Wednesday, September 12th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 12, 2018

‘फलसफा’ की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची

( विनोद वैष्णव )| हिंदी फिल्म फलसफा की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा में पहुंची । इस मौके पर पर फ़िल्म के अभिनेता मानित जौरा, अभिनेत्री गीतांजलि सिंह, रिधिमा ग्रोवर, फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर हिमांशु यादव सहित टीम के सभी लोग मौजूद थे।

   फ़िल्म की टीम के साथ फ़िल्म के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। अभिनेता मानित ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए  कहा कि “इस फिल्म में आपको रोमांस, इमोशन, थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फ़िल्म को बड़ी ही मेहनत के साथ बनाया है। उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का आभार दिया है , जिनके सहयोग से इतनी अच्छी फिल्म बन सकी है।’’

  अभिनेत्री गीतांजलि सिंह और रिधिमा ने कहा कि इस फ़िल्म में मैं और मानित कैसे मिलते हैं। ये देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग हैं। परंतु दोनों के बीच कुछ तो कामन है जो इन दोनों के एक दूसरे से फिल्म में मिलता है। निर्देशक हिमांशु ने कहा कि “इन सभी के साथ काम करना बहुत ही मजेदार रहा है। हमारी फिल्म में आपको जिंदगी का हर वो पहलू देखने को मिलेगा,जिससे दर्शकों खुद को कही ना कहीं जोड़ पाएंगे।‘’

   ‘पेन-एन-कैमरा’ के मेहमूद अली द्वारा फिल्म का वितरण किया गया है। फलसफा 21 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Posted by: | Posted on: September 12, 2018

जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कुलसचिव डॉ संजय शर्मा ने ली ग्रामीणों की योग की क्लास, किया पौधारोपण 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के  कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने वन विहार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को योग एवं ध्यान के बारे में बताया। प्राकृतिक चिकित्सा विवेषज्ञ ने ग्रामीणों को खानपान सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रामीणों को  पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। 
गांव मौजपुर में पहुंचे जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलसचिव डॉ संजय शर्मा ने ग्रामीणों के साथ गांव का दौरा किया। खेतों में फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को योग व ध्यान, खानपान,स्वास्थ्य संबंधी, संयुक्त परिवार की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेतों में ग्रामीणों के लिए विशेष क्लास लगाई जिसमें जीवन मूल्यों से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने योग व ध्यान, तनाव प्रबंधन, नैतिक मूल्यों, स्वास्थ्य एवं पोषाहार,पर्यावरण, कुटुम्भ प्रबोधन संबंधित सत्र व गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ राजेश भारद्वाज,नंदन प्रसाद गवास्कोडी,राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, सत्यवीर दलाल, डॉ अमित, सुमित तेवतिया एडवोकेट,सरजीत, आर पी वाष्णेय, गजेंद्र सिंह चौहान, ओमप्रकाश,रामप्रशाद,कपिल, नरेश बीसला, सुरेश बीसला, सुदेश पाल बीसला और सतीश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।