Sunday, March 25th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 25, 2018

हिसार में आयोजित रैली में अपने कार्यालय से जनसमूह को रवाना करते हुए आप नेता गिर्राज शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। आम आदमी पार्टी तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गिर्राज शर्मा ने सैकड़ो वाहनों का काफिला हिसार में आयोजित विशाल रैली के लिए अशोका इन्कलेव स्थित अपने कार्यालय से रवाना किया। इससे पूर्व उपस्थित हजारो कार्यकर्ताओं को स�बोधित करते हुए गिर्राज शर्मा ने कहा कि हिसार रैली आगामी हरियाणा की राजनीति में भूचाल लायेगी और इसके बाद विपक्षी दलो को यह सोचने पर मजबूर होना पडेगा कि अब आम आदमी पार्टी के आगे हम कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रेली में उपस्थित भीड़ इस बात का प्रमाण होगी कि अब जनता सच्चाई, ईमानदारी के साथ चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से सहयोग करने में किसी तरह की कमी नहीं छोडऩे का मन हरियाणा प्रदेश की जनता बना चुकी है।शर्मा ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सब जानते है कि इस सरकार ने देश व प्रदेश का क्या हाल किया हुआ है। व्यापारी वर्ग पर इतने टैक्स लगा दिये है कि उनका धंधा चौपट हो गया है, युवा पीढ़ी आज अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर अपना पूरी तरह से विनाश कर रही है, महिलाएं अपने आपको घरो में भी सुरक्षित नहीं समझ रही है साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को इतना मंहगा कर दिया है कि आम आदमी इस तक पहुंच ही नहीं पा रहा है ऐसे सरकार का क्या लाभ जो कि जनता के हितों को नहीं बल्कि उनकी जेबों को देखकर नीति और योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद परिवर्तन आयेगा ओर हरियाणा प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। शर्मा ने कहा कि हिसार में आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से पहुंचने वाली भीड इस रैली को महारैली का रूप देगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है और हमारी यह रैली इस बात का प्रमाण होगी कि आम आदमी पार्टी सच्चाई, ईमानदारी की प्रतीक है।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

एशियन अस्पताल के फरीदाबाद टैलेंट हंट में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

( विनोद वैष्णव )। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज अस्पताल में फरीदाबाद टैलेंट हंट का आयोजन किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के 200 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। 25 मार्च को इसका गैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें 46 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। पंडित श्री राकेश शर्मा निदेशक स्वर मंदिर कला आश्रम, असलम सैफी निदेशक असलम डांस कंपनी, पंकज श्रीधर कोरियोग्राफर राजपथ गणतंत्र दिवस डांस प्रस्तुति, डाॅ. राकेश कपूर, काशीना रिषी डांस टीचर बतौर जज एवं गायक शंकर साहनी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।इस प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रथम श्रेणी में, 6 से 8 वर्ष के बच्चों को दूसरी श्रेणी में, 9 से 12 वर्ष के बच्चों को तीसरी श्रेणी में और 12 से 15 साल के बच्चों को चैथी श्रेणी में रखा गया। इनमें से 40 बच्चों को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया। नन्हें प्रतिभागियों ने बड़ी ही सुंदरता से डांस, गाने, एक्टिंग, कविताओं और तबला, पियानो, गिटार प्ले किया। इसके अलावा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश भी दिया। 22 मार्च और 23 मार्च 2018 को फरीदाबाद टैलंट हंट के ऑडिशन आयोजित किए गए। बच्चों ने बैली डांस, राजस्थानी डांस, बॉलीवुड़ स्टाइल, कथकली, भारतनाट्यम, कथक, फोक, हिप-हॉप आदि स्टाइल में डांस, योगा प्रस्तुत किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई उन्होंने अपने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. एन.के. पांडे और उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। एशियन अस्पताल के डायरेक्टर अनुपम पांडे, नेहा पांडे, पांडे, मुकेश मोहता, डाॅ. अरविंद गुप्ता, डाॅ पी.एस आहुजा, डाॅ. जया देब बर्मन व अन्य डाॅक्टर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए कहा कि एशियन अस्पताल ने बच्चों को प्रतिभा को उभारने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के मन में किसी भी प्रकार का डर घर नहीं रहता और वे अपनी प्रतिभाओं को निसंकोच प्रदर्शित करना सीखते हैं, जिससे वे सफलता के साथ अपना मुकाम हांसिल कर सकें। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
फरीदाबाद टैलेंट हंट में 3-5 वर्ष की श्रेणी में आरूष मिश्रा प्रथम, विमोहा द्वितीय और नंदिका गर्ग तृतीय ने 5000, 3000 और  2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 6-8 वर्ष की श्रेणी में सैय्यम प्रथम, वानी रावल द्वतीय  और डोरोथी सेठी तृतीय ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 9-11 वर्ष की श्रेणी में अक्षरा शियोनी प्रथम, पहल भाटयानी द्वितीय और पूर्वांश कुमार तृतीय ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 12-15 वर्ष की श्रेणी में शिवम सोलंकी प्रथम, रिया शर्मा द्वितीय और निकिता तृतीय ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा याशना, त्रिशय सेठी, काशवी बाली, अनुष्का, सावीन, प्रणय साकिया, नम्य गुप्ता, बीरेन डैंग, सुमीना, शिवांश, कृष्णा और काव्या कृष्णात्रेय को 500-500 रूपये की नकद राशि सांत्वना पुरस्कार के रूप में वितरित की गई। सभी प्रतिभागियों को पार्टीसिपेशन प्रमाण पत्र और बैग भी प्रदान किए गए।

