Monday, May 28th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित 

 
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  :  सेक्टर 22 कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल से खुशबु डागर, हितेश डागर, इकरा पब्लिक स्कूल से संदीप पांचाल ने ब्लैक बेल्ट फस्ट डॉन व मेव अकादमी मादलपुर के फ़िशान खान ने ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन प्राप्त किया। खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ जूनियर बेल्ट टेस्ट में धूरव, सचिन, राशिक, ,मोहमद इतिहाज ,निखिल ,गर्व ,रिद्धिम,हरियंत,दिव्यांश , पॉट्टीना ,संतोष,ओम पांचाल, सोनिया ,सोहिल खान,मुहाजिद खान ,शरान खान, आशीष ,ललित शर्मा ,आननद ,राहुल ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कई रंगो की बेल्टों पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के कोच मास्टर प्रिन्स तिवारी ,मास्टर राम दयाल, मास्टर गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।    कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भारत शर्मा ने कोचों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

हरियाणा ने झटके 8 अवार्ड, 5 रहे रनरअप

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | केंद्र की मोदी सरकार के ‘स्किल इंडिया’ कांसेप्ट पर आधारित वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन (दक्षिण) में हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 14 विद्यार्थियों  ने इस कम्पीटिशन में भाग लिया। इनमें से 8विद्यार्थी अवार्ड जीतने में सफल रहे और 5 रनरअप रहे। यह कम्पीटिशन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित किया गया।
राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विभाग की ओर से सभी को सम्मानित किया जाएगा। गोयल ने कहा कि अब हरियाणा की नज़रें रूस में होने वाले वर्ल्ड स्किल खजान कम्पीटिशन पर हैं। गोयल ने कहा कि इस मुकाबले के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के कौशल का प्रदर्शन हो सके।
कारपेंटरी के मुकाबले में अमर रनरअप रहा वहीं मेकाट्रोनिक्स में रोहित और मनीष रनरअप रहे। कार पेंटिंग में रोहित ने जीत हासिल कर मैडल हासिल किया। प्लम्बिंग एंड हीटिंग में विनोद विजेता रहे। आरएसी में राहुल विजेता रहा और हरियाणा का ही दीपक इसका रनरअप रहा। कुकिंग मुकाबला जहां प्रिंस ने जीता वहीं जगत इसका रनरअप रहा।
रेस्टोरेंट सर्विस के कम्पीटिशन को हरियाणा के जगत कुमार ने जीता और मुकुल इसका रनरअप रहा। इलैक्ट्रोनिक्स मुकाबले को मनोज कुमार ने जीता और इसी तरह से ऑटोबॉडी रिपेयर मुकाबले को सोनू लाठर ने जीत इस पदक को अपने नाम किया। वेब डिजाइनिंग कैटेगरी में जीत का सेहरा रितेश यादव के सिर बंधा।
कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा की आईटीआई में बड़े बदलाव किए हैं। माडर्न आईटीआई राज्य में स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट की डिमांड के अनुसार आईटीआई में नये कोर्स शुरू किए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि युवाओं का कौशल विकास किया जाए ताकि कोर्स पूरा करते ही वे अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में आ सकें।
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

श्रीराम कथा के तीसरे दिन पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा/पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लिया हिस्सा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) मोरारी बापू द्वारा हूडा ग्राउंड में चल रही श्रीराम कथा का तीसरा दिन संपन्न हुआ। तीसरे दिन भी पंडाल में भक्तों का काफी उत्साह देखने को मिला, अलग-अलग शहरों से करीब 12 हजार लोगों ने श्रीराम कथा का आनंद  लिया। हरियाणा कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा और उनकी धर्मपत्नी, बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, कांग्रेस विधायक शारदा राठौर, ललित नागर भी श्रीराम कथा सुनने पहुंची। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया।

तीसरे दिन बापू ने भक्तों की ओर से आए जिज्ञासापूर्वक प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें सद्मार्ग दिखाया। भक्ति व्यभिचारी को नहीं करनी चाहिए इस प्रसंग पर बापू ने ज्ञानोदय किया। बापू ने कहा, व्याभिचारी को भक्ति का नहीं, व्याभचार का त्याग करना चाहिए। सौराष्ट्र का विशेष उल्लेख देते हुए बापू ने वहां की प्रचलित चींटी के ब्याह का भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि, गुजराती में भजन है, आप सभी से अनुरोध है बस इसका आनंद लें, इसका मतलब न पूछें। बापू ने सभी को चतुराई छोड़कर कृपा प्राप्त करने को कहा। श्रीराम कथा के दौरान बाबा फरीद का विशेष उल्लेख देते हुए बापू ने उनके पाँच संबोधन पर प्रकाश डाला। पहला स्वयं से, दूसरा पर से, तीसरा ग्रंथ से, चौथा दरगाह से और पांचवां प्रभु से। बापू ने कहा खुद को रूपांतरित करना सीखें , परिवर्तित नहीं। पानी रूपांतरित नहीं होता, सिर्फ परिवर्तित होता है। पानी न दूध बनेगा, न जहर बनेगा, पानी मीठा होगा, खारा होगा, बादल बनेगा पर रहेगा पानी ही। इसी तरह गाय के थन से निकला दूध, प्रकाश बन जाता, दही बन जाता है, घी बन जाता है, लेकिन वापस कभी दूध नहीं बन सकता। मनुष्य की पानी की तरह की है। थोड़ी देर के लिए गम हुए फिर अविरल हो गए, इसलिए खुद को परिवर्तित नहीं करना, सिर्फ रूपांतरित करना है। ऐसे ही हम और आप रूपांतरित हो जाएं, ईर्ष्या भूलें कि फिर से ईर्ष्या आ ही न पाए। जब चतुराई रहित बुद्धि में हरि की करुणा आएगी, तब हम आप ऐसे ही रूपांतरित होंगे। भारत जैसा चिंतन कहीं नहीं हुआ, भारत जैसा सद्ग्रंथ कहीं नहीं है।

