन–जीवन शक्ति, प्राणशक्ति है यानि हमारे सजीव ओजयुक्त अस्तित्व व सर्वांगीण स्वस्थता का आधार है और परमात्मा की अद्भुत देन है वहीं मरना जीवन का अन्त है यानि घोर संकटमय व कष्टप्रद अचेतन अवस्था है व इसके परिणाम से मनुष्य के मन में संसार के प्रति आसक्ति का भाव पनपता है और वह जन्म-जन्मांतरों तक जन्म-मरण की पीड़ा भोगता रहता है। आशय यह है कि जीवन मोक्ष की ओर ले जाता है व मृत्यु बन्धमान करती है। मोक्ष चौरासी के बंधन यानि आवागमन से मुक्ति, छुटकारा पाना है तथा बन्धन, संसार/कर्म व माया-पाश में फँस कर कारागार की पीड़ा भुगतना है। यह बताने के पश्चात् उन्होने सजनों से पूछा कि जीना चाहते हो या मरना? सभी ने उत्तर दिया कि हम जीवन की हर चिंता, फिक्र, कष्ट व बन्धन से आज़ादी यानि मुक्ति पा जीना चाहते हैं। इस पर श्री सजन जी ने कहा कि यदि मुक्ति चाहते हो तो स्वार्थ से परमार्थ होने का संकल्प लो यानि इसी जीवनकाल में निज धर्म पर स्थिर रहते हुए, सत्यता से अपने समस्त कर्तव्यों को कुशलता से संपादन करो व ए विध् निष्काम भाव से पुण्य कर्म करते हुए अपने सच्चे घर की ओर बढ़ो। यही नहीं इस शुभ संकल्प की सिद्धि हेतु च्च्विचार ईश्वर आप नूं मानज्ज् के सत्य को आत्मसात् करो और समभाव-समदृष्टि के सबक़ अनुसार सदा सजन भाव का वर्त-वर्ताव करते हुए, निरंतर संकल्प रहित अवस्था में स्थिर बने रहो। ऐसा सुनिश्चित कर ब्रह्म भाव में स्थित हो जाओ और अपना जीवन आबाद कर लो।इस तरह जीवन में विचार को अपनाने की महत्ता स्पष्ट करते हुए उन्होंने सजनों को बताया कि विचार सवलड़ा यानि सरल व सुगम रास्ता है और अव विचार कवलड़ा अर्थात् उलझनों भरा रास्ता है। विचार मार्ग पर चलने वाले की हर तरफ से जीत ही जीत होती है और अविचार के मार्ग पर चलने वाले को हर तरफ से ठोकरें व हार ही प्राप्त होती है। अत: इस परिणाम को याद रखते हुए कदम-कदम पर विचार पकड़ो यानि ब्रह्म विचार को धारण कर, उस पर खड़े हो जाओ। इस तरह जीवन में हर कदम पर, चिंतन-मनन द्वारा, गंभीरता से भली-भांति, सोच-समझकर विवेकपूर्ण निर्णय लेने की आदत बना लो। ऐसा करने पर विचार से प्यार होने लगेगा यानि विचारसंगत हर कार्य को करने की क्रिया, हमारे मन को भाने लगेगी और हम सत्य-असत्य, भले-बुरे की पहचान कर केवल यथार्थ को अपनाकर, व्यवहार में लाएंगे जो नीति व न्यायसंगत होगा। तभी अविचार यानि कुसंग छूटेगा और हम तीनों लोकों, तीनों कालों में सर्वव्यापी, अपने नित्य सत्य स्वरूप अर्थात् सतवस्तु शंख, चक्र, गदा पद्मधारी का दिव्य दर्शन कर आनन्दित हो जाएंगे और जन्म की बाजी जीत लेंगे।सजन जी ने सजनों से कहा कि यदि जगत विजयी होना चाहते हो तो वेद-शास्त्रों में वर्णित श4द ब्रह्म विचार धारण कर सदा विचारयुक्त बने रहो और निर्विकारी हो अ1लमंद नाम कहाओ। उन्होंने कहा कि ऐसा करना इसलिए भी आवश्यक है 1योंकि कलुकाल जा रहा है और सतवस्तु आ रही है। सतवस्तु में विचार, सतज़बान एक दृष्टि एकता और एक अवस्था होगी। न सिमरण, न भजन और न ही बन्दगी होगी। खुला प्रकाश होगा। सतवस्तु में कला से सब कुछ उपजेगा। इसीलिए हमारे लिए यही समय है अपना जीवन बनाने का और प्रभु से मेल खाने का। अत: वक्त की नजाकत को समझते हुए संकल्प का झुखना-रोना बंद करो ताकि मन फुरने की सृष्टि से आजाद हो शांत हो जाए और आप विचार, सत् ज़बान, एक दृष्टि, एकता और एक अवस्था में आकर अपना जीवन सफल बना लो।हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार रामनवमी महायज्ञ के प्रथम दिवस, सत्संग रात्रि १.०० बजे तक चलता रहा। देर रात्रि तक श्रद्धालु भजन कीर्तन का आनंद लेते रहे। न्यासी गाँधी ने बताया कि अभी भी भक्तजनों का निरंतर आगमन जारी है। भक्तजनों की सुविधा के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी परिसर में की गई है ताकि किसी को शारीरिक कष्ट के कारण कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

