Sunday, April 8th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

नई दिल्ली/फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग ष्एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीगष् के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे।

टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गयाए जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहींए श्रेष्ठ गेंदबाज़ए बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजयए केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती।

इस पहल के बारे में  निखिल नंदा मैनेजिंग डायरेक्टरए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बतायाए श्किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।श्

तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लियाए जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए।

अशोक गुप्ताए हेड मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, बीण् एसण् डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, बिपिन शर्माए हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस  फार्मट्रैकए , मनोज जैनए हेड,एम्पलॉयी रिलेशंस दृ पावरट्रैक और एसण् पीण् त्यागी, सीनियर मैनेजरए फार्मट्रैक तथा  संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये।एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनोंए मैटेरियल हैंडलिंगए निर्माण उपकरणोंए रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरणए रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में छात्राओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने किया पुरूस्कृत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन की 26 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर मुख्यरूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुग्गल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर को बुक्के देकर की गई। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 85 छात्राओं को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राजेश नागर द्वारा सभी पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागर ने कहा कि छात्र देश के भविष्य और राष्ट्र निर्माता होते हैं। आगे चलकर इन्हीं को राष्ट्र का नेतृत्व करना है। अत: आवश्यक है कि वे परिश्रमी और चरित्रवान भी बनें। इस मौके पर मुख्यअतिथि राजेश नागर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिले तारिफ है। कार्यक्रम में राजेश नागर ने संस्थान में छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग व फेशन डिजाइनिंग का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपने संबोधन में संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुगगल ने संस्थान की छात्राओं जो संस्थान से कोर्स पूरा करके एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है और अपने साथ अपने मां-बाप का भी नाम रोशन कर रही है उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 26 वर्ष पूर्ण होने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है। अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर के समक्ष उन्होंने संस्थान द्वारा महिला सशक्तीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संस्थान सन् 1992 में सैक्टर-16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था मकसद केवल महिला सशक्तीकरण। मात्र 26 वर्षों में सस्थान के काफी ऊंचाईयों को छू लिया। जिसमें हजारों छांत्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन का उद्देश्य छात्रों में मौजूद प्रतिभा को निखारना और उनके परिश्रम की भावना को बल देना है। प्रत्येक छात्र में कोई न कोई विशेष गुण और प्रतिभा निहित है। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में नि एंड क्राफ्ट लेंथ ड्रेस में अंजना, प्लाजो और ट्राउजर में आरती, लॉन्ग ड्रेस में बबीता, स्कर्ट और शर्ट में मेघा, काजल, फैशन डिजाइनिंग में प्रियंका रावत, मनीषा और प्रेजेंटेशन टाई एंड डाई में शिफाली, रितु अरोड़ा व पेंटिंग में अश्वनी को मुख्य रूप से पुरस्कृत किया गया। सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में एनटीटी से रितु पुरी, फैशन डिजाइनिंग से नीलम गुप्ता, विनीता ड्रैस डिजाइनिंग, कंप्यूटर आईटी से दिव्या, आर्ट एण्ड क्राफ्ट मीना ठाकुर, ब्यूटी कल्चर से मंजू कोहली, संस्थान की पीआरओ रीटा शर्मा और मार्किटिंग से ज्योती मुंजाल आदि सभी शिक्षिकाएं छात्राओं में मौजूद प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना अह्म योगदान दे रही हैं।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के एक पौधा अवश्य लगाए :शील मधुर   

 फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भोजपुरी अवधी समाज द्वारा पर्यावरण रक्षा व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर आई पी एस हरियाणा मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण रक्षा के लिए  पूर्व पुलिस महानिर्देशक शील मधुर व पूर्व महापौर सूबेदार सुमन ,संस्था के प्रधान रामशंकर यादव,रमाकांत तिवारी चैयरमेन,प्रदीप गुप्तासंघठन  मंत्री ,शिव पूजन दुबे पूर्व प्रधान सभी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाए। इस अवसर पर  पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक सभी लोगो को एक पौधा अवश्य लगाना होगा तभी हमारा देश प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होने कहाकि जिस हिसाब से देश भर में प्रदूषण फेल रहा है उस से हमारा साँस लेना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने सभी संस्थाओ से अपील की है कि सभी मिलकर देश को प्रदूषण मुक्त करवाने में हमारा सहयोग दे जिसे हम  देश को  प्रदूषण से मुक्त करावा पाएंगे और हमें अभी से ही आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा की गंदगी न फैलाये और अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए। इस अवसर पर चैयरमेन रमाकांत तिवारी ने भी विश्वास दिलाया की हम देश को  प्रदूषण से मुक्त अवश्य करवाएंगे और इस में चाहे हमें सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना पड़े। इस मौके पर चंद्र शेखर यादव ,डी के चौबे ,संजीव खुश्वाहा ,बालेश्वर कुशवाहा ,बद्री प्रसाद ,राजेश सिंह मौजूद थे। 
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

शिक्षा से छात्राओं को अपने भविष्य के दायित्वों की पूर्ति के लिए अपनी प्रतिभा और आत्मभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है

भिवानी( विनोद वैष्णव )। महाविद्यालय में मिले अनुभवों व शिक्षा से छात्राओं को अपने भविष्य के दायित्वों की पूर्ति के लिए अपनी प्रतिभा और आत्मभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। ये बात आदर्श महिला महाविद्यालय के छात्र विदाई समारोह के दौरान बतौर मु�यातिथि समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने कही। इस मौके पर मीनू बुवानीवाला ने उपस्थित छात्राओं को सुसंस्कारित व अनुशासित होने पर जोर देते हुए कहा कि आप देश के आने वाले कल की कर्णद्धार हैं। उन्होंने कहा कि गत् वर्षों के दौरान महाविद्यालय की उपलब्धियां सराहनीय रही है। आदर्श महिला महाविद्यालय की ख्याति आज दूर-दूर तक है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो, देश की रक्षा का हो या खेल का हो। आज समय की आवश्यकता है कि आप भी स्वयं की तरह अपनी आने वाली पीढ़ी की लड़कियों की शिक्षा व सशक्तिकरण पर ध्यान दें ताकि उनको भी स्वावल�बन मिल सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें। समारोह के दौरान महाविद्यालय प्रांगण छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था। प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कहा कि महाविद्यालय निरन्तर उन्नती के क्षेत्र में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतू नित नए कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के दौरान छात्राओं ने विभिन्न नाटक, परौडी, व्यंग्यात्मक कविताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। इस अवसर पर डॉ. रजनी राघव, रीना तनेजा, मधु मालती, अनिता भार्गव के अलावा काफी सं�या में हॉस्टल की छात्राएं उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

फरीदाबाद के उद्योगपति अभिषेक जैन के खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अभिषेक जैन सहित अन्य आरोपियों पर लाखों रुपयों की ठगी का आरोप
