Thursday, September 6th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

इनैलो व बसपा नेता जवाहर कालोनी के बाजार में व्यापारियों से मिलकर हरियाणा बंद कामयाब करने की अपील करते हुए

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  | हल्का एन आई टी हल्के के इनैलो व बसपा कार्यकर्ताओं ने जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी के बाजार में दुकान से दुकान घूमकर लोगों से 8 सितम्बर शनिवार के दिन बाजार बंद करने की अपील की | इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू, बसपा के जिला शहरी अध्यक्ष रतनपाल चौहान, इनैलो हल्का अध्यक्ष सन्तोष शर्मा व बसपा हल्का अध्यक्ष मुकेश ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की ओर से एसवाईएल, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध आदि अनेक मुद्दों को लेकर आगामी 8 सितम्बर को प्रस्तावित हरियाणा बाजार बंद को लेकर आज गठबंधन नेताओं ने सारण गोल चक्कर से डिस्पोजल तक व डिस्पोजल से सारण स्कूल तक दुकानदारों से संपर्क साधा और उन्हें 8 सितम्बर शनिवार को हरियाणा बंद में अपना सहयोग देने का आह्वान किया।इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के गठबंधन नेताओं ने इस दौरान कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों को लेकर इनेलो बसपा गठबंधन 8 सितम्बर को हरियाणा बंद कर उसमें दुकानदारों से अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के भजन लाल नैन, तेजपाल डागर, घासीराम भड़ाना, सावित्री तंवर, डालचंद सारण, अमरीक कश्यप चुन्नी लाल बांगा, महाबीर, राजेश, ओमप्रकाश, हरकमलजीत सिंह पन्नू, अमरपाल विरदी, राजू, लक्ष्मण,रिम्मी, अनुराधा भारद्वाज, विजन बलहार, सीमा देवी व रामबीर इत्यादि उपस्थित रहे |

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं ।यह विचार
आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन क्लब के उद्घाटन करने उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
 इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से उपस्थित थी ।
केंद्रीय मंत्री  ने बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र कि सेक्टर 21 ए में लगभग ढाई एकड़  जमीन में सीनियर सिटीजन क्लब के बनने से यहां के बुजुर्गों को काफी उम्मीद थी जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए इस क्लब में दो मल्टीपर्पज हॉल ,एक रेस्ट रूम, एक डिस्पेंसरी,  एक कार्यालय, एक स्टोर बनाया गया है वह इसमें एक लाइब्रेरि, ओपन जिम, फीजियोथ्रेपी की सुविधा भी उपलव्ध करवाई जायेगी । जिससे यहां पर आकर सीनियर सिटीजन आकर सुबह-सुबह अखबार व धार्मिक किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस सीनियर सिटीजन क्लब का सेक्टर-21ए ईस्ट की आरडब्ल्यूए की देखरेख में कार्य करेगा।
 देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक  किसी भी मंत्री या विधायक पर  कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, व सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि की प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल की जोड़ी ने चारों तरफ इतने विकास कार्य कराए हैं कि विपक्षियों के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है ।उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। अपने जानने वालों को नौकरियां दी जाती थी लेकिन देश व प्रदेश में अब नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाती है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि एक नया भारत व समृद्ध भारत बनाया जाए,
इस अवसर पर उनके साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 21ए के उपप्रधान एके नेहरा, वाइस प्रेसिडेंट जी पी एस चोपड़ा, जनरल सेक्टरी अजय लाल मलिक के अलावा इलेक्ट्रिकल हुड्डा अश्वनी गौड़, एक्शन हुड्डा प्रिविन, एक्सईएन हुड्डा हॉर्टिकल्चर जोगीराम,  सीन्यर सिटिज़ेंज़ क्लब पाधाकारी,श्री ऐस सी पुँधीर (प्रधान),ऐस सी सरीन (जेनरल सेक्रेटेरी),आर के सोलंकी (उप प्रधान),के ऐस गर्ग (कोषाध्यक्ष),प्रदीप कुमार शर्मा (पेटरन),पी के अग्रवाल (पेटरन),जेनरल ऐस के दत्त (रेटायअर्ड) के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। और सीनियर सिटीजन सोसायटी मिल कर इस क्लब की देख रेख करेंगे।
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन, उमड़ा हजूम

