Monday, June 11th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 11, 2018

संजय दत्त और राहुल मित्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

( विनोद वैष्णव )  | संजय दत्त, जो लखनऊ में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं, ने अपने करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता राहुल मित्रा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस अवसर पर एनआरआई जय पटेल के साथ राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी भी उपस्थित थे, जिन्होंने राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

इलाहाबाद के पास चिल्बिला गांव वह जगह है, जहां से संजय दत्त की नानी जद्दन बीबी का रिश्ता था, के बारे में संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया और उस गांव को गोद लेने की पेशकश की, जिसे मुख्यमंत्री और अवनीश अवस्थी ने तुरंत स्वीकार कर लिया। इस मौके पर फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने राज्य में कला, संस्कृति और सिनेमा का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का सुझाव दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरी। मुख्यमंत्री ने राहुल मित्रा और संजय दत्त से अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के लिए बुंदेलखंड को भी अपनाने का आग्रह किया। करीब 30 मिनट चली इस बैठक में फिल्म संस्थान, राज्य में अन्य सामाजिक कार्य, संजू के आने वाले बायोपिक के अलावा मुख्यमंत्री ने अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करने और अभिनेता-निर्माता जोड़ी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि राहुल मित्रा वर्ष 2013 में आई सैफ अली खान अभिनीत फिल्म‘बुलेट राजा’ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से सब्सिडी पाने वाले पहले निर्माता थे और हाल ही में यूपी में संपन्न निवेशकों के शिखर सम्मेलन में भी स्टार स्पीकर थे और अभी संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘साहेब बिवी और गैंगस्टर 3’ और ‘टोरबाज’ के निर्माता हैं।

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

पानी की सप्लाई और निकासी दोनों स्तर पर हो रहा काम -अमन गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) :  गर्मियों में पानी की सप्लाई और  बरसात की वजह से जलभराव रोकने के लिए फरीदाबाद विधानसभा में निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम जारी है । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने इंद्रा कॉलोनी में ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए इतने बड़े स्तर पर ट्यूबवेल लगाने के लिए ग्रांट दी है। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक पानी की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चाहे जितने भी ट्यूबवेल लगाने पड़ें,पानी की समस्या को हर हाल में खत्म किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले कुछ समय में फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक मीठे पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए वाटर बूस्टिंग पंप भी लगाए जा रहे हैं।  साथ ही जल निकासी के लिए नई लाइनें बिछाने काम का कार्य भी जारी है ताकि जलभराव की स्थिति ना हो । उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा की हर गली में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।  इस मौके पर पूर्व पार्षद धर्मपाल ,गोपाल शर्मा, बंटी सरदार, जीत सरदार, इंद्रजीत कौर, लेखराज मेहरा, संजीव सैनी, इंद्रा देवी, कन्हैया लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में  हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता।  वीर बंदा बहादुर बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि वीर बंदा बहादुर बैरागी  के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  वीर बन्दा बहादुर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने वीर बन्दा बहादुर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को भी इस एक्ट में जोडऩे की बात पर इसकी जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या छ: लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व वीर बन्दा बहादुर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित रहे।

मांगें मनवाने को बैरागी सभा के प्रधान ने सीएम को किया मंच पर दंडवत प्रणाम

बैरागी समाज की मांग पर सीएम ने पानीपत के गांव बराना की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केंद्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। सीएम ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए 21 व 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

स्वागत से पहले रिहर्सल

सीएम के मंच पर आने से पहले बैरागी समाज के लोगों ने दो मिनट स्वागत की रिहर्सल की। दोनों हाथ ऊपर कर दो मिनट तक ताली बजाते रहे। प्रदेश भर में बैरागी समाज की आबादी छह लाख के करीब है।

—–

सीएम के समक्ष रखी गई मांगें -पानीपत असंध रोड और बराना आइटीआइ का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखा जाए।

-हर जिले में एक पार्क और एक चौराहे का नाम वीर बंदा बैरागी हो।

-डोलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन कर डोलीदार और भौंडीदार को मालिकाना हक दिया जाए।

-पानीपत शहर में बंदा बैरागी भवन के लिए अलग से जगह हो।

——-

झलकियां :

-मंच से संबोधन के दौरान सीएम ने दो बार जोगी समाज का नाम लिया। बैरागी समाज के लोग विरोध जताने लगे।

-मांगपत्र पढ़ने के दौरान बैरागी समाज के प्रधान नरेंद्र भावुक हो गए।

-मंच से आवाज बुलंद की, हमारा राजा कैसा हो.भगवान स्वरूप मनोहर लाल जैसा हो।

-पंडाल में दो बार शोर शराबा होने लगा, समाज के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।

 

 

 

( विरोध )

एनएफएल गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरदीप ¨सह रंभा, अंग्रेज ¨सह पन्नू और असंध के विधायक बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि बंदा बहादुर के 302 वें श्रद्धांजलि समारोह में पोस्टर गलत छपवाया गया। सिख के रूप में शहादत देने वाले बाबा बंदा ¨सह के नाम से उन्हें संबोधित किया जाना चाहिए। बाबा के नाम में बैरागी जोड़ना गलत है। सीएम ने कहा कि इस बारे में वे प्रबंधकों से बात करेंगे। पन्नू ने कहा कि पानीपत आते समय पुलिस ने उन्हें परेशान किया। मधुबन में उनकी गाड़ी रोक ली। काफी देर तक बिठाए रखा।

 

सिख बहादुर कहें आपत्ति नहीं वीर बंदा बैरागी भी थे: बैरागी

हरियाणा बैरागी सभा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी के मुताबिक, सिख भी अपनी जगह ठीक हैं और हम भी। सिख, उन्हें बहादुर कहें हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन वह वीर बंदा बैरागी भी थे। वैसे- योद्धा किसी एक समाज के नहीं होते। योद्धाओं को एक समाज में बांधना गलत है।

 

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

पूजा भट्ट ने खरीदी बास्केटबॉल लीग की दिल्ली टीम

( विनोद वैष्णव )  | बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक पूजा भट्ट ने 3एक्स3 बास्केटबॉल प्रो लीग में दिल्ली की टीम दिल्ली हूपर्स खरीद ली है। लीग के पहले सत्र में12 टीमें हिस्सा लेंगी।पूजा भट्ट ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में 3एक्स3 प्रो बास्केटबॉल लीग के लीग कमिश्नर रोहित बख्शी की मौजूदगी में यह घोषणा की। पूजा भट्ट की टीम में इंदरबीर सिंह गिल, ध्रुव बर्मन, हरकीरत सिंह, मयंक रावत, किरण शास्त्री और दिवेश जॉली शामिल हैं। दिल्ली की टीम को बॉक्स सिंह स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने खरीदा है जिसका स्वामित्व पूजा     भट्ट, मुनीश मखीजा, ऋत्विक भट्टाचार्य और टीम जेनेकस्ट के पास है।दिल्ली हूपर टीम की मालिक पूजा भट्ट ने 3एक्स3 बास्केटबॉल प्रो लीग के बारे में कहा कि इस खेल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है और यह लीग भारत में बास्केट बॉल के विकास में कैसे मदद करेगी, इस पर मंथन करना भी जरूरी है। जबकि, दिल्ली हूपर टीम के दूसरे मालिक मुनीश मखीजा ने बॉक्स सिंह स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बास्केटबाॅल के अलावा, एक खेल के रूप में मुक्केबाजी को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। इस साल की शुरुआत में गोवा में मुक्केबाजी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि इस साल के अंत में भारत के बाहर ऐसे कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने की योजना है। ऋत्विक भट्टाचार्य (मालिक-दिल्ली हूपर) ने स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए भारत में खेलों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के लीग बच्चों को एक करियर के रूप में खेल लेने में मदद करते हैं।

   बॉक्स सिंह स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट – 3एक्स3 प्रो बास्केट बॉल लीग के चेयरमैन योशिया कटो ने कहा कि उन्हें भारत में 3एक्स3 बास्केटबॉल लीग लॉन्च करने का मौका मिला है। उन्हें विश्वास है कि यह लीग बास्केटबाॅल खेल में भारतीय युवाओं के बीच जागरूकता और रुचि पैदा करने में काफी मददगार होगी।