फरीदाबाद, 08 अप्रैल। हरियाणा के सिरसा जिले की शहर थाना पुलिस ने फरीदाबाद शहर के सैक्टर 15 निवासी एक उद्योगपति अभिषेक जैन पुत्र एच.पी कोठारी के खिलाफ षडयंत्र रचकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनेलो के जिला सिरसा अध्यक्ष एवं आढती एसोसिएशन सिरसा के पूर्व अध्यक्ष पदम जैन के पुत्र गौरव जैन ने बेगू रोड सिरसा स्थित उनकी दो फर्मों रिद्धी सिद्धी होटल एवं रेस्टोरेंंट एवं रिद्धी सिद्धी रिसोट्र्स में उनके सहयोगी रहे फरीदाबाद निवासी अभिषेक जैन और अशोक गोलछा व उनकी पत्नी मंजु देवी निवासियान सिरसा के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना सिरसा पुलिस में केस दर्ज कराया है। थाना शहर सिरसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में गौरव जैन ने कहा कि उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसके साथ व्यवसाय में धोखाधड़ी की है जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। शिकायत में गौरव जैन ने लिखा है कि वर्ष 2013 में जब वह करीब 28 वर्ष का था, किसी अच्छे व्यवसाय की तलाश में था। उसी दौरान उसके पिता के साथ बेहतर संबंध रखने वाले भादरा बाजार सिरसा की गली पारखां वाली निवासी अशोक गोलछा ने उसे अपनी जमीन पर होटल एवं रिसोर्ट का सहभागिता में व्यवसाय आरंभ करने का एक प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव में गौरव जैन को मंजु देवी ने आगामी 30 वर्षों तक भूमि लीज पर देना स्वीकार किया था। गोलछा ने इस दौरान उसे कम कीमत पर अपनी जमीन को उक्त व्यवसाय के लिए लीज पर देने की बात कही तो उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और दो फर्मों के आधार पर अपना व्यवसाय आरंभ किया। इस व्यवसाय को आरंभ करने से पूर्व दोनों पक्षों के रूप में 24 मई 2013 को डीड बनाई गई। पहली फर्म की डीड रिद्धी सिद्धी होटल एवं रेस्टोरेंंट के नाम से तैयार की गई, जिसमें 50 फीसदी के पार्टनर के रूप में गौरव जैन तथा 50 फीसदी के रूप में अशोक गोलछा दर्शाए गए थे। दूसरी फर्म भी रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट के नाम से बनाई गई, जिसमें गौरव जैन की पत्नी नीतू जैन एवं अशोक गोलछा की पत्नी मंजु गोलछा 50-50 फीसदी के पार्टनर दर्शाए गए। शिकायतकर्ता गौरव जैन के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस व्यवसाय में करीब 60 लाख रुपए लगाए। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि इस व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने के लिए बैंक व कुछ अन्य मदों से ऋण भी लिया गया, जो करीब 10 करोड़ रुपए तक था। जैन ने लिखा है कि होटल एवं रिसोर्ट ने नवम्बर 2014 से पूरी तरह काम करना आरंभ कर दिया।  इसके पश्चात बाजार में छाई आर्थिक मंदी के चलते उसका प्रभाव होटल व रिसोर्ट पर भी देखने को मिला। इस आर्थिक चुनौती से निपटने से उन्होंने कुछ बैंकों के माध्यम से पुन: ऋण के लिए आवेदन किया जिन्हें हमारी फर्म की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इंकार कर दिया गया। इसी दौरान अशोक गोलछा ने उन्हें इस आर्थिक चुनौती से निपटने के लिए एक तीसरे सदस्य को व्यवसाय में शरीक करने का परामर्श दिया जो आर्थिक तौर पर सुदृढ़ हो। भरोसे के चलते उन्होंने अशोक गोलछा को इस कार्य के लिए स्वीकृति दी जिस पर उन्होंने फरीदाबाद निवासी अभिषेक जैन को उनके व्यवसाय के तीसरे पार्टनर के रूप में परिचित करवाया। शिकायत में कहा गया है कि इस व्यवसाय के लिए जो भी निर्धारित शर्तांे संबंधी लिखित दस्तावेजों की प्रक्रिया अपनाई गई उसमें अभिषेक जैन ने फरीदाबाद स्थित अपने सीए से फाइनल करवाने की बात कही। शर्तों में रिद्धी-सिद्धी होटल एवं रेस्टोरेंट तथा दूसरी फर्म रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट में 20-20 फीसदी का अभिषेक जैन को पार्टनर बनाया गया था। ऐसी स्थिति में पहली फर्म में अब अशोक गोलछा एवं गौरव जैन की पाटर्नरशिप 40-40 फीसदी एवं 20 फीसदी पार्टनरशिप अभिषेक जैन की थी। इसी प्रकार दूसरी फर्म रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट में भी 40-40 फीसदी पार्टनरशिप मंजु देवी गोलछा व नीतू जैन की तथा 20 फीसदी अभिषेक जैन की पार्टनरशिप हो गई। जैन के मुताबिक अभिषेक जैन द्वारा फरीदाबाद से भिजवाए गए शर्तों संबंधी दस्तावेज अशोक गोलछा के माध्यम से ई-मेल द्वारा दर्शाए गए जिसकी उन्होंने अपने वकील से जांच करवाई। दस्तावेजों के दुरुस्त पाए जाने पर उन्होंने नई डीड के लिए अपनी स्वीकृति