Friday, April 6th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 6, 2018

आईएमआई – नई दिल्ली ने अपने 34 वीं वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया; उत्तीर्ण होने वाले 379 विद्यार्थियों को मिले डिप्लोमा

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में से एक अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान आईएमआई- नई दिल्ली परिसर में अपने 34वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। “सस्टेनेबल लीडरशिप प्रति न्यू इंडिया” के रूप में कन्वोकेशन थीम के साथ इस आयोजन में न केवल भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी,  पुडुचेरी की राज्यपाल सुश्री किरण बेदी, सहित सम्मानित अतिथियों के साथ कई और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिन्होनें भारत को एक महाशक्ति बनाने के लिए युवा प्रबंधकों में मजबूत मूल्य प्रणाली के होने पर विमर्श किया।दीक्षांत समारोह के दौरान, प्रीमियर बिजनेस स्कूल के 379 विद्यार्थियों को डिप्लोमा से सम्मानित किया गया। पीजीडीएम (2 वर्ष) कार्यक्रम से 234 विद्यार्थी, पीजीडीएम-एचआरएम (2 वर्ष) कार्यक्रम से 56 विद्यार्थी, पीजीडीएम (बीएंडएफएस) (2 वर्ष) कार्यक्रम के 62 विद्यार्थी, पीजीडीएम (पूर्व-पीजीडीएम) से 25 विद्यार्थी (15 महीने कार्यक्रम), और एफपीएम कार्यक्रम के 2 विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किए गए।इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा, “बाहर की दुनिया बहुत ही प्रतिस्पर्धी है और आप आगे जाकर कई चुनौतियों का सामना करते हैं। आज संस्थाएं उन चुनौतियों का सामना करने और सफलता देखने के लिए आवश्यककौशल वाले आने वाले नेताओं को तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे कई अवसर होंगे जहां युवा प्रबंधकों के आत्म-विश्वासों को एक लिटमस टेस्ट से गुजरना होगा, लेकिन संस्थान द्वारा जो मूल्य उन्हें दिए जाएंगे, उनसे उनके द्रष्टिकोण में एक स्थायित्व पैदा होगा। देश का भविष्य अगली पीढ़ी के प्रबंधकों के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है। सामूहिक रूप से उनकी महत्वाकांक्षएं ही हैं जो इस देश में सफलता लाएंगी। मैं आईएमआई नई दिल्ली को बधाई देता हूं कि इन युवा प्रबंधकों को मैक्रो या माइक्रो लेवल पर किसी भी बदलाव का सामना करने के लिए मजबूती से तैयार किया गया है, जो यकीनन ही सरल तो नहीं होंगे, क्योंकि इसमें कई जटिलताएं और अनिश्चितताएं हैं।इस अवसर पर बोलते हुए, आईएमआई-नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. देबाशीस चटर्जी ने कहा, “आईएमआई नई दिल्ली ने समय के साथ विकास किया है और यह सामाजिक रूप से जिम्मेदार युवा नेताओं को विकसित और पोषण करने वाली एक संस्था बनने के रूप में उभरा है। आज के समय में, अकादमिक सफलता के साथ व्यावहारिक पहलुओं से भी शिक्षा देना बहुत जरूरी है जिससे हम व्यापार, समाज और स्थाई प्रगति की चुनौतियों काभी सामना कर पाएं। मैं सभी विद्यार्थियों उनके शैक्षणिक कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई देता हूँ। हमारा विश्वास हैं कि हमारे विद्यार्थी समाज में एक विचारधारा का नेतृत्व करेंगे और संस्थान के तीन दशक की लंबी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।”लेफ्टिनेंट पुडुचेरी के राज्यपाल डॉ. किरण बेदी ने विद्यार्थियों को देश के उभरते नियामकों के रूप में संबोधित किया और अपने जीवन में मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मजबूत मूल्य प्रणाली को समझना और उसे अमल में लाना किसी भी सफल व्यक्ति और संगठन के लिए नींव है, वह डिग्री या क्षा जो उच्च मूल्य प्रणाली को विकसित नहीं करती है, सही ज्ञान नहीं है”आईएमआई, नई दिल्ली भारत में एक अग्रणी बिजनेस स्कूल के रूप में उभरा है। अप्रैल 2016 में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा घोषित बिजनेस स्कूलों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार, आईएमआई, नई दिल्ली को देश के सभी बी-स्कूलों में नंबर 7 पर और निजी व्यवसाय स्कूलों में नंबर 1 पर स्थान दिया गया है। आईएमआई नई दिल्ली की ताकत न केवल कई प्रबंधन विषयों में है, बल्कि इसमें फैकल्टी की टीम है और श्रेष्ठ संस्थानों का मजबूत नेटवर्क है, जो संस्थान को एक शानदार प्रबंधन संस्थान बनाता है।