सरदार भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को अपने बच्चों को बताएं :-सत्यवीर डागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने कहा है कि आज समय की जरुरत हैं कि हम सरदार भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को अपने बच्चों को बताएं ताकि वह उनसे प्ररेणा ले सकें। डागर आज यहां एनआईटी पांच न बर स्थित भगतसिंह चौक पर शहीदी दिवस के मौके पर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजलिं अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को स बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाक्टर धर्मदेव तथा अनीश पाल ने भी शहीदों के जीवन वृतांत के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
आज उपस्थित लोगों को स बोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि आज एक परिपाटी चल पडी है कि हम शहीद भगत सिंह जैसे महान सपूतों को उनकी जयंती तथा पुण्यतिथियों पर ही याद करने लगे हैं, जबकी वह हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिनको हमें सुबह शाम याद करना चाहिए, क्योंकि उनकी बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि हम अधिक से अधिक सडकों व भवनों का नाम इन महान सपूतों के नाम पर रखें ताकि हमारी अगली पीढियां इनके जीवन से सबक ले सकें। इस मौके पर बोलते हुए डाक्टर धर्मदेव तथा अनीश पाल ने कहा कि आज हमारी युवा पीढी देश के इन महान सपूतों के बारे में केवल इतना जानती है कि उन्होने हमें आजादी दिलवाने के लिए फांसी पर झूलने का काम किया था , लेकिन जबकी सच्चाई यह है कि इनका पूरा जीवन ही देश को समर्पित रहा है। इस कारण आज सबसे अधिक जरुरत इसी बात की है कि हम अपने अपने बच्चों को शहीदों के जीवन की जानकारी देना शुरु करें त ाी हम अपने बच्चों को देश भक्त की लाईनों में खडा कर पाएंगें।
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

कश्मीरी समाज की मदद से कुष्ठरोगी पुनर्वास केद्र के पीड़ित रोगियों की सहायता

पलवल ( विनोद वैष्णव ): दुधौला स्थित हरियाणा विश्कर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय कश्मीरी समाज की मदद से कुष्ठरोगी पुनर्वास केद्र के पीड़ित रोगियों ने की सहायता के उदेश्य से अपनी कुछ इच्छाओं/भावनाओं को कुलपति राज नेहरु (एचवीएसयू) के समक्ष इजहार किया था। इस इच्छा-सूचीनुसार उनकी मानवीय सम्वेदनाओं को समझते हुए आज एचवीएसयू और एआईकेएस के प्रयासों से इस मानवीय कार्य को पूरा किया, क्योंकि उनके मन इच्छा की पूर्ति से उनके जीवन में कुछ बदलाव आ सकें।  इन पीड़ित रोगियों को स्थाई रूप से उनके परिवारों द्वारा छोड़ दिया जाता है और  उनका जीवन इन पुनर्वास केंद्रों में गुजर जाता है।
कुलपति  राज नेहरू ने कहा एक सामाजिक कार्यकर्ता की भांति विपत्ति तथा दुखों से राहत दिलाने एवं उनके निवारण तथा आपेक्षित सेवाओं की व्यवस्था और संसाधन प्राप्त करने में और उस कार्य को सक्षम बनाने के लिए श्री विजय आईमा अध्यक्ष अखिल भारतीय कश्मीरी समाज हमेशा उनके साथ खड़े पाते हैं और श्री विजय आईमा ने आश्वासन दिया कि एआईके एस ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए सदेव हरियाणा विश्कर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ खड़े रहेंगें।कुलपति   राज नेहरू ने कहा एक कहावत है रोग से घृणा करो रोगी से नहीं लेकिन हमारे समाज में लोग कुष्ठ रोग से ज्यादा कुष्ठ  रोगी से घृणा करते हैं,समाज अपने नजरिए में बदलाव लाएं और कुष्ठ रोगियों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएं तो हजारों ऐसे पीड़ित वृद्धों को बेघर होने से बचाया जा सकता है। उन्होनें कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के साथ अपना कुछ समय बिताया और उन्होनें  पीड़ित लोगों की गतिविधियों  की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझते हुए कुष्ठ रोग के प्रति समाज का नजरिया बदलने तथा लोगों को जागरुक करने में अपनी भूमिका निभाने की भी निश्चय किया।
माननीय कुलपति जी ने कहा देश में सामाजिक कार्य की वर्तमान संभावनाएं है।सामाजिक कार्य परोपकारिता प्रजातांत्रिक आदर्शों से विकसित हुआ है। क्योंकि सामाजिक कार्य समाज में फैली बाधाओं असमानताओं तथा अन्याय का पता लगाता है इसका उद्देश्य व्यक्ति की पूर्व अंतर शक्ति का विकास करने और  जीवन की बुराई को रोकने में सहायता कर हमें प्रेरणा एवं चित्र के रूप में कार्य करते हैं ।
इस अवसर पर उनके साथ डॉ सुनील गुप्ता कुलसचिव(एचवीएसयू), डॉ ललित कुमार शर्मा, श्री संजीव तायल, सुश्री मीनाक्षी कौल, सुश्री शिखा गुप्ता, डॉ उदित कुमार सुश्री भारती एवं कुष्ठ रोग पीड़ित पुनर्वास केंद्र के सभी कार्यकर्ता
 मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

