Saturday, April 7th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 7, 2018

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होते है: उमेश भाटी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। सराय पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्वांचल मोर्चा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इनेलो नेता तिगांव कुंवर उमेश भाटी ने शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद मेडिकल सेल हेल्थ विभाग एंड ग्रांट सेक्शन उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ने श्री उमेश भाटी का फूलो का बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्री भाटी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होते है जो कि मंहगे ईलाज के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते है परंतु ऐसे स्वास्थ्य शिविर में आकर वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लम्बी आयु तक जीवित रह सकते है। उन्होंने कहा कि इन शिविरो का आयोजन करने वाला और इस शिविर में आने वाले वह डाक्टर जो कि मरीजो के स्वास्थ्य की जाचं करते है वह सभी पुण्य के भागीदार बनते है।

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

पुलिस आयुक्त ने DAV पुलिस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) :-  पुलिस लाइन में आज श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने पुलिस कर्मियों को तोहफा देते हुए पुलिस लाइन सेक्टर 30 में उनके बच्चों के लिए DAV पुलिस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री किरत पाल सिंह डीसीपी एनआईटी,  भूपेंद्र सिंह डीसीपी सेंट्रल,  देवेंद्र सिह यादव एसीपी हेड क्वार्टर,  साकिर हुसैन एसीपी एनआईटी ,  राधे श्याम एसीपी मुजेसर,  बलवीर सिंह एसीपी तिगांव,  रविंद्र कुंडू एसीपी ट्रैफिक 2, . दिनेश यादव एसीपी CM फ्लाइंग और आमित कुमार SHO सेक्टर 31 व हाउसिंग बोर्ड के JE श्री शमशेर सिंह मोजूद रहे।इसके अलावा DAV पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 की हेडमिस्ट्रेस हेमा अरोड़ा, DAV स्कूल बल्लभगढ़ से रीना खाचरू, सोनीपत से श्री मंतोष पाल सिंह एवं भोंडसी से श्रीमती रश्मि जी वह अन्य स्टाफ मौजूद रहे।उद्घाटन के तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त के अलावा मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं स्कूल की प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा एवं उनका स्टाफ और अन्य DAV स्कूलों से आए प्रिंसिपल ने हवन आयोजन में हिस्सा लिया।पुलिस लाइन मे इस नए विद्यालय का खास मकसद पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। ड्यूटी की व्यवस्था के कारण पुलिसकर्मी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। पुलिस लाइन के प्रांगण में खुले इस नए विद्यालय से पुलिसकर्मियों को इसका फायदा मिलेगा । इस स्कुल मे पुलिस कर्मियों के बच्चों के अलावा सेक्टर 28, 29, 30, और 31 में रहने वाले अभिभावक भी अपने बच्चों को एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि DAV संस्था एक विचारधारा है जो विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ वैचारिक और सामाजिक नीतियों से भी अवगत कराता है जिससे कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने में सक्षम होता है विद्यार्थी विद्यालय के अंदर अन्य तमाम गतिविधियों में हिस्सा लेकर सर्वांगीण विकास करते हैं। देश भर में करीब 900 DAV स्कूल चल रहे हैं। आयुक्त महोदय ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है आप शिक्षा के ज्ञान से पूरी दुनिया बदल सकते हो।किसी को शिक्षा देना सबसे बड़ा दान है। हम अपने बच्चों को शिक्षा देकर अपने देश को ताकतवर बनाते हैं। किसी देश की तरक्की के लिए उसकी शिक्षा नीति उच्च और बेहतरीन हो तो देश तरक्की में सबसे आगे रहता है।DAV पुलिस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का शैक्षिक सत्र 9 अप्रैल 2018 से शुरू होने जा रहा है जिसमें शुरुआती तौर पर कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों का एडमिशन किया जाएगा । अभी तक 135 बच्चों का एडमिशन हो चुका है

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के चुनाव सम्पन्न

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। चुनाव अधिकारी नरेन्द्र चौधरी, प्रधान महेश शर्मा, संजय डिंडे तथा के.के. मिश्रा की देखरेख में जिला टैक्स बार एसोसिएशन (रजि0) फरीदाबाद का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रधान पद के लिए एस. के. भारद्वाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आर.एस. गौड को भारी मतों से हराकर विजय प्राप्त की। महासचिव पद के लिए राजेन्द्र शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरिन्द्र सैनी को भारी मतों से हराकर विजय प्राप्त की तथा वरिष्ठ उपप्रधान पद पर संदीप सैठी, उपप्रधान राजीव गौड, सहसचिव आर.एस. वर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल तथा लाइब्रेरियन अमर सिंह भारी मतों से विजय हुए। एग्जिीक्यूटिव मेंबर के पद पर चेतन प्रकाश भारद्वाज, चंचल कुमार तथा अशोक अग्रवाल चुने गए। इस मौके पर सभी सीनियर मैम्बर्स एस.एन. त्यागी, आर.एस. गांधी, एम.एल. शेखावत, एच.एस. भाटी, ए.के. चौधरी, विजय शर्मा, डी. के. अरोड़ा, आई.एन. चतुर्वेदी, प्रहलाद गर्ग, दीपक भाटिया तथा अन्य गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर संदीप सैठी को चुनने पर उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि  सभी ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरे उतरेंगे।
Posted by: | Posted on: April 7, 2018