   लीग कमिश्नर रोहित बख्शी ने बताया कि इस लीग को भारतीय बास्केटबॉल महासंघ से मान्यता प्राप्त है और छह शहरों में होने वाले इस लीग की शुरूआत दिल्ली से 9 और 10 जून को होगी। बख्शी ने साथ ही बताया कि 3एक्स3 बास्केटबॉल इस समय दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होता शहरी खेल है और यह 5एक्स5 बास्केटबॉल का फर्राटा प्रारूप है। इसे ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है और इसे 2020 के टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।

  लीग के पहले सत्र में 12 टीमें दिल्ली हूपर्स, चंडीगढ़ बीस्ट, जयपुर रीगल्स, आईजॉल लीजेंड्स, कोलकाता वारियर्स, अहमदाबाद विंगर्स, बेंगलुरु मचास, गोवा स्नाइपर्स, कोच्चि नाइट्स, हैदराबाद बॉलर्स, चेन्नई आइकंस और मुंबई हस्लर्स हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का राउंड ग्रेट इंडिया प्लेस, नोएडा में खेला जाएगा।

   दूसरा राउंड आइजोल में 23-24 जून को, तीसरा राउंड कोलकाता में 7-8 जुलाई को, चैथा राउंड चेन्नई में 21-22 जुलाई को, पांचवां राउंड बेंगलुरु में 11-12 अगस्त को और फाइनल राउंड मुंबई में 25-26 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम फीबा वल्र्ड टूर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने श्री सिद्धदाता के अधिपति श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज से मुलाकात की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने श्री सिद्धदाता के अधिपति श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज से मुलाकात की एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की बुकलेट सौंपी।इस मौके पर श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज आशीर्वाद दिया और कहा कि समाज हित में कार्य करने वाला व्यक्ति सदैव न0 1 पर पहुंचता है उन्होंने कहा कि समाज, देश व प्रदेश को उन्नत करने के लिए हम सभी को अपना अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए ताकि हमारा देश, प्रदेश खुशहाल रहे।इस मौके पर गोपाल शर्मा ने महाराज सेे पार्टी के लिए समर्थन भी मांगा औरकहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सच्चाई, ईमानदारी के रास्ते को अपनाते हुए आज देश को उच्च शिखर पर पहुंचाया है आज चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग का उत्थान हुआ है और एक समान विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की और बढ़ रहा है वही प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश का नेतृत्व ऐसी शख्सियतो के हाथो में जिन्होने सदैव ईमानदारी, सच्चाई व कर्मठता का परिचय दिया और इन्ही गुणो से वह जाने भी जाते है इसीलिए हमें भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है ताकि देश व प्रदेश उन्नति की और सदैव बढता रहे और देश व प्रदेशवासियो को लाभ हो।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