डीएलएफ फाउंडेशन का ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम बढ़ाएगा अब दिल्ली के स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ): जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि ‘शिक्षा का मौलिक अधिकार सभी को है और यह तभी पूर्ण हो सकेगा जब भारत में हर बच्चा शिक्षित होगा | यथार्थ, हम सब वास्तविक रूप से उसी दिन शिक्षित कहलायेगें |’ राजधानी दिल्ली के कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी शिक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है | इसी संदर्भ में डीएलएफ फाउंडेशन ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर ‘वॉश मॉडल’कार्यक्रम की शुरुआत की | इस कार्यक्रम के माध्यम से डीएलएफ फाउंडेशन का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना , बुनियादी मूलभूत सुविधायें एवं स्वच्छता इत्यादि के संसाधन पहुँचाना है | सबसे पहले इस कार्यक्रम को नई दिल्ली में द्वारका के अंबर गाँव में स्थिति गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शुरू किया गया | ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुश्री कमलजीत सहरावत ने किया | इस मौके पर डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ विनय साहनी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुश्री कमलजीत सहरावत ने कहा कि-“डीएलएफ फाउंडेशन को इस कार्य के लिए धन्यवाद, जिन्होंने द्वारका के अंबर हे जैसे ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बुनियादी मूलभूत सुविधायें पहुँचायीं हैं |  साथ ही, इन्होंने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, बच्चों की शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि के लिये उच्च स्तर के शिक्षक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ भी उपलब्ध करवायी हैं | डीएलएफ फाउंडेशन ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शौचालय का भी निर्माण किया है, परंतु अब इसको स्वच्छ और संरक्षित रखना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कर्तव्य हैं | इस कार्यक्रम से सीखकर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में हम ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम को ले जायेंगे |‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम के विषय में बताते हुए डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ विनय साहनी ने कहा कि-“ हमारी विभिन्न प्रकार की सीएसआर परियोजनाओं में से एक यह स्कूल की बुनियादी मूलभूत विकास योजना भी हैं | ‘टैलेंट नर्चरिंग प्रोग्राम’ डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा शुरू एक विशेष परियोजना है । इसके माध्यम से 1200 से अधिक वंचित वर्ग के प्रतिभासम्पन्न बच्चों को उनकी क्षमता और आय के आधार पर चयन कर शिक्षा का अवसर देना है । साथ ही, डीएलएफ फाउंडेशन उन्हें कोचिंग, परामर्श, सलाह और सॉफ्ट कौशल प्रशिक्षण और पुरस्कार प्रदान करने में भी सहयोग करता है । ‘स्किल-ए-मिलियन प्रोग्राम’ का उद्देश्य आने वाले आठ से दस सालों में दस लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और नौकरी की नियुक्ति प्रदान करने में संलग्न करता हैं | इसके अतिरिक्त, ‘मॉडल विलेज परियोजना’ के अंतर्ग्रत डीएलएफ फाउंडेशन का लक्ष्य किसी भी गाँव को एक ‘स्मार्ट गाँव’ के रूप में तब्दील करना  एवं आत्मनिर्भर बनाना है |डीएलएफ फाउंडेशन के डॉ साहनी ने इसी कड़ी में आगे कहा कि “हम आगे भी समाज को दृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे | डीएलएफ फाउंडेशन की ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर के विकास की गुणवक्ता को बढ़ाने में एक महतवपूर्ण हिस्सा है |  साथ ही, डीएलएफ फाउंडेशन ने विद्यालय की बुनियादी ढाँचे के निर्माण में पानी पीने के लिए वाटर टैंक, लड़कों और लड़कियों के लिये अलग-अलग शौचालय भी बनवाया है | इसी के साथ शिक्षकों के शौचालय का भी पुनर्निर्माण किया गया है |इस मौके पर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा सोलंकी ने कहा कि “ हम डीएलएफ फाउंडेशन के बहुत आभारी हैं जिन्होंने स्कूल में विभिन्न प्रकार की बुनियादी ढांचों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण किया जैसे  शौचालय, खेल के मैदान, आधुनिक लैब, खेल सामग्री, पुस्तकालय,पीने के पानी, बिजली सुविधायें, सीसीटीवी,स्मार्ट क्लास, माइक्रोफोन,सफाई व्यवस्था व अन्य कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को स्थापित किया है | हमें उम्मीद है कि आगे भविष्य में भी डीएलएफ फाउंडेशन हमारी सहायता करेगा |‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा की गुणवक्ता को बढ़ाने के लिये इसमें कई प्रकार की गतिविधियाँ शामिल है जैसे – बाल संसाधन केंद्र का निर्माण, बच्चों में दृढ़ता एवं आत्मनिर्भरता के संचार के लिए क्विज़ प्रतियोगिता, मेला, राष्ट्रीय दिवस समारोह,बाल मतदान का गठन, खेल प्रतियोगिता इत्यादि | साथ ही , विद्यार्थियों को तकनीकों के माध्यम से किताबी ज्ञान एवं सामाजिक अवधारण की जानकारी देना, शैक्षणिक सुविधा आदि मुहैया करता है |

