Monday, May 21st, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 21, 2018

अब फरीदाबाद में भी होगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेकअप : आँचल वडेरा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : इलीट मिसेज़ इंडिया 2017-18 की उप विजेता एवं मशहूर सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आंचल बढेरा ने शहर में यूनीक ब्यूटी स्टूडियो एवं अकैडमिक सेंटर की शुरुआत की जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन मशहूर गायक शंकर साहनी द्वारा किया गया | ये सेंटर शहर में पहला ऐसा मेकअप स्टूडियो है जिसमें हर प्रकार का मेकअप किया जायेगा व अच्छा मेकअप कैसे किया जाता है इसकी भी विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी | मेकअप स्टूडियो के बारे में पूछने पर स्टूडियो संचालक आँचल वडेरा ने बताया कि फरीदाबाद शहर में अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेकअप स्टूडियो कही भी नहीं था जिसको देखते हुए उन्होंने ग्रीन वैली सेक्टर 41-42 में इसको शुरू करने की सोची | इस मेकअप स्टूडियो में प्रयोग होने वाले सभी उत्पाद उच्च क्वालिटी के होंगे व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे | यहाँ जो मेकअप किया जायेगा वो ठीक वैसा ही होगा जैसा कि देश की जानी मानी सेलेब्रिटीयों का और फिल्म अभिनेत्रियों का किया जाता है | यहाँ पर एक ही समय में वर व वधु दोनों का मेकअप अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार किया जायेगा |
मेकअप ट्रेनिंग की होगी विशेष सुविधा : मेकअप स्टूडियो के बारे बताते हुए संचालक आँचल वडेरा ने बताया कि इस स्टूडियो को शुरू करने का उद्देश्य केवल मेकअप करना ही नहीं बल्कि जो लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेकअप करना सीखना चाहते हैं व अपना भविष्य मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बनना चाहते है है उन्हें भी बहुत ही कम खर्च कर इसका कोर्स भी कराया जायेगा |
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मशहूर गायक शंकर साहनी ने बताया कि आज हर युवा व युवती को सुन्दर दिखने का बहुत क्रेज है | सुंदर दिखने की चाहत में वे सब करते है जिससे वो लोगों के सामने अलग से अपनी पहचान बना सकें | परन्तु लोकल ब्रांड के प्रोडक्ट्स व स्किन पर क्या सूट करेगा क्या नहीं इस अल्पज्ञान के कारण वे कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम व हेल्थ प्रॉब्लम से ग्रसित हो रहे है | ऐसे में आँचल वडेरा द्वारा शुरू किया गया ये स्टूडियो उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा | उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आंचल वडेरा को इस स्टूडियो की शुरुआत के लिए बधाई देता हूँ व मेकअप स्टूडियो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ | उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से मिसेज यूरो एशिया रश्मि सचदेवा, रिलेक्स लाइफ ग्रुप के सी. ई. ओ. पुरुषोत्तम बब्बर, स्टार बज्ज इवेंट की निदेशक सीमा गुम्बर, मिसेज हेरिटेज वर्ल्ड श्रोबनी चटर्जी के अलावा आँचल वडेरा के पति नितिन वडेरा व उनकी पुत्री सनाया वडेरा, एवं उनके परिवार के सभी सबंधीगण व मित्रगण उपस्थित रहे |

Posted by: | Posted on: May 21, 2018

देश के सैनिकों को समर्पित है यह रक्तदान शिविर – तरुण तेवतिया 

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव )|पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोयायटी के सहयोग से बल्लभगढ़ नई अनाज मंडी स्थित जिला युवा कांग्रेस के कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में युवा कांग्रेसियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी भरत सिंह टोंगर मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर आयोजित यह रक्तदान शिविर हमारे देश के सैनिकों को समर्पित है। इस शिविर में जितना भी रक्त इक्कठा किया गया है, वह सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजा जाएगा ताकि यह सीमा पर घायल सैनिकों के काम आ सके। उन्होंने कहा कि सैनिक दिन रात हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी सलामती के लिए कुछ करें। इसी उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। आपके द्वारा डोनेट किया गया रक्त जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। नियमित रुप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और वह हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा रहता है। इसलिए युवाओं को नियमित रुप से रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में 51 यूनिट रक्त इक्कठा हुआ। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, सिद्धात प्रताप सिंह, मुनेश पंडित, योगेश ढिंगड़ा, पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, इकबाल कुरेशी, पराग गौतम, एडवोकेट विकास वर्मा, राजू देशवाल, अरुण डागर, धीरज रावत, सुरजीत सिंह, कुलदीप रावत, पंकज सिंह, हरीओम राय, अनिल, दीपक, शैंडी, अंकित, विष्णु आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 21, 2018

मानव रचना में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस

सोमवार( विनोद वैष्णव ): मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का मकसद सभी को आतंकी खतरे को लेकर जागरूक करना था। MRIIRS के वीसी डॉ. एन.सी. वाधवा ने देश की अहिंसा और सहिष्णुता की परंपरा का पालन करने का वचन लिया और शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दिया। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ ली।

इस मौके पर ‘शांति स्थापित करना- आतंकवाद के लिए एकमात्र एंटीडोट’ और ‘आतंकवाद के खिलाफ नागरिकों की भूमिका’ को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान स्ट्रैटेजी ब्लू स्टैंपिंग्स एंड फोर्जिंग लिमिटेज की डायरेक्टर करिश्मा मंत्री; रेडियो मानव रचना की डिप्टी डायरेक्टर शैलजा नकवी,; ब्रेगिडियर(रिटायर्ड) सतिंदर नाथ सेतिया, डायरेक्टर एडमिश्न, MRIIRS, जाने माने बिजनस मैन प्रशांत भाटिया और मीडिया के छात्र मौजूद रहे। मानव रचना लिटरेरी सोसाइटी के नितेश शंकर ने पैनल डिस्कशन की मध्यस्ता की।  करिश्मा मंत्री ने लालच, अविश्वास, ईर्ष्या, स्वार्थीता और अहंकार के रूप में हमारे भीतर मौलिक अंधेरे को खत्म करने पर जोर दिया। ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सेतिया ने आतंकवाद का मुकाबला करने के तीन तरीके दिए जिनमें राजनीतिक खेलों, सरकारी हस्तक्षेप से स्वतंत्र पेशेवर नीति और उच्च गुणवत्ता वाली बुद्धि के बावजूद आतंकवाद को उखाड़ फेंकना शामिल था। रेडियो मानव रचना की ओर से छोटे सूचनात्मक मॉड्यूल के माध्यम से जनता के बीच जागरूकता फैलाने की पहल भी की गई। इस तरह की पहल के साथ मानव रचना बौद्धिक आतंकवाद को खत्म करने की उम्मीद करता है।

Posted by: | Posted on: May 21, 2018

स्वाति तिवारी बनी महिला युवा मंडल की मीडिया प्रभारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की डबुआ मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। बैठक में डबुआ क्षेत्र की मुख्य समस्याओं जैसे सीवर जाम, सड़कों पर गंदगी एवं पीने के पानी की समस्याओं पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने महिला कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वो विधायक से मिलकर उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए बात करेंगी और जो भी संभव हो पाएगा निश्चित रूप से करवाया जाएगा। अनीता शर्मा ने सभी उपस्थित बहनों तथा उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा और नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण किया जाएगा। मीटिंग में सर्वसम्मति से स्वाति तिवारी को युवा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा, महामंत्री मनीषा सिंह, उपाध्यक्ष मंजू, अनीता, मधु, सीमा, अनुराधा भारद्वाज,  शैली बब्बर,  वीणा, इंद्रवती,  सत्य, सुलेखा त्यागी तथा मंडल अध्यक्ष जवाहर कॉलोनी रेखा नयन भी उपस्थित रही।