Monday, September 3rd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ आशा हुड्डा बनी एचपीजीसीएल की निदेशक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद सेक्टर-46 निवासी आशा हुड्डा को हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास की तरफ से कंपनी के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों को भेजे गए हैं। आशा हुड्डा फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की माता हैं। उनकी नियुक्ति पर जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आभार प्रकट किया है। जब उनसे हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव की फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की अभी वो मुंबई अपने बेटे के पास हुई हे और जल्द कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेंगी

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

हरियाणा पर्यटन दिवस पर पौधरोपण करते हुए डिविज़नल अफसर यू0 एस0 भारद्वाज

हरियाणा पर्यटन दिवस पर पौधरोपण करते हुए डिविज़नल अफसर यू0 एस0 भारद्वाज  ने कहा कि भाग-दौड़ की दुनिया में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है, उसे अपनी जिदंगी की भी ¨चता नहीं है। यही वजह है कि लोग पेड़ों को काटते तो जा रहे हैं, लेकिन लगा कोई नहीं रहा। वन क्षेत्र कम होने से ही प्रदूषण बढ़ा है। यदि सृष्टि को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। । उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 3 सितंबर तक महल में भोजन करने वालों को 10 फीसद छूट दी जाएगी।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

गोहाना रैली के जनसम्पर्क करते हुए इनेलो नेता दुर्गपाल रावत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | हल्का पृथला में इनेलो के तूफानी दौरे इस मोके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष चौधरी देवेन्द्र चौहान ,इनेलो नेता पवन रावत भनकपुर राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष इनेलो नेता दुर्गपाल रावत इन गाँवों का दौरा किया मछगर, पैनेहडा कला,कटेशरा,अललापुर,मिरापुर,पृथला,सागरपुर , भाजपा सरकार की झूठी घोषणा ओ के बारे मे जनता को बताते हुए हरियाणे की जनता परेशान है भाजपा सरकार से आने वाली सरकार इनेलो की होगी इनेलो के नेताओं का जनता ने पगड़ी और फूल मालाओ से स्वागत किया

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

दून किड कॉन्वेंट स्कूल मे धुमधाम से जन्माष्टमी का त्योहाार मनाया

दून किड कॉन्वेंट स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में बहुत अच्छी तरह से जन्माष्टमी का त्योहाार मनाया  सभी बच्चे राधा और कृष्ण बनकर  आए थे और सभी बच्चे बहुत सुन्दर लग रहे थे सभी बच्चों ने श्री कृष्ण जी का जन्मदिन बड़ी धुमधाम से मनाया और श्री कृष्ण जी पूजा की
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

बाल कल्याण पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

( विनोद वैष्णव ) | बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के पर्व को विद्यार्थियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया l इस उत्सव के मौके पर बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के चेयरमैन  गुरुदत्त शर्मा जी प्रधानाचार्य श्री BP भट्ट के समस्त अध्यापकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l श्री कृष्ण भगवान के इस पावन पर्व के उपलक्ष में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव मनाया l बच्चों ने श्री कृष्ण जी के गीतों पर जमकर नृत्य किया l जहां एक तरफ छात्राओं ने इस उत्सव पर अपनी विशेष भूमिका निभाई वहीं विद्यालय के लड़कों ने भी दही मटकी फोड़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई l उत्सव के अंत में चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा जी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म व उनके पवित्र जीवन से संबंधित जानकारियां दि l उन्होंने कहा कि हमें इस वर्तमान युग में श्री कृष्ण भगवान के आदर्शों का पालन करना चाहिए व अपने जीवन को एक सही दिशा देनी चाहिए l प्रधानाचार्य  ने भी अपने शुभ विचारों से बच्चों को इस पर के बारे में जानकारी दी l

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

बाला जी के लाडलों द्वारा निशुल्क खाटू श्याम, सालासर धाम, मेहन्दीपुर धाम की यात्रा 5 सितम्बर से: कपिल वासुदेव