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

नारी के सपनों को देगा पंख “फेसीना मिस इंडिया 2018

( विनोद वैष्णव ) | फेसीना मिस इंडिया २०१८ यह एक ऐसा मंच है जहाँ आम लड़की को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही इन् लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा और इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे।अनुभव जैन कहते हैं, “फेसीना मिस इंडिया २०१८” युवा महिलाओं की सफलता के लिए है”। विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है “आत्मविश्वास से सुंदर “।रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी है। ऐसा करने से हमारी महिला प्रतियोगीयों को विकसित होने और किसी भी लक्ष्य में उनका विश्वास रखने का अवसर मिलता है”।मेकअप स्टाइलिस्ट- सेलिब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ भरत एंड डोरिस।फेसीना मिस इंडिया २०१८ – यह एक राष्ट्रीय स्तर की सौन्दर्य प्रतियोगिता है जिसमें भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधि होंगे और प्रतिनिधि / प्रतिभागियों को “फेसीना मिस इंडिया २०१८” बनने के सभी प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा की जाएगी। प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर उनकी जगह निश्चित करेगा। फ़ैसिना ने भारत में सौंदर्योत्तर प्रचार को बढ़ावा देने के लिए एक अलग अवधारणा के साथ नया सिद्धांत लेकर आया है, यह विचार भारत के अविश्वसनीय फैशन को बढ़ावा देगा है । सभी ग्लैमर और रुझानों के साथ, यह परियोजना भारत के पारंपरिक रुझानों को जोड़ती जा रही है जो संस्कृति के साथ युवा महिलाओं को जोड़ती जा रही है जो संस्कृति के साथ युवा महिलाओं को जोड़ती है।

 

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने रखी न्यू गुरुग्राम के पहले पुलिस स्टेशन की आधारशिला

 गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ): वाटिका ग्रुप के प्रबंधन संस्थान एनवायरो की पहल द्वारा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने नए गुरूग्राम के पहले पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए वाटिका इंडिया नेक्स्टसेक्टर 83 में नींव रखी। इस पुलिस स्टेशन से आस- पास एवं साथ ही सेक्टर 81 से 88 तक के क्षेत्रों की निगरानी की जा सकेगी |इस कार्यक्रम में वाटिका होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे |उद्घाटन के अवसर पर श्री संदीप खिरवार ने कहा कि- “न्यू गुरूग्राम में इस पहल हेतु हम वाटिका और एनवायरो के प्रयासों की सराहना करते हैं शुरुआत में इस पुलिस स्टेशन में 35 से 40 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा तदोपरांतइनकी संख्या बढ़ाकर 100 से 120 तक कर दी जाएगी बढ़ते हुए साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक साइबर विभाग भी स्थापित किया जाएगा। यह न्यू गुरुग्राम में पहला पुलिस स्टेशन है जो डीसीपी मानेसर की देखरेख में होगा |यह पुलिस स्टेशन डेवलपर वाटिका द्वारा प्रस्तावित क्षेत्र में पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तथा इसका नाम पुलिस थाना- वाटिका इंडिया नेक्स्ट होगा |इसको10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में ३ मंजिल ईमारत के रूप में बनाया जाएगा वाटिका ग्रुप ने पहले से ही क्षेत्र निगरानी के लिए ड्राइवरों के साथ तीन पीसीआर वैन प्रदान किए हैं और निकट भविष्य में और अधिक उपलब्ध कराएंगे। साथ ही एनवायरो जो वाटिका ग्रुप की सुविधा प्रबंध इकाई है यहाँ के सभी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है एवं क्षेत्र में बेहतर सतर्कता के लिए सभी प्रमुख प्रवेश और निकास गेट्स और टाउनशिप की क्षेत्र की सड़कों पर इन्फ्रा- रेड सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ सीसीटीवी के लाइव फुटेज को बेहतर निगरानी व्यवस्था के लिए साझा भी करेगा टीम एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी |एनवायरो ने पहले से ही एनवायरो मोबाइल अप्लिकेशन के जरिये विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया हुआ हैजिससे सोसाइटी में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश से बचा जा सके तथा साथ ही इस एप के द्वारा निवासियों और आने वाले आगंतुकों से आसानी से मुलाकात का प्रबंधन किया जा सकता है परिसर में अनाधिकृत लोगों के आने जाने पर नज़र रखने के लिए सभी वाहनों को प्रमुख प्रवेश और निकास द्वार पर निगरानी रखी जाती है |पुलिस स्टेशन के शिलान्यास के अवसर पर वाटिका इंडिया नेक्स्ट की निवासी रूचि गोयल ने कहा कि – हम इस पहल के लिए गुरुग्राम पुलिस और एनवायरो टीम के आभारी है जो निश्चित रूप से इस टाउनशिप एवं आस पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा |”वाटिका होटल के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि – “ नए पुलिस स्टेशन का यह आधारशिलान्यू गुरुग्राम के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के हमारे प्रयास के उपलब्धि में एक और मिल का पत्थर हासिल किया है |यह हमारे किये जा रहे प्रयासों में नए तकनिकी के साथ लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा एनवायरो मोबाइल एप में विजिटर मैनेजमेंट की सुविधा इस दिशा में एक ऐसा ही कदम है |

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई हो’ की शूटिंग हुई पूरी

विनोद वैष्णव | आयुष्मन खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई हो’ ने बीती शाम फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।2017 की स्लीपर हिट ‘बरेली की बर्फी’ के बाद, जंगली पिक्चर्स अब आयुष्मान खुराना के साथ एक और आउटिंग देने के लिए तैयार है।फ़िल्म की पूरी टीम ने निर्माताओं के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टी के साथ फ़िल्म की शूटिंग खत्म होना का जश्न मनाया। जिस जश्न के दौरान फ़िल्म की मुख्य जोड़ी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा दिल खोल कर डांस करते हुए नज़र आये।आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा,”Wrap up! #BadhaaiHo”.’बधाई हो’ एक नए युग के परिवार की कहानी है जो अप्रत्याशित खबरों के साथ संघर्ष की रेस लगाता है।खबर का परिवार के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है और किस तरह घर के सदस्य अपने तरीके से इससे निपटते है, यह सब आपको फ़िल्म में देखने मिलेगा।यह फिल्म अमित शर्मा द्वारा निर्देशित की जाएगी, जो 1,000 से अधिक विज्ञापन फ़िल्मो का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें से गूगल रीयूनियन और कश्मीर पर्यटन पर आधारित एक छोटी फिल्म भी शामिल है। अमित शर्मा ने 2015 में फीचर फिल्म की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा था। ‘बधाई हो’ में पहली बार आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे।
जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स द्वारा निर्मित, बधाई हो का निर्देशन अमित शर्मा द्वारा किया जा रहा है।