 

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विधायक टेकचन्द शर्मा का वृद्धआश्रम 51000/-रुपये का सहयोग

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पृथला विधानसभा के विधायक टेकचन्द शर्मा के सौजन्य से सीकरी गांव स्थित वृद्धआश्रम को 51000/- रुपये की राशी का हरियाणा सरकार से सहयोग प्राप्त हुआ। वृद्धआश्रम सीकरी की कार्यकारणी के अध्यक्ष आरडी शर्मा एवं उनके सहयोगी उपाध्यक्ष सुन्दरलाल गर्ग, मा. सुखपाल सिंह, महासचिव अनिल अरोड़ा, सचिव श्रीमती रेखा शर्मा, काजल अरोड़ा व रिषभ अरोड़ा ने विधायक के कार्यालय में श्री टेकचन्द शर्मा का मालाओं द्वारा अभिनन्दन किया। आरडी शर्मा ने विधायक जी का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि बुजुर्ग ही हमारे तीर्थ है और उनका मान स�मान करना हमारा धर्म है। टेकचन्द शर्मा ने वृद्धआश्रम सीकरी में चल रही समाज कल्याण गतिविधियों की सरहाना करते हुऐ कहा कि कि बुजुर्गों के इलाज हेतु शीघ्र ही वृद्धआश्रम के नजदीक हस्पताल का निर्माण शुरु होगा। श्रीमती रेखा शर्मा सचिव ने वृद्धआश्रम में चल रहे व्यवसायिक केन्द्र (सिलाई) के बारे में जानकारी दी कि 20 कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनिल अरोड़ा ने बताया कि शीघ्र ही क�प्यूटर व्यवसायिक प्रशिक्षण आर�भ किया जायेगा।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

परमपद प्राप्ति हेतु प्रणववाचक मूल मंत्र आद् अक्षर की महत्ता

( विनोद वैष्णव )| यज्ञ उत्सव के तृतीय दिवस ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने सत्संग में उपस्थित सजनों को समबोधित करते हुए कहा कि जीवन के परम लक्ष्य को सिद्ध कर परमपद प्राप्त करने हेतु च्ना किसी से प्यार कर, ना किसी से वैर रख, दोस्ती ला लै तूं आद् दे नाल दिलों दुई भाव नूं छडज्। उन्होंने बताया कि यहाँ आद् श4द से तात्पर्य सृष्टि के उस मौलिक, प्रथम, प्रधान व मु2य कारण से है जो कि वेदान्तियों के अनुसार ब्रह्म यानि सबसे बड़ी चेतन सत्ता है तथा जगत का मूल कारण और सत्, चित्त्, आनंदस्वरूप मानी जाती है। ओ3म् के ब्रह्म पर्याय के द्वारा उसकी सर्वरूपता सिद्ध है। इसी आद् को हिन्दी में प्रणव/ओउम्/अक्षर/ब्रह्मबीज, उर्दू में अलिफ, गुरुमुखी में ओंकार आदि नामों से समबोधित किया जाता है। उन्होने कहा कि सजनों नाम चाहे कुछ भी हो परन्तु हकीकत में इसे ही अत्यन्त पवित्र, नित्य, स्थिर, दृढ़, अनश्वर, अविनाशी, स्वयंभू व परब्रह्मवाचक यानि परमात्मा को व्यक्त, प्रकट या सूचित करने वाला श4द माना जाता है। इसी से सकल सृष्टि यानि जगत की उत्पत्ति होती है, पालन होता है व अंतत: इसी में सबका लय हो जाता है। उन्होंने सजनों को स्पष्ट किया कि हकीकत में रूप, रंग, रेखा से रहित परब्रह्म ही श4द ब्रह्म द्वारा संपूर्ण संसार को ब्रह्म सत्ता के रूप में, एक रस प्रकाशित करता हुआ, सभी प्राणियों में प्रवेश करता है और एक होकर भी अपने आपको अनेक रूपों में सृजित कर लेता है।