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। बाला जी के लाडलो की और से फरीदाबाद से खाटू श्याम, सालासर धाम, मेहन्दीपुर धाम की यात्रा के लिए बस आगामी 5 सितम्बर को रवाना की जायेगी। यह जानकारी देते हुए प्रधान कपिल वासुदेव ने बताया कि इस बस को समाजसेवी सतीश भाटिया द्वारा रवाना किया जायेगा। इस बस को रवाना करने के अवसर पर मुख्य रूप से सुरिन्द्र अरोडा (शम्भु) प्रधान फरीदाबाद फ्रंटियर समाज संघ, युवा जिला महासचिव कांग्रेस इशांत कथूरिया, रितेश भाटिया (स्टार कम्नियुक्ेशन), गगन भाटिया, कुसुम शर्र्मा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
कपिल वासुदेव ने कहा कि सभी श्रृद्धालुओं के लिए ए.सी. बस का उपयोग किया गया है साथ ही निशुल्क यह यात्रा रखी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी श्रृद्धालुओं को भोजन आदि की व्यवस्था भी बाला जी के लाडलो द्वारा ही किया गया है। इस संस्था द्वारा प्रत्येक माह मेहंदीपुर निशुल्क यात्रा भी करवायी जाती है।
कपिल वासुदेव ने बताया कि इस संस्था द्वारा हर महीने श्री मेहन्दीपुर लेजाया जाता है क्योंकि जो मेहन्दीपुर दरबार जाते हैं उनके सब संकट दूर होते है। उन्होने कहा कि इस संसार मे सब कोई किसी न किसी परेशानी में रहते है लेकिन जो बालाजी पे भरोसा रखते है उनसे सभी परेशानिया दूर रहती हैं।
अनिल वासुदेव ने कहा कि इस यात्रा की सफलता के लिए बाला जी के लाडलो की अनिल वासुदेव, कपिल वासुदेव प्रधान, जतिन ग्रोवर उपप्रधान, अमित शर्मा सचिव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव पवन अरोडा, कमल कुमार, पूरी टीम मेहनत से लगी हुई है।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

बी0 के0 स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्ठमी

पलवल( विनोद वैष्णव )|शिव विहार पलवल स्थितबी0 के0 सी0 सै0स्कूल ने जन्माष्ठमी की पूर्व वेला पर जन्माष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम.धाम से मनाया गया |
विद्यालय प्राचार्य  सतीश कौशिष तथा वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष  ने दीप प्रज्वलित व् भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया|
जन्माष्ठमी महोत्सव में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के छात्रों ने बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया|प्री प्राइमरी के छात्र छात्राएं कान्हा व् राधा की पोशाक पहन कर विद्यालय पहुंचे द्य सभी छात्रों ने कान्हा को झूला झुलाकर आनद का अनुभव किया |
कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने कान्हा बजाए बांसुरी पर एक बहुत सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया , कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया द्य कक्षा तीसरी की छात्रा राधिका ने जमना किनारे मेरो गाँव पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों से खूब तालियाँ बटोरी ,संजना व् जितेंदर ने कृष्ण व् मीरा के अगाध प्रेम का परिचय एक राधा एक मीरा  भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया, छात्र शिव ने भी श्याम भजन तेरी बंसी की धुन श्गाकर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया द्य
अंत में दही हांडी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, विद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ,उपप्राचार्य  संतोष सिंह तथा कोऑर्डिनेटर सुखदेव सिंह ने मटकी फोड़कर तथा हाथी घोडा पाल की दृजय कन्हैया लाल की  के जयकारों से कार्यक्रम का समापन किया |
विद्यालय छात्रों ए अभिभावकों तथा अध्यापकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य ने प्राइमरी विंग इंचार्ज मनीषा कालड़ा, पुष्पा मैम ,अंजू देशवालए चंचल वर्मा,जगवती डागर, कविता सहरावत का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया |

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

संस्कृति काॅन्वेंट स्कूल मंधावली में जन्माश्टमी की धूम

( विनोद वैष्णव ) | संस्कृति काॅन्वेंट स्कूल ,मंधावली कृश्ण जन्माश्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे – छोटे बच्चो ने राधा – कृश्ण की भूमिका में भगवान कृश्ण के अलग – अलग रूपों का दर्षन कराया। जहाॅ कुछ बच्चों ने कृश्ण भक्ति से ओत – प्रोत भजनों से समां बाॅधा वही कुछ बच्चो ने मन को मोहित करने वाले नृत्य प्रस्तुत कर के समां बांधा। मैया यषोदा , कान्हा सो जा जरा, जो है अलबेला आदि गानों ने सबका मन मोह लिया। डारेक्टर संदीप चाहर ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर प्रषंसा करते हुए भविश्य में भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव के  प्रांगण में  जन्माष्टमी पर्व पर शानदार श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा, विधायक बल्लभगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद बाल गोपाल को मक्खन मिसरी का भोग लगाकर किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण कर्म, भक्ति एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। बाल अवस्था में ईष्ट-मित्रों के साथ माखन चोरी उनकी सरलता व चपलता को दर्शाती है। कौरव व पांडव के बीच संधि का प्रयास नीति एवं कूटनीति का प्रतीक था, जबकि युद्ध के समय मार्गदर्शक के रूप में उनकी भूमिका अहम रही।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व में उनके गुण थे, जिसके कारण वे महानायक बने, उन्होंने गरीब मित्र सुदामा से मित्रता निभाई, दुराचारी शिशुपाल का वध किया, पाण्डुपुत्र युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में आने वाले अतिथियों के पैर धोए और जूठी पत्तलें उठाईं, महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवतगीताÓ बना। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर झांकियां सजाईं एवं खास रूप से दही-हांडी का आयोजन किया। गौरतलब है कि दही-हांडी प्रतियोगिता के तहत लड़कों का एक समूह पिरामिड बनाता है, जिसमें एक लड़का ऊपर चढ़कर ऊंचाई पर लटकी हांडी, जिसमें की दही होता है, को फोड़ता है। ये लड़के गोविंदा बनकर इस खेल में भाग लेते हैं। इस दौरान काफी गीत-संगीत होता है और पिरामिड वाले लड़कों पर आस-पास के लोग काफी पानी फेंकते हैं जिससे दही-हांडी तक पहुंचना आसान नहीं होता। जो लड़का हांडी फोड़ता है वो ही विजेता होता है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुंदर भजन एवं नाट्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें देखकर सारा वातावरण तालियों से गूंज उठा। इसके उपरांत विद्यालय  के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने  बच्चों  को बधाई दी और उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें आपसी प्रेम व भाई- चारे की भावना के साथ मनाना चाहिए व सभी धर्मों का आदर करना चाहिये। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से नानकचंद चेयरमैन, हातम अधाना, सुरेन्द्र त्यागी, कर्मवीर बोहरा, जयराम प्रधान, हुकुमचंद सरपंच, स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर शम्मी यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल सेक्टर 91 सेहतपुर में जन्माष्टमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अर्पण सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन, सदभावना सदन के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियेागिता में पीयूष, सोम्या, नेन्सी, प्रिंसी, नैना, आनंद राठौर, सृष्टि, रूबी, विनिता, वैशली, गुजन, स्वाती, कुमकुम, राशि, मोनिका, मनीषा, नदिंनि शिवानी, अनामिका, प्रिया, अंतरा, नीता, पीयूष, प्रिन्सी, अनुष्का, सीमरन, खुशी शर्मा, खुशी राय, नङ्क्षदनी, निशा, कल्पना, लक्ष्मी, महिमा, स्नेहा, अनामिका, रशमी, हिमांशी, भ्ूामि, तन्नू रावत, दीक्ष, तन्नु, आरती, वैेष्णवी, अंजलि, सपना, सरिता, सीमरन गुप्ता आदि छात्र छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर लघु नाटिका, कृष्ण की झांकी, गीता का उपदेश, नाटक, नृत्य, गीत सहित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नाटको एवं झाकियों का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम फरीदाबाद वार्ड 23 की पार्षद गीता रैक्सवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सुशासन समिति के सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल उपस्थित रहे। दोनो ही अतिथियों का स्कूल की प्रिंसीपल  मिथलेश सोम ने स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा बनायी गयी झाकियों का अवलोकन करते हुए पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को पूरे ही भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जाता है उन्होंने बच्चो को कहा कि वह श्रीकृष्ण जैसे निडर, साहसी बने और अपने जीवन को उज्जवल बनाये। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सदैव सत्य का रास्ता अपनाते हुए सदैव दूसरो की सेवा एवं भलाई करे।
इस मौके पर  ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलते हुए सदैव अपने जीवन का निर्वाहन करे तभी आप एक सफल व्यक्ति बन सकते।
समारोह के अंत में प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने कहा कि स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा बनायी गयी झाकियों में अध्यापकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि स्कूल में हर पर्व को पूर्णत संस्कृति एवं परम्परा से मनाया जाता है ताकि बच्चे अपनी परम्परा एवं संस्कृति को कभी भूल ना पाये।