October, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: October 29, 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )
। बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में भव्य स्वागत किया गया। राजेश नागर के स्वागत में ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और राजेश नागर के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। राजेश नागर ने संत सूरदास के ऐतिहासिक मंदिर में भी मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि तिलपत गांव के विकास उसके लिए आज गांव में अनेक परियोजनाएं चल रही है जबकि पुरुष सरकारों ने इस गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस तरह तिलपत में विकास कार्य करवा रहे हैं उससे इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही तिलपत एक आदर्श गांव होगा।
राजेश नागर ने कहा कि यह तिलपत की महान भूमि का दुर्भाग्य है कि अब तक यहां जीत का आशीर्वाद लेने तो बहुत लोग आए लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में बीजेपी ने हमारे क्षेत्र के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम करवाया हैं। फरीदाबाद को नोएडा से जोडऩे के लिए मंझावली का पुल तैयार हो रहा है और बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है और इसके लिए राजेश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना काम पिछले 4 साल में किया है उतना पिछले 60 साल में भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। विधायक ललित नागर पर निशाना साधते हुए राजेश नागर ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके हल्के में विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा और काम नहीं किया जा रहा मैं उनको चैलेंज करता हूं की जब उनकी सरकार थी तो कांग्रेस सरकार में ज्यादा काम हुए या आज बीजेपी सरकार में ज्यादा काम हुए यह आंकड़े निकालकर वो मेरे सामने बहस करके दिखाएं।
उन्होंने कहा कि अगली बार तिगांव से विपक्ष का विधायक नहीं होगा बल्कि सरकार भी बीजेपी की होगी और विधायक भी बीजेपी का होगा।
इस अवसर पर
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, भवानी प्रधान, जीत सिंह भाटी, राहुल यादव, खडक़ सिंह चेयरमैन, फिरे चंदीला, पं. बुधराम, पुष्कर सरपंच, नारायण शर्मा, जय नारायण, राजबीर प्रधान, दिनेश प्रधान, कमल नम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, त्रिलोक, प्रहलाद शर्मा, भगत राज, मुकेश शर्मा, संदीप, राजू, कुलदीप, राकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नेकचंद, जीत सिंह रक्षवाल, शंकर, प्रमोद, शाहू प्रधान, परमानन्द शर्मा, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पंडि़त आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

थ्रोम्बोलिसिस तकनीक से मेट्रो अस्पताल में 400 स्ट्रोक मरीजों को मिला नया जीवन : डा. रोहित गुप्ता