दी। हैरानीजनक है कि जब नई डीड पर उनके हस्ताक्षर लिए गए तो उस दौरान अभिषेक जैन की ओर से एक नई ऐसी धारा जोड़ दी गई, जिसमें दो पार्टनर मिलकर तीसरे पार्टनर को व्यवसाय से निकाल सकते हैं। विश्वास और भरोसे के आधार पर उक्त आरोपियों ने उनसे नवीन डीड पर हस्ताक्षर करवाए लिए। जैन ने शिकायत की है कि उन्होंने ई-मेल पर भेजे गए दस्तावेजों को ही असल दस्तावेज समझ कर डीड पर हस्ताक्षर कर लिए जबकि वे इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ थे कि आरोपियों ने नई डीड में कुछ परिवर्तन किया है जो उनसे छलावा करने के लिए पर्याप्त है। जैन ने शिकायत की कि जैसे ही उक्त डीड पर उनके हस्ताक्षर करवा लिए गए, त्यों ही अशोक गोलछा के व्यवहार में पूरी तरह परिवर्तन आ गया। उन्होंने यह भी शिकायत की है कि उनके संज्ञान में आया है कि उनकी पत्नी नीतू जैन के भी फर्जी हस्ताक्षर फर्म के सदस्य के रूप में करवाए गए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद ली है, जो इस बात को सत्यापित करते हैं। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट द्वारा उन्हें सुझाया गया है कि केवल मात्र हस्ताक्षर ही नहीं बल्कि डीड के अंतिम पृष्ठ की लिखावट भी उन प्राथमिक पृष्ठों से भिन्न है। उन्होंने लिखा है कि डीड पर जो सेवा शर्तें लागू  होनी चाहिए थी वे नहीं लगाई गई हैं जिसकी वजह से वे तथा उनकी पत्नी इस व्यवसाय में आर्थिक चपत का शिकार हुए हैं। गौरव जैन ने कहा कि पूरे प्रकरण के आरंभ में जो दस्तावेजों की लिखित पढ़त हुई थी उसमें वे आगामी 30 वर्षों तक लीज पर ली गई जमीन पर बने होटल के संचालक थे जिन्हें इस धोखाधड़ी के बाद से भूमि एवं होटल दोनों से 90 दिनों के भीतर बेदखल करने की शर्त लगा दी जो उनके संज्ञान मेें नहीं लाई गई। ऐसे में दस्तावेजों के आधार पर यह प्रमाणित हो रहा है कि अशोक गोलछा, मंजु देवी गोलछा और उनके दामाद फरीदाबाद निवासी अभिषेक जैन ने एक गहरे षडयंत्र के माध्यम से उनकी दोनों फर्मों से बेदखल किया है जबकि उन्होंने इन दोनों फर्मों में 60 लाख रुपए की राशि के साथ-साथ इसे और बेहतर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। उन्होंने शहर थाना सिरसा पुलिस से उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 
 
दस्तावेजों के आधार पर होगी जांच: बेनीवाल
इस सिलसिले में शहर थाना सिरसा प्रभारी अमित बेनीवाल ने बताया कि गौरव जैन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर इस संबंध में भादंसं की धारा 120-बी, 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अब समूचे दस्तावेजों की जांच की जाएगी और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे दिए

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे दिए, जिनमें मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में व्यापारियों को 5 लाख रुपये के बीमे की सुविधा, व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियां बनाने, व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उनके स्टॉक व भवन के अनुरूप 5 से 25 लाख तक की क्षतिपूर्ति योजना, व्यापारियों को 20 प्रतिशत कम कलेक्टर रेट पर दुकानों को अपने नाम करवाने की सुविधा, व्यापारियों को 20 साल पुराने वैध कब्जों को आज के रेट के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवाने की सुविधा, मंडियों में व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, टेंट व्यापारियों की शहरों में एंट्री संबंधी समस्या का समाधान जिला समितियों के माध्यम से करवाने की घोषणाएं की। 
मुख्यमंत्री  मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित विराट व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में व्यापारियों को 5 लाख रुपये के बीमे की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसका प्रीमियम व्यापारी कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने वाले सभी व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा और बीमे का प्रीमियम भी व्यापारी कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा आधा-आधा वहन किया जाएगा।  इसके अलावा, मु यमंत्री ने घोषणा की कि व्यापारियों की सुविधाओं और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर भी व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उनके स्टॉक व भवन के अनुरूप 5 से 25 लाख तक की क्षतिपूर्ति योजना बनाई जाएगी। इसके लिए बीमा कंपनियों से बात की जाएगी जिसका प्रीमियम भी व्यापारी कल्याण बोर्ड व सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।       
