Thursday, April 19th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 19, 2018

तम्बाकू मुक्त दिल्ली बनाने की दिशा में दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। दिल्ली पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा), 2003 के प्रावधानों को योजनबद्ध तरीके से लागू कर राजधानी को तम्बाकू मुक्त बनाने करने की शुरूआत की है। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री पी.कामराज ने दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहले अपने अधिकारियों और जवानों को सीओटीपीए का प्रशिक्षण दिया और उन्हें इस कानून के प्रति संवेदीकृत किया। इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर धूम्रपान करने वालों की पकड-धकड़ शुरू की और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस का यह अभियान श्री कामराज के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) एक व्यापक कानून है जिसका उद्देश्य तम्बाकू सेवन(उपयोग) को कम करना है और बिना वैधानिक चेतावनी के सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन और प्रचार, स्कूलों के 100 गज के भीतर और नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाता है। यह कानून तम्बाकू का सेवन करने वाले और सेवन न करने वाले दोनों के स्वास्थ्य सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।
पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के इस अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि सभी जिलों की पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर धूम्रपान करने वालों की पकड-धकड़ शुरू की गई और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का अभियान चलाया गया। और इस काम में हमें संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) और मैक्स इंडिया फाउंडेशन का हमेशा साथ मिला। हम इस महत्वपूर्ण पहल को जारी रखेंगे जिससे कि धूम्रपान करने वालों में व्यावहारिक बदलाव आए जिससे नि धूम्रपान न करने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी। ष्
मैक्स इंडिया फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मोहिनी दलजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली में तंबाकू सेवन का 17.8ः लेागों में प्रचलन है, और इससे तम्बाकू के कारण प्रति वर्ष 10000 से अधिक मौतें हेाती है। राजधानी में प्रति दिन 81 बच्चे तम्बाकू का उपयोग शुरू करते हैं। हम दिल्ली पुलिस द्वारा युवाओं को बचाने के अच्छे काम की सराहना करते हैं।
राजधानी में तम्बाकू के सेवन को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2017 के 700 चालानों के स्तर को फरवरी 2018 में बढ़ाकर 6,000 कर दिया था। शीर्ष तीन प्रदर्शनकारी जिलों को 19 अप्रैल को कंस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली के एक समारोह में सम्मानित किया गया। दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त श्री चिन्नोय बिस्वाल, उत्तर जिले के डीसीपी श्री जतिन नरवाल और दक्षिण जिले के डीसीपी श्रीमती रोमिल बानिया को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि इस दिशा में अन्य जिलों ने भी अपनी गतिविधियां पर गति बढ़ा दी है। इसके अलावा विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था दक्षिण) श्री पी. कामराज और विशेष आयुक्त श्री प्रवीर रंजन को दिल्ली में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) को लागू करने के उनके अनुकरणीय नेतृत्व और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मैक्स ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष और वीओटीवी संरक्षक डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, सभी तरह के 50ःकैंसर की बीमारी और 90ःमौखिक कैंसर का कारण तम्बाकू और इसके उत्पादों का सेवन है। यदि तंबाकू समाज से समाप्त हो जाए, तो हम सभी प्रकार के 50ः कैंसर को रोक सकते हैं। दिल्ली में लगभग 11ः आबादी धूम्रपान करती है, लेकिन यह अन्य 89ः लेागों पर धुएं का असर डालती है। इससे वैसे भी लोगों का स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो जाता है जो धूम्रपान या तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करते। दिल्ली पुलिस द्वारा यह अभियान दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है और इसलिए इसकी सराहना की जानी चाहिए।
संबंध हेल्थ फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं टुबैको कंट्रोल के प्रमुख श्री संजय सेठ ने इस प्रशंसनीय कार्य के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हुए ग्लोबल एडल्ट तम्बाकू सर्वेक्षण – 2017 में केरल और कर्नाटक राज्यों में किए गए सर्वेक्षण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दो राज्यों में पुलिस द्वारा एक साथ शैक्षिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने और सीओटीपीए के कार्यान्वयन के माध्यम से तम्बाकू के सेवन की रोकथाम का जुड़वां कार्यक्रम चलाया गया था। इन कार्यक्रम के कारण इन राज्यों में तम्बाकू के उपयोग में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि एसएचएफ की टीम दिल्ली में इस कार्यक्रम पर डॉ. हीना शेख और प्रमोद कुमार अपना काम जारी रखेंगे।

