Sunday, May 27th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 27, 2018

शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किया आइडियल स्कूल के विद्यार्थियों ने

( विनोद वैष्णव ) | शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले शिव दुर्गा विहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय में तन्नू नागर ने फिजिकल एजूकेशन में 97 अंक व हिस्ट्री में 98 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दीपक शाक्या ने अंग्रेजी में 91 अंक, इको में 90 अंक व गणित में 91 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार उर्मिला राठौर ने फिजिकल एजूकेशन में 93 अंक, हिस्ट्री में 90 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।

विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक विषयवार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अंजलि भड़ाना ने पॉलिटिकल सांईस में 90 अंक, नेहा शाह ने फिजिकल एजूकेशन में 90 अंक, ईश्वर धीमान ने पॉलिटिकल सांईस में 96 अंक व फिजिकल एजूकेशन में 90 अंक, निकीता सिंह ने पॉलिटिकल सांईस में 93 अंक, सोनिया ने फिजिकल एजूकेशन में 93 अंक, आकाश शर्मा ने फिजिकल एजूकेशन में 91 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

स्कूूल के चेयरमैन फूलचन्द भड़ाना व प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीज़ा है। और आईडियल पब्लिक स्कूल आगे भी इसी तरह कामयाबी का परचम क्षेत्र में लहराता रहेगा।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

सी.बी.एस.ई. के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): बालाजी पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की पर�परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीज़ा है। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों रवीना शर्मा (साईंस), आयूष सिंघल (साईंस), प्रियंका (साईंस), दीपक कुमार (साईंस), नेहा रावत (कॉमर्स), विजय कुमार (साईंस), नेहा सैनी (साईंस), आशीष कुमार (कॉमर्स), वर्षा यादव (साईंस), मेनका डागर (कॉमर्स), ओमप्रकाश व्यास (साईंस), नवीन कुमार (साईंस), रितिक शर्मा (साईंस) ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।साईंस स्ट्रीम में विद्यालय कीछात्रा रवीना शर्मा ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रवीना शर्मा ने हिन्दी में 93, अंग्रेजी 92, फिजिक्स में 89 व फिजिकल एजूकेशन में 82 अंक प्राप्त किए। आयूष सिंघल ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयूष ने केमिस्ट्री में 95, इन्फो. प्रेक्टिसिज़ में 91, फिजिक्स में 87 व अंग्रेजी में 80 अंक प्रात किए। प्रियंका ने 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रियंका ने फिजिक्स में 91, हिन्दी में 88, केमिस्ट्री में 84, फिजिकल एजूकेशन में 84, बॉयोलोजी में 81 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दीपक कुमार ने 84.60 प्रतिशत, विजय कुमार ने 84 प्रतिशत, नेहा सैनी ने 83 प्रतिशत, वर्षा यादव 81.40 प्रतिशत अंक, ओमप्रकाश व्यास 80.80 प्रतिशत, नवीन कुमार ने 80.60 प्रतिशत व रितिक शर्मा ने 80.20 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय की छात्रा नेहा रावत ने 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा रावत ने बिजनेस स्टडीज में 92, इकोनोमिक्स में 86, एकाउंटेंसी में 84, अंग्रेजी में 83 अंक प्राप्त किए। आशीष कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशीष कुमार ने इन्फो. प्रेक्टिसिज़ में 91, बिजनेस स्टडीज में 85, फिजिकल एजुकेशन में 84 अंक प्राप्त किये। वहीं मेनका डागर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेनका डागर ने बिजनेस स्टडीज में 90, हिन्दी में 81 व फिजिकल एजुकेशन में 81 अंक हासिल किए।विद्यालय के 26 विद्यार्थियों ने एग्रीगेट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि 90 प्रतिशत से अधिक 14, 85 प्रतिशत से अधिक 34, 80 प्रतिशत से अधिक 73 व 70 प्रतिशत से अधिक 148 विषयवार विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।विषयवार अंग्रेजी में 18, फिजिक्स में 20, कैमिस्ट्री में 15, बायोलॉजी में 2, हिन्दी में 17, बिजनेस स्टडीज में 6, एकाउंटेंसी में 4, होम साईंस में 12, फिजिकल एजूकेशन में 37, इन्फो प्रक्टिसिज़ में 6, इकोनोमिक्स में 4 व गणित में 7 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