  उन्होंने व्यापारियों को 20 प्रतिशत कम कलेक्टर रेट पर दुकानों को अपने नाम करवाने की सुविधा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को 20 साल पुराने वैध कब्जों को आज के रेट के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवाने की सुविधा भी सरकार देगी। व्यापारी कल्याण बोर्ड की मांग पर मु यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के बाजारों तथा मंडियों में व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाजारों में शहरी स्थानीय निकाय तथा मंडियों में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सीसीटीवी लगवाने का कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार टेंट व्यापारियों की शहरों में एंट्री संबंधी समस्या का समाधान जिला समितियों के माध्यम से करवाया जाएगा।   मु यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों को जोखिम मुक्त माहौल प्रदान करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।  
जीएसटी कम करने की मांगों के संबंध में उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी सभी मांगें जीएसटी काउंसिल को भेज देंगे जो इस संबंध में निर्णय लेने वाली अखिल भारतीय संस्था है। इसी प्रकार, वाहनों की वहन क्षमता को बढ़ाने की मांग को भी उन्होंने केंद्र सरकार के पास भिजवाने का आश्वासन दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भी आपकी तरह 8 साल तक व्यापार करने का अनुभव रहा है जिसके चलते मैं व्यापारियों की समस्याओं को समझता हूं। अनेक पुराने मसलों को एक बार में ही खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार वन टाइम स्कीम के अंतर्गत प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देगी। प्रदेश में व्यापारियों को स्वच्छ व डर रहित माहौल देने का काम हमने किया है। पूर्व की सरकारों में व्यापारियों से फिरौतियां मांगी जाती थीं, उन्हें डराया-धमकाया जाता था और जेलों से उनके लिए आदेश आते थे। इन सब अपराधियों को सरकार में बैठे व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त होता था। हमने व्यापार व उद्योग फले-फुले, ऐसा वातावरण व्यापारियों को दिया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए तथा उन्हें इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले साढ़े तीन साल में अनेक कार्य किए गए हैं। अनेक व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया है। ई-टेंडरिंग व ई-असेसमेंट की सुविधा के अलावा व्यापारी ऑनलाइन अपील भी कर सकते हैं और उन्हें कार्यालयोंं के चक्कर काटने से निजात दिलवाई गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह दूसरा सम्मेलन है जबकि इससे पहले शायद ही किसी सरकार ने व्यापारियों की मांगों पर विचार के लिए ऐसे स मेलन किए हों। उन्होंने व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताते हुए इन्हें सरकार के लिए टैक्स संग्रह करने वाला महत्वपूर्ण स्रोत बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को देश का मॉडल राज्य बनाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने व्यापारियों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तो प्रदेश ईज ऑफ डूइंग (उद्योग-धंधों की स्थापना में सहुलियतें देने के मामलों) में 14वें स्थान था जो 2016 में छठे स्थान पर पहुंचा। इस समय अप्रैल में फिर से इसकी रैंकिंग का कार्य चल रहा है जिसमें हम दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही हमारी नीतियों के चलते हम इस मामले में देश में पहले नंबर पर होंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीबीसी (बदली, भरती और सीएलयू) की सरकार नहीं है बल्कि सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ पूरे प्रदेश का समान विकास करने वाली सरकार है। वर्तमान सरकार ने हरियाणा को देश का पहला कैरोसिन मुक्त राज्य बनाया है। प्रदेश के हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है। सरकार ने पारदर्शी तबादला नीति लागू करके भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। उन्होंने