July, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 27, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन ने स्कूल को डोनेट किया वॉटर कूलर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन द्वारा चांदपुर स्थित गर्वनमैंट स्कूल में ४०० लीटर का वॉटर कूलर लगाया गया। वॉटर कूलर का शुभारंभ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर श्री दीपक यादव एवं क्लब के प्रेजिडेंट श्री नरेन्द्र परमार ने स्कूल की छात्रा से करवाया। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के लिए कार्य किए जाएं जिससे सभी लोग लाभान्वित हों और उनका जीवनस्तर सुधरे। इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के साथ मिलकर उन्होंने स्कूल में वॉटर कूलर लगाने का काम किया है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। बच्चों को साफ पीने का पानी बहुत जरूरी है। पीने का पानी अगर साफ न हो तो कई बीमारियों का कारण बनता है। दीपक यादव ने कहा कि ऐसे में उन्हें खुशी है कि स्कूल में वॉटर कूलर लगने से अब बच्चों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा और वे स्वस्थ रह कर पढ़ाई कर सकेंगे। दीपक यादव ने कहा कि वे प्रयास करेंगे की आगे भी बच्चों के लिए अन्य कार्य किए जाएं ताकि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के प्रेजिडेंट नरेन्द्र परमार ने कहा कि वे आगे भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा, जिला पार्षद विक्रम सिंह एडवोकेट, ग्राम सरपंच मुकेश, शिक्षाविद् डॉ. सुभाष श्योराण, शिक्षाविद् भारत शर्मा, रो. नवीन गुप्ता, रो. महेन्द्र सर्राफ, इंडस्ट्रियलिस्ट एसपी सिंह, अनिल रस्तोगी, रो. संजय अत्री एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

मानव रचना में हेड एंड नेक कैंसर डे पर लगाया गया ओरल कैंसर जांच शिविर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ):  मानव रचना डेंटल कॉलेज में तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय कैंप लगाया गया। यह कैंप मानव रचना डेंटल कॉलेज और न्यूट्रिशन एंड डाइटिटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से लगाया गया था। हर्बिनॉक्स की ओर से इस कैंप को स्पॉनसर किया गया और मुफ्त में दवा भी दी गई। इसमें मानव रचना में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ओरल चेक-अप किया गया। करीब 150 लोगों ने अपना चेक-अप करवाया। इस कैंप का मुख्य मकसद तंबाकू का सेवन करने से होने वाली गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूक करना था।

इस कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मरीजों को मुफ्त में न्यूट्रिशन सलाह, मुफ्त टेस्ट और मुफ्त जांच के साथ-साथ वाइटल स्टेनिंग भी की गई। इसका मुख्य मकसद ओरल कैंसर की जांच करना था।

इस दौरान MRIIRS के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल, ओरल पैथोलॉजी की एचओडी डॉ. शिवानी अग्रवाल, फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंसिस की डीन डॉ. सरिता सचदेवा समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के फैकल्टी मेंबर्स और एचओडी मौजूद रहे। डॉ. एमके सोनी ने सभी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, यह कार्य बेहद सराहनीय है और इस तरह के कार्य करने से समाज का भला होता है। मानव रचना हमेशा से ही समाज के लिए कार्य करने में आगे रहता है।

एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा कि हम इस कार्य को और भी आगे ले जाना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में 29 जुलाई को कार्यक्रम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिए फरीदाबाद साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र नामक संस्था गठित की गयी है। ये संस्था पहला कार्यक्रम 29 जुलाई  को स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में करवा रही है। संस्था के अध्यक्ष विनोद मालिक ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुंबई , दिल्ली व् अन्य कई शहरों से गायक आ रहे हैं। कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क किन्तु आमंत्रण से राखी गयी है। संस्था का लक्ष्य शहर में सांस्कृतिक व सहित्यिक कार्यक्रमों से जोड़ना है। श्री मालिक का कहना है की संगठन में ऐसे ही लोगों को जोड़ा गया है , जो शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को उजागर करें तथा उत्साहित करें।  इस संस्था में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , शिक्षाविद एवं जीवा आयुर्वेद के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्ष, हरीश अरोड़ा सांस्कृतिक सचिव , एम् एल नंदवानी महासचिव तथा जगदीप सिंह मैनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।  इनके अलावा वे के अग्रवाल तथा अश्वनी कुमार सेठी को संस्था का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी  देते हुए संगठन के पदाधकारियों ने बताया के 29 जुलाई को संगीत संध्या के उपरान्त जश्न-ए -फरीदाबाद का आयोजन करने की योजना है।  ये कार्यक्रम 5 -7 अक्टूबर को किया जायेगा।  तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पुस्तक मेला , मुशायरा व कवि सम्मेलन तथा सांस्कृत समारोह आयोजित किये जायेंगे।
श्री मालिक ने पत्रकारूँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के मशीनी युग में इंसान स्मार्ट फोन व टीवी में खो गया है। इससे हर व्यक्ति अलग थलग सा पड़ गया है और ऐसा लगता है जैसे यह शहर रूक सा गया हो। शहर में लोग आपस में जुड़ सकें तथा इन गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके , यही इस संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
Posted by: | Posted on: July 27, 2018

पलवल में कावडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लागू

पलवल( विनोद वैष्णव )।  जिलाधीश मनीराम शर्मा ने श्रावण मास-अगस्त, 2018 में 01 अगस्त 2018 से 10 अगस्त 2018 तक कावड आगमन पर जिला में कावडियों के सुगम आवागमन के लिए सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिला क्षेत्र में अपराधिक प्रक्रिया (1973) के तहत धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश के उक्त आदेश 01 अगस्त से 10 अगस्त 2018 तक लागू रहेंगे। जिलाधीश के उक्त आदेशों की उल्लंघना पर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार दिल्ली-मथुरा सडक़ मार्ग पर मथुरा की तरफ केवल बाई ओर मुख्य सडक़ मार्ग से कम से कम 100 फुट की दूरी पर कांवड़ शिविर स्थापित किए जा सकते हैं। कांवड़ शिविरों के मध्य कम से कम 02 किलोमीटर की दूरी अनिवार्य की गई है। जिलाधीश मनीराम शर्मा ने पलवल जिला क्षेत्र में कांवड़ शिविर लगाने के लिए संबंधित उपमण्डलों के उपमण्डल अधिकारी (ना.) से अनुमति लेना अनिवार्य किया है।

Posted by: | Posted on: July 26, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।

Posted by: | Posted on: July 25, 2018

ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा ने किया ‘मुल्क’ का प्रमोशन

( विनोद वैष्णव ) | विवादास्पद फिल्म ‘मुल्क’ आजकल सुर्खियों में है और इसी के साथ इसका प्रमोशन भी जोर-शोर से जारी है। इसी सिलसिले में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता और प्रतीक बब्बर, प्राची शाह पांड्या, अशरत जैन, वर्तिका सिंह जैसी इस फिल्म के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इंडिया हैबिबेट सेंट के मीडिया हाउसिंग सेंटर में मीडिया के साथ खुलकर बात की और अपनी आने वाली फिल्म के सर्वेक्षण को लॉन्च किया। बता दें कि बॉलीवुड में कानूनी नाटक शैली पर बेस्ड, यानी कोर्टरूम ड्रामा ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित है।
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘‘मुल्क’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, एक परिवार की कहानी है, जो अपने गर्व की रक्षा करती है। यह फिल्म उन प्रश्नों का जवाब तलाशने की कोशिश करती है, जिन्हें हम आमतौर पर खुले में उल्लखित नहीं करते हैं। इसलिए हम इसे एक सामाजिक थ्रिलर कहना ज्यादा पसंद करते हैं। यह राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह आपके और मेरे बारे में एक कहानी है, जो हमारे आचरण, हमारे पूर्वाग्रह, हमारी पूर्वकल्पनाओं की कहानी है। हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं, क्योंकि हमारी आपस की समस्याएं हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि जीवन में सबकुछ राजनीतिक हो गया है। फिल्म किसी खास सवाल का जवाब देने का दावा नहीं करती है, लेकिन वहां कुछ ढूंढना असंभव भी नहीं है। यह हमारे समय की, यानी आज कहानी है। यह आपको कुछ भी सिखाने की कोशिश नहीं करती है, लेकिन यह आपको भारत के लोगों के बारे में एक आकर्षक कहानी जरूर बताती है।’
इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान वास्तव में भूमिका मेरे लिए तनावपूर्ण हो गई, क्योंकि यदि आप फिल्म के स्टार कलाकारों की ओर देखते हैं, तो मेरे लिए ऋषि कपूर, आशुतोष राणा और इनके जैसे अन्य जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ परफॉर्म करना वास्तव में मुश्किल हो गया था। इसके बावजूद मैं बिना किसी गलती के एक शॉट में अपना बेहतरीन देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’ उन्होंने विवादास्पद मुद्दे पर पूछने पर कहा, ‘मैं नियमित रूप से समाचार पत्र नहीं देखती हूं और मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय भी नहीं हूं, लेकिन मुझे सही या गलत के बारे में पता है। और, मैं हिंदू-मुस्लिम मुद्दे धारणा के बारे में वास्तव में दुखी महसूस करती हूं।’
बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता में से एक ऋषि कपूर, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘मुझे राजनीति और उनकी नीतियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे वास्तव में अच्छा लगा और मेरे चरित्र का आनंद लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमें हिंदू-मुसलमानों के बारे में कोई गलत भावना नहीं पालनी चाहिए। यह मुद्दा बहुत पुराना है, लेकिन अभी भी हम सभी पर एक मजबूत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमें अनावश्यक चीज करने के बजाय इस मुद्दे को बैठकर हल करना चाहिए।’
बनारस मीडियावर्क्स और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत बनी इस फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है।
Posted by: | Posted on: July 25, 2018

त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया

( विनोद वैष्णव ) | 25 साल से जनसुविधाओं को तरस रहे त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी की 50 हजार आबादी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत प्रदान की मुख्य मंत्री  के नेतृत्व में आज एक एतिहासिक फ़ैसला लिया गया जिसमे 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया गया जिसमे तिरखा कालोनी, रघुबीर कालोनी,भाटिया कालोनी शामिल है।पिछले 40 वर्षों के बीते इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की  मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार  मनोहरलाल खट्टर  के संरक्षण और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल जी के सहयोग से और बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक  मूलचंद शर्मा  के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है  एक बार सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएँ देना चाहते हूँ ।ख़ासतौर पर बहुत-बहुत शुभकामनाए माननीय मुख्यमंत्री खट्टर साहब का,माननीय विधायक  मूलचंद शर्मा  का इस पावन और पुनीत कार्य के लिये ह्रदय से बहुत-बहुत आभार।

Posted by: | Posted on: July 25, 2018

दीपक चौधरी पार्षद ने कालोनी को स्थाई करने पर आभार जताया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीपक चौधरी, पार्षद बल्लभगढ़ ने त्रिखा कालोनीवासियों के साथ लड्डू बांटकर माननीय मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर व केन्द्रीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर का कालोनी को स्थाई करने पर आभार जताया।इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि त्रिखा कालोनी केा जो आज राहत मिली है उसका श्रेय माननीय मु�यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने हमारे द्वारा रखी गयी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहाकि केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव बल्लभगढ को प्राथमिकता दी है ओर क्षेत्र को अधिक से अधिक विकास दिया है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र की जनता माननीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर का तहेदिल से आभार जताते है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है और विकास जोरो से चल रहा है जिसे जनता भी बखूबी समझ चुकी है।
इस मौके पर उपस्थित कालोनीवासियों ने कहा कि जब इस कालोनी को अस्थाई का आदेश आया तो हम सभी काफी परेशान हो गये थे और हमने इस समस्या को पार्षद दीपक चौधरी के समक्ष रखा जिस पर उन्होने जल्द ही इसका समाधान करवाने की बात कही और आज उसका समाधान करवाकर इस क्षेत्र में रहने वाले हजारो परिवारो को राहत पहुंचायी हैे। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपनी गाढी कमाई से जो मकान बनाये है उनको अगर तोड़ा जाता तो हम सभी काफी परेशान हो जाते और हम आज तक दहशत के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे थे परंतु माननीय मु�यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर व पार्षद भाई दीपक चौधरी का हम सभी तहेदिल से आभार जताते है। दीपक चौधरी ने कहा कि त्रिखा कालोनी के स्थाई होने से अब यहां रूके हुए कार्य जल्द पूरे होंगे और जनता को अधिक से अधिक विकास मिलेगा।
इस मौके पर बाली प्रधान, सतीश मास्टर जी, रतन प्रधान, तारा चौधरी, बी डी शर्मा, देव धारीवाल, हैरम सिह कपासिया, बिटू बैसला, जितेेन्द्र तंवर सहित अन्य कालोनीवासी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 24, 2018