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )
। 
वल्र्ड स्ट्रोक डे की पूर्व संध्या पर सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित गुप्ता ने स्ट्रोक होने के लक्ष्ण एवं उसके बचाव के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस सेमिनार में रेजिडेंट वेलफेयर एसो. के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में पंकज मेहरा व हरेंद्र नामक व्यक्ति भी मौजूद थे, जिन्हें स्ट्रोक हुआ था और उनका थ्रोम्बोलिसिस तकनीक से सफल इलाज हुआ, उन्होंने भी स्ट्रोक के उपचार से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया।  डा. गुप्ता ने बताया कि थ्रोम्बोलिसिस तकनीक के द्वारा स्ट्रोक का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है और अब तक वह इस इंजेक्शन के माध्यम से करीब 400 स्ट्रोक मरीजों को लाभ पहुंचा चुके है क्योंकि इसके परिणाम बहुत अच्छे है। उन्होंने कहा कि थ्रोम्बोलिसिस इंजेक्शन मरीज को स्ट्रोक होने के साढ़े तीन घण्टे तक दे दिया जाना चाहिए, जिससे वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है परंतु साढे चार घण्टे के बाद इस इंजेक्शन का कोई फायदा नहीं होता इसलिए स्ट्रोक के मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए, जहां उसके सिटी स्क्रैन होने के बाद उसका इलाज शुरु हो सके। डा. रोहित गुप्ता ने बताया कि अन्य देशों के मुकाबले में भारत में स्ट्रोक के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्ट्रोक एक इमरजेंसी है, जिसके बारे में जानकारी रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता किसी जिंदगी बचा सकती है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष भारत में 16 से 18 लाख लोगों की स्ट्रोक से मौत होती है।ब्रेन स्ट्रोक के लक्ष्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मस्तिष्क की कोशिकाएं रक्त के अभाव में मृत होने लगती हैं, अचानक संवेदनशून्य हो जाना, शरीर के एक भाग में कमजोरी आ जाना, बोलने में मुश्किल होना, चलने में मुश्किल एवं चक्कर आना इसके लक्ष्ण है। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के मुख्य कारण आजकल की आधुनिक जीवनशैली, तनाव, हाईपरटेंशन, धूम्रपान और डायबिटिज है। स्ट्रोक रोगियों के लिए थ्रोम्बोलाइसिस इंजेक्शन एक नई तकनीक है, मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में थ्रोम्बोलाइसिस तकनीक द्वारा अब तक 400 से अधिक मरीजों को ठीक किया जा चुका है। इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। हमारे विभाग में उच्च न्यूरो इमेजिंग तकनीक संसाधन उपलब्ध है। अस्पताल में एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक/लकवाग्रस्त 40 साल से कम के लोगों में भी हो सकता है। थ्रोम्बोलाइसिस की यह तकनीक लकवा होने के 4.5 घण्टे तक की जा सकती है। तीव्र स्ट्रोक/लकवाग्रस्त होने पर मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर आना चाहिए। डा. रोहित गुप्ता ने कहा कि थ्रोम्बोलाइसिस चिकित्सा के उपयोग व जागरुकता पर जोर देने की जरुरत है। विंडो पीरियड का महत्व, थ्रोम्बोलाइसिस चिकित्सा का लाभ, स्ट्रोक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की ऑल सेन्टस मार थोमा चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में चर्च के सामाजिक कार्यों की सराहना 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने अपने 50 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया और इस मौके पर उन्होंने चर्च को 50 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने कहा कि भारत में हिंदू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्म लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं और ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने भी पिछले 50 साल में इस दायित्व को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि चर्च ने कुष्ठ रोगियों की सेवा, जरूरतमंद लोगों के आवास बनाना, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराना, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ अभियान आदि अनेक सामाजिक कार्यों से समाज की सेवा की है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों थॉमस ईडुकुला और के एस अब्राहम ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  50 साल में चर्च ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है और सेवा का यह सफर आगे भी जारी रहेगा । इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर ईसाई गुरु डॉक्टर  यूहानान मार डिमेद्रीयोस,ए एम जोन,जेम्स थॉमस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: October 29, 2018

केंद्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने 150 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की रखी आधारशिला

( विनोद वैष्णव )
| केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज रविवार को दीपावली के उपलक्ष्य में वार्ड नं-22,23, 24 ,25, व वार्ड 26 में 150 करोड़ रुपए से नहर पार वाली सभी कॉलोनियो में पानी निकासी के लिए सीवरेज की आधारशिला रखी।
केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित भारी जनसमूह  को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य आगामी एक वर्ष में  पूरा कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने  कहा कि नहर पार के लिए उन्होंने  साढे 300 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं, जिनमें से कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं  और कुछ कार्य आगामी  दिनों में पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से  नहर पार की सभी कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था का कार्य किया जाएगा।  इसके साथ ही 2 करोड़ रुपए नालों के लिए,  2 करोड़ रुपए सेहतपुर पुल के लिए,  13 करोड़ रुपए  महावतपुर रोड के लिए, 60 करोड़ रुपए की लागत से  सभी गलियों  में इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएंगी। इसी प्रकार 17 करोड रुपए के पुल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपए तिलपत रोड, 16 करोड़ रुपए से बांध रोड ,14 करोड़  बसंतपुर रोड , लगभग  77 करोड़ की लागत से पानी की लाइन डाली जाएगी, 2 करोड 68 हज़ार की लागत से  पांच  लाइनें डाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि नहर पार में 66 केवी सबस्टेशन, अस्पताल, स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। उन्होने रविवार को हुए चारों जगहों के कार्यक्रम में  भारी जनसमूह को देख कर गदगद होते हुए कहा कि यहां की जनता से मुझे इतना असीम प्यार मिल रहा है कि इस जनता के लिए  विकास के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने भारी जनसमूह को देखते हुए कहा कि उन्हें तो ऐसा लगता है कि जैसे 10 दिन पहले ही आज  नहर पार के इलाके में दीपावली का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर भारी जनसमूह का  धन्यवाद करते हुए  उनको  आने वाले त्योहार दीपावली ,भाई दूज  की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने लोगों को उनकी भावना के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए प्रयासरत है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंतोदय योजना को क्रियान्वित करते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति यानी गरीब से गरीब परिवार को सरकार की  सुविधाएं, जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाएं इत्यादि का लाभ अवश्य मिले की नीति पर सरकार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला  परिषद  के चेयरमैन विनोद चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,वार्ड नंबर 22 के पार्षद  जितेंद्र  उर्फ बिल्लू पहलवान,वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता रेक्सवाल,वार्ड 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना,वार्ड 25 से मुनेश भड़ाना,अजय बैंसला,फरीदाबाद लोकसभा निगरानी समिति के सयोंजक ओमप्रकाश जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर, नगर निगम के  चीफ इंजीनियर डी आर भास्कर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: October 27, 2018