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| ग्रीनफील्ड कॉलोनी में समाजसेवी अनीता शर्मा के नेतृत्व में 30 अगस्त से चल रही भागवद कथा के समापन अवसर पर वीरवार को हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के तमाम राजनेता, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने भागवत कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 7 दिन से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर व्यास पं. गंगाराम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें ग्रीनफील्ड एवं आसपास की सैंकड़ों महिलाओं ने आहूति दी। हवन प्रक्रिया में पं. गंगाराम शास्त्री के साथ उनके सहयोगी विनोद शुक्ला, मोहन पांडे एवं अन्य ब्राह्मणगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अनीता शर्मा ने आए हुए अतिथिगणों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रभु श्री हरि की कृपा से भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही और कथा सुनने वालों ने भरपूर आनंद उठाया। वो अपने आपको धन्य मानती हैं कि उनके द्वारा भागवत कथा का आयोजन हो पाया, जिसमें कॉलोनी के सभी लोगों ने सहयोग दिया। हवन यज्ञ एवं भंडारे में पी सी गौड, एस सी शर्मा, प्रभात शर्मा, आर के शर्मा, केपी भट्ट, अजय शर्मा, राजकुमार गौड, सोमदत गौड, डा. शत्रुघन, नारायण दत, राकेश वत्स, अश्विनी कौशिक, नवीन कौशिक, आप के पार्टी के नेता धर्मबीर भडाना, लखन शर्मा, सुरेन्द्र बबली, अनिल गोयल, ओम प्रकाश गोयल, नितिन गोयल, रमेश कुकरेजा, एस पी गुप्ता, संजय वधवा, आर एस शर्मा, के डी मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, धीरज गर्ग, लक्ष्मण मिश्रा, राम जी मिश्रा, मोतीलाल शर्मा, किशोर शर्मा, हरजिंदर शर्मा, हरेन्द्र स्वामी, बी एस सिंह, मदन लाल कौशिक, रामकिशोर शर्मा, सुरेश आर्या, हरिमोहन अग्रवाल, राजू बेदी और भारी संख्या मे मातृशक्ति मौजूद रही।
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

मानव रचना में फिजिओथेरेपी के छात्रों ने ( सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से ) लगाया फ्री हेल्थ असेसमेंट कैंप

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से फ्री हेल्थ असेसमेंट कैंप लगाया गया। MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त मेडिकल सलाह, कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग, ओर्थोपेडिक कनसल्टेशन के साथ-साथ फिजियोथेरेपी और न्यूट्रिशन सलाह भी दी गई। असेसमेंट में ईसीजी, ब्लड और शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट, बीएमआई, ऑक्सीजन सेच्यूरेशन और फ्लेक्सिबिलिटी टेस्टिंग शामिल थे।

सर्वोदय अस्पताल से डॉ. मधुरिमा गुप्ता, डॉ. गौरव और मानव रचना से डॉ. शिशिर निगम और डॉ. प्रीति के साथ-साथ सभी न्यूट्रिशन और फिजियोथेरेपी के अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स ने करीब 120 पेशेंट्स का चेक-अप कर काउंसलिंग की। चेक-अप के दौरान पाया गया कि अधिकतर मरीजों को घुटनों, कमर और गर्दन में दर्द की परेशानी थी।

फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की ओर से एरियल योगा का सेशन भी रखा गया, जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पूर्व ट्रेनर जिले मवाई ने एरियल योगा के बारे में बताया। इसके अलावा अर्गोनॉमिक वीक के तहत छात्रों ने सभी एम्पलायज के डेस्क पर जाकर उन्हें सिटिंग पोजिशंस के बारे में जानकारी दी। वहीं, कैंपस में आयुध की ओर से भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल बल्लबगढ़ में सादगी से मनाया गया अध्यापक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |  ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया | इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  दिनेश भाटी , प्रधानाचार्य  ,समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन  दिनेश भाटी ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकावली में सादगी से मनाया गया अध्यापक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |  ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकावली में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया | इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  नाहर सिंह चौहान , प्रधानाचार्य  रचना भल्ला व समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन नाहर सिंह चौहान ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