टैगोर के 28 छात्रोंका 90 प्रतिशत से अधिकअंक लेकर सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्षन

( विनोद वैष्णव )| JEE Mains की परीक्षा में शानदार प्रदर्षन के बाद आज घोशित सी.बी.एस.ई. बारहवीं के परीक्षा परिणामों में 28 छात्रों ने ंएग्रिगेट 90 प्रतिषत से अधिक अंक लेकर अपने ही स्कूल के पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ दिया।नाॅन-मेडिकल स्ट्रीम में सचिन गुप्ता 96.6 प्रतिषत अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे।मैडीकल स्ट्रीम की पारुल और हिमांषी 94 प्रतिषत अंक, काॅमर्स स्ट्रीम में तरुण 94.8 प्रतिषत अंक, सुजाता राजपूत ने 93 प्रतिषत अंक लेकर आर्टस संकाय मे ंटाॅप किया। इकनाॅमिक्स में तरुण ने 100 अंक तथा गरिमा राजपूत ने पाॅलिटीकल साईंस में 100 अंक प्राप्तकिए।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

वीरे दी वेडिंग: चार बचपन की सहेलियों के जीवन को दर्शाती एक बेहद रोमांचक कहानी

( विनोद वैष्णव )| वीरे दी वेडिंग, एक आगामी महिला दोस्त कॉमेडी फ्लिक, 1 जून की रिलीज की तारीख के करीब है। इसलिए,चारों स्टार कास्ट करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की अगुआई में उनकी फिल्म के प्रचार के लिए राष्ट्र राजधानी में देखा गया। होटल ली मेरिडियन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मीडिया झुकाव भी मौजूद थे। और पत्रकारों के साथ बातचीत करते समय, सभी चारों अदाकाराओं ने अपने अनुभव साझा किए और साथ ही फिल्म के बारे में जानकारी भी प्रकट की,जैसा कि बेबो कालिंदी का किरदार अदा कर रही है, सोनम को अवनी के रूप में देखा जाएगा, शिखा मीरा के रूप में और स्वरा साक्षी हैं। यह फिल्म दिल्ली की पृष्ठभूमि के खिलाफ स्थापित है, जहां ये पली बढ़ी है, परिवार की स्वीकृति, विवाह और सामाजिक धारणाओं के संबंध में आधुनिक दिन में उनके परीक्षण। फिल्म और इसकी खुली भाषा के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, “इस फिल्म के लिए काम करना बिल्कुल अद्भुत था, मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि पहली बार मैं इस तरह की एक अलग भाषा के साथ फिल्म का हिस्सा हूं। मैं इंतजार कर रही हूं मेरे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया के लिए और मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से इसे प्यार करेंगे।” और कहा, “मैं इसके लिए भी उत्साहित हूं, मैंने अब तक पुरुष कलाकारों के साथ काम किया है, मैं पहली बार चार महिलाओं के साथ काम कर रही हूं, मैं यह देखने के लिए तैयार हूं कि इस फिल्म को लेकर लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि भाषा वास्तव में अलग है, फिल्म की पूरी अवधारणा इसकी तरह है।” जबकि सोनम ने कहा, “हम दिल्ली और मुंबई की लड़कियां हैं, हम स्थानीय रूप से इस तरह बात करते हैं, मैंने भाषा के बारे में नहीं सोचा, मुझे बस स्क्रिप्ट पसंद आयी और मैंने कहा, हाँ, मैंने सोचा कि यह इस फिल्म एक मजेदार अनुभव रहेगा और वास्तव में ऐसा ही हुआ, हमने साथ में अच्छा समय व्यतीत किया ।” फिल्म में मुख्य चार महिला किरदारों के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, “मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साधारण जीवन से बहुत ज्यादा जुडी है। हां लंबे समय बाद,चार मुख्यधारा की अभिनेत्रियां एक साथ काम कर रही हैं, ये अपने में एक बड़ी बात है। फिल्म का विषय बहुत आसान है, यहां तक ​​कि एक लड़का भी यह रोल अदा कर सकता है इसे सशक्तिकरण के रूप में चित्रित कर सकता है। यह एक मनोरंजक फिल्म है, हर कोई खुद को पात्रों के साथ पहचान सकता है, ।  