Posted by: | Posted on: April 6, 2018

विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हर्षोउल्लास से मिठाई बाँट कर मनाया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव )|विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने आज सेक्टर – 2 स्थित विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ हर्षोउल्लास से मिठाई बाँट कर मनाया टिपरचंद शर्मा  ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के निर्माण में पं दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के योगदान का जमकर उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा कि सरकार है और देश और प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है इसी का परिणाम है कि शून्य से शुरू हुई पार्टी कि आज देश के अधिकांश राज्यों में सरकार है |
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल,विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,महावीर सैनी पार्षद पं हरप्रसाद गौड़,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी,दीपक यादव रवि भगत,रवि सोनी,फकरुद्दीन ,रणजीत तथा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ढ्ढ

Posted by: | Posted on: April 6, 2018

बादशाह खान अस्पताल के प्रशासन को बदनाम कर रहा एक समिति का पदाधिकारी:-गुलशन अरोड़ा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अस्पताल प्रशासन अस्पताल में आने वाले हर गरीब मरीज का ईलाज बेहतर और आधुनिक तरीके से करने में कृतसंकल्प है बशर्ते मरीज के ईलाज की तकनीक उनके पास उपलब्ध हो लेकिन एक समिति का पदाधिकारी अस्पताल को बदमान करने पर तुला है। यह कहना है बादशाह खान अस्पताल के सिविल सर्जन गुलशन अरोड़ा का। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम का पदाधिकारी वृद्वों की आड़ में उनके अस्पताल पर वृद्वों का ईलाज नहीं करने का आरोप लगा रहा है जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। उन्होनें बताया कि नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम से दो बुजुर्ग मरीज सुमित्रा(70) व प्रकाश कुमारी(68) को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होनें बताया कि सुमित्रा दिल के रोग के कारण 17.3.2018 को भर्ती की गई थी। उसका ईलाज पहले दिन से निशुल्क किया जा रहा था। इस मरीज को हार्ट सेंटर फरीदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार ओपन हार्ट सर्जरी और वाल्व रिपलेंसमेंट की जरूरत थी। यह दोनों ही सुविधाएं सिविल अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसलिए हार्ट सेंटर सिविल अस्पताल फरीदाबाद की सलाह के बाद दिनाक: 5.4.2018 को सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में ईलाज के लिए रैफर किया गया। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि इसी प्रकार प्रकाश कुमारी को दिनाक: 30.3.2018 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जोकि मधुमेह,सांस की तकलीफ तथा ह्रदय योग से पीडि़त थी और उसका दिल का वाल्व बदलने की जरूरत थी। बुजुर्ग मरीज का पूरा ईलाज भर्ती के दिन से निशुल्क किया गया जिसमें हार्ट सेंटर द्वारा दिया गया सलाह/उपचार भी शामिल है। इस बुजुर्ग का भी हार्ट सेंटर सिविल अस्पताल फरीदाबाद की सलाह उपरांत अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली में दिनाक:5.4.2018 को रैफर किया गया। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि दिनाक:5.4.2018 को ही नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम का पदाधिकारी श्री कृष्ण लाल बजाज पीएमओ और मुझसे आकर मिला और रैफर करने का कारण पूछा तो हमने अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध ना होने का हवाला देकर उसे हर तरह से समझाने का प्रयास किया। श्री कृष्ण लाल ने बुजुर्गो के ईलाज का एक ज्ञापन सीएमओ कार्यालय मेें दिया और चले गए। लेकिन आज दिनाक:6.4.2018 को कृष्ण लाल बजाज कुछ बुजुर्गो के साथ अस्पताल में पहुंच गया और सीएमओ/पीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद बीके चौक पर पुतला फूंका। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि इस तरह से इन्होनें ना केवल पीएमओ/सीएमओ की छवि निजी तौर पर धूमिल की ब्लकि स्वास्थय विभाग हरियाणा को भी बदनाम करने की कोशिश की है। गुलशन अरोड़ा ने कहा कि ऐसा करने से ना केवल डाक्टरों का मनोबल गिरता है ब्लकि गरीबों के लिए चलाई जा रहा लाभकारी योजनाओं को भी धक्का लगता है।
Posted by: | Posted on: April 6, 2018

