Friday, September 7th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 7, 2018

डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया

( विनोद वैष्णव ) |डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।जिसमें बच्चो को राधा कृष्ण के अमिट प्रेम और उनकी बाल लीला के बारे में विस्तार से बताया गया,साथ ही मीराबाई,सुदामा और राधा जी के साथ कृष्ण के विभिन्न क्रीड़ाओं के ऊपर प्रकाश डाला गया।विद्यालय के छात्रों ने टीटू कालोनी में चल रही बृहत रास लीला में भी विशेष अतिथि कलाकार भागीदारी निभाई,जिसमे बाल कलाकारों ने मनमोहक समां बांध दिया।। विद्यालय की संचालिका प्रियंका शर्मा इस रास लीला कार्यक्रम में विशेष अतिथि भूमिका में रही।
डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय सबसे कम फीस में बच्चों को प्रयोगात्मक और क्रियात्मक तरीके से स्मार्ट शिक्षा उपलब्ध कराता है।विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर समुचित ध्यान दिया जाता है।विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद,नृत्य,गायन ,चित्रांकन एवम क्रियान्वयन की भी उचित जानकारी दी जाती है।