उन्होने कहा कि वास्तव में ओ3म् आद् अक्षर ही अजर-अमर आत्मा का निराकार रूप है। यही श4द ब्रह्म ही वह केन्द्र बिन्दु है जहाँ से ब्रह्म, जीव और जगत के सत्य का प्रगटन होता है। इसी में समस्त ज्ञान विज्ञान समाया/सिमटा हुआ है और इसी का वर्णन सब वेद शास्त्र व धर्म ग्रन्थ कर रहे हैं। यही अन्दरुनी व बैहरुनी वृत्ति की निर्मलता व सर्वांगीण उन्नति का एकमात्र साधन है और यथार्थ में दिव्यता की खिड़की खोलने की कुन्जी है। यही सुरत और श4द के मिलन का व विलीन होने का केन्द्र-बिन्दु है, जहाँ पहुँच जीव विश्राम को पाता है। इसी संदर्भ में श्री सजन जी ने यह भी बताया कि इस ब्रह्म के मूर्त और अमूर्त दो रूप है जो क्षर और अक्षर रूप में समस्त प्राणियों में स्थित है। अक्षर वह परब्रह्म है और क्षर संपूर्ण जगत है। इस आधार पर ओ3म ही परब्रह्म परमेश्वर से प्रकट हुआ उनका स्वरूप है। यह ही समग्र विश्व को ढके हुए है यानि सारे संसार का एक भी पदार्थ ऐसा नहीं है जो ओ3म से बाहर हो। इस नाते ओ3म ही जीवन है यानि संपूर्ण जगत का प्राण है। यह ही वेदो का सार, तपस्वियों का वचन, ज्ञानियों का अनुभव है। इसलिए तो कहा जाता है कि जिसने इस मंगलमय ओ3कार को जान लिया वही मुनि है अन्य कोई पुरुष नहीं। उन्होंने कहा कि जैसे बाँस के द्वारा खाई को लांघा जाता है, वैसे ही ओ3म के सेतु द्वारा जीवन, मृत्यु को पार करता है। इस तरह यह ही आत्मा को मुक्ति देने वाला है। श्री सजन जी ने यह भी कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए जो भी प्राणी ओ3म अक्षर का पाठ करके पूर्ण एवं दृढ़ विश्वास के साथ प्रभु की उपासना करता है उसे निश्चय ही प्रभु मिलन की राह मिल जाती है और वह अवश्य प्रभु को पाने में सफल हो जाता है। यही नहीं इस ओंकार अक्षर को श्रद्धाभाव के साथ ऊँचे स्वर में या मन में उच्चारण करने से अनेक प्रकार के शारीरिक-मानसिक लाभ तो प्राप्त होते ही हैं, साथ ही इस मूलमंत्र का निष्काम भाव से अजपा जाप करने वाला आत्मिक ज्ञान प्राप्ति का अधिकारी भी बनता है। इस तरह ओंकार की उपासना और चिंतन करके उसके द्वारा अपने इष्ट को चाहने वाला वह आत्मज्ञानी परमगति को प्राप्त करता है। सारत: उन्होंने कहा कि ओ3म अक्षर को जानकर मनुष्य जो कुछ भी चाहता है, जिसकी इच्छा करता है उसे वही मिल जाता है। उसे हर काम में सफलता मिलती है और बिगड़े काम बन जाते हैं। इस तरह ओ3म की ध्वनि उस सुन्दर वृक्ष के समान, जो प्रचण्ड सूर्य के ताप से झुलसते हुए मनुष्य को शीतल छाया प्रदान करता है, प्राणी को शीतलता प्रदान करती है।

