Friday, April 20th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 20, 2018

कमजोर व दलित आदमी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकेगा :-कृष्णपाल गुर्जर

पलवल( विनोद वैष्णव )। जब तक कमजोर व दलित आदमी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकेगा। इसी उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। यह वक्तव्य आज गांव रायपुर में ग्राम स्वराज अभियान के दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, कर्नल राजेन्द्र रावत, लेखराज सहरावत, पार्षद मोहित गोयल, ङ्क्षहंदुस्तान पैट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत वर्मा, जय बजरंग बली गैस एजेंसी के चेयरमैन पुनित भारद्वाज, दयाचंद भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, दक्षिण हरियाणा बिजली हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता मदन लाल रोहिला, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक मोहन मुख्य रूप से उपस्थित थे।केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में ग्राम स्वराज अभियान में उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाजा जा रहा है। जिस गांव की जनसंख्या एक हजार से ज्यादा है उस गांव में 50 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित लोग रहते हैं। आज ऐसे बीस हजार से ज्यादा गांवों में यह दिवस मनाया जा रहा है। आज पलवल जिले में एक हजार बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात योजनाओं को प्राथमिकता दे रखी है। इन सभी बीस हजार ग्रामों में यह योजना शत प्रतिशत रूप से लागू करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 01 मई 2016 को देश के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलिया गांव से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। दो वर्षों में प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ साठ लाख गरीब बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन दे दिए हैं। पहले यह योजना पांच करोड़ परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस देने की थी। अब 2019 तक आठ करोड़ परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में पिछल सरकारों में 2200 परिवारों को यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार बनी है। तब से जिले में 42 हजार परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन दिए गए हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं जिनमें जन धन योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पैंशन योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश में बैंकों में पांच करोड़ खाते थे, लेकिन जन धन योजना के तहत तीन वर्षों में 32 करोड़ खाते खुल चुके हैं, जिनसे देश में गरीब व्यक्तियों के भी बैंक में खाते खुल चुके हैं। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने गांव रायपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पलवल जिले के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोडी है। उनसे जब भी पलवल के विकास के लिए कहा जाता है तो वे हमेशा तैयार रहते हैं।अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर पार्षद मोहित गोयल, विनोद राजा, प्रवीन ग्रोवर, मीडिया एडवाईजर सत्यभान शर्मा, पूर्व सरपंच पति मनोज के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

पलवल में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी 22 अप्रैल को

पलवल( विनोद वैष्णव )। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डा. कविता कांबोज ने बताया कि 22 अप्रैल को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित केसों को निपटाया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएंगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन स्थित सभी अदालतों में सभी तरह के केस निपटाए जाएंगे।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, चैक बाउंस, बैक ऋण वसूली, वाहन दुर्घटनाओं, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत व पेयजल शुल्क संबंधी, राजस्व संबंधी तथा विभिन्न प्रकार के अन्य दीवानी केसों का निपटान किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

पार्षद ममता चौधरी ने उज्जवला योजना के तहत वार्ड 8 में बीपीएल परिवारों को सौंपे गैस सिलेंडर व चूल्हा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की हितैषी है और देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की योजनाओं से आज हर वर्ग व हर परिवार सुखद महसूस कर रहा है यह उदगार नगर निगम वार्ड 8 की पार्षद  ममता चौधरी ने उज्जवला दिवस के अवसर पर बी.पी.एल परिवारा को मु�त गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरित करते हुए कहे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतीक भारत गैस एजेंसी द्वारा सैक्टर 50 में किया गया था। इस अवसर पर नंगला मण्डल अध्यक्ष कविन्दर चौधरी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर चौ. जिले ङ्क्षसह, अनिल फागना, रोहताश शेखावत, अजय अत्री, सुशील, अवतार सिंह, शीला देवी, बेला देवी, अनिता देवी, ऊषा देवी सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे। ममता चौधरी ने कहा कि आज जिस तरह से देश की कमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, फरीदाबाद में  केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर के हाथो में देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत जिन गरीब परिवारो ने पिछले वर्षो में केवल और केवल चूल्हो पर भोजन पकाया है आज माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों से वह अपने घरो में गैस का चूल्हा जलायेंगें और धूएं सहित अन्य कई तरह की समस्याओं से बच पायेंगी। उन्होने कहा कि इसी तरह  प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर में बिजली हो ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति के बच्चे को भी शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडें। जहां देश तरक्की कर रहा है वही हरियाणा प्रदेश व जिला फरीदाबाद  मु�यमंत्री व केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में आगे बढ रहा है। आज फरीदाबाद जिला सबसे अधिक विकसित हो रहा है जिसका श्रेय माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को जाता है। उन्होने गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास एवं सभी को मान स�मान देकर इस हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद को विकसित करने में कोई कमी नहीं छोडी है।

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इनैलो पार्टी ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