अज्जी कॉलोनी में लगभर 25 लाख रूपये की लागत से मीठे पानी की लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ विधायक मूलचंद शर्मा  ने किया

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा  ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 40 की अज्जी कॉलोनी में लगभर 25 लाख रूपये की लागत से मीठे पानी की लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया यह लाइन हरी विहार बूस्टर से अज्जी कॉलोनी तक बिछाई जाएगी इसके डलने से सुभाष कॉलोनी ,विष्णु कॉलोनी, हरी विहार,अज्जी कॉलोनी के हजारों लोगो को फायदा होगा इस क्षेत्र की जनता मीठे पानी की आपूर्ति से त्रस्त थी इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कि नीति पर कार्य कर रही है और बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मोके पर क्षेत्र कि पार्षद सविता तंवर,राकेश गुजर,हामिद मैनेजर,हाजी कमरुद्दीन,अब्दुल,हनीफ बाबा,मौलाना रुस्तम,बृजमोहन,कमरपाल पहलवान,के.पी.चैयरमेन नगर निगम के  राजपाल वर्मा,  विपिन तथा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये में टोकन खरीदकर ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के बादशाह खान सरकारी अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज में व्यक्त किए जहाँ उन्होंने लोगों के साथ ज़मीन पर बैठकर ही 10 रूपये की थाली का लंच किया । विपुल गोयल के साथ कई नेताओं और उद्योगपतियों ने 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन ख़रीदा और ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ भोजन किया ।उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को कैंटीन का निरीक्षण भी करवाया | जिसके बाद कई सदस्यों ने एक दिन का खर्च उठाने पर सहमति जताई | वहीं विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए । उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी | विपुल विपुल गोयल ने कहा कि अगर सक्षम लोग साथ देंगे तो जरूरतमंदों के लिए उतम गुणवत्ता वाले भोजन की इस सेवा का हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में भी विस्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | विपुल गोयल ने कहा कि इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर लोग अपने बच्चों का जन्मदिन या पूर्वजों की बरसी मनाकर पुण्य भी कमा सकते हैं | विपुल गोयल ने कहा कि जो भी लोग यहां डोनेशन करते हैं ,उनके
पैसा का इस पुण्य के कार्य के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा | उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वो लगातार औचक निरीक्षण करते रहते हैं  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, रेणु भाटिया और अरूण बजाज सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

शेफ रणवीर बरार साक्षी तंवर के साथ मनाएंगे एपिक टीवी के ‘त्योहार की थाली’

( विनोद वैष्णव ) | एपिक टीवी के बैसाखी एपिसोड के ‘त्योहार की थाली’ की शूटिंग के दौरान साक्षी तंवर अपने दोस्त एवं प्रख्यात सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार की त्योहारी भावना को बढ़ाने के लिए एक सरप्राइज विजिटर थीं। इस मौके पर रणवीर ने रसोई की जिम्मेदारी संभाली और अपनी खास दोस्त के लिए बेहद तत्परता के साथ अपनी रसोई के डायरी में नया पन्ना जोड़ते हुए ‘आटे का हलवा’ आॅफर कर दिया। हालांकि, इस मौके पर बढ़ती डिमांड को भांप रणवीर ने साक्षी की रसोई के लिए ‘मसाले दान’ (मसाले रखने का बर्तन) भेंट करने की कोशिश की, जिसे साक्षी ने ‘त्योहार की थाली’ शो के कारण उसे लेने से इनकार कर दिया। ‘त्योहार की थाली’ के साथ साक्षी तंवर भारत के त्योहारों को खास तरीके से मनाने के विशेष मिशन पर हैं। साक्षी जिस तरह इस मिशन से जुड़ी हैं, उनके साथ आम दर्शक भी मिशन से जुड़ सकते हैं और त्योहारों को मनाने के दौरान बनाए जाने वाले प्रसाद एवं भोगों का जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। लोककथाओं, किंवदंतियों और साक्षी के व्यक्तिगत अनुभवों को समेटे ‘त्योहार की थाली’ एक ऐसा शो है, जो कहानियों और व्यंजनों का एक मनोरम मिश्रण प्रदान करता है, जो दर्शको और अधिक पाक कला में निपुण बनाने के लिए प्रेरित करेगा| तो फिर एपिक टीवी पर हर सोमवार, रात 10 बजे ‘त्योहार की थाली’ देखना न भूलें।