Thursday, May 24th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 24, 2018

शिव शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शिव शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल नंगला एन्कलेव सरपंच चौक स्थित स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। रूबल शर्मा 395 अंक, प्राची 391, काजल 391, अमन 378, निशा 364 और रवि ने 330 अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इसी खुशी में स्कूल के चेयरमैन झम्मन लाल शर्मा, मुख्य अध्यापिका अनीता ने सभी बच्चों को मिठाई, फूल-माला आदि से सम्मान किया और बधाई दी। चेयरमैन ने बताया कि बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम की खुशी में 23 मई को रामायण पाठ एवं 24 मई को भण्डारे का आयोजन स्कूल में किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में लगन एवं टीचरों की मेहनत व पेरेन्ट्स के सहयोग का ही परिणाम है कि स्कूल के बच्चे इतना अच्छा रिजल्ट ला पाए। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे जिससे बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सकेंगे।

Posted by: | Posted on: May 24, 2018

मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 सौंदर्य पेजेंट और मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के ब्रांड एंबेसडर की घोषणा

New Delhi ( विनोद वैष्णव ) : अर्चना तोमर क्रिएशन्स और विस्केरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के साथ आ रहा है जो 26 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित किया जाएगा। यह मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 का दूसरा संस्करण है। दुनिया भर से 40 प्रतिभागी इस पेजेंट में भाग लेंगे। भारत में बीस शहरों में ऑडिशन आयोजित किया जाएगा और इसमें पंद्रह देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

संजय जैन (टाउन हाउस कैफे के मालिक), मनीष लूथरा (गोल्डन ग्लोरी मोशन पिक्चर्स के सीएमडी), लवकेश धालीवाल     (आरचर्ज़ मिसेज इंडिया के निदेशक), किरण सुखानी (श्रीमती इंडिया यूनिवर्स 2018 के ब्रांड एंबेसडर तथा आरचर्ज़ मिसेज इंडिया 2018 के विजेता), सुरभी वाली (आरचर्ज़ मिसेज इंडिया 2018 के विजेता तथा मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के ब्रांड एंबेसडर), नेहा गौतम (सेकंड रनर उप आरचर्ज़ मिसेज इंडिया) तथा स्वाती चौहान (आरचर्ज़ मिसेज इंडिया के थर्ड रनर उप) प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय उपस्थित थे।

अर्चना तोमर और तुषार धालीवाल  मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के आयोजकों ने मीडिया को बताया कि पेजेंट में दो श्रेणियां होंगी। पहली श्रेणी 20 से 35 वर्ष की है और दूसरी श्रेणी 35 से 50 वर्ष की है। इस अंतर्राष्ट्रीय पेजेंट को करने का मकसद विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति को जोड़ने और तलाशना है।