जिक्र किया कि अभी हाल ही में भर्तियों के लिए पैसे लेने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा गया है जिसे हमने जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने का काम किया है। भ्रष्टाचार प्रदेश के किसी भी कोने में हो, हम उसे निकाल बाहर करेंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने वर्तमान सरकार को व्यापारी, किसान और मजदूर की हितैषी सरकार बताया जिनके सामूहिक प्रयासों से ही देश आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हर वर्ग का भला चाहता है और हमेशा यही दुआ करता है कि किसान खुशहाल बने। समाज की उन्नति में ही अपनी उन्नति देखने वाले व्यापारी वर्ग की भलाई के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है। प्रदेश में व्यापार के लिए स्वस्थ माहौल बनाने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की खुलकर सराहना की।
शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रोहतक को अपनी कर्मभूमि बताते हुए बताया कि इसी धरती पर प्रदेश का शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारा खराब करने का षड्यंत्र रचा गया था जिसमें वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का घर भी जल गया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखाते हुए उपद्रवियों द्वारा जलाई गई 2476 दुकानों के मालिकों को एक माह के भीतर 102 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया और उनके जख्मों पर मरहम लगाया। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ग्रामीण क्षेत्र व किसान वर्ग के साथ-साथ समाज व धर्म की भलाई में लगा रहता है और भाजपा इनकी भलाई में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने प्रदेश में सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर दुख-दर्द में 24 घंटे व्यापारियों के साथ खड़ी है।
        वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इतिहास में इतना बड़ा व्यापारी सम्मेलन आज तक किसी सरकार द्वारा आयोजित नहीं किया गया जबकि वर्तमान सरकार द्वारा यह दूसरा सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बुरी नजर रखी जाती थीं, उन्हें डराया-धमकाया जाता था और उनसे फिरौतियां वसूली जाती थीं। पूर्व में सरकार चलाने वाले रहनुमाओं ने ही अपनी सरकार न बनने के दुख में व्यापारियों पर जुल्म ढाया और उनकी दुकानें जला दी गई अथवा लूट ली गई। लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद व्यापारी भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर रहे हैं।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि मैं रोहतक की बेटी हूं और व्यापारी परिवार में जन्मी हूं। इस नाते रोहतक में आयोजित व्यापारियों के इस सम्मेलन के लिए सभी को बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग सदियों से देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। वह अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा रहा है जिसने महाराज अग्रसेन के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए हमेशा समाजवाद को मजबूत किया है। देशहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े फैसलों में भी व्यापारी खुश होकर सहयोग करते हैं और अपनी राष्ट्रप्रेम की भावना का परिचय देते हैं। व्यापारियों के हितों के लिए पूर्ववर्ती सरकारों के समक्ष भी व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग समय-समय पर रखी गई लेकिन इसे पूरा करने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा ही किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में शुरू की गई अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए रोहतक की भूमि को समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों पर पूरी तरह से खरी उतरी है।