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन

( विनोद वैष्णव )| सुंदर-सलोने उभरते अभिनेता ईशान खट्टर एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री मालविका मोहनन अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों राजधानी के पंचतारा होटल संग्रीला पहुंचे। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ दोनों लीड कलाकारों ने मीडिया के साथ खुलकर बातें कीं। इसी महीने की 20तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कामयाबी को लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित नजर आए।

   संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी ने मीडिया के सवालों का जवाब    देते हुए कहा, ‘मैं बाॅलीवुड के दो उभरते एवं बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन के साथ काम करके खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इन दोनों में मेरी उम्मीदों एवं अपेक्षाओं से कहीं आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दिया है। हालांकि, दोनों कलाकार बाॅलीवुड के कलाकार घरानों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिल्म में इन्हें कास्ट करने से पहले तक मुझे इस सच की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन दोनों न केवल आनेवाले कल के बाॅलीवुड के चमकते सितारे हैं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा का भी ये अहम हिस्सा होंगे।’ इस फिल्म का आइडिया कहा से आया? के बारे में पूछने पर डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कहा, ‘मैं अपनी हर फिल्म का विषय समाज से ही उठाता हूं। कई बार भ्रमण करने के दौरान भी अच्छी कहानी मिल जाती है, तो कभी समाज में घटने वाली घटनाओं से प्रभावित और प्रेरित हो जाता हूं। मेरी पहले की फिल्मों की ही भांति ‘बियांड दि क्लाउड्स’ भी मेरा एक ऐसा ही सिनेमाई अनुभव है, जो मानवी मूल्यों, प्रेम, दोस्ती और परिवार के संबंध के जड़ों तक जाता है।’ उल्लेखनीय है कि ‘बियांड दि क्लाउड्स’ माजिद मजीदी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म है।

   वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर ने कहा, ‘माजिद मजीदी जैसे इंटरनेशनल ख्यातिप्राप्त निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ‘बियांड दि क्लाउड्स’ की कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में भाई-बहन की दिल छू देने वाली कहानी को सामने रखा गया है।’ हिंदी भाषा की फिल्म ‘बियांड द क्लाउड्स’ का नाम अंग्रेजी में रखने के बारे में ईशान ने बताया, ‘चूंकि इस फिल्म को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा रहा है, इसलिए इस फिल्म का नाम ऐसा रखा है, जिसे हर देश का दर्शक समझ सके, लेकिन कोई सख्त या कठिन अंग्रेजी नाम नहीं रखा गया है। यह एक युनिवर्सल फिल्म है। बता दें कि ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’पाकिस्तान सहित 34 देशों में रिलीज होगी। यह फिल्म गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) के देशों- ईरान, दुबई, कुवैत, ओमान,बाहरेन और कतर की 70 स्क्रींस पर दिखाई जाएगी। जीसीसी देशों के अलावा इस फिल्म की ओपनिंग अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स,बेल्जियम, मालदीव, लग्जमबर्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, जापान, कोरिया और इंडोनेशिया में भी होगी।’

   फिल्म की कहानी एवं इसमें काम करने के अनुभव के बारे में ईशान खट्टर ने कहा, ‘तमाम कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा सुनहरा मौका नहीं मिलता। माजिद मजीदी की यह फिल्म काफी जटिल है। मेरे किरदार में कई लेअर हैं, लेकिन मुझे कोई डर नही लगा, क्योंकि इस फिल्म ने मुझे चुना था, मैंने इस फिल्म को नहीं चुना। जब मुझे यह फिल्म मिली, तब और आज भी मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं माजिद मजीदी की फिल्म को चुन सकूं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब माजिद मजीदी ने मेरा आॅडिशन लेकर मुझे इस फिल्म के लिए चुना, उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं फिल्मी परिवार से संबंध रखता हूं। माजिद सर मेरे लिए पिता के समान हैं। जब तक आपके साथ उनका इक्वेशन न बन जाए, वह आपसे बात नहीं करते हैं। एक बार उनके साथ आपकी ट्यूनिंग बैठ गई, तो वह आपको इंसानों की तरह प्यार करने लगते हैं। वह पारिवारिक इंसान हैं और उनके लिए रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं। यही वजह है कि वह अपनी फिल्मों में भी रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से पेश करते हैं। जहां तक फिल्म ’बियांड द क्लाउड्स’ की कहानी की बात है, तो ‘बियांड द क्लाउड्स’ की कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर और उसकी बहन तारा है। आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है, क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है। तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है,लेकिन एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है। कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती, लेकिन उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म भाई-बहन के बीच के रिश्ते और उनके बीच के गठबंधन की बात करती है। फिल्म पारिवारिक रिश्तों की बात करती है। इसमें मैंने मैंने आमीर का किरदार निभाया है।’

   मालविका मोहनन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘माजिद मजीदी सर के अब तक के करियर की पहली हिंदी फिल्म के लिए कास्ट किया जाना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कमतर नहीं है, क्योंकि मैं काफी छोटी उम्र से ही माजिद सर के काम की प्रशंसक रही हूं। इस फिल्म में मैंने ईशान की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जिसे किसी वजह से अचानक जेल की सजा हो जाती है। इसके बाद ईशान मुझे हर तरह से बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है।’

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

जनता की सुविधा को देखते हुए टैक्स जमा कराने वालों के लिए नगर निगम मुख्यालय के तीनों जोनों में 16 अप्रैल से नागरिक सुविधा केन्द्र खोले गये है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन की पहल पर जनता की सुविधा को देखते हुए टैक्स जमा कराने वालों के लिए नगर निगम मुख्यालय के तीनों जोनों में 16 अप्रैल से नागरिक सुविधा केन्द्र खोले गये है जिसमें कर दाता एक ही छत के नीचे अपना संपत्ति/पानी/सीवरेज कर प्रतिदिन भुगतान कर लाभ उठा रहे है। तीनों जोनों के नागरिक सुविधा केन्द्र पर जनता को और सहूलियत देने हेतु नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाईन ने निगम अधिकारियों को उक्त सुविधा केन्द्रों को दो षिफ्टों यानी सुबह 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक में चलाने के निर्देष दिए है। निगमायुक्त ने तीनों जोनों के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों को नागरिक सुविधा केन्द्र में भुगतान की रसीदों के दिन-प्रतिदिन लेखा परीक्षा सुनिष्चित करने और सीएफसी में शांति और सदभाव सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कि नगर निगम के सभी जोनों में संपत्ति/पानी/सीवरेज टैक्स जमा कराने आए लोगों से ईमानदारी, मधुर भाषा और मंैत्रीपूर्ण संबंध जैसा व्यवहार करें तथा किसी भी कर दाता को टैक्स भरने में कोई परेषानी आती हैं तो उसे दूर करने का पूरा-पूरा प्रयास करें। नागरिक सुविधा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा टैक्स जमा करने में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त ने जनता से अपील की है कि सभी जोनों में नागरिक सुविधा केन्द्र आपकी सहूलियत के लिए खोले गये है इसलिए जनता ईमानदारी और शांतिपूर्वक तरीके से अपने टैक्स का भुगतान करें।

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणीं की बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय सैक्टर 9 में जिला कार्यकारिणीं की बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव, चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हरियाणा एवं प्रभारी फरीदाबाद श्रीमती गार्गी कक्कड ने शिरकत की।बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 अप्रैल  को  प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष बराला फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। फरीदाबाद प्रवास के दौरान सुभाष बराला जिला कार्यकारिणी, भाजपा कोर ग्रुप, चुने हुए प्रतिनिधियों व पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग बैठक करेेंगे। बैठक को स�बोधित करते हुए श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि इन बैठकों के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष बराला एक जनसभा को भी स�बोधित करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री देवेन्द्र चौधरी,सोहनपाल छौकर, उपाध्यक्ष राज कुमार बोहरा, वजीर सिंह डागर, मान सिंह, मीना पाण्डे, जिला मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह, जिला सचिव मदन पुजारा, संजीव भाटी, बिजेन्द्र नेहरा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, युवा जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मण तंवर, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज बालियान, सोशल मीडिया से अमित आहूजा, पारस भारद्वाज, अमित मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, अतुल द्धिवेदी, कर्मबीर बैसला,रिछपाल सैनी, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

