Sunday, May 13th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 13, 2018

महाराणा प्रताप एक महान देशभक्त थे: उमेश भाटी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अशोका इन्केलव स्थित प्रदेश कार्यालय पर महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुवर उमेश भाटी द्वारा की गयी। इस अवसर पर उपस्थितजनों को स�बोधित करते हुए कुंवर उमेश भाटी ने कहा महाराणा प्रताप एक महान देशभक्त थे। वह केवल राजस्थान की ही गौरव और शान नहीं थे अपितु संपूर्ण भारतवर्ष को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि निस्संदेह महाराणा प्रताप क महान योद्धा, बहादुर राजपूत और सच्चे देश भक्त थे। वह मृत्यु से कभी भयभीत नहीं हुए। हल्दीघाटी के युद्ध में वह और उनके मात्र 22 हजार सैनिक विशाल मुगल सेना से बड़ी बहादुरी से लड़े थे। परंतु अंत में वे मुगल सेना से हार गए। इस युद्ध में महाराणा प्रताप का घोड़ा तक भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। इस भयंकर हार के बाद भी महराणा प्रताप निराश नहीं हुए और वह खतरे के सामने सदैव चट्टान बनकर खड़े रहे। उन्होने कहा कि 36 बिरादरी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती थी और उनकी सेना में सभी बिरादरी के लोग एकजुट रहते थे।
श्री भाटी ने कहा कि उनके चरित्र का सबसे प्रमुख गुण देशभक्ति था। यह उनका अपने देश के ले प्रेम ही था कि शक्तिशाली मुगल साम्राज्य का उन्होंने अकेले मुकाबला किया था। उन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था और उसके लिए हर प्रकार की कठिनाई का सामना किया था। उन्होंने मुगल साम्राज्य के सामने कभी समर्पण नहीं किया था। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू चौहान, प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर, प्रदेश सचिव जगबीर भादौरिया, ओम चौहान, पवन भाटी,जिला अध्यक्ष गगन शिशोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पी सिंह, सुल्तान सिंहए रेखा चौहान,रंजय सिंह सतीश भादौरिया, बिक्रम ठाकुर, अवधेश भादौरिया, संजीव भादौरिया दिनेश परिहार, संजय राठौर, बसिस्ठ सिंह, चेतन सिंह, दीपक भाटी, राहुल पंवार, नितिन चौहान, सुमित सहित अन्य सभा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी साइरस छिकारा पर फरीदाबाद को गर्व है

( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलए चार्म्सवुड फरीदाबाद के एक आशाजनक शतरंज अंडर .15 खिलाड़ी साइरस छिकारा को 17 जुलाई 2018 से कोलकाता में होने वाले प्रस्तावित आगामी अंडर .15 राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। 11,13 मई 2018 से पंचकुला में आयोजित हाल ही में संपन्न अंडर .15 राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में साइरस ने दूसरी स्थान हासिल की। ​​श्री सुरेंद्र छिकारा के बेटेए बदखल फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन के काउंटर प्रभारीए साइरस ने 7 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया केवल स्कूल में तीसरे मानक में। अपने किट्टी में कई पुरस्कारए ट्राफियां और मान्यताए साइरस वर्ष 2011 में राज्य अंडर .7 चैंपियन के कद के लिए चढ़ गए। सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और विभिन्न जूनियर श्रेणी चैम्पियनशिप में कई राज्य पुरस्कार जीते। अपनी मां अल्का छिकारा को पूरा श्रेय देते हुएए साइरस ने उनकी सफलता का श्रेय मां को दिया।अपनी बड़ी बहनए दक्षिण एशिया के स्तर जूनियर शतरंज प्लेयर हसी छिकारा के कदमों परए कई प्रतिष्ठित राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के साथ साइरस ने खेल की चाल को सीखा और और हर साल जूनियर राष्ट्रमंडल खेलों में गर्व प्रतिभागी बनने के बाद पूरे परिवारए दोस्तोंए स्कूलए फरीदाबाद बिरादरी ने गर्व का अनुभव महसूस किया ।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

जरूरतमंद परिवारों के मैधावी विद्यार्थिओं को आईआईटी में प्रवेश दिलाने के पुण्य कार्य में कार्यरत है -मानव सेवा समिति

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर जरूरतमंद परिवारों के होनहार बच्चों का आईआईटी में प्रवेश का सपना सच करने में षहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति 2015 से कार्य कर रही है। समिति द्वारा दिलाई गई कोचिंग के बाद पिछले 2 बैचों के विद्यार्थिओं में से एक छात्र का चयन आईआईटी खड़कपुर, दो बच्चों को वाईएमसीए, एक बच्चे का नीट कुरूक्षेत्र, एक बच्चे का एनडीए में चयन हो चुका है इसके अलावा 2018 की जी मेन्स परीक्षा पांच छात्रों ने क्वालिफाइड की है। रविवार को तीसरे बैच में चचन के लिये विद्यार्थिओं की चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें नान मेडिकल 12वीं के 14 व 11वीं के 13 विद्यार्थिओं ने परीक्षा दी। इससे पहले रविवार 6 मई को आयोजित परीक्षा में 17 छात्रों ने परीक्षा दी थी। अब इन कुल छात्रों में से षुरू के 21-21 मैधावी विद्यार्थिओं का चयन कर रविवार 20 मई से 11वीं व 12वीं की कोचिंग अलग अलग दिनों में षुरू कर दी जायेगी। मानव सेवा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि तीन साल पहले आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए कुछ विद्यार्थियों ने आर्थिक सहयोग की मांग की। विद्यार्थी हित के लिए मानव सुपर-21 को अमलीजामा पहनाया गया। समाजसेवी रोशनलाल बोरड़ और अरुण आहूजा, संरक्षक आरएन झंवर, कोडिनेटर/षिक्षाविद सुभाश षर्मा व डा. तरुण गर्ग, राजकीय स्कूलों के पीजीटी अध्यापक राजीव जैन और अरविंद अग्रवाल व अन्य षिक्षक बृृजेष कुमार, राजेष गोस्वामी, पी सी गांधी, एससी षर्मा मानव सुपर 21 को अपनी निषुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं। समिति के पदाधिकारी पवन गुप्ता, अरूण बजाज, गौतम चैधरी, सुरेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र गोयनका, उशाकिरण षर्मा, बांकेलाल सितोनी मार्गदर्षक के रूप में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। रौटरी क्लब गै्रस, भारत विकास परिशद संस्कार षाखा व अन्य कई संस्थाएं छात्रों को पढ़ाई के लिए चैरेटी के रूप में किताबें व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। समिति ने षहर के रिटायर/कार्यरत षिक्षाविदों से अपील की है कि वे मानव सुपर 21 अपनी सेवाएं प्रदान करें।
Posted by: | Posted on: May 13, 2018