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष जोध ङ्क्षसह वालिया, जिला अध्यक्ष व्यापार सैल विष्णू सूद व अन्य

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हर वर्ष की तरह किसानो के मसीहा एवं भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर इनेलो व्यापार सैल के अध्यक्ष विष्णू सूद एवं जिला उपप्रधान जोध ङ्क्षसह वालिया के नेतृत्व में सेक्टर 12 स्थित टाऊनपार्क ताऊ देेवीलाल जी की प्रतिमा के समक्ष हवनयज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि ताऊ देवीलाल जैसी हस्ती को आज देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल में जो कार्य देश व प्रदेश की जनता के लिए किये उसे जनता सदैव याद रखेगी और इनेलो का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदैव उनके बताये हुए दिशा मार्ग पर चलकर इनेलो को मजबूत बनाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर श्री विष्णु सूद व जोध सिंह वालिया ने संयुक्त रूप से कहा कि ताऊ देवीलाल को आज भी देश व प्रदेश के लोग किसानो के मसीहा के रूप में जानते है। उन्होने अपने कार्यकाल में किसानो को कई तरह की सुविधाएं दिलवाई थी जिससे किसान काफी प्रोत्साहित थे और सदैव उन्होंने किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग का उत्थान किया। आज भी देश व प्रदेश के किसान उन्हें अपना सब कुछ मानते है। उन्होंने कहा िक ताऊ देवीलाल की नीति और योजनाओं का लाभ आज भी देश के किसान उठा रहे है।
उन्होंने कहा कि आज वृद्ध, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन का श्रेय भी ताऊ देवीलाल को ही जाता है जिन्होंने पेंशन लागू करके इन लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल सदैव जमीन से जुडे लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे और सदैव उन्होंने मजदूर, गरीब वर्ग का उत्थान ही किया है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि हमें भी गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों का उत्थान करना है और उनको मजबूत बनाना है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेद्र चौहान, राजेन्द्र बीसला, अरविंद भारद्वाज, जगजीत कौर पन्नु, पवन रावत, दुर्गपाल रावत, ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर, धारा सिंह, धर्मपाल दलाल,रूपचंद लाम्बा, रनबीर चौध्ेारी, सतपाल चपराना, राजू सौलंकी, अमर दलाल, प्रेम सिंह धनखड, घासी राम भडाना, संतोष शर्मा, भजनलाल नैन, हरदत्त जांगडा, डा. प्रताप, सुरजीत नागर, अजय चौधरी, हरीश नौनिहाल, बसंत मुद्रा, अशोक जिंदल, अशोक सिंह, धीरेन, भटनागर, राजेश सिंह, विजय जोशी, मनोज खत्री, सुरेश मोर, रामशरण रौतेला, जयलाल चौधरी, राजेन्द्र ढाका, जीत सिंह डागर, हनुमान खिच्ची, धमेन्द्र, रवि शर्मा, संजय पांचाल, सावित्री तंवर, सुभाष पुण्डीर सहित अन्य इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 6, 2018

एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टर की गिरफ्तारी पर कांग्रेसियों ने जताया अशोक तंवर का प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर आभार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की गिरफ्तार के बाद जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से लोगों की पूंजी हड़पे बैठे इन लोगों को सरकार व प्रशासन ने सरंक्षण दिया हुआ था, जिसके चलते यह बचते रहे थे परंतु परंतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस मजबूती से इस मुद्दे को उठाया, उससे सरकार व प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी व उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, महिला नेत्री रेनू चौहान व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से कहा कि एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी से आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु गुडग़ांव, पलवल, होडल व मेवात के लोग भी श्री तंवर को दुआएं देते हुए कामना कर रहे है कि ऐसे जननेता को हरियाणा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से इन फाईनेंसरों ने अपने मायाजाल में लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगीभर की पूंजी हड़प ली और अपने रुपए मांगने पर ये लोग असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी व मारपीट भी करवाते थे, अब कानून के शिकंजे में आने के बाद उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर पिछले दिनों एसआरएस पीडि़त मंच के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में डा. अशोक तंवर को बुलाकर इस मुद्दे को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उठवाया और जिससे सरकार व प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बना और आज सभी धोखेबाज पुलिस की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रुप के पीडि़तों में आस बंधी है कि अब शायद उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई उन्हें मिल जाए और जहां तक पुलिसिया कार्यवाही की बात है तो कांग्रेस पार्टी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करती है।