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन 17 नवम्बर को

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद यादव कल्याण समिति में पहुँचे अहीर रेजिमेंट के युवा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने यादव कल्याण समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व समाज के सभी गणमान्य लोगों को 17 नवम्बर को जंतर मंतर पर पहुँचने के लिए निमंत्रण दिया। अहीर रेजिमेंट सतीश यादव किसी कारणवश आज फरीदाबाद नहीं पहुँच पाए। रेजिमेंट के सदस्यों ने फरीदाबाद के यादव समाज के लोगों को भारी संख्या में पहुँचने के लिए आग्रह किया। अहीर रेजिमेंट की मांग कई दशकों से चली आ रही है। जिसको लेकर पूरे भारत में यादव समाज के  लोगों व $खासकर हरियाणा के यादवों ने सैंकडो बार जंतर मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किए। राज्यों व केंद्र सरकार को अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे गए। जिसकों लेकर किसी भी सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, और ना ही कोई आश्वासन दिया गया। अरूण यादव व उसकी टीम ने सभी को आश्वस्त किया की इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे, और हम अपना हक लेकर रहेंगे। इस अवसर पर अहीर रेजिमेंट के सदस्य सुबे सिंह यादव (बोहरा), अरूण यादव, साहिल यादव, होशियार सिंह यादव, राव लख्मी नम्बरदार, कमल यादव, विरेंद्र यादव, पिं्रस यादव, ओपी यादव, सोचंद सरपंच, प्रकाश सिंह यादव (बादल), राजीव यादव, राज यादव, महेश यादव, मामचंद यादव, नवीन यादव मौजूद रहे। अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने भी युद्ध हुए उनमें अहीर जाति के सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 1962 की भारत चीन युद्ध में एक मिसाल कायम की जिसकी रेजांगला की चोटी आज भी गवाह है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर देशभर में कई धरना किए जा रहे हैं। अब इस मसले पर 17 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से उक्त प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। वहीं यादव कल्याण समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा ने अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की जिला फरीदाबाद से समाज के लोग भारी संख्या में  पहुँचेंगे। इस अवसर पर प्रधान हुक्म चंद लाम्बा, समिति के मीडिया सलाहकार हरपाल सिंह यादव, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पूर्व पार्षद राव निहाल सिंह, ब्रह्म सिंह यादव, सुंदर यादव, ओपी यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद, रघुवीर यादव, महीपाल आर्य (सरपंच), महाराम यादव, विवेक यादव, इश्वर यादव, रणधीर यादव, मनीष यादव, राजकु मार  यादव, उधम सिंह यादव, रिंकु यादव, साश्वत यादव, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: October 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) ‘टैगोर पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में ‘जन कल्याण संस्था’ द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवदगीता (श्लोक) एवं श्रीरामचरितमानस (चैपाई) का अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ ही शुरू हुआ तथा कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत गायन शैली का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं श्रोताओं ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभागियों की भाव-विभोर प्रस्तुति को खूब सराहा एवं विजेता प्रतिभागियों को अगले चरण में और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी।प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करके ज़ोनल लेवल पर पहुँचने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं -द्वितीय वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की हिमांशी, तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की निहारिका, हर्षित एवं निशांत पब्लिक स्कूल की सुरभि एवं चतुर्थ वर्ग में धर्म पब्लिक स्कूल की भूमिका ने सम्मान प्राप्त किया।विद्यालय लेवल पर टैगोर पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की खुशबू एवं माधवी ने प्रथम, पार्थ, रिया और करिश्मा ने द्वितीय एवं हार्दिक, भूमि, निशि एवं दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशांत पब्लिक स्कूल की सपना ने प्रथम, जिया एवं तन्वी ने द्वितीय एवं वासु और रिषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की रिशिका ने प्रथम, धारणा ने द्वितीय एवं कुशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की मान्या ने द्वितीय एवं याशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की समाप्ति पर टैगोर पब्लिक स्कूल की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा ने बच्चों के कला-कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक संस्कार ग्रहण करने की भी सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  कपिला इंदु ने भी समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख दी और मंच पर एक भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।अंत में प्रशासिका नीलम गाँधी ने विद्यालय में आए हुए समस्त प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षकों को धन्यवाद दिया व अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