( विनोद वैष्णव ) | इनैलो पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष, कुमारी जगजीत कौर के नेतृत्व में फरीदाबाद शहर में दिन दहाड़े हो रहे युवतिओं के साथ बलात्कार, हत्या, चेन स्नैचिंग व बिगडती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया तथा एक ज्ञापन भी उपायुक्त के नाम उप मंडल अधिकारी  सतबीर मान को दिया |जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दे रही महिलाओं को संबोधित करते हुये कु. जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में फरीदाबाद में महिलाओं के साथ लगातार सामूहिक दुश्कर्म हो रहे हें परंतु सरकार की कानों पर जूँ तक नही रेंग रही है। रोजाना महिलाओं के साथ बलात्कार, मार-पीट,छीना झपटी व चेन स्नैचिंग की घटनाएँ हो रही हैं परंतु सरकार इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी गाजीपुर गावं में 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है | एयर फ़ोर्स रोड़ पर भी एक 15 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है तथा उसके माँ बाप के साथ भी मारपीट की गई है | पुलिस ने उन असामाजिक तत्वोंके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की है | उन्होने उपायुक्त महोदय से मांग की कि ऐसे अपरोधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिये।जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। सरकार ने पुलिस अधिकारीयों का तबादला करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी नहीं पकडे जाते तब तक इनैलो पार्टी चैन से नही बैठेगी। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को पार्टी लाईन से ऊपर उठकर इस संवेदनशील मुद्दे पर सहमत होकर अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही पर जोर देना चाहिये।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान, पवन रावत, शशिबाला तेवतिया, प्रेम सिंह धनखड, रविंदर पराशर, तेजपाल डागर, उमेश भाटी, नरेन्द्र अत्री, रामशरण रौतेला, राजबाला शर्मा, चित्रा नैन, सावित्री तवँर, रेखा चौहान, आशा चौहान, वीना वशिष्ठ, बाला कटारिया, ममता दहिया, अर्चना चौबे, रिमी, गुरजीत कौर, कुलविन्दर कौर, पूनम अग्रवाल, मधु देवी, श्यामवती, अंजू हुड्डा, देवेन्द्री, अजय भडाना, अमर दलाल, प्रदीप चौधरी, राजेन्द्र ढ़ाका, जीत सिंह डागर, सुरजीत नागर, संजय पांचाल, गगन सिसोदिया, सुधीर राघव, श्याम सुन्दर, दीपू चौहान, इत्यादि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए राज्य की कुछ इकाइयों ने कायाकल्प पुरस्कार

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) हरियाणा के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हरियाणा राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केन्द्र द्वारा की गई पहल और निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप राज्य की कुछ इकाइयों ने कायाकल्प पुरस्कार और 18 अन्य को राष्टï्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अनुसार प्रमाणित किया गया है।
हरियाणा राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केन्द्र की कार्यकारी निदेशक डॉ.सोनिया त्रिखा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जे.पी नड्डा ने वीरवार को  नई  दिल्ली में पीजीआईएमईआर,आरएमएन अस्पताल में आयोजित राष्टï्रीय गुणवत्ता सम्मेलन में स्वच्छ भारत अभियान के अनुसार कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त करने वाले सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित किया।
डॉ. त्रिखा ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जे.पी नड्डा ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया।  उन्होंने बताया कि हरियाणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रायपुर रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत हरियाणा के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एक उप-जिला अस्पताल (बल्लभगढ़) और पांच जिला अस्पताल पंचकूला, गुरुग्राम, रोहतक, अम्बाला और फरीदाबाद  ने प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्वनी कुमार चौबे ने हरियाणा के 18 स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्टï्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अनुसार उत्कृष्टï सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया और इनमें से जिला कुुरुक्षेत्र के कृष्णा नगर गामड़ी में स्थापित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) राष्टï्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अन्तर्गत गुणवत्ता प्रमाण- पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन गया है।
इस अवसर पर सम्मानित कि गए शेष 17 स्वास्थ्य केन्द्रों में पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं रोहतक के जिला अस्पताल, गन्नौर (सोनीपत)का एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और पंजोखड़ा (अम्बाला),बोह (अम्बाला), साहा (अम्बाला), पिंजौर (पंचकूला), कोट (पंचकूला), बरवाला (पंचकूला),मुरथल (सोनीपत), राइसीना (कैथल), दयालपुर (फरीदाबाद), छैनसा (फरीदाबाद), भागल (कैथल)और बाढसां (करनाल) शामिल है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गुणवत्ता अश्वासन कार्यक्रम क्रियान्वत करने के लिए राज्यों की मदद करने के लिए गुणवत्ता सुधार के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए है जिनमें राष्टï्रीय गुणवत्ता अश्वासन मानक, कायाकल्प, स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्र (खुले में शौच से मुक्त खण्डों में स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढीकरण), लक्ष्या (प्रसूति कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल) शामिल है।
हरियाणा राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केन्द्र द्वारा मुख्यालयों पर राज्य गुणवत्ता अश्वासन इकाई और जिलों में जिला गुणवत्ता अश्वासन इकाईयों के माध्यम से 328 स्वास्थ्य केन्द्रों में यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है जिनमें 20 जिला अस्पताल, 23 उप जिला अस्पताल, 79 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 206 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं।