अंत में उन्होंने इस संदर्भ में सब सजनों से निवेदन किया कि अगर आत्मा के परम तत्व को जान अभय पद प्राप्त करना चाहते हो यानि ब्रह्म नाल ब्रह्म हो दुनियां से आजाद रहना चाहते हो तो इस एकाक्षर श4द ब्रह्म की रटन लगा, इसे अपने ख़्याल यानि रोम-रोम में बसा लो। ऐसा करने से ही हृदय में ब्रह्म भाव पनपेगा और आप अपने अस्तित्व के मूलाधार च्आत्माज् व च्आत्मा में जो है परमात्मा उसे जान, च्विचार ईश्वर है अपना आपज् इस शाश्वत भाव पर खड़े हो, जीवन की वास्तविकता यानि यथार्थ ज्ञान का स्पष्टता व सत्यता से बोध व प्रयोग कर, अमरत्व को प्राप्त कर लोगे।

इस अवसर पर उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान पता चला कि यहाँ पर हर प्रकार से उनकी सुख-सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो रही।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

मंत्री विपुल गोयल ने गांव जोधपुर की गौशाला के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की

( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को गांव जोधपुर की गौशाला के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री राधे गौसेवा समिति द्वारा गांव जोधपुर की गौशाला में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर उद्योग मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गौसेवा सरकार का संकल्प है। वर्तमान सरकार ने गाय की तस्करी करने वाले लोगों को दण्ड देने का कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौसेवा आयोग का गठन किया। शीघ्र ही जिला में 80 से 100 एकड़ क्षेत्र में गौअभ्यरण बनाया जाएगा जिसमें सडक़ पर घूमने वाली बेसहारा गायों व नंदियों को एक छत के नीचे रखकर उनकी सेवा करने की व्यवस्था की जाएगी। गौसेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को उनका हक़ देने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्षों में किसानों को उनकी फसल खराब होने पर तीन हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। उद्योग मंत्री ने क्षेत्र के किसानों से अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाने का आहवान किया। ताकि प्राकृतिक आपदाओं से फसल में हुए नुकसान की भरपाई किसानों को  प्राप्त हो सके। यह सरकार किसान हितेषी सरकार है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई भी कोर कसर नहीं छोडी जा रही है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से बिना किसी भेदभाव के करवाए जा रहे हैं।उद्योग मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जिला पलवल के गांव दूधौला में स्थापित किया जा रहा है। यह देश की ऐसी पहली स्कील यूनिवर्सिटी है जिससे युवाओं को अपने हाथ का हुनर तथा स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर गांव जोधपुर की गोशाला में श्री राधे गौसेवा समिति ने हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर के.एम.पी. के किसानों ने भी उद्योग मंत्री का पगड़ी बाँधकर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा वीरपाल दीक्षित, पवन अग्रवाल, कर्नल राजेन्द्र सिंह रावत, गांव के सरपंच सुंदर, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र, पोप सिंह, नरेश, महेन्द्र सिंह डागर, नेतराम, मानसिंह नेहरा सहित अन्य गांवों के पंच सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने गांव गहलब के शहीद हुए पैरा कमांडो सुनील सहरावत के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी। उद्योग मंत्री ने शहीद सुनील के नाम पर शहीद स्मारक बनाने का आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री ने शहीद सुनील की मां को भी दी सांत्वना दी। विपुल गोयल शहीद सुनील की मां से बोले देश को आपके लाल पर नाज है। शहीद स्मारक बनाकर आपके बेटे को रखेंगे जीवंत। उल्लेखनीय है कि आगरा में अभ्यास के दौरान पैराशूट ना खुलने की वजह से सुनील सहरावत का देहांत हो गया था।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

हरियाणा के सीएम ने एशियन अस्पताल की कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया

( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल ने कैंसर मरीजों की जांच के लिए तैयार कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डाॅ. अनिल जैन राज्यसभा सांसद, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पुलिस कमिशनर अमिताभ ढ़िल्लो, नगर निगम कमिशनर मोहम्मद शाइन, एशियन अस्पताल की ओर से डाॅ. प्रशांत पांडे, श्री अनुपम पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. रमेश चांदना, डाॅ. हिलाल अहमद, डाॅ. रोहित नैय्यर,, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. प्रवीन कुमार बंसल, डाॅ. सुब्रत अखौरी, डाॅ. रितेश शर्मा, डाॅ. अनीता कांत, डाॅ. अरविंद गुप्ता, डाॅ. दिवेश अरोड़ा डाॅ डी.के. केसर, डाॅ. नीतू सिंघल, डाॅ. उमा रानी शैलेश झां आदि अस्पताल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे भारत में हर छह में से एक व्यक्ति जूझ रहा है। यह भयावह बीमारी परिवार को मानसिक व आर्थिक रूप से त्रस्त कर देती है, क्योंकि जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक इसका इलाज असंभव हो जाता है। स्तन व बच्चेदानी में होने वाला कैंसर हमारे देश में महिलाओं में आमतौर पर होने वाला कैंसर है, वहीं पुरूषों में फेफड़े, मुंह, व गले का कैंसर ज्यादा पाया जाता है कारण गुटखा, बीडी व तंबाकू का सेवन है।
इन बीमारियों का समय रहते पता चल जाए तो इलाज संभव है किंतु लोगों में शर्म व तरह-तरह की भ्रांतियों के कारण लोग शुरूआती जांच के लिए अस्पताल नहीं जाते और यही कारण है कि कैंसर तीसरी व चैथी स्टेज पर पहंुचकर इलाज को असंभव बना देता है। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे ने कहा क़ि एशियन अस्पताल ने कैसर मरीजों के इलाज को आसान बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस एक कैंसर मोबाइल वैन तैयार की हैं। एशियन द्वारा बनाई गई इस कैंसर वैन का मकसद गांव व अन्य पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर कैंसर की जांच करना है और यह जांच निःशुल्क की जाएगी।  इस मोबाइल वैन में पूरे शरीर का एक्स-रे, मेमोग्राफी, ब्लड एवं स्टूल टेस्ट तथा पैपस्मीयर करने की सुविधा मौजूद हैैै। इस वैन में लगे आधुनिक उपकरण शरीर में पनप रहे कैंसर का शुरूआती स्टेज में पता लगाकर लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक एवं कैंसर डिटेक्शन में मदद करेगी। इस वैन में महिला डाॅक्टर, तकनीशियन और रेडियोलाॅजिस्ट मौजूद रहेंगे, जो लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेंगे। यह वैन हरियाणा खासकर फरीदाबाद और राजस्थान के गांवों में जाकर कैंसर की शुरूआती जांच करेगी। हमें खुशी है कि हम देश में तेजी से फैल रही इस भयावह बीमारी की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम ले रहे हैं।
Posted by: | Posted on: March 25, 2018

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में सेक्टर-98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को फरीदाबाद में सेक्टर-98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्राथमिक से उच्च स्तर शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ सामानांतर रूप से शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में प्रदेश में 3222 प्राथमिक विद्यालयों में प्रारंभ किए गए लर्नर एनाउंसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 18,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक मासिक टैस्ट लेने के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। गीता के श्लोक, योग व स्वच्छता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में एशियन अस्पताल द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर वैन शुभारंभ समारोह
को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के दृष्टिगत आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को गांवों तक विस्तारित करने के लिए सांझे प्रयासों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया जा है। प्रदेश में नागरिक अस्पतालों में विभिन्न प्रकार की 357 आवश्यक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में भिवानी, पंचकूला के फरीदाबाद
जिला में पीपीपी माॅडल आधारित एमआरआई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई हैं। सभी जिलों में ई-उपचार सेवाएं प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला के नागरिक अस्पताल में टेरिटीयरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। भिवानी, गुरूग्राम, हिसार व रोहतक जिलों के नागरिक अस्पतालों में मैमोग्राफी यूनिट्स स्थापित की गई हैं।  पीजीआई रोहतक में रीजनल कैंसर सेंटर में सघन कैंसर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है। बाढसा में 710 बैड का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान स्थापित किया जा रहा है।
हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर पीड़ितों को निशुल्क रूप से यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है।
राज्य सभा सांसद डाॅ अनिल जैन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में प्राथमिक शिक्षा व शिक्षक के सम्मान के महत्व को इंगित किया। एशियन अस्पताल द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर वैन के शुभारंभ समारोह को भी राज्यसभा सांसद डाॅ अनिल जैन ने संबोधित किया। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डाॅ एन के पांडेय भी मौजूद रहे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी के चेयरमैन वी के शंगलु ने समारोह को संबोधित किया। समारोह को प्रांत संघचालक श्री पवन जिंदल व प्रांत कार्यवाहक डाॅ देव प्रसाद भारद्वाज ने समारोह को संबोधित किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन        समारोह में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्री मूलचंद शर्मा,विधायक,विधायक श्री नगेन्द्र भडाना, पूर्व सांसद श्रीमती सुधा यादव, पूर्व सांसद श्री रामचन्द्र बैंदा, हरियाणा बंजर भूमि सुधार एवं विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री अजय गौड, फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला , वरिष्ठ उपमहापौर श्री देवेन्द्र चौधरी, फरीदाबाद ज़िला परिषद के चेयरमैन श्री विनोद चौधरी, पलवल जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

