Thursday, June 28th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 28, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |किसी भी सरकार ने  पहली बार  फरीदाबाद में  इतने बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया है और हमारा मकसद कंपनियों और युवाओं के बीच का माध्यम बन कर रोजगार को जरूरतमंदों के द्वार पर लाना है। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किए । रोजगार मेले के पहले दिन  1000  से ज्यादा युवाओं ने  रजिस्ट्रेशन करवाया और इंटरव्यू दिए । इस रोजगार मेले में  100 से ज्यादा कंपनियां शिरकत कर रही हैं । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बताया की सभी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 14500  वैकेंसी यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता अनुसार हर उम्मीदवार तीन कंपनियां इंटरव्यू के लिए चुन सकता है । विपुल गोयल ने रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का भी मुआयना किया । साथ ही उन्होंने इंटरव्यू करने आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। विपुल गोयल ने कहा कि रोजगार मेले के समापन के अवसर पर 100 से ज्यादा  नौकरी देने वाले औद्योगिक संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने कहा  कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं के लिए  रोजगार के अवसर पैदा करते हैं  तो साथ ही सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं  कि हमें युवाओं का हुनर  तराशने के साथ उन्हें नौकरी के अवसर भी प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट और मॉडर्न आईटीआई के जरिए हरियाणा में युवाओं की ऐसी पौध तैयार की जाएगी जिससे कंपनियां खुद कैंपस सिलेक्शन के लिए सामने आएंगी और रोजगार सृजन में हरियाणा सबसे आगे होगा। उन्होने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के साथ मॉडर्न आईटीआई के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब युवाओं के पास रोजगार होगा। उन्होने कहा कि कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए ड्राइवर स्किल प्रोग्राम भी शुरू किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर हरियाणा में आगे भी रोजगार सृजन के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कागजी काबिलियत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा के दौर में काम बोलता है। उन्होने कहा कि हरियाणा जल्द ही स्किल डेवलेपमेंट में नंबर एक पायदान पर होगा। इस मौके पर मानव रचना  एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  के वाइस प्रेसिडेंट  अमित भल्ला ने कहा  कि उनके संस्थान के लिए यह गर्व का विषय है  कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद में पहली बार इतने विशाल रोजगार मेले का आयोजन उनके संस्थान में हुआ है । इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं ,आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बी टेक सहित सभी युवाओं के लिए नौकरी पाने का अवसर है और शुक्रवार को हजारों की तादात में युवाओं के रोजगार मेला में पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों में भी नौकरियां उपलब्ध हैं । इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार , संजय बत्रा, सुरजीत अधाना, एन के गर्ग, विजय शर्मा और माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 28, 2018

दीवालीसियस MRS इंडिया यूनिवर्स 2018  ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया

( विनोद वैष्णव ) |  दीवालीसियस MRS  इंडिया2018  ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया  इस मुकाबले मैं देश के विभिन राज्यों से ३० प्रतिभाओ ने भाग लिया .इस महामुकाबले मैं फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी का वेलकम और परिचय देते हुए इलीट मिसेस  इंडिया 2017 शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने दीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरयाणा 2018 के टाइटल के इस मुकाबले मैं हरयाणा का प्रतिनिधित्व  किया  .इस प्रतियोगिता के फिनाले मैं ईशा गुलाटी ने  विनर  का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद   के साथ साथ हरियाणा    का नाम रोशन किया . . .ईशा ने बताया की  इस प्रार्टियोगिता के लिए वो अपने ५ महीने के बच्चे को सँभालने के साथ साथ   पिछले कुछ महीनो से बहुत ही म्हणत कर रही थी. और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने मैं उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला  . फिनाले से पहले इनको इस आयोजन की आयोजक कम्पनी दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी फाइनलिस्ट को दिल्ली मैं ४ दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी गयी . इस प्रतियोगिता के फिनाले को जज करने के लिए ऑय ए  अस  अफसर इरा सिंघल , फिल्म डायरेक्टर राकेश सभरवाल , पवन कौशिक एवं रुचिका ढींगरा ने किया . खिताब जितने के बाद अब  ईशा   का उदेशय अपने शहर की महिलाओ के लिए कुछ करने की इच्छा है और वो  उनकी छुई हुई प्रतिभाओ को बहार निकलना चाहती है और इसके साथ ये दोनों  अब  नवंबर माह मैं होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट है उसमे भाग लेने के लिए तयारी कर रही है , इस प्रेस वार्ता मैं दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के C  E  O  नरेश मैदान भी उपस्थित थे .