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन :-हेमसिंह राणा/जगत भाटी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उज्जवला दिवस पर ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के तहत रैनबो गैस एजेंसी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से एक पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों को रसोई गैस के फायदे और प्रयोग करने के तरीके बताये गये तो वहीं बीपीएल धारक 197 महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस चूल्हा वितरित किये गये। सरकार के ध्येय के अनुसार जल्द ही सभी गांवों को धंूआ मुक्त कर दिया जायेगा। इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आला अधिकारी, ग्राम सरपंच और रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा मौजूद रहे। गांवों में लकडी और उपलों से बनने वाले खाने के दौरान निकलने वाले धूंए से पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य की ङ्क्षचता करते हुए सरकार ने उज्जवला योजना की शुरूआत की थी जिसे सफल बनाने के लिये आज उज्जवला दिवस के अतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आला अधिकारी, रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा, गांव के सरपंच संजय भाटी, भाजपा कार्यकर्ता कमल सौरोत और किरण सौरोत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पहले एलपीजी पंचायत के तहत ग्रामीणों को रसोई गैस के उपयोग की जानकारी दी और फिर 197 महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित किये।  उपस्थित रहे मंत्रालय से पधारे अधिकारियों ने बताया उज्जवला दिवस पर 15000 एलपीजी पंचायतों को आयोजित करने का लक्ष्य रखा है जहां एलपीजी के सुरक्षित और निरंतर उपयोग के उद्देश्य से अनुभव साझा करने के अलावा ग्राहक नामांकन को अधिकतम करने के लिए सभी प्रयास किए । पंचायत सत्र के दौरान सुरक्षा निर्देश और बीमा कार्ड भी वितरित किए गए।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर मुकेश धीमन ने बताया की उज्जवला दिवस पर आठ करोड़ एलपीजी लाभार्थियों के नामांकन के अतिरिक्त लक्ष्य को बढ़ावा दिया जाएगा और एलपीजी पंचायत के दौरान लाभार्थियों को कनेक्शन प्रदान किए गए है । इंडियन ऑयल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के कुल 486 में से 220 एलपीजी पंचायत हरियाणा में एवं कुल 305 में से 185 दिल्ली में पंचायतों का आयोजन कर रही है समारोह के मुख्य आयोजन कर्ता एवं रेनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेम सिंह राणा ने बताया कि आज प्रत्येक एलपीजी वितरक द्वारा अपने क्षेत्र में एक एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया है हरियाणा में 235 गांव की पहचान कर ली गई है जिन्हें 5 मई 2018 तक धुआं रहित कर दिया जाएगा । इनमें से 116 गांव इंडियन ऑयल द्वारा धुआं रहित किए जाएंगे, उन्होंने बताया एलपीजी गैस कनेक्शन का एवरेज हरियाणा में 107.8 प्रतिशत एवं दिल्ली में 125.7 प्रतिशत है कुछ परिवारों में अभी भी एलपीजी कनेक्शन की आवश्यकता है । 31 मार्च 2018 तक हरियाणा में उज्जवला एवं समान योजनाओं में बीपीएल श्रेणी में 506 668 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं जिनमें से 221139 नई कनेक्शन केवल इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए हैं । इस दौरान गांव में जरूरतमंद लोगों को 197 एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित किए गए। इस मौके पर मौजूद महिला भाजपा नेत्री किरण सौरोत ने कहा कि एलपीजी गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं को लाभ मिलेगा, समय से खाना बनाने के बाद महिलायें घर परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकेेंगी और अपना स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी एजेंसी के गोदाम में पर सिलेंडर लेने के लिये सैंकडों लोगों की लाईनें लगती थी मगर भाजपा सरकार आने  के बाद घर – घर तक रसोई गैस पहुंचाई जा रही है। उनका ध्येय ग्रेटर फरीदाबाद के गांवों को धूंआ मुक्त बनाना है जो कि जल्द ही पूरा हो जायेगा। क्योंकि अब तक गांवों में 80 से 90 प्रतिशत तक कनैक्शन हो चुके हैं जल्द ही गांवों से धंूआ गायब हो जायेगा। इस दौरान इंडेन गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर रेनबो गैस एजेंसी के मालिक हेम सिंह राणा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर मुकेश धीमान भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मैनेजर अंबेश कुमार जिला पार्षद जगत भाटी भाजपा नेत्री किरण चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल स्रोत एवं गांव के सरपंच संजय भाटी विशेष रुप से उपस्थित रहे ।