आयुष्मान भारत की स्थापना के लिए औरंगाबाद में  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

( विनोद वैष्णव )|  भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भावना के अनुरूप आयुष्मान भारत की स्थापना के संकल्प हेतु एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा औरंगाबाद (होडल) हरियाणा में निःशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया की भौतिक जगत के लिए प्रथम सुख निरोगी काया है और निरोगी भारत की स्थापना के लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगी, इसी भावना के साथ एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग के डॉक्टर तरनजीत सिंह, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ अनु भारती ने अपनी टीम के साथ औरंगाबाद (होडल) के 167 ग्रामीण पुरुषों/महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की।
इस शिविर में गलत तरीके से बैठने, पानी कम पीने, पूरी नींद ना लेने, निष्क्रिय लाइफ स्टाइल, तनाव और डायबिटीज जनित रोगौं, नाक, कान, गले की विभिन्न समस्याएं, हड्डियों के विभिन्न रोग, मियादी बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लकवा, सियाटिका, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की समस्याएं, स्लिप डिस्क, हाथ पैर में झुनझुनाहट, तलवे व पैरों में जलन आदि विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और फार्मेसी डिपार्टमेंट के तरुण विरमानी और डॉ राहुल वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि व्यक्ति रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पीकर और 10 मिनट व्यायाम कर कर अपने को स्वस्थ रख सकता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे. वी. देसाई ने ओरंगाबाद के सरपंच का धन्यवाद जी दिया और बताया एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग, फार्मेसी, बी.पी.टी विभाग के डॉक्टर व शिक्षकगण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य व परार्मश शिविर करते रहेगें।
इस अवसर पर कपिल चौहान, विवेक चौधरी, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा, वीना चौधरी, दीपक भारद्वाज, सतवीर सौरोत, श्याम भाटी, राजेश भाटी, सुभाष चंद्रा, मुकेश भारद्वाज, नारायण शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद्र, देवेंद्र चौहान, राज चौहान, सुन्दर सिंहआदि लोगों ने अपने सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
Posted by: | Posted on: July 24, 2018

खादी को स्वरोजगार और रोजगार का मनाएंगे माध्यम- विजय शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में खादी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए खादी
बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य विजय शर्मा ने हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
के जिलाधिकारी अनिल दलाल से मुलाकात की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की
गई कि कैसे लोगों को खादी के प्रचार और उद्योग से जोड़ा जा सके। विजय
शर्मा ने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है और हरियाणा में इसे आगे
बढ़ाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खादी के
छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को सरकार से लोन दिलाना और
स्वरोजगार को आगे बढ़ाने पर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग
लगाने के साथ-साथ खादी स्टोर की संख्या को बढ़ाना भी जरूरी है ताकि लोगों
को आसानी से घर के नजदीक ही खादी के कपड़े उपलब्ध हो सकें। विजय शर्मा ने
कहा कि खादी बोर्ड का पूरा सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और
उद्योग मंत्री विपुल गोयल खादी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार
प्रयास कर रहे हैं और योजनाबद्ध तरीके से खादी को रोजगार का माध्यम भी
बनाया जा रहा है। इस मौके पर विजय शर्मा के साथ बलवान शर्मा और सोनू भी
मौजूद रहे।