Tuesday, April 17th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 17, 2018

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की 10 साल बाद एक साथ वापसी

( विनोद वैष्णव )| अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म “भारत” में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।सलमान खान स्टारर भारत अपने हर नए अपडेट के साथ बड़ी और बहुप्रतीक्षित फ़िल्म बनते जा रही है। हालांकि फिल्म को ले कर पहले से ही जनता काफ़ी उत्साहित थी और अब इस बड़ी खबर ने उत्साह को एक स्तर ऊपर कर दिया है। इसे साल की सबसे बड़ी कास्टिंग कहा जा सकता है, भारत के निर्माताओं ने सलमान खान की नायिका के रूप में प्रियंका चोपड़ा को साइन कर लिया है।अब भारत परिवार का हिस्सा बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने कहा,”भारत! मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्रतीक्षा कर रही हूं और काफी लंबे वक़्त के बाद सलमान और अली के साथ काम करने वाली हूं। मैंने अपने पिछले सहयोग में उनसे बहुत कुछ सीखा है और यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह फ़िल्म मुझे क्या सिखाती है। मैं अल्वीरा और अतुल और भारत की पूरी टीम के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं। मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद जो नम्रता से मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब मूवी में आप सभी से मुलाक़ात होगी!”निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा,“भारत बॉलीवुड में प्रियंका के लिए घर वापसी की तरह है। हॉलीवुड फ़िल्म और ब्लॉकबस्टर ग्लोबल टीवी शो में एक कलाकार के रूप में खुद को साबित करने के बाद “भारत” के साथ प्रियंका एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रही है। “भारत” 70 वर्षों से फैले हुए और दुनिया के विभिन्न देशों में स्थापित होने के बावजूद भारत और इसकी संस्कृति में निहित है। प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी भारतीय कलाकार हैं और वह फिल्म के लिए एकदम परफ़ेक्ट है। प्रियंका की बेहतरीन एक्टिंग और उनकी अविश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय अपील, फ़िल्म को ओर बड़ा बनाने में मददगार साबित होगा।”प्रियंका से मुलाक़ात करने के लिए अली अब्बास जफर और निर्माता अतुल अग्निहोत्री खास तौर पर न्यूयॉर्क गए थे और वहाँ उन्हें फिल्म का विवरण दिया था। प्रियंका को अली की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फ़िल्म के लिए हामी भर दी। सलमान और प्रियंका लगभग 10 वर्षों के बाद एक फ़िल्म में नज़र आने वाले है जिसने इस फ़िल्म को ओर भी ज़्यादा स्पेशल बना दिया है।प्रियंका के साथ पहली बार सहयोग कर रहे अतुल अग्निहोत्री ने कहा,”भारत परिवार में प्रियंका का स्वागत करने के लिए हम सभी बहुत खुश हैं। हम इस भूमिका के लिए प्रियंका से बेहतर किसी ओर की उम्मीद नहीं कर सकते थे।”फ़िल्म गुंडे में प्रियंका को निर्देशित कर चुके अली ने कहा,”हमें प्रियंका चोपड़ा में भारत की आत्मा मिली है। चूंकि भारत में प्रेम कहानी बहुत ही परिपक्व और बहुत सूक्ष्म है, ऐसे में हमें एक ऐसे कलाकार की ज़रूरत थी जो इसे बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर सके। उनका किरदार फिल्म की आत्मा है, और पूरी फिल्म में वह सलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नज़र आएंगी। वह फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ की प्रभावशाली पात्र है।”फ़िल्म भारत के साथ सलमान खान और अली तीसरी बार एक साथ फ़िल्म कर रहे है। सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है। टी-सीरीज़ के निर्माता भूषण कुमार ने कहा,”हम बहुत खुश हैं कि भरत के लिए बेहतरीन प्रतिभाएं एक साथ आ रही हैं। यह एक खूबसूरत कहानी और फ़िल्म की संपूर्ण टीम के साथ यह सफर शुरू करने के लिए हम बहुत उत्साहित है।”भारत” ने लंदन में अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसके बाद निर्देशक अली अब्बास जफर स्पेन, पोलैंड, पुर्तगाल, और माल्टा का रुख करेंगे।फ़िल्म में सलमान खान 60 साल की उम्र तक पांच विभिन्न लुक में नज़र आएंगे, जिसमें एक महत्वपूर्ण हिस्से में सलमान खान 20 साल के युवा के लुक में नज़र आएंगे। सलमान खान अपने ‘करण अर्जुन’ लुक को एक बार फिर से दोहराएंगे जिसने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था।सलमान खान अक्सर त्यौहार के मौसम में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते आये है। जबकि इस साल हम ईद पर ‘रेस 3’ का दीदार करेंगे तो वही अगले साल की ईद भी सलमान ने “भारत” के नाम पर बुक कर दी है।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी।

 

Posted by: | Posted on: April 17, 2018

ड्रैगन लर्न.इन कॉम्पिटिशन की ओलंपियाड प्लस प्रतियोगिता दिल्ली-एनसीआर में  

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|ड्रैगन लर्न.इन   ने ओलंपियाड  “प्लस”, 16 अप्रैल को डीपीएस फरीदाबाद में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रोग्रामर के  साथ   शुभारंभ किया।   इसके बाद सम्मानित  अतिथि ने एक इंटरएक्टिवव्हाइटबोर्ड पर ‘शुरुआत’ बटन दबाया, देश भर के सभी उपकरणों पर प्रतियोगिता शुरू कर दिया। नई ओलंपियाड प्लस में खेल के रूप में मजेदार और इंटरैक्टिव कार्य होते हैं। यह प्रतियोगिता  छात्रों को आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचने के लिए प्रेरित करेगी।    अद्वितीय ऑनलाइन प्रारूप प्रत्येक बच्चे को उनके स्तर के ज्ञान, सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि के बावजूद भाग लेने की अनुमति देता है।इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद गणित में सामान्य दिलचस्पी जगाना था। तर्कपूर्ण सोच, एकाग्रचित्त होने और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के मकसद से प्रतियोगिता के इंटरएक्टिव टास्क को बच्चों को पसंद आने वाले गेम के फॉर्मेट में बनाया गया है, जिससे बच्चों की मैथ्स में दिलचस्पी पैदा हो और उनमें रचनात्मक  सोच का विकास हो।ड्रैगन लर्न.इन  की वेबसाइट पर छात्र प्रतियोगिता में एंट्री कर सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है। इस एंट्री की स्कूल टीचर जांच सकेंगे। लॉगिन और पासवर्ड चेक कर सकेंगे और छात्रों की ओर से दी गई दूसरी जानकारी का भी परीक्षण करेंगे। मेन राउंड में किसी भी दिन प्रतियोगिता अवधि में छात्रों के पास टास्क पूरे करने के लिए कुल 60 मिनट का समय होगा। सिस्टम अपने आप रिजल्ट कैलकुलेट कर लेगा। स्टूडेंट और टीचर प्रोफाइल में प्रतियोगिता के बाद रिजल्ट अपने आप जारी कर दिया जाएगा। मेन राउंड पूरा होने के बाद अगले दिन पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी छात्र मेन राउंड में भाग ले सकेंगे। उन्हें केवल कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत होगी, जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो।डॉ. इंदु कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, एच ओ डी- आईसीटी-आईसीटी  और प्रशिक्षण विभाग  सी आई ई टी,  एन सी ई आर टी,   इस अवसर के लिए मुख्य  अतिथि थे। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत करने के महत्व पर बल दिया उन्होंने यह भी कहा कि ”   ओलंपियाड प्लस में भाग लेने वाले  बच्चों  के लिए गणित   एक गेम की तरह बन जाएंगे  । उन्होंने बच्चों को इस प्रतियोगिता में सफल होने के लिए  कामना की”प्रोफेसर ए.के. राजपूत, सम्मानित अतिथि ने आगे कहा कि ओलंपियाड प्लस केवल सीखने के लिए एक मंच प्रदान नहीं करेगा बल्कि बच्चों को और अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुकाबले अपनी क्षमता का आकलन करने का मौका भी देगा।

 ड्रैगन लर्न.इन  के बारे में

ड्रैगन लर्न.इन  सबके अनुकूल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैजहां पूरे भारत के छात्र गणित की इंटरएक्टिव स्टडी करते हैं। सीखने की यह प्रक्रिया इंटरएक्टिव अभ्यास को पूरा करने पर आधारित है, जो स्कूल के सिलेबस के अनुसार हो और जो छात्र की किसी भी चीज को रटने की जगह विषय का कॉन्सेप्ट समझने पर आधारित हो। छात्रों को दिए जाने वाले टास्क वास्तविक जिंदगी से मिलते-जुलते हैं। ड्रैगन लर्न.इन  छात्रों के साथ लगातार संवाद कायम करता है। यह सिस्टम छात्रों की क्रियाओं के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देता है। छात्रों के सही उत्तर देने पर यह उसकी प्रशंसा करता है और उन्हें नए टास्क का सुझाव देता है,जबकि गलत उत्तर देने पर वह उनके सवालों पर लगातार स्पष्टीकरण देता है और स्टूडेंट को अपने आप सही फैसला करने में मदद देता है। इस कोर्स में पहली से पांचवी कक्षा तक का कॉन्टेंट शामिल किया गया है।

Posted by: | Posted on: April 17, 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत को मिल रही सफ़लता से, रितिक का सीना गर्व से हुआ चौड़ा

( विनोद वैष्णव )| रितिक रोशन ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ में भारतीय एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।कॉमन वेल्थ गेम्स में भारतीय दल के सामूहिक प्रदर्शन की रितिक दिल खोलकर सराहना करते हुए नज़र आ रहे है।हमारे राष्ट्र ने विश्व स्तरीय खेल स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्म कर देश का सर सम्मान से ऊपर कर दिया है। कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत ने 66 मैडल अपने नाम कर लिए है, जिसमें 26 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।एक गर्वशाली भारतीय के रूप में रितिक रोशन ने कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 में भारत के शानदार प्रदर्शन की सरहाना करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा,”26 स्वर्ण, 66 कुल और शीर्ष तीन पदक स्टैंडिंग में- कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 का अंतिम परिणाम आपका सीना गर्व से चौड़ा कर देगा। शानदार शो टीम भारत! ब्रावो!”यह वास्तव में रितिक की तरफ से आया एक सराहनीय कदम है क्योंकि अभिनेता ने न केवल विजेताओं को बधाई दी है बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत की जीत का भी जश्न मनाया है।रितिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे वह पहली बार गणित प्रतिभा की भूमिका निभा रहे है।सुपर 30 में रितिक का लुक अभी से प्रशंसक और दर्शकों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।