Posted by: | Posted on: October 25, 2018

वीमेन ऑफ द आवर की संयोजक डॉ. दिव्या अग्रवाल द्वारा फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में फेस्टिव अक्टूबर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | वीमेन ऑफ द आवर की संयोजक डॉ. दिव्या अग्रवाल द्वारा फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में फेस्टिव अक्टूबर का आयोजन किया गया। डॉ. दिव्या अग्रवाल स्किन एवं हेयर एक्सपर्ट हैं और VLCC में कार्यरत हैं। इनकी पहल ‘वीमेन ऑफ दी आवर’ उन महिलाओं के लिए है जो सम्पन्न हैं, सक्षम हैं पर किन्हीं कारणों से परिवार से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पातीं।इस कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स की स्क्वाड्रन लीडर गरिमा दीक्षित सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। गरिमा मिसेज इंडिया 2018 की विजेता भी रह चुकी हैं और फिलहाल बागडोगरा में हेलीकॉप्टर पायलेट के तौर पर पोस्टेड हैं।डॉ. केशव चौहान (जीवा आयुर्वेदा) ने आयुर्वेदा के बारे में संक्षिप्त में सभी दर्शकों को बताया कि, आयुर्वेदा किस तरह से काम करता है। इसी के साथ जीवा आयुर्वेदा से उनकी टीम मौजूद रही।कार्यक्रम में अफशां कुरैशी ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। आपको बता दें कि, अफशां ने तू आशिकी भी गाया है। इमेज कंसलटेंट दीपाली मालिक ने उपस्थित सभी महिलाओं को, अपनी छवि किस तरह बरकरार रखी जाए, विषय पर जानकारी दी। उन्होंने समझाया के न केवल बाहरी सुंदरता बल्कि आंतरिक रूप भी आवश्यक है। कॉर्निटोज़ की ओर से कोल्ड कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता सिद्धि सेठ, पारुल नागपाल (प्रथम), संगीता आहूजा, रितिका और वीना दीक्षित रहीं। विजेताओं को कॉर्निटोज़ व वीएलसीसी की तरफ से गिफ्ट दिए गए। इसी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया। इसी कड़ी में माई वेलनेस डायरीज ने स्टॉल लगाया और कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को फ्री आई-मेकअप दिया। मोटिवेशनल स्पीकर सोनल माथुर ने त्योहारों में अपना शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के कुछ दिलचस्प तरीके बताए। वीमेन ऑफ द आवर के सहयोगी रहे – जीवा आयुर्वेदा, कॉर्निटोज़, वीएलसीसी, माई वैलनेस डायरीज, रिचफील, गृहशोभा, पीआर एंड पब्लिसिटी पार्टनर एनसीआर इंफोटेनमेंट रहे। कार्यक्रम में शॉपिंग के लिए कई स्टाल्स – नमिता का मिडनाइट म्यूज़, VLCC द्वारा नेल आर्ट, रिचफील द्वारा स्कैल्प एनालिसिस, तरुणा मेहरा द्वारा स्पेनिश कल्चर एवं अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई।
Posted by: | Posted on: October 25, 2018

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जी की जयंती

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम भवन व माँ पीतामबरा सिद्ध पीठ मंदिर बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद में महर्षि पाराशर जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर मंदिर में हवन यज्ञ तथा भण्डारे का भी आयोजन किया गया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। उनहोंने कहा महर्षि पाराशर ज्योतिष विद्या के जनक थे तथा उन्होंने अपनी तपस्या बडखल स्थित अरावली जो आज परसोन मन्दिर के नाम से विख्यात है में की थी। आज भी वहां पर हर अमावस्या को श्रद्धालुओं का ताता लगता है और लोग परसोन मंदिर में स्थित कुंड में स्नान इत्यादि करते हैं। इस अवसर पर पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा ,पं हरीश पाराशर, एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर, पं कर्ण ,पं मोहित ,पं अतुल ,पं कमल, पं वेदपाल ,पं राम दत्त ,पं अशोक आदि भक्तजनों ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया और भंडारे में सहयोग अदा किया।
Posted by: | Posted on: October 25, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेज करवा चौथ फरीदाबाद को किया सम्मानित