दूसरी तरफ, स्वरा और शिखा भी फिल्म के बारे में आश्वस्त थे। फिल्म में अपने पोल डांस के बारे में स्वरा से पूछने पर, उन्होंने एक मजेदार तरीके से कहा, “मैंने पोल डांस करने की कोशिश की, और मैंने संघर्ष किया, मुझे लगता है कि आजकल शानदार पोल डांस जैकलीन अपनी फिल्मों में कर रही है। पोल डांस के लिए ज़रूरी है अच्छा फिटनेस स्तर, और मुझे लगता है कि मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं। हाँ, लेकिन मैंने इस फिल्म में कई नई चीजें की हैं और वो एक एक शानदार समय था।” बोल्डनेस के बारे में बात करते हुए शिखा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह बोल्ड है,इस फिल्म में भाषा सभी लड़कियों के लिए सामान्य है, हम आम तौर पर हमारे दोस्तों के साथ इस तरह बात करते हैं। हम इसमें कुछ जताने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ एक कहानी को चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं जो चार दोस्तों और उनके जीवन से बहुत अधिक प्रासंगिक है। ” खैर, वीरे दी वेडिंग महिला दोस्तों पर कॉमेडी फिल्म है, जिसे शशांक घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी द्वारा सह-निर्मित है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर के तहत बनी, इस फिल्म में सुमित व्यास, विश्व किनी, मनोज पहवा, नीना गुप्ता,विवेक मुशरान, एडवर्ड सोनेनब्लिक, कई और कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं भी हैं।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

बी.एन.स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम पर जमाया कब्जा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें बी.एन.स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय के विद्याथियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय तथा गढवाल सभा संस्थान का नाम रोशन किया। इस मौके पर गढवाल सभा के अध्यक्ष देव ङ्क्षसह गोंसाई ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री गोंसाई ने कहा कि गढवाल सभा द्वारा संचालित बी.एन.शिक्षण संस्थान का हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आता है और इसका श्रेय यहां के अनुभवी स्टाफ को जाता है जिनके अथक प्रयासों व मेहनत से इस परिणाम को लाया गया है।
स्कूल के प्रिंसीपल बी के यादव ने बताया कि विज्ञान संकाय के अमित थपियाल ने 91.4 प्रश्तिात (पीसीएम) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मोहम्मद अखलद ने 90.2 प्रतिशत (पीसीबी) अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहा और आरती कर्दम ने 85.2 प्रतिशत (पीसीबी) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयो में शानदार प्रदर्शन किया। जीव विज्ञान में आकांक्षा पाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। भौतिक विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक, गतिणत में 95 प्रतिशत अंक और आईपी में 97 अंक, पिजीकल एजूकेशन में 92 अंक अमित थपियाल ने मैथ मैटिक्स में प्राप्त किये। रासयानिक विज्ञान मेें 91 अंक मो अखलद ने प्राप्त किये। वापिण्ज्य संकार में प्रिंस भाटिया ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मीनाक्षी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही तथा गर्वित ने 86.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ एकाउन्टस में प्रिंस भाटिया व संगीता मुखर्जी ने 95 अंक लिये। बिजनेस स्टडीस में संगीता व मीनाक्षी ने 95 अंक प्राप्त किये। गणित में प्रिंस भाटिया व पवन ने 95 अंक प्राप्त किये तथा अर्थशास्त्र में सोनिका कपासिया ने 95 अंक प्राप्त करके स्कूल तथा गढवाल सभा के नाम पर सभी ने चार चांद लगाये।इस अवसर पर एम.एस.असवाल, महेन्द्र सिंह बिष्ठ, सुरिन्द्र रावत, विनोद नोटियाल,राजू रावत, योगेश बुडाकोटि, तथा दिग्विजय सिंह रणवत व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

