Monday, July 2nd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 2, 2018

मरीज की बीमारी के साथ तनाव दूर किया जाये तो वह जल्द सही हो जाता हैै: मल्होत्रा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर एनएच-3 स्थित संतोष अस्पताल के चेयरमैन हरीशचंद्र मल्होत्रा, वाईस चेयरमैन डा. संदीप मल्होत्रा एवं डा. पियुष मल्होत्रा ने अस्पताल में मरीजों के पास जाकर उन्हें फल वितरित किये एवं गुलाब का फूल देकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर सभी मरीजों में एक उत्साह सा देखने को मिला और सभी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अस्पताल का डाक्टर स्वयं हमारे स्वस्थ होने की कामना कर रहा है इससे आज यह बात साफ हो गयी कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं। इस मौके पर अस्पताल के डा. गौरव, विरेेन्द्र, संदीप पाण्डे ने भी मरीजों के साथ बातचीत की एवं उन्हें फल व फूल दिये।
डा. संदीप मल्होत्रा ने मरीजों को गुलाब का फूल भेंट किया और उन्हें खुश रहकर जीने का सलाह दी। उन्होने कहा कि आज के इस व्यस्त दिनचर्या में आम आदमी अपने स्वास्थ्य के प्रति सबसे ज्यादा लापरवाह है परंतु अगर उसे सही समय पर अपनी बीमारी का पता चल जाये और डाक्टर भी उसे अच्छे मिल जाये तो उसकी कोई भी गंभीर बीमारी जल्द सही हो सकती है और संतोष अस्पताल का यही ध्येय है कि वह यहां आने वाले मरीजों को प्यार, सहयोग व ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करते है। डा संदीप मल्होत्रा ने कहा कि मरीज और मरीज के परिजनों के बीच डॉक्टर एक अहम कड़ी होता है। इस कड़ी को मधुर संबंधों के साथ मजबूत बनाना है। मरीजों का विश्वास जीतना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। जिससे मरीज खुश होकर अस्पताल से ठीक होकर घर वापिस लौटे और डॉक्टर को भी दुआ दें। आज सभी डॉक्टर्स को मरीजों के प्रति नजरिये को बदलने की आवश्यकता है।इस मौके पर डा. पियुष मल्होत्रा ने कहा कि संतोष अस्पताल समय समय पर मरीजो के साथ इस तरह के एक्टीविटीज करता रहता है ताकि उनका बीमारी से ध्यान हटा कर उनका तनाव कम किया जाये ओर उनकी बीमारी जल्द सही हो जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय समय पर विभिन्न तरह की बातों की जानकारी भी दी जाती है ताकि वह अपना और अपने परिवार के स्वास्थय का पूरा पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संतोष अस्पताल का मुख्य ध्येय मरीज के साथ पारिवारिक सम्बंध बनाना है।

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

राहगीरी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस विधायक ललित नागर ने लड़ाया पंजा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): सेक्टर 12 में आयोजित राहगीरी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस विधायक ललित नागर ने जब पंजा लड़ाने के लिए हाथ मिलाया तो पत्रकार अचानक हरकत में आ गए और सभी यह देखने के लिए उतावले हो गए कि इस मुकाबले में कौन जीतता है लेकिन मुकाबला बराबरी पर छोड़ कर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ने यह संदेश दे दिया कि राहगीरी किसी की जीत या हार से ऊपर उठकर फिट रहने और खुशियां बांटने के लिए है। विरोधी पार्टी के विधायक से पंजा लड़ाने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गुल्ली डंडा में भी हाथ आजमाया और और बचपन की यादें तरोताजा हो की। साथ ही उन्होंने बैडमिंटन खेल कर भी लोगों को फिट रहने का संदेश दियाविपुल गोयल ने अपने मिलनसार स्वभाव से राहगीरी को ख़ास बनाया तो खो खो, साइकिलिंग रस्साकशी जैसे आयोजनों मे हर आयु वर्ग का जोश देखने लायक रहा।हजारों लोगों ने राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने का भी संकल्प लिया। लोगों की मस्ती ने राहगीरी को ख़ास बनाया तो यहां परफॉर्म करने वाले युवाओं के लिए भी ये अनुभव बेहद यादगार रहा । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि राहगिरी के साथ लोगों को पौधारोपण और पॉलोथीन इस्तेमाल ना करने के संकल्प को हमेशा याद रखना होगा तभी फरीदाबाद स्वच्छ शहर बन पाएगा। उन्होने कहा कि उन्होने खुद एक महीने में हुए हर राहगिरी आयोजन में शिरकत की और ये देखकर अच्छा लगा कि लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में शिरकत की। उन्होने कहा कि हम पर्यावरण को फिट रखेंगे और खुद फिट होंगे तभी पूरा भारत फिट होगा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक ललित नागर, बीजेपी नेता राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा स्थित गांव सदपुरा में लोगों की समस्याएं सुनी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ‘चलो गांव की ओरÓ के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा स्थित गांव सदपुरा में लोगों की समस्याएं सुनी एवं उन्हें जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के ग्रामीणों ने  राजेश नागर का पगडी एवं फूलो की माला से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, विधायक प. मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा, किशन ठाकुर, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, नरेश न�बरदार पार्षद भी उपस्थित थे।
इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जिसके शासनकाल में 24 घण्टे बिजली आ रही है। उन्होंने कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेड़ी पुल से लेकर सदपुरा तिगांव तक फोरलैन का रोड़ मंजूर हो चुका है और इसका जल्द ही काम शुरू हो जायेगा जिससे गांव वासियो को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार ने लगभग चार करोड गैस चूल्हा व सिलेण्डर उज्जवला योजना के तहत वितरित कर दिये गये है जिससे ग्रामीणों को अधिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा क भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चल रही है और सदैव चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भेदभाव नाम की कोई चीज नहीं है और सभी को एक समान रूप से देखा जाता है व स�मान दिया जाता है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश नागर के समक्ष स्कूल को अपग्रेड करवाने, स्कूल की बाउड्रीवाल करवाने सहित गांव की गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी जिसे राजेश नागर ने जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह उनसे कभी भी मिल सकते है उनके घर के दरवाजे 24 घण्टे क्षेत्र की जनता के लिए खुले है क्योकि यह जनता मेरा परिवार है।
इस मौके पर सरपंच फत्तुपुरा मनोज शर्मा, सदरपुरा सरपंच शिव कुमार, भुआपुर सरपंच उमेद, फरीदपुर सरपंच दयाराम, सरपंच सतपाल, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य रमेश नागर, एम एल शर्मा सदपुरा, डा आर एस नागर, ब्रजभूषण शर्मा, पण्डित सुभाष, ब्रहमचंद पटवारी, रघुवर शर्मा, बाबू बौहरा, बाबू समरवीर, पण्डित तुलाराम, पण्डित तुलसीराम, जीत सिंह एडवोकेट, जगपाल सिंह भाटी कौराली, महावीर थानेदार, सुभाष आधाना, जतन सिंह अधाना, विजय नागर पार्षद, हरीराम न�बरदार, जस्सी चंदीला, हरवीर सरपंच फरीदपुर, राजकुमार शर्मा युवा अध्यक्ष, रणवीर सिंह खेडी, बिजेन्द्र सिंह नर्वत, धर्मवीर सरपंच अमीपुर, कृष्ण शर्मा तिलपत युवा मोर्चा टीम, गोपाल चंदीला, चतर सिंह चंदीला, प्रेम ङ्क्षसह न�बरदार महमूदपुर, देविन्द्र अधाना फत्तुपुर, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पण्डित, जतन नम्बरदार, अश्वनी शर्मा, सतवीर लेहडौला, मलखान चपराना सहित अन्य सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

एशियन अस्पताल ने किया न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन

( विनोद वैष्णव )| एशियन अस्पताल ने आज आधुनिक तकनीकों से लेस एक न्यूरो आई सी यु का उद्घाटन किया, इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय, चेयरमैन, इंटरनल  मेडिसिन डॉ देव केसर, मेडिकल सर्विसेज डायरेक्टर डॉ प्रशांत पांडेय, न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा, न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी,  आई सी यू  विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य व् अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हिलाल अहमद ने रिबन काटकर न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन किया I

एशियन अस्पताल के न्यूरो विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा एवं न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी ने बताया की इस आई सी यू मैं हम गंम्भीर बीमारी के मरीज जैसे ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज व् एक्सीडेंट के दौरान होने वाली गंम्भीर चोट के मरीजों का इलाज करेंगे I

आई सी यू  विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य ने बताया की दिमागी मरीजों को सक्षम ईलाज की जरुरत होती है जो हम इस आई सी यू  मैं दे सकेंगे I

एशियन अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय ने कहा कि सीरियस दिमागी बिमारियों के मरीजों को अलग अलग ईलाज कि जरूरत पड़ती है इसलिए हमने इस न्यूरो आई सी यू की शुरुआत की है I  फरीदाबाद मैं इस तरह का यह पहला आई सी यू है I

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

कांग्रेसी नेता ने की ईएसआई मैनेजमेंट से मुलाकात

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल में पिछले 10 वर्षाे से कांट्रेक्ट बेस पर लगे हैल्परों व सफाई कर्मचारियों को मैनेजमेंट द्वारा बिना नोटिस के नौकरी से निकालने जाने को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने ईएसआई के एम.एस. डा. पुनीत बंसल से मुलाकात करके नौकरी से निकाले गए कर्मियों को पुन: बहाल करने की मांग की। श्री गौड़ ने कहा कि उक्त अस्पताल में यह कर्मचारी वर्षाे से अपनी सेवाएं दे रहे है और इन कर्मियों की मरीजों की देखरेख के लिए यहां काफी जरुरत है परंतु मैनेजमेंट बिना किसी सोच विचार के इन्हें एकाएक नौकरी से निकाल रहा है, जो कि पूरी तरह से अन्याय है। उन्होंने कहा एक तरफ भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि सच्चाई यह है कि ईएसआई अस्पताल सेक्टर-8 में आने वाले मरीजों को यहां कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सुमित गौड़ ने कहा कि अस्पताल में 33 डाक्टरों की जरुरत है, जबकि ऑन ड्यूटी केवल 18 है, ऐसे में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीजों को डाक्टर किस प्रकार देखेंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैनेजमेंट इन कर्मचारियों को निकाल देगी तो अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों की देखरेख कौन करेगा? इससे तो यहां स्थिति बिगड़ जाएगी और यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों की परेशानियां और बढ़ जाएगी। उन्होंने मैनेजमेंट से मांग की कि वह एक बार पुनर्विचार करें और इन कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर रखें वहीं  उन्होंने डा. पुनीत बंसल को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन गरीब कर्मचारियों के साथ है और उनकी बहाली को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर वह सेक्टर-16 ईएसआई के रीजनल डायरेक्टर डीके मिश्रा से भी मिलेंगे और जरुरत पड़ी तो फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से इस मुद्दे से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर अजय अरोड़ा, महेंद्र कपूर,इकबाल, लाल सिंह, हरबीर, ममता कपूर, लक्ष्मी, नीतू, बबीता, शमसारी, राकेश, संतोष, रेखा, संदीप, विपिन, सुमन सहित अनेकों लोग मौजूद थे।