कथा की सोच और उत्तम व्यव्स्था के लिए बापू ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का एक बार फिर आभार किया। उन्होंने कहा कि, आजतक उन्होंने इस तरह की व्यवस्था नहीं देखी है, लोग इस इंतजाम को देखकर ईर्ष्या कर रहे हैं, उन्हें करने दो। इतने लोगों को लिए ऐसा इंतजाम करना बहुत बड़ी बात है। बापू ने कहा, ‘दो हाथ से नर बनकर कमाना, चार हाथ से नारायण बनकर बांटना’। कथा के दौरान बापू के भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा। आपको बता दें, श्री राम कथा को लेकर सभी भक्तों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए निशुल्क बस सेवा और कथा के बाद सभी के लिए भंडारा रखा गया है।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने की। फरीदाबाद यूनिट की तरफ से अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह व महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। एवं कम्पनियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान किया। इस बैठक में राज्य प्रधान दीपक सिंह व राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने बताया कि कुछ दवा क�पनी निजता के अधिकार के उल्लंघन का प्रयास करने कोशिश कर रहीं जो कि एक उत्पीडऩ हैएऔर एक गंभीर विषय है। उन्होंने दवा प्रतिनिधियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में चर्चा की तथा आगे स्वर्णिम भविष्य बारे में कामना की गई।
फरीदाबाद के साथ सभी जिलों की यूनिट को हरियाणा राज्य प्रतिनिधि संघ के राज्यस्तरीय और इकाईस्तरीय संदेशों को विशेष रूप से अनुशासनपूर्वक मानने को कहा। ये जानकारी फरीदाबाद इकाई के प्रमुख जसविंदर पाल सिंह जी ने दी है। इस बैठक फरीदाबाद यूनिट की ओर से उपस्थित से उपस्थित  कपिल गोयल, अनिल गेरा, कुलभूषण वशिष्ठ, ज्वाला प्रशाद, अनिल तवंर, प्रदुमन पराशर, व अन्य जिलों से उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से उपस्थित श्री जयपाल छोकर, प्रशांत मदान,आदित्य रावत, विनय शर्मा, कुलवंत राय,प्रयास,नवनीत कम्बोज,बिजेंद्र सिंह, शमशेर राणा,जसबीर जांगड़ा,अनिल सैनी,विशाल शर्मा, धर्मप्रीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

केन्द्रीय राज्यमंत्री गूर्जर ने वार्ड 23 में किया करोडो के विकास कार्यो का शुभारंभ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने नहर पार वार्ड 23 में 6 करोड के विकास कार्यो का शुभारंीा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपमहापौर एवं भाजपा जिला महामंत्री  देवेन्द्र चौधरी, पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल, पूर्व पार्षद एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री गूर्जर ने 2 करोड 75 लाख की लागत से सरस्वती कालोनी, श्याम कालोनी में सभी सडके, इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाये जाने के का कार्य शुभारंभ किया इसके अतिरिकत 3 करोड 25 लाख की लागत से सूर्यानगर फेस-1 व सूर्या नगर फेस-2 की सभी सडके आरएमसी की बनायी जाने के कार्य का शुभांरभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को स�बोधित करते हुए श्री गूर्जर ने कहा कि विकास का यह पहिया निरतर चलता रहेगा और जनता से किये गये सभी वायदे पूरे किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सबका स�मान सबका विकास हो रहा है और हर वर्ग को स�मान मिल रहा है जिसका प्रतिफल है कि भाजपा विश्व की सर्वश्रेष्ठ पार्टी के रूप में स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सभी को जो जि�मेवारी मिली है उस जि�मेवारी को जनता को स�मान और विकास देकर पूरा करने का भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता का पहला ध्येय है।
जनसभा को स�बोधित करते हुए वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे ऐसे कार्य हुए है जिनके लिए जनता तरस रही थी। उन्होंने कहा कि कालोनी, गांव सभी जगह एक समान विकास हो रहा है और जनता को विकास का तोहफा मिल रहा है।
इस अवसर पर पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड 23 में हो रहे विकास का श्रेय माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता दिखाई है उन्होंने कहा कि भाई देवेन्द्र चौधरी ने भी सदैव इस वार्ड को महत्व दिया और आज यह वार्ड वीआईपी वार्डो में गिना जाता है जिसके लिए मैं पूरे वार्ड के तरफ से माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर एवं वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी का आभार जताती हूं।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि केन्दीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर विकास का दूसरा नाम है उन्होंने सदैव फरीदाबाद जिला को तो चमकाया ही है साथ ही साथ जितने भी वार्ड है वहां किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडी और सभी वार्डो को अधिक से अधिक विकास दिया है उन्होंने उसी तरह भाई देवेन्द्र चौधरी भी सदैव विकास को महत्व देते है और हर किसी की समस्या का समाधान करने में प्राथमिकता दिखाते है जिससे आज क्षेत्र की जनता माननीय मंत्री जी एवं भाई देवेन्द्र चौधरी का आभार जताते है। जिनके नेतृत्व में इस क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, विजयपाल सिंह, प्रधान सुमन्त चंदेल, सूर्या नगर फेस-1 के प्रधान श्रीधर नायर, सूर्या नगर फेस-11 के प्रधान ए एन राय, संतोष शर्मा, विनोद अवाना, सुभाष नायक, विकास कौशिक, सुरेश गुप्ता, मुकेश सिंह, रेखा मण्डल, अंजना दास, केशव सिंह, सुशील पाठक, उदय सिंह, सुधीर शर्मा, कामेश्वर चौबे, कमल चौहान, जगवीर भदौरिया, भुवन भाकुनी, राजवार, अवधेश सिंह, आर रहमान, परशूराम यादव, सतपाल सरपंच, गोपाल गोस्वामी, एम एस असवाल सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

पुलिस कर्मियों की बर्बरता के खिलाफ लोग मिले डीसीपी से

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पुलिस द्वारा एक बेकसूर व्यक्ति को थर्ड डिग्री की यातना देकर बुरी तरह मारपीट करने का मामला गर्माता जा रहा है। थाना सदर बल्लभगढ़ के अंतर्गत सीकरी पुलिस चौकी इंचार्ज व उसके स्टाफ के 4 पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को जबरन उसकी दुकान से उठाकर चौकी में लाकर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में बल्लभगढ़ में स्थानीय लोगों की पंचायत हुई और वह इक_ा होकर डीसीपी सैंट्रल भूपेंद्र ङ्क्षसह से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। डीसीपी भूपेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि पुलिस कमिश्रर के आदेश पर मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। कानून सब के लिए एक समान है। पंचायत का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र खूटैला एडवोकेट ने कहा कि पीडित सुभाष सैक्टर-8 में रहता है और पलवल में अपनी दुकान चलाता है। इस पर कोई केस नहीं है और न ही किसी ने कोई रिपोर्ट दी है। सुभाष के जीजा राजेश के खिलाफ एक धो ााधड़ी का केस 2016 में हुआ था और उसका समझौता हो गया था। राजेश पर दवाब बनाने के लिए सुभाष के साथ इस तरह गलत हरकत की गई है। पीडित को न्याय दिलाने के लिए मु य रूप से राजेश तेवतिया एडवोकेट, रामरतन चौधरी, सूबेदार पतराम, लखन बैनीवाल, संजय डैंडे एडवोकेट, सुभाष, हरप्रसाद, अशोक नर्वत एडवोकेट, अतर ङ्क्षसह सागवान, जसवंत गहलावत सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस मामले को लेकर पहले भी लोग पुलिस कमिश्रर से मिले थे जिसकी जांच डीसीपी सैंट्रल को सौंपी थी, पंरतु कोई कार्रवाई न होने पर आज लोग दोबारा डीसीपी सैंट्रल से मिले और कार्रवाई की मांग की।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पावटा का 12वीं कक्षा का सीबीएसई परिणाम शानदार रहा। स्कूल के छात्रों ने तीनों संकायों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉमर्स संकाय की छात्रा निशा भड़ाना ने जहां 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं ज्योति जसोरिया ने 90.6 प्रतिशत एवं अक्षत रमन ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के छात्र जाहुल खान ने 77.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कला संकाय में शाहरुख खान ने 91.4 प्रतिशत, भारती सैनी ने 81.8 प्रतिशत, गौरव नागर ने 81.8 प्रतिशत, विश्वास भड़ाना ने 81.1 प्रतिशत एवं शिवानी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर छात्रों ने मिठाईयां बांटी और ाुशी मनाई।
स्कूल के डॉयरेक्टर नरेन्द्र परमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की और सभी को और अधिक मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पावटा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए सभी संकायों में एडमिशन लिए जा रहे हैं। स्कूल द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मेरिट लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में खेलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूल में एनसीसी की कक्षाएं भी उपलब्ध हैं।