दूधौला युनिवर्सिटी में मिलेगा युवाओं को रोजगार: बिजेन्द्र नेहरा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । पृथला विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा यह उदगार ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं भाजपा जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के दुधोला गांव में बन रही हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मु�य अतिथि उपस्थित होकर स�बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय में कई नये कोर्सो का शुभारंभ किया गया जिसका प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सुंदर सरपंच ने अपनी ग्राम पंचायत के साथ करवाया।बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि भारतीय जनता पाटी की सरकार ने जबसे देश की कमान संभाली है युवाओं को स्वावलंबी बनाने में वह पूरी तरह से प्रयासरत है और इसके लिए कई तरह की योजनाओं को भी क्रियान्वित किया हुआ है जिसका देश व प्रदेश के युवा लाभ भी उठा रहे है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवाओ को रोजगार मुहैया कराना एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुख सुविधााएं मुहैया कराना ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं प्रयासरत भी हंंू। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बडी एवं पहली स्कील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का हमारे क्षेत्र में बनना हम सभी के लिए गर्व की बात है। दुधोला युनिवर्सिटी में नये नये कोर्स आरंभ करवाने के लिए हम श्री विपुल गोयल का आभार जताते है साथ ही मोदी जी की केन्द्र सरकार से सहयोग करवाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का धन्यवाद करते हैं। नेहरा ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा वालों के लिए विश्वविद्यालय में कोर्स शुरू हुए है इससे ग्रामीण युवाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें रोजगार भी। इस अवसर पर डा. संजय उपनिदेशक एवं डा ललित उप कुलसचिव, सजीव व अन्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवाओं को 10 तरह के कोर्सो की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सुंदर सरपंच दुधौला, सुनील सरपंच सिकन्दरपुर, बिल्लू पूर्व जिला पार्षद, डा. कल्याण सिंह, भरत सिंह मेम्बर, धर्म सिंह बोहरे, पवन बीजेपी, गोविंद मेम्बर, राकेश मेम्बर, राजकुमार मेम्बर, सन्नी पूर्व जिला परिष्ज्ञद नागौरी, सिब्बा ठेकेदार, राजवीर मास्टर, प्रकाशवीर, इन्द्रजीत मेम्बर, अंशु जैन, भमर सिंह महाशय, राहुल लाम्बा, नन्द किशोर नेहरा, सोनू शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

38 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया

पलवल( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने रविवार को साढ़े 38 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया।  श्री मंगला ने पैट मोहल्ला में  10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली गली का शिलान्यास किया । इसके उपरांत उन्होंने जवाहर नगर कैम्प कालोनी , में लगभग 17 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सत्यनारायण मंदिर वाली गली का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव रोनिजा में लगभग साढ़े 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गई चौपाल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चौपाल बहुत सुन्दर बनी है,ऐसी चौपाल अन्य जगह भी बननी चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।सबका साथ सबका विकास इसी सोच के साथ सरकार योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा क्रिर्यान्वित हो रही योजनाओं से प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास से प्रदेश का स्वरूप बदलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास करवाने के लिए सरकार कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पलवल जिला के विकास को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर उनके साथ पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पार्षद रन्नू भड़ाना, पार्षद मंगल, लव कुमार धींगडा, प्रवीन ग्रोवर, मोहित गोयल, महेश,  अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, रामी, दिनेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

मदर्स-डे के मौके पर बुक ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मदर्स-डे मनाया गया। मानव रचना की पूर्व छात्रा डॉ. महिमा बख्शी की किताब ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन किया गया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला और पद्मश्री डॉ. आरके बाली ने किताब का विमोचन किया। इस मौके पर आरएस टीवी के पूर्व एडिटर गुरदीप सप्पल, डॉ. ज्योति बाली, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया मौजूद रहे।भारत के 13वें राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी अपनी खराब सेहत की वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए।डॉ. आरके बाली ने उनका संदेश कार्यक्रम के दौरान पढ़ा। उन्होंने कहा, आज के वक्त में मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ गया है और हमें महिलाओं को नेचुरल बर्थ के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने डॉ. महिमा बख्शी को इस किताब के लिए बधाई दी।डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही नए टैलेंट को बढ़ावा देता आया है। महिमा हमारी छात्रा रही है और हमें उनकी उप्लब्धियों पर गर्व है। हम उम्मीद करते हैं उनकी यह किताब  महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी।कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी रखा गया और महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़चढ़ कर फैशन शो में हिस्सा लिया। फैशन शो का थीम: रेट्रो, मॉम एंड बेबी, एथनिक और वेस्टर्न था।