बाल कल्याण पब्लिक स्कूल में मनाया गया अध्यापक दिवस

तिगांव ( विनोद वैष्णव ) |  बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया l इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  गुरुदत्त शर्मा , प्रधानाचार्य  BP भट्ट व समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन  गुरुदत्त शर्मा  ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में आज शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस. एन. दुग्गल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की । इस अवसर पर  छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और छात्राओं और टीचर ने  संसथान के  चैयरमेन एस एन दुग्गल के साथ केक काट कर टीचर डे मनाया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री दुग्गल ने कहाकि उन्होंने काफी समय तक शिक्षक के रूप में ज्ञान बांटा है। भारत ही नहीं पूरी दुनियां में शिक्षकों को समाज में उच्च दर्जा प्राप्त है। शिक्षक ही है जो किसी भी देश के भविष्य का निर्माता है। इतिहास गवाह है हमेशा गुणवान शिक्षकों ने देश को ऐसे शिष्य दिए हैं, जिन्होने अपने ज्ञान के बल पर न सिर्फ समाज का भला किया और उनकी किस्मत बदल दी। शिक्षा सभ्य जीवन में जीने के लिए पहला गुण है। कहा भी जाता है अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। हर मनुष्य के जीवन में पहला शिक्षक उसकी मां होती है, मगर अनेक शिशु ऐसे भी होते हैं जो जन्म लेते ही अपने पहले शिक्षक को खो देते हैं। उनको बेशक उनकी पहली शिक्षक नहीं मिल पाती मगर एक अच्छा शिक्षक उनके जीवन को उदाहरण बना देता है। अच्छा शिक्षक वही जो ज्ञान बांटे। भारत में शिक्षकों को याद करने और उनको सम्मान देने के लिए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर  ई.सी.सी.ई विभाग की चेतना, दिव्या, अनुराधा, रीना, सोनल, ज्योति, रुपाली, निशा, जोया, कंचन, अंजलि, डॉली, रितिका, अनुराधा चौधरी, आर्ट एंड क्राफ्ट की शुभांगी, शेफाली, नम्रता, हनिशा फेशन डिजाइनिंग की प्रियंका रावत, मेघा, श्वेता, मारिया बुटीक की तमना, सविता ड्रेस डिजाइनिंग की शिवानी आई टी विभाग की डिम्पल ने सभी ने अपने अपने विभाग की टीचर्स को  शिक्षक दिवस  पर फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अच्छी शिक्षा देने पर आभार जताया। इस मौके पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसाई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या मौजूद थी। 
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

शिक्षक दिवस का एम वी एन विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  भारत के पहले पूर्व उपराष्ट्रपति और दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का एम वी एन विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया गया। भारतीय शिक्षा में उनके विशेष योगदान के कारण प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जे.वी देसाई ने बताया कि विश्वविद्यालय का काम डिग्री या डिप्लोमा बांटना नहीं होता है बल्कि छात्रों में एडवांस लर्निंग की भावना को पैदा करके उनको भविष्य में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों से कैसे लड़ना है तैयार करना होता है इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को छात्रों के ज्ञान के स्तर पर उतर कर उसको व्यवहारिक ज्ञान देखकर उसके स्तर को उठाना होता है। उन्होंने बताया कि एम वी एन इसके लिए एकेडमिक ज्ञान के साथ-साथ ज्ञान के व्यवहारिक पक्ष को भी सिखाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रतन ने सभी शिक्षक गणों का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया और कि कहा शिक्षक का मूल्य ईश्वर से कम नहीं है क्योंकि वही अपने शिष्य के भीतर छुपे इंसान को प्रकट कर एक पहचान देता है और उसमें प्राण डालता है।

अंत में कार्यक्रम का समापन तरुण बिरयानी जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए किया इस अवसर पर डॉ. जयशंकर प्रसाद, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ ज्योति चावला, डॉ. दिशा सचदेवा, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ राहुल वार्ष्णेय, मुकेश सैनी, डॉ दिव्या अग्रवाल, गौरव सैनी, दीपक मिश्रा, प्रशांत कुमार, कपिल चौहान आदि सभी शिक्षकगण छात्रगण कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 सर्वपल्ली राधकृष्णजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिती ने चार चाँद लगा दिए। उन्हाने सभी बच्चों को अपना प्यार और आर्शीवाद दिया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।कक्षा दसवीं की छात्राओं निधी और प्रिया मंगला ने शिक्षक दिवस व शिक्षक की महता पर अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला। के0 जी0 के छात्र- छात्राओं ने एक मधुर गान की प्रस्तुति की।

शिक्षक की महिमा को दर्शाते हुए कक्षा तीसरी , चैथी व पाँचवी के छात्रों ने एक नाटक का मंचन किया। यह नाटक एकलव्य और गुरू द्रोणाचार्य की जीवन गाथा की प्रस्तुति पर निर्धारित था।

विभिन्न कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने कवाली, संगीत , नाटक और नृत्यों के द्वारा सबका भरपूर मनोरंजन किया। कक्षा दसवीं के पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का थिरकने पर विवश कर दिया। सभी शिक्षकों का उपहार दिये गये। अमनद्वीप कौर को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा गौर और उपप्रधानाचार्या जोबा गुहा ने भी बच्चों को आर्शीवाद प्रदान किया।

अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने अपने सुवचनों से किया। उन्होने सभी बच्चों से अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करने की प्रार्थना की।