सहकारिता राज्यमंत्री व सम्मेलन के आयोजक मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री के सम्मान में पूरे प्रदेश के व्यापारी यहां आए हैं, उसी प्रकार मुख्यमंत्री भी व्यापारियों के हितों में निर्णय लेने से कभी कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। ऐसा कार्य आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश से बदमाशों को खत्म करते हुए गुंडाराज व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपालशरण गर्ग ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का स्वागत करते हुए व्यापारियों की ओर से मांगपत्र पढ़ा। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक किसी सरकार ने व्यापारियों की सुध नहीं ली। वर्तमान सरकार ने अपने साढ़े तीन साल में ही व्यापारियों की भलाई के लिए अनेक फैसले लिए हैं। व्यापारियों व सरकार के बीच कड़ी के रूप में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों के साथ सम्मेलन में आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
 सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अपनी मांगों व समस्याओं के लिए सडक़ों पर उतरने पर पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा व्यापारियों पर लाठीचार्ज किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। व्यापारियों व उद्योगपतियों की सुविधा के लिए एक सप्ताह के भीतर बिजली कनेक्शन मिलता है और उनके हित सरकार के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
      व्यापारी सम्मेलन को श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद रमेश कौशिक, रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास तथा लाडवा विधायक पवन सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड, प्रदेश भर के विभिन्न व्यापार मंडलों, संघों व एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया व उनका आभार जताया।
     इस अवसर पर भाजपा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, विधायक लतिका शर्मा, हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता, बहादुरगढ़ विधायक नरेश कौशिक, कुलवंत बाजीगर, घनश्याम सर्राफ, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य रवि सैनी, सतीश जोशी, प्रदेश महासचिव संजय भाटिया, गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, गुलशन भाटिया, रत्नेश बंसल, अरुण सर्राफ, जोगेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी उपस्थित थे
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

भारतीय किसान यूनियन लोकजनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योरोज सिंह भाटी ने साथियो के साथ भाटी को मुबारकबाद दी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। उमेश भाटी के इण्डियन नेशनल लोकदल में शामिल होने पर आज भारतीय किसान यूनियन लोकजनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योरोज सिंह भाटी ने साथियो के साथ भाटी को मुबारकबाद दी एवं उनका इनेलो में जाने पर बुके देकर स्वागत भी किया। इस अवसर पर श्री श्यारोज सिंह भाटी ने कहा कि कुंवर उमेश भाटी एक ऐसा जुझारू एवं ईमानदार कार्यकर्ता है जो कि कहीं भी रहे वह पूरी निष्ठावान से कार्य करता है ओर सदैव लोगो की मदद के लिए आगे रहता है। उन्होंने कहा कि इनेलो में आकर उमेश भाटी ने जो निर्णय लिया है वह निर्णय एकदम सही है क्योकि भाजपा सरकार में अब पुराने लोगों की अनदेखी की जा रही है जिसे ईमानदार एवं निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहन नही करेगा और वह उमेश भाटी जैसा कदम उठायेगा जिसका हम स्वागत करते है।इस अवसर पर उमेश भाटी ने कहा कि आप सभी का प्यार और सहयोग ही मेरी ताकत है और इसी को लेेकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया है। उमेश भाटी ने कहा कि उनका मु�य ध्येय जनता की सेवा करना है और उसके लिए वह दिन हो या रात हरदम तैयार रहते है। उन्होंने कहाकि इनेलो में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को परिवार का सदस्य माना जाता है और इनेलो पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता के सुख दुख में पूरी भागीदारी निभाती है इसीलिए उन्होंने इनेलो में जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके निर्णय से उनके समर्थक अवश्य ही खुश है और वह मेरी ताकत बन कर मेरे साथ खडे है।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन लोकजनशक्ति के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने उमेश भाटी को इनेलो में जाने पर मुबारकबाद दी और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।इस मौके पर कुंवर उमेश भाटी ने श्री श्योराज ङ्क्षसह भाटी को समस्त पदाधिकारियों के साथ मिलकर महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की।