Posted by: | Posted on: June 28, 2018

विधानसभा छैत्र नोहर राजनीति कुर्सी के लिए नही बल्कि जन सेवा के लिए हो -स्वामी

( विनोद वैष्णव ) | नोहर के पूर्व उप-प्रधान रामकुमार स्वामी ने गाँव भोगराना,सूरपुरा,दलपतपूरा व 22NTR दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिटिंग की जिसमें छैत्र के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जन की पीड़ा को सुना।भाजपा के निरंकुश शासन से आम जनता परेशान है।किसान आत्म हत्याएं कर रहे हैं ।महंगाई अपने चरम पर है।भ्रस्टाचार एवम आराजकता के चलते सभी दुखी है।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि अब आम जनता के दुखों के निवारण का समय आ गया है हमे एक साथ बुलंद आवाज में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और आगामी विधानसभा चुनाव में तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए उन्होने कहा कि राजनीति कुर्सी के लिए नहिं हो बल्कि जन सेवा के लिए होनी चाहिए सभी जगहों पर भारी जन समर्थन मिल रहा है। इसके बाद कई शोकाकुल परिवारों मे पहुँचकर परिवार जनों को सांत्वना दी | महासिह सहारण, कुरड़ा राम स्वामी, हन्सराज शर्मा, मनिराम तेतरवाल, ओम स्वामी, नोरंग थाकण, राम चन्द्र बिजारनिया, श्याम सुन्दर स्वामी, नरसिंह टाक, राजवीर स्वामी, सोहन धानक, पत राम खाती, भंवर लाल स्वामी, विक्रम मुण्ड, करणी नाई,कृषण चौधरी, गोरिशंकर खाती, श्योचंद भाम्भू, बंशी लाल घिन्टाला,  कनाराम नायक, भूप दाका , जैनाराम स्वामी, सुरेश स्वामी, सुभाष आदी

Posted by: | Posted on: June 28, 2018

हरियाणा में इस बार बनेगी इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार : अभय चौटाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): तिगांव विधानसभा स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में इनेलो पार्टी के प्रमुख अभय चौटाला ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी के नेतृत्व में सिध्दार्थ राणा, सतेंद्र राणा, सुदेश सिंह , युधिष्टर शर्मा , कृष्ण पेहल , करण डंग को हरे रंग का पटका पहनाया और इनेलो पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए कार्येकर्ताओं ने चौटाला को सभी ने विश्वाश दिलाया की वह पार्टी में पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कार्य करते हुए पार्टी को शिखर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहाकि इस बार हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस पार्टी की खासियत यह है की यहाँ कार्यकत्र्ता व पदाधिकारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इनेलो पार्टी कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी एक परिवार के रूप के पार्टी में कार्य करते है। इनेलो अपने चुनाव चिन्ह जोकि चश्मा है से सभी को एक समान रूप से देखती है। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने संयुक्त रूप से कहाकि भाजपा और कांग्रेस पार्टी केवल घोषणाओं की सरकार है। दोनो पार्टियों के पास न कोई एजेंडा है, वह तो केवल कागजों में ही विकास दिखा कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहाकि चुनावों को नजदीक देखकर भाजपा व काग्रेंस अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आई है ओर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है । प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इस मौके पर प्रताप सिंह, पवन रावत, जगजीत पन्नू, अमर नरबत, तेजपाल डागर, अजय भड़ाना, डाक्टर करण सिंह, दुर्गपाल रावत, अमर दलाल, अजीत कादयान, सुरेंद्र तंवर, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 28, 2018

मैचिंग ब्लड़ ग्रप न होने पर भी किडनी ट्रांसप्लांट संभव

( विनोद वैष्णव )|   किडनी फेल होने पर परिवार में मैचिंग डोनर न मिलने पर किडनी ट्रांसप्लांट की दिक्कत परिवार को बेसहारा कर देती है, एक साल से कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे थे दिनेश गुप्ता और उनका परिवार! फिर उन्हे पता चला मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में, बावजूद इसके उनकी पत्नि को डायब्टिीज़ होने के कारण वह ट्रांसप्लांट कराने में अस्मर्थ थे, छोटे भाई दिनेश की हालत देख बडी बहन कोमल गुप्ता ने उन्हे किडनी डोनेट करने का फैसला किया । एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डाॅ रितेश शर्मा ने बताया कुछ साल पहले तक मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट नही होते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट अब दिल्ली एनसीआर में
होने लगे है । क्या है ब्लड ग्रप मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट  डाॅ रितेश शर्मा ने बताया मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट में खून में मौजूद
प्लाज़मा से एंटीबौडीज कम की जाती हैं  आमतौर पर प्लाज़मा एक्सचैज के माध्यम से यह एंटीबौडीज कम की जाती है लेकिन एशियन अस्पताल में इम्यूनोएबजोरबशन की आधुनिक तकनीक के माध्यम से एंटीबौडीज को नैगिटिव  किया गया ऐसा करने से किडनी रिजेक्शन का रिस्क नही होता और शरीर अनमैच वाले ब्लड़ की किडनी को स्वीकार कर लेती हैं।   एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग सर्जन डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया कि दिनेश के ट्रांसप्लांट में और भी दिक्कते थी कोमल के टैस्ट करने पर पता चला कि उनकी 2 यूरेटर, 2 खून ले जानी वाली धमनिया थी ऐसा सिर्फ हजारों में से किसी एक ही व्यक्ति में होता है दूरबीन के माध्यम से बिना चीर फाड किए कोमल की किडनी सुरक्षित निकाली गई फिर दोनो खून ले जाने वाली धमनिया जोडी गई और दिनेश के शरीर में दोनो यूरेटर की नलियों को अलग-अलग छेद बनाकर जोडा गया । डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया की इस केस में बहुत सी तकनीकी चुनौतियां थी  अलग-अलग यूरेटर और खून ले जाने वाली धमनिया होने के कारण सर्जरी का समय बढ़ गया और दिनेश के शरीर में भी अलग तरह से जोडा गया! ट्रांसप्लांट के अगले ही दिन दिनेश ब्लड रिपोर्ट नोरमल होने लगीं और बदली गई किडनी भी ठीक तरह से काम कर रही है । ट्रांसप्लांट के बाद दिनेश और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है कि उन्हे नया जीवनदान मिला ।