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेज करवा चौथ फरीदाबाद को प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी और सम्मानित किया।फरीदाबाद सेक्टर 10 के समर ग्रैंड होटल में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज फरीदाबाद का खिताब पारुल साहनी ने जीता जबकि मान्या अरोड़ा दूसरे और सुरीना अरोड़ा मांडीवाल तीसरे स्थान पर रही वहीं मिसेस करवा चौथ का खिताब कोमल बावेजा ने जीता। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा की बेटियां फैशन इंडस्ट्री में भी कामयाबी हासिल कर रही हैं और मानुषी छिल्लर और अमीषा चौधरी इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में फरीदाबाद की बेटियां भी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेस करवा चौथ फरीदाबाद प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने के लिए भी प्रेरित किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन रिया बावेजा और ज्योति गाबा ने किया जबकि पलक गाबा भी सह आयोजक रही। वहीं प्रतियोगिता में ज्यूरी की भूमिका शाहिद हसन, मारिया, मनजीत सिंह, रिचा मेहता और अनुमेहा ऋषि ने निभाई।
Posted by: | Posted on: October 24, 2018

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : जयहिंद

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आम आदमी पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ | इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में तब्दील हो गया |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली में आम आदमी ने ही 67 सीट दिलवाई  थी |और आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के लिय काम किया है फ्री पानी, सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा व फ्री इलाज, दवाई , सारे टेस्ट फ्री  की सुविधाए दे रही है और एक आम आदमी को यही चाहिए | केजरीवाल सरकार ने जो कहा था वो किया है | जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी कर सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती |

जयहिंद ने मंच से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में कहा सरकार के पास हरियाणा रोडवेज की बस खरीदने के लिए पैसे नही है | चार साल में सिर्फ 62 बस ही खट्टर सरकार खरीद पाई है | हरियाणा की जनता को गीता व गाय के नाम ठगा गया है जब  जनता के लिए सुविधाओं की बात आती है तो सरकार का पैसा खत्म हो जाता है |

नवीन जयहिंद  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर  सरकार में अगर कोई पाने हक के लिए धरना करता है, प्रदशर्न करता  है तो उसे जेल में भेज दिया जाता है |

नवीन जहिंद ने मंच पर हाथ में कटोरा ले जनता से चंदा देने की अपील की और कहा कि ये पैसा मुख्यमंत्री के पास भेंजेगे ताकि वो रोडवेज कर्मचारियों के लिए बसें खरीद सके , सरकारी स्कूल अच्छे कर सके |

जयहिंद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निरक्षणसे  खट्टर सरकार की बौखला गई है | कही इनकी पोल न खुल जाये इस लिए स्कूलों में लीपापोती काम शुरू कर दिया है |अगर अरविन्द केजरीवाल के डर  सरकारी स्कूलों  के हालत सुधरते है तो केजरीवाल प्रदेश के हर स्कूल का निरक्षण करने को तैयार है | अगर खट्टर सरकार को स्कूल व अस्पताल चलाने नही आते है तो हम से ट्रेनिग लेले |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सत्ता का बदलाव फरीदाबाद से होगा। भीड़ गवाह है इस बात कि फरीदाबाद की जनता सीबीआई( कांग्रेस , इनेलो , भाजपा) से तंग आ चुकी है अब उसे बदलाव चाहिए | आम आदमी इनका खुट्टा पाड़ के ही दम लेगा |

दिल्ली विधायक सहीराम ने भी कार्यकताओं की होंसला आफजाही करते हुए कहा कि हरियाणा में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे है | फरीदाबाद की जनता अब आम आदमी की राजनीति चाहती है मुद्दों की राजनीती चाहती है |

इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने टोपी पहन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजदगी में  विधिवत तरीके से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, , रणबीर चंदीला, गुरुग्राम लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, कवि शाहनवाज हिन्दुस्तानी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष महेश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |