Sunday, August 19th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 19, 2018

आयशर विद्यालय सैक्टर-46, फरीदाबाद में स्पिकमैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘विरासत’

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | आयशर विद्यालय सैक्टर-46, फरीदाबाद में स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम विरासत के तीसरेचरणका शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के तीसरे चरण के मुख्य कलाकार पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित बिरजूमहाराज की शिष्या प्रसिद्ध कथक नृत्यागंना गुरु शोवनानारायण एवं पद्मभूषण से विभूषित विश्व प्रसिद्ध  राजन एवं साजन मिश्र बंधु रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान सिटमजिस्ट्रेट  मतिबलिना, आई.जी. आलोक मित्तल एच.सी.एस. काली रमणा, गुडअर्थफाउन्डेशन के चेयरमैन एच.डी.एस. मल्होत्रा,  मति बेला मल्होत्रा, स्कूल प्रबंधक अर्जुन जोशी एवं स्पिकमैके के मूलक (फाउन्डर)  किरण सेठ विशेष रुप से उपस्थित रहे। बिरजू महाराज की शिष्या प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गुरु शोवनानारायण जी ने सर्वप्रथम ‘कथक’ नृत्य’ के अर्थ से परिचित करवाते हुए कहा कि यह वैदिक शब्द कथा से लिया गया ह ैजिसका अर्थ है ‘कहानी’। यह हाथ व पैरों का लयबद्ध संगम है जिसमें भावों की प्रधानता है।उन्होंने स्पिकमैके व आयशर विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंन बच्चों के लिए ऐसे अवसर प्रदान किए है ंजिनसे वे अपनी संस्कृति के और करीब आ सके। उन्होंन सर्वप्रथम ‘विष्णुवंदना’ प्रस्तुत की। उसके बाद कृष्ण व शिव को समर्पित नृत्य किया। महाभारत, का द्रौपदी चीरहरण, कृष्ण व राधा का झूला दृश्य महात्माबुद्ध की कथा को नृत्य के रुप में इस प्रकार प्रस्तुत किया मानों दर्शक उन सभी दृश्यों को सजीव रुपमें देख रहे हो। उनके साथ हारमोनियम पर संगत एवं बोल श्री माधव प्रसाद जी ने दिए घुंघरुओं के साथ तबले पर संगत उस्ताद शकील अहमद खान जी ने दी।पखावज पर संगत महावीर गंगानीजी ने दी। उनके बाघयंत्रों ने शोवना जी के नृत्य में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने पाँच घूंघट व पाँच नजर को नृत्य द्वारा दर्शाया तब सारा हाॅल तालियों से गूंज उठा। कथकनृत्य शैली में पांवों द्वारा भाव प्रस्तुति अद्भुत थी। कार्यक्रम का अंत उन्होंने कबीर के इस दोहे से किया ‘‘जब मैं था तब हरि नाहि अब हरि हैं मैं नाहि’’।
कार्यक्रम के दूसरे कलाकार पद्मभूषण की उपाधि से सम्मानित विश्वविख्यात राजन व साजन मिश्र बन्धु थे। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के संस्कारों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना की उन्होंने बताया कि संगीत एक पूजा है तपस्या है निरंतर अभ्यासरत होकर ही हम इसमें पारंगत हो सकते हैं। उन्होंने सबसे पहले ‘मेघराग’गाया उनके राग को सुनकर ऐसा लगा कि वे दो शरीर एक आत्मा हैं। कार्यक्रम के अंतमें ए.पी.एस. प्रीता जैन के अनुरोध पर उन्होंने भजन, चलो मन बृन्दावन की ओर गया, जिससे मन श्री कृष्ण के चरणों मे ंचला गया व दर्शक आनन्द में सरोबार हो गए। स्पिकमैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम‘ विरासत’ का आयशर विद्यालय सैक्टर-46, फरीदाबाद में यह समापन दिवस था। विद्यालय की ओर से सभी कलाकारो ंको आभार स्वरुप स्मृति चिन्ह दिया गया। स्पिकमैके के इस कृत्य पर भारत को ही नही ंपूरे विश्व को गर्व है।

Posted by: | Posted on: August 19, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने टाउन पार्क में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है और अपनी अमर रचनाओं से वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए फरीदाबाद सेक्टर 12 की टाउन पार्क में रखी गई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में व्यक्त किए। इस प्रार्थना सभा में फरीदाबाद और पलवल से हजारों की तादात में लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भजन कीर्तन के द्वारा भी अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए टाउन पार्क में अटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया  जिसमें उनके द्वारा लिखी गई कविताएं,साहित्य और उनके जीवन की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जितने नरम दिल थे एक प्रशासक के तौर पर फैसले लेने में उतने साहसी भी रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती के लिए उन्होंने लाहौर तक बस यात्रा की तो देश को मजबूत करने के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण करने से भी वो नहीं घबराए। विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है क्योंकि ज्यादातर समय विपक्ष में रहकर भी महानायक की छवि बनाए रखना सिर्फ उनके लिए ही संभव था। विपुल गोयल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई आने वाली पीढ़ियों के लिए युगो युगो तक प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए वह भीष्म पितामह के तौर पर, समस्त देशवासियों के लिए विकास पुरुष के तौर पर  और  साहित्य प्रेमी  उन्हें  एक महान कवि के तौर पर याद रखेंगे । विपुल गोयल ने कविता के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि काल के कपाल पर नित्य नया लिखेंगे और मिटायेंगे, मां भारती की वंदना में हर दिन गीत नया गाएंगे, अटल इरादों से वाजपेयी जी के सपनों का भारत बनाएंगे। इस मौके पर पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, बीजेपी नेता राजेश नागर, उद्योगपति केसी लखानी, संजीव खेमका, अजय जुनेजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री और डॉक्टर कुलदीप जयसिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: August 19, 2018

युनिवर्सल अस्पताल ने पल्मोनरी पग्वलिस्म बीमारी से पीडित मरीज की बचाई जान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। युनिवर्सल अस्पताल के डाक्टरो की टीम ने अरविंद पाण्डे पुत्र बुद्धन पाण्डे बिहार निवासी को पल्मोनरी पग्वलिस्म (खून के थक्के को फेफडो की महाधमी से निकालना) बीमारी से पीडित था की जान बचाई और एक सप्ताह बाद उसकी स्वस्थ करके घर रवाना किया यह जानकारी देते हुए युनिवर्सल अस्पताल के डायेक्टर डा. शैलेश जैन ने बताया कि अरविंद पाण्डे हमारे पास 12 अगस्त को आया था वह थलमोनरी एक्कुलिजम की बीमारी से पीडित था इस बीमारी में 100 मेें से 1 ही मरीज को बचाा जा सकता है अगर उसे सही ईलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि जब अरविंद हमारे पास आया था तो इसके पैरो में सूजन थी और उसमे खून का थक्का जमा हो रहा था यह थक्का टूट का फेफडो में चला गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी हालत काफी चिंताजनक थी। उन्होंने बताया कि जब अरविंद हमारे पास आया था हमने उसके परिजनो को आप्रेशन की सलाह दी और उन्होंने तुंरत सहमति जताते हुए हमने अरविंद का आप्रेशन किया जो कि पूर्णत: सफल रहा और अरविंद आज अपने घर रवाना हो गया है।
डा. शैैलेश जैन ने बताया कि यह बीमारी बहुत ही कम लोगो में होती है पंरतु इसमें जान बचाना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि इस आप्रेशन में उनके साथ उनके सहयोगी डा. अमित, डा संजय, डा. चिंरजी, डा. गजेन्द्र व डा. सागर की टीम का पूर्णत: सहयोग रहा।

Posted by: | Posted on: August 19, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  1. बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )| स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रंद्धाजलि देने के लिए बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेक्टर. 2 के हुडा के बड़े पार्क में आयोजित किया गया जिसमे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित और आम व्यक्तियों ने शिरकत करते हुए अटल जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए यह श्रद्धांजलि सभा शाम 5:30 बजे शुरू हुई इस श्रद्धांजलि सभा में हज़ारों लोगो ने नम आखों से अटल जी को याद किया इस मोके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल राजनेता के साथ साथ एक अच्छे कवि भी थे अटल जी हमेशा देश के लोगो के दिलों में जिन्दा रहेंगे और उनकी जीवनी से देश के लोगो को प्रेरणा मिलती रहेगी इस मौके पर बल्लबगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राष्ट्रिय स्वंय सेवक संघ से गौरीदत्त,प्रदीप डिमरी,संतोष, कुशलपाल,रमेश भारद्धाज, पार्षद दीपक यादव,बुद्धा सैनी,राकेश गुजर,बबली,पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,चंदर शेखर, फकरुद्दीन,रणजीत,महेश गोयल,प्रेम खट्टर,सुनील पुजारी,सुनील कौशिक,बिल्लू पहलवान,राजकुमार,वीरू,प्रेम मदान,कैलाश वशिष्ठ,बिट्टू पंजाबी,वीरेंदर मनचंदा,नरेश चुघ, कौशल शर्मा ,चंदरसेन,मनीष अस्थाना निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी ,ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे|
Posted by: | Posted on: August 19, 2018

अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया :-डा. संदीप मल्होत्रा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। राष्ट्रीय हिन्दू परिषद फरीदाबाद शाखा द्वारा आज अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: अखण्ड भारत संकल्प रैली का आयोजन किया गया जो कि विभिन्न स्थानो से होते हुए अपने गंतव्य पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ संतोष अस्पताल के डायरेक्टर डा. संदीप मल्होत्रा ने दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज, इंडिया हैल्थ लाइन से डा. पंकज तुल्ली,हरिन्द्र सौरोत, पवन बंसल विभाग अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र, जिला महामंत्री दीपक मजूमदार, जिला मंत्री अरूण पाल, योगेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष आकाश, अमर जीत जिला मंत्री आदि मु�य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को स�बोधित करते हुए डा. संदीप मल्होत्रा ने कहा कि हम सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम भारतवर्ष जैसे महान देश के नागरिक है। इस देश में सभी वर्गो को मान स�मान मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमें अपनी संस्कृति पर�परा को बनाये रखना है और सदैव अपने पूर्वजो के बताये हुए रास्तो पर चलकर देश, प्रदेश व समाज को आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज, इंडिया हैल्थ लाइन से डा. पंकज तुल्ली,हरिन्द्र सौरोत, पवन बंसल विभाग अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र, जिला महामंत्री दीपक मजूमदार, जिला मंत्री अरूण पाल, योगेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष आकाश, अमर जीत जिला मंत्री ने भी अपने अपने स�बोधन में सभी को एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाने की अपील की।