ब्रह्मजीत हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा

( विनोद वैष्णव )| ब्रह्मजीत को मारने वाले राजू भाटी और उसकी प्रेमिका जो अब उसकी पत्नी है गिरफ्तार दोनों को सूत्रों से मिली खबर सूचना पर गुड़गांव से किया गिरफ्तार ।आरोपियों का 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।आरोपियों की निशानदेही पर ब्रह्मजीत की डेड बॉडी को डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह, इंस्पेक्टर सतेंदर रावल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बंचारी गांव खेतों में स्थित आरोपी राजू भाटी के फार्म हाउस से से JCB के द्वारा गड्ढा खोदकर किया बरामद।आपको बताते चलें कि दिनांक 27 फरवरी 2018 को ब्रह्मजीत निवासी मुरैना अपने घर से गाड़ी लेकर निकला था जिसके घर ना लौटने पर दिनांक 28 फरवरी को उसके भाई ब्रह्मपाल की शिकायत पर थाना सेंट्रल में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।अमिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में मिसिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल और क्राइम ब्रांच को ब्रह्मजीत को तलाश करने के निर्देश दिए थे।पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कि उसकी ब्रह्मजीत के साथ जान पहचान थी और रुपयों का भी लेनदेन होता रहता था ।ब्रह्मजीत काफी दबंग था लेकिन और बेईमानी भी करता था। ब्रह्मजीत ने पिछले साल नवंबर दिसंबर में मेरे पार्श्वनाथ सिटी मॉल ऑफिस में हिसाब किताब करते समय मुझे गंदी गालियां दी और थप्पड़ मारा जिससे मेरे दिल में उसके प्रति नफरत भर गई थी ।मैंने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ब्रह्मजीत को जान से मारने की ठान ली थी ।और ब्रह्मजीत को मारने की योजना बनाई। उसमें मैंने अपने अकाउंटेंट स्वाति सेठी को भी शामिल किया था और मैं इस मौके की तलाश में रहता था ।फर्जी मोबाइल और सिम की प्रबंध करके हमने ब्रह्मजीत को जमीन दिखाने के बहाने से बुलाया ।ब्रह्मजीत की गाड़ी को मिलन फार्म हाउस के पास खड़ा करवा कर अपनी लाल रंग की ब्रेजा से जिस पर टेंप्रेरी नंबर था मे ब्रह्मजीत को बिठाकर जमीन दिखाने के बहाने चले गए।बाईपास पहुंच कर प्लान के मुताबिक आरोपी राजीव भाटी पेशाब करने के बहाने से नीचे उतरा और उसके बाद स्वाति गाड़ी चलाने लगी और राजीव भाटी पीछे बैठ गया ।डीग गांव पहुंचकर प्लान के मुताबिक स्वाति ब्रह्मजीत को इशारों से डीग गांव के पास नहर पार की जमीन दिखाने लगी , और आरोपी राजीव भाटी के पास अवैध हथियार था जिससे उसने पीछे से ब्रह्मजीत की गर्दन और सिर में 3 गोलियां मारी और उसकी नाश को, डेड बॉडी को बंचारी स्थित राजीव भाटी ने पहले से ही खोदे हुए 10 फीट गहरे गड्ढे में डालकर JCB के द्वारा मिट्टी से भरवा दिया था।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