NEXT IAS  ने अपने इंस्टिट्यूट के सफल 268  लोक सेवको को संबोधित किया

( विनोद वैष्णव ) |  MADE EASY इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम, गेट, पी एस यू, और ऑय ए ऐस की दुनिया में सफलता का दूसरा नाम है. मेड इजी Mr. B Singh (Ex -IAS) जो की IIT -BHU के एक पूर्व प्रतिष्ठित छात्र एवं एक सुप्रससिद्ध शिक्षाविद रहे हैं, के द्वारा सं २००१ में स्थापित किया गया है. MADE EASY इंस्टिट्यूट पूरे देश में फेह्ले विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से हज़ारो विद्द्यार्थीओ को वर्षो – वर्षो से लगातार एवं अद्वितीय रूप से कौशल प्रधान कर रहा है. MADE EASY ग्रुप केवल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन ही नही बल्कि गुरुग्राम में २५ एकर में फेह्ले कैंपस में (CBSE से समृद्ध) K -12 स्कूल एवं छतरपुर (दिल्ली) में भी एक MADE EASY प्रीस्कूल संचालित कर रहा है. यह ग्रुप समाज के लिए भी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यो को MADE EASY FOR YOU (चैरिटेबल ट्रस्ट) के माध्यम से संचालित कर रहा है। यह इंस्टिट्यूट Mr. B Singh की देख-रेख एवं मार्गदर्शन में सफलता की उचाईयों को छू रहा है. Mr. B Singh जिन्होंने वर्ष १९९८ में B.Tech करने के बाद GATE, ESE & P.S.U’s एक्साम्स को भी कई बार पास भी किया है. उन्होंने वर्ष २००३ में AIR – 11, वर्ष २००२ में AIR-12, और २००१ में AIR -72 में सफलता प्राप्त किया था. ESE-2002 और 2003 में उन्होंने अपनी प्रथम पसंद केंद्रीय इंजीनियरिंग सर्विसेज को ही रखा था. Mr. B Singh को इंडस्ट्री का कप्तान माना जाता है.MADE EASY ने वर्ष २०१७ में Next IAS के नाम से दो केंद्रों जो की प्राथन पुराने राजेंद्र नगर में एवं द्वितीय साकेत में खोला गया है , के माध्यम से UPSC परीक्षा में कौशलता प्रधान कर रहा है. सिविल सेवा समाज और राष्ट्र की सेवा करने का सबसे अच्छा माध्यम है. लेकिन परीक्षा में चयन होना आसान काम नहीं है. यह कठिन परिश्रम अति दृढ़ संकल्प, ईमानदारी समर्पण, उम्मीदवारों के आत्मविश्वास एवं गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन और शिक्षकों की प्रतिष्ठा से ही समंभव है. Next IAS ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही उत्कृष्ठ एवं बेजोड़ परिणाम दिए जहाँ 268 छात्र सफल हुए.इन 268 लोक सेवको की सफलता का जश्न मानाने और उनको सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली में JW Marriot होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्द शिक्षाविद , जाने माने नौकरशाहों , न्यायाधीशों , सांसदगण एवं कपिल देव सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके इन लोकसेवको को उनकी सफलता की शुभकामनाये दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की .कपिल देव  ने कहा के 900 में से 268 रैंक आना काबिलेतारीफ है और मै इस उपलब्धि के लिए Next IAS  को बधाई देता हूँ जिसने देश के ग्रामीण क्षेत्रो से भी आये छात्रों को ट्रैन किया और उनहे अपार सफलता मिली. B. Singh  ने कहा की आने वाले वर्षो में Next IAS के वार्षिक परिणाम बेहतर होने की उम्मीद रखते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति के लिए MADE EASY ग्रुप के शिष्य और अध्यापक कठिन परिक्रम करते रहेंगे

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

राहगिरी में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की फरीदाबाद को पॉलिथीन फ्री शहर बनाने की अपील

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ):  पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है और फरीदाबाद स्वच्छ तभी बन पाएगा जब यहां की सड़कें पॉलिथीन फ्री होंगी । ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 12 में राहगिरी कार्यक्रम में व्यक्त किए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की । इस मौके पर योगा, सिंगिंग, डांसिंग, जुम्बा, साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । राहगिरी को लोकप्रिय बनाने के लिए इस मौके पर लकी ड्रॉ भी निकाले गए। राहगिरी का ये आयोजन पॉलिथीन फ्री शहर बनाने के संदेश के साथ किया गया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ , बुजुर्गों के साथ और आर्य कन्या कदन की बेटियों के साथ जमकर डांस किया । उन्होने योगा भी किया और लोगों को नियमित योगा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने साइक्लिंग भी की और लोगों से भी छोटे सफर में नियमित रूप से साइकिल के इस्तेमाल की अपील की । विपुल गोयल ने कहा कि एक दूसरे के साथ खुशियां सांझा करने के साथ राहगिरी जैसे आयोजन हमें जनहित के कार्यों से भी जोड़ते हैं। उन्होने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग एक दूसरे से दूसरे होते जा रहे हैं, इसीलिए ऐसे आयोजन हमें समाज के तौर पर एकजुट करने का कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि पिछले साल पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था और इस साल हमारा संकल्प पॉलिथीन मुक्त हरियाणा बनाने का है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद मेरा घर है और पर्यावरण मंत्री होने के नाते सबसे पहले अपने घर को पॉलिथीन मुक्त करना मेरी जिम्मेदारी है इसीलिए फरीदाबाद के लोगों से मैं पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने की अपील करता हूं। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ शुद्ध हवा होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। उऩ्होने राहगिरी के माध्यम से लोगों से रविवार को खुशियां बांटने का दिन बनाने की भी अपील की। इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, एचके बतरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।