12वीं के परीक्षा परिणाम में दीक्षा पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम पर स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने सभी बच्चो को मिठाईं खिलाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहाकि शिक्षा को ईमानदारी से प्राप्त करने वाला छात्र कभी भी निराश नहीं होता और ऐस अंक लाकर वह अपना भविष्य उज्जवल करता है। उन्होंने 12वीं के सभी छात्र छात्राओं से स्कूल के अन्य छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेनी की बात कही।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने बताया कि इस बार 21 बच्चो ने 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 4 बच्चे ने मैरिट में स्थान बनाया और अन्य प्रथम के रूप में आये है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अंक लेने वाले बच्चो में रूबी ने 500/428 अंक लिये इसी तरह कंचन ने 500/416 अंक, निखिल साचान ने 500/414 अंक व साक्षी मेहता ने 500/406 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल का बेहतर परीक्षा परिणाम अनुभवी स्टाफ एवं स्कूल मैनेजमेंट का ही प्रतिफल है जो कि समय समय पर स्कूल में अभिभावको व स्टाफ के साथ तालमेल बनाते है और बच्चे की पूरी रिपोर्ट समय समय पर अभिभावकों को देते है।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

मोरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा शुरू, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में मोरारी बापू द्वारा श्री राम कथा का आगाज हो गया है। कथा के पहले दिन 12 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। मोरारी बापू ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और भल्ला परिवार का शहर में श्री राम कथा करवाने के लिए धन्यवाद किया।मोरारी बापू ने बताया कि वो यहां आने से पहले सोच रहे थे कि किस विषय पर यहां चर्चा की जाए। उन्होंने बताया कि वह इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा में  मानस युग धर्म विषय पर सभी भक्तों से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि, भगवान राम की माया से प्रत्येक व्यक्ति के ह्रदय में चारों युग रोज आते –जाते रहते हैं। जो समझदार है जीवन में चारों युग को ढूंढते हैं और अधर्म को छोड़ कर अच्छे धर्म की तरफ जाते हैं। बापू ने बताया सर्वधर्म वो है जब कोई अपना धर्म जाने। जो आज से शुरुआत करेंगे वह युगधर्म है। उन्होंने बताया सुबह उठ कर तीन घंटे सबसे जरूरी हैं, वह सद्युग के दर्शन के सक्षण, उसके बाद तीन-चार घंटे त्रेता युग के सक्षम, फिर तीन-चार घंटे द्वापपर युग के सक्षम और फिर तीन-चार घंटे कलयुग के सक्षम। रामायण के आधार पर नौ जोड़ियां हैं, जो अगर अपना धर्म समझ लें, तो पूरा विश्व और समाज शआंति से भर जाए। वह नौ जोड़ियां हैं—- राजा और प्रजा की जोड़ी, पति और पत्नी की जोड़ी, भाई और भाई की जोड़ी, बाप और बेटे की जोड़ी, अध्यापक और विद्यार्थी की जोड़ी, जीव और शीव की जोड़ी, गुरु/सद्गुरू और शिष्या की जोड़ी, बहन और भाई की जोड़ी और श्रोता और वक्ता की जोड़ी। बापू ने बताया पहले दिन की कथा में ग्रंथ की चर्चा की जाती है। रामचरितमानस की रचना शिव ने की थी। पहले सोपान में पाँच मंत्र होते हैं। पहले शिव जी की वंदना, पार्वती की वंदना, हनुमान जी की वंदना, वाल्मीकि की वंदना, मां सीता की वंदना होती है। उन्होंने कहा गुरु वंदना से मानस का पहला पाठ शुरू होता है।कथा के दौरान बापू ने अपने अंदाज बताया कि हनुमान कभी बूढ़े नहीं हो सकते, मुझे कोई बूढ़ा कहे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, मर जाएंगे लेकिन बूढ़े नहीं होंगे।मोरारी बापू ने कथा सुनने आए हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, रामबिलास शर्मा, बीजेपी नेता गोपाल शर्मा, पवन जिंदल, मेयर सुमन बाला समेत सभी वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि, कुछ महीने पहले स्मृति ईरानी ने फोन कर विनती की, वह सीढियों पर बैठकर कथा सुनना चाहती हैं। बापू ने कहा कुर्सी पर तो पहले से ही हैं वह, उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि वह राम कथा का हिस्सा बनना चाहती हैं।  बापू ने बताया फरीदाबाद नगरी शेख फरीद के नाम पर है और यह फरीद निजामुद्दीन औलिया के गुरु हैं और उनके गुरु सलमी अली चिश्ती हैं। फरीदकोट और फरीदाबाद उनके नाम पर है। उन्होंने इस दौरान रमजान के पाक पर्व का भी जिक्र किया।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