वैष्णोदेेवी मंदिर में हुई मां कालरात्रि की भव्य पूजा, भक्तों ने लगाई परिक्रमा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नवरात्रों के सातवें दिन आज सिद्धपीठ श्री वैष्णोदेवी मंदिर में मां कालरात्रि का भव्य पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की मंदिर में खासी सं या रही और सभी ने पूजन में हिस्सा लिया। मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के अवसर पर लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन के.सी. लखानी, होटल डिलाईट के चेयरमैन रामशरण भाटिया, फ्रैंडस गु्रप के एमडी अमरजीत सिंह चावला एवं उद्योगपति आनंद मल्होत्रा सहित सैंकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रातकालीन हवन यज्ञ एवं पूजा का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर श्री भाटिया ने भक्तों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भक्तों को बताया कि मां कालरात्रि का प्रिय भोग पंचमेवा और जायफल है। मां को नीला जामुनी रंग पसंद है। उनके अनुसार मां कालरात्रि अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करती हैं।उनके अनुसार जो भक्त नवमी पर कन्या पूजन करना चाहते हैं, वे रविवार को प्रात: 8: 15 के बाद कन्या पूजन कर सकते हैं। उनके अनुसार अष्टमी पर मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी को देसी घी से बना हुआ हलवा पूडी का प्रसाद अति प्रिय है और उनका प्रिय रंग गुलाबी माना जाता है। इस अवसर पर मंदिर में परिक्रमा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। परिक्रमा के अवसर पर भक्तों ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन गाए और अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रधान जगदीश भाटिया के साथ साथ पूजा अर्चना में प्रताप भाटिया, गिर्राजदत्त गौड, फकीरचंद कथूरिया, राजकुमार, सुरेंद्र गेरा, नरेश मदान, सुरेंद्र झांब, प्रदीप खत्री, नवीन, प्रीतम, अनिल ग्रोवर एवं ललित गुप्ता भी शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’

( विनोद वैष्णव )|फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’ विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है तथा वर्तमान में कश्मीर के ताजा घटनाओं और परिस्थितियों को फिल्मांकित किया गया है। फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि आज के समय में युवाओं को कश्मीर में कैसे गुमराह किया जाता है और उनसे क्या और कैसा भेदभाव किया जाता है? कैसे एक आतंकवादी समूह राष्ट्र के खिलाफ युवाओं को अपने संगठन से जोड़ कर उनकी प्रतिभा का गलत इस्तेमाल करता है। यह फिल्म उज्मा अहमद के लिए भी खास है, क्योंकि एक संक्षिप्त कानूनी लड़ाई के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा वापस लाई गई पाकिस्तान में अपहृत उज्मा अहमद ने पहली बार एक एक्टर के रूप में इस फिल्म में काम किया है। साथ ही, इस फिल्म की कहानी सभी धर्मों का सम्मान करते हुए पूरे विश्व में फैल रहे कट्टरवाद, आतंकवाद और धर्मांतरण के बीच हिंदुत्व पर आधारित है, जिसमें ध्यान, योग, क्षमा की आज विश्व को कैसे जरूरत है, के सिद्धांत साथ विश्वशांति के लिए हिंदुत्व की उदारता का विश्लेषण होगा। दिल्ली के जनपथ स्थित जेस्ट रेस्टोरेंट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की पूरी टीम ने अपने विचार और अनुभवों को मीडिया के साथ साझा किया। उज्मा के साथ-साथ, निर्देशक संजय मिश्रा, निर्माता दीपक पंडित के अलावा विवेक अग्रवाल, रवि चैधरी और दीपक सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया, कश्मीरी हिंदू और कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर गहन अध्ययन करने के बाद लेखक-निर्देशक हमने निर्माता दीपक त्रिपाठी के साथ ‘काशी टू कश्मीर’ पर काम करना शुरू किया। इस फिल्म का उद्देश्य पारस्परिक भाईचारा बढ़ाना है। इसके अलावा, उन्होंने कहा, मैं हमेशा इस संवेदनशील विषय पर काम करना चाहता था। मुझे यकीन है कि यह फिल्म निश्चित रूप से लोगों से कनेक्ट हो पाएगी। हालांकि, इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद बिजनेस नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य उस जगह पर होने वाली समस्याओं तक पहुंचने और शांति और शिक्षा फैलाना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि दीपक पंडित ने कश्मीर के विस्फोटक माहौल और विश्व के त्रासदी में से एक कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर फिल्म निर्माण का साहस किया है। खास बात यह कि दीपक फिल्म में एक अहम् किरदार भी निभा रहे हैं।     हमने फरवरी के प्रथम सप्ताह में बेहद जोखिम भरे माहौल में कश्मीर के वास्तविक जगह डल झील, लाल चैक, हजरतबल दरगाह, शंकराचार्य मंदिर सहित अन्य अनेक जगहों पर शूटिंग शुरू की थी जो कंप्लीट हो चुकी है। अगले महीने फिल्म लखनऊ, वाराणसी और सीतापुर में शूट की जाएगी।