डांसर सपना चौधरी फरीदाबाद में प्रंशसको का दिल जीतने 21 अप्रैल को आएगी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ): हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी फरीदाबाद में अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीतने आ रही हैं। सपना का ये प्रोग्राम शहर के सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड में 21 अप्रैल को किया जाएगा। फरीदाबाद में ये इवेंट सीबूस और अरबन इवेंट्स मिलकर करा रहे हैं। इस प्रोग्राम को लेकर सपना ने अपने फैंस के लिए एक प्यार भरा संदेश भी भेजा था। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ढुमकों से झूमेंगा फरीदाबाद आपको जान कर बहुत ख़ुशी होगी कि आपकी अपनी चाहती कातिल अदा वाली सपना चौधरी आप सबके बीच फरीदाबाद में लाइव शो करेगी ये हरियाणवी हसीना फरीदाबाद में आयोजित स्टेज शो में अपने जलवे बिखरने आ रही है।इस ‘शो’ और सपना चौधरी के जलबे देखने के लिए सारे एनसीआर युवाओं में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि इस को अरुण इवेंट्स बॉस मार्केटिंग और रिसर्च कंपनी एवं एस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। डांसर शो में अपना कातिलाना ढुमकों से सबको दीवाना करने वाली हरियाणवी धक-धक छोरी सपना का दीदार कर सकते हैं। सपना चौधरी 21 अप्रैल शाम 6:30 बजे सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड में लाइव स्टेज पर डांस के जलवे बिखेरने जा रही है। इसको लेकर फरीदाबाद के युवाओं में दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है। कि सपना चौधरी लगभग 2 घंटे अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेगी। इस मौके पर पंजाबी पॉप सिंगर सोनू ठुकरा भी अपने गीतों पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देंगे। आपको बता दे बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ गयी है । उनके चाहने वालो की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग शुरू कर दी है, मशहूर डांसर को फरीदाबाद के लोग पहली बार अपने शहर में ठुमके लगाते देख सकेंगे। कि अपने डांस के दम पर देश भर में धूम मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बॉलीवुड मूवी धूम मचा रही है। फिल्म नानू की जानू में सपना चौधरी के ठुमके सपना चौधरी गाने पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

मजेदार लिरिक्स की वजह से यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाने में सपना चौधरी तो है ही साथ ही बॉलीवुड एक्टर अभय देओल भी उनके साथ दिखेंगे सपना चौधरी हरियाणवी गाने डांस का तड़का इस गाने में डाला है। सपना चौधरी की दीवानगी ही है कि हजारों की तादार में लोग उनका शो देखने आते हैं। अगर आप भी सपना का स्टेज’ शो’ देखना चाहते हैं। तो टिकट खरीद लें क्या पता फिर आपको मिले या ना मिले। इसके लिए आप ‘शो’ के आयोजक से मोबाइल नंबर पर फोन करके टिकट बुक करवा सकते हैं।

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

पलवल जिले के खोंटा मन्दिर मे आदि गुरू शंकराचार्य जी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )| विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल के द्वारा पलवल जिले के खोंटा मन्दिर मे आदि गुरू शंकराचार्य जी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष मुकेश तेवतिया जी व  जवाहर सिंह रावत जी रहे । मंच का संचालन कपिल जी ने किया। कार्यक्रम का शुंभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया गया। विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष  मुकेश तेवतिया ने अपने विचार रखते हुए आदि गुरू शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा आज की युवा पीढी को गुरू के महत्व एंव महिमा के बारे मे बताया व आदि गुरू शंकराचार्य जी के आदर्शाे व गुणो पर चलने के लिऐ प्रेरित किया और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यांे में भाग लेने का आव्ह्ान किया ।  जवाहर सिंह रावत जी ने भी अपने विचार रखे। जिला सचिव महेश कुमार कार्यक्रम मे उपस्थित सभी का धन्यवाद किया व युवाओ को पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यो मे भी रूची लेने के लिऐ प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष  मुकेश तेवतिया ने की और इस अवसर पर विराट हिन्दुस्तान संगम के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ एंव अन्य स्कूल के छा़़़़त्रो ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे संगठन के जिला उपाध्यक्ष जयसिहं जी, कार्यकर्ता सुनील मीणा, नेपाल, अमित, अजय, मनोज, अमित, रामानन्द, पुष्पेन्द्र, विपिन, अंिकंत, प्रमोद, विकास, रोहित आदि उपस्थित रहे।