इस अवसर पर गगन सिसौदिया, किरनपाल राघव, सत्यभान चौहान, सुभाष, वेदेप्रकाश बेदी, , जगबीर भदौरिया, दीपू चौहान, लोकेश भदोरिया, पवन भाटी, पुष्पेन्द्र सिकरवार , नेत्रपाल रावत, विनय भदौरिया, उदय वीर, मास्टर लाखन सिंह, ंवीरेन्द्र सोलंकी, प्रताप नागर, सुंदर चौहान, सुमित सहित सैकडो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत ने खिलाडिय़ों से मिलकर उनका बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली/हिसार( विनोद वैष्णव )। कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत की टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया। कॉमनवेल्थ के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिला टीम ने स्वर्ण जीत हो। इससे पहले भारतीय टेबल टेनिस टीम ने सेमिफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। फाइनल में भारतीय टीम की मोउमा दास, मनिका बत्रा और माधुरिका पाटकर ने सिंगापुर टीम के वल्र्ड रैंकिंग नंबर एक व रैंकिंग चार के खिलाडिय़ों को हर का यह उपलब्धि हासिल की। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला विजेता टीम को बधाई दी है। टेबल टेनिस के संघ के पदाधिकारी एमपी सिंह और प्रेम वर्मा ने भी खिलाडिय़ों से मुलाकात की फाइनल जीतने की बधाई दी। टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी वे पूरी लगन के साथ फाइनल मैच में बिना किसी दबाव के उतरे और प्रतिद्वंद्वी खिलाडिय़ों को हरा कर गोल्ड कोस्ट पर तिरंगा फहराया। विदित रहे कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला टीम के साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ही गए हुए हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतीय टीम की मोउमा दास और माधुरिका पाटकर ने इंग्लैंड की मारिया और सिबले केली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका लक्ष्य एक ओम्पिक खेलों तक देश में एक मिनियन टेबल टेनिस खिलाड़ी तैयार करना है। इस दिशा में वह देश के हर हिस्से में जाकर टेबल टेनिस का जाकर प्रचार प्रसार करने के साथ साथ खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हिसार लोकसभा में भी शिक्षण संस्थानों में 100 टेबल टेनिस की किट उपलब्ध करवाई है।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ते माहौल और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक दिन का उपवास रखेगें :-मोहमद बिलाल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले के सभी कांग्रेसी सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ते माहौल और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक दिन का उपवास रखेगें। जिसको लेकर आज सैक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद जिले के प्रभारी मोहम्मद बिलाल उटावड़ ने जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली। बैठक में कल आयोजित होने वाले एक दिन के उपवास की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जि�मेदारी सौंपी गई। यह उपवास सुबह नौ बजे से पांच बजे तक देश में अमन, शांति व भाईचारा के लिए रखा जाएगा।
इस अवसर पर जिला के प्रभारी मोह�मद बिलाल ने कहा कि देश और प्रदेश सा�प्रदयिक माहौल खराब हो रहा है, लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पूरे देश में दलितों व अल्पसं�यकों पर अत्याचार की घटना बढ़ रही तथा आम जन परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कल पूरे देश में अमन, शांति व भाईचारा कायम करने के लिए एक दिन का उपवास प्रत्येक मु�यालय के समक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ राजघाट (दिल्ली)पर एक दिन का उपवास रखेगें।
इस अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजा राजकुमार तेवतिया, राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सतबीर डागर, प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहूजा, गजेन्द्र, नरेश गोदारा, डा. सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता एस.एल. शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, अनीषपाल, संजय सैफी, डा. धर्मदेव आर्य, अशोक रावल, पूनम प्रधान, संजय सोलंकी, नीरज गुप्ता, के.सी. शर्मा, ईश्वर कौशिक, राजेश तेवतिया एडवोकेट सहित जिले के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।