दून भारती पब्लिक स्कूल सेहतपुर फरीदाबाद के बच्चों का सी0बी0एस0सी0 में 12वीं कक्षा का उत्तम रिजल्ट

( विनोद वैष्णव )12वीं कक्षा का सी0बी0एस0सी0 का परिणाम आते ही सेहतपुर स्थित दून भारती पब्लिक स्कूल के बच्चोंए अभिभावकों व अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गयी द्य विगत दशक से अधिक समय से दून भारती पब्लिक स्कूल का वर्ष प्रति वर्ष इलाके में श्रेष्ठ रिजल्ट आता रहा है इस वर्ष भी जहां एक ओर उषा पाण्डेए ज्योति रावत व शिवानी रावत तीनों इकोनॉमिक्स में 95ः लायीं हैं वही निधि चौहान इकोनॉमिक्स में 86ःए प्रियांशी बिज़नेस स्टडीज सब्जेक्ट में 83ःए सौरभ इकोनॉमिक्स में 88ः और मनीष सिंह बिष्ट इकोनॉमिक्स में 75ः लायें हैं मेडिकल लिए हुए बच्चों में राजन चौधरी नें बायोलॉजी सब्जेक्ट में 81ः व केमिस्ट्री में 78ःए हिंदी में शरीन के 97ःए दीपक शाह के 96ः व सुप्रिया गुप्ता के 91ः तरुन राजकुमार हिंदी में 87ः व भावना के बायोलॉजी में 79ः रहे,ज्ञात रहे कि दून भारती पब्लिक स्कूल हमेशा से पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद आदि में भी इलाके में सबसे आगे है द्य यहाँ वूशु.ताई.क्वांडो में राष्ट्रिय जूनियर चैंपियन हितेश नेगीए जिला फरीदाबाद में अंडर.17 में कबड्डी की श्रेष्ठ टीमए अबेकस व वैदिक मैथ्स में अनेकों पुरूस्कार सहितए गायन व अनेकों को.करीकुलर एक्टिविटीज में से दून भारती पब्लिक स्कूल हमेशा से प्रथम रहा है द्य पूरन सिंह डंगवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अनेक बच्चों को स्कालरशिप आदि भी यहाँ दी जाती है द्य
स्कूल के डायरेक्टर मनीष डंगवाल व प्रिंसिपल भारती भाकुनी नें सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है

Read More …