Saturday, November 10th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 10, 2018

विधायक ललित नागर के गांव में दिखाई राजेश नागर ने दिखाई अपनी ताकत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस विधायक ललित नागर के गांव भुआपुर में पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर की ताकत उस वक्त देखने को मिली जब बीजेपी की हल्ला बोल जनसभा में हजारों की तादात में लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल और उत्तर प्रदेश से मीरापुर से विधायक अवतार भड़ाना का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद नरेश नम्बरदार, वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, पप्पू सरपंच तिगांव मौजूद थे।
इस मौके पर जूनियर नेशनल खेलों में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी गौरव चौहान का भी सम्मान किया गया गौरव चौहान को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दो लाख का इनाम देने का ऐलान किया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से तिगांव में लगातार जनता के काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं और जनता ने उन्हें ताकत दी तो गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राजेश नागर ने तिगांव में मॉडर्न आईटीआई को मंजूरी देने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार प्रकट किया। राजेश नागर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बीजेपी का विधायक ना होने के बावजूद तिगांव में विकास कार्य करवाए हैं।
वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गांव का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले कई योजनाओं से यहां से विपक्ष का विधायक रहा है लेकिन अगली बार विधायक भी बीजेपी का होगा और सरकार भी बीजेपी की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के गांव में लोगों का इतनी भारी तादाद में आना दिखाता है कि कांग्रेस हरियाणा में खत्म हो चुकी है और बीजेपी की सबका साथ सबका विकास की नीति लोगों को रास आ रही है। विपुल गोयल ने कहा कि पिछली सरकारों में हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त था और जो नेताओं के चक्कर लगाते थे सिर्फ उन्हीं को नौकरी मिलती थी जबकि बीजेपी सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर लाल सरकार ने योजना ना बनाई हो। विपुल गोयल ने जनसभा में मौजूद लोगों से अगले चुनाव में राजेश नागर को भारी मतों से जिताने की अपील की। विपुल गोयल ने जूनियर नेशनल में पदक जीतने वाले खिलाड़ी गौरव चौहान को सरकारी नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया।
इसके अलावा फरीदाबाद के पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश के मीरापुर से विधायक अवतार भड़ाना ने भी राजेश नागर को भरपूर समर्थन देने की अपील की और कहा कि राजेश नागर पिछले कई सालों से क्षेत्र की नि: स्वार्थ भावना से सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र के और ज्यादा विकास के लिए ऐसे नेता का विधानसभा में जाना बेहद जरूरी है।
इस मौके पर भुआपुर गांव के सरपंच उमेद सिंह, सरपंच सदपुरा, सरपंच मंझावली राकेश शर्मा, सरपंच ढहकौला रोहताश रावत, सरपंच भूदत्त शर्मा भैंसरावली, सरपंच अजब सिंह नागर शाहाबाद, एम.एस. नागर एडवोकेट, डा. कर्मवीर नागर, रामबल अधाना, रिछपाल सरपंच भुआपुर, रूगेन्द्र नम्बरदार, बाबू समरवीर, धर्मसिंह, प्रवीन चौहान, हरीराम मैम्बर, खुशीराम, भरती नागर सरपंच जसाना, प्रहलाद सरपंच तिलपत, वासुदेव भारद्वाज, रामपाल सरपंच फत्तुपुरा, मदन चंदीला पूर्व चेयरमैन, बदलेराम, गोपाल नम्बरदार, धन्नी सरपंच, नेत्रपाल चंदीला, विजय बदरौला, नवल, कर्मवीर मैम्बर तिगांव, बिजेन्द्र पीलवान, फिरे चंदीला, गजराज सरपंच भतौला, चरण सिंह ठेकेदार, मेजर जगत सिंह सहित अनेकों क्षेत्रवासी व गांव की सरदारी मौजूद थी।

Posted by: | Posted on: November 10, 2018

बिजेन्द्र नेहरा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के सचिव बिजेन्द्र नेहरा को पार्टी के प्रति समर्पित एवं ईमानदारी को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौपी गयी। यह जानकारी नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने देते हुए बताया कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति के लिए वह माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष बराला,उद्योग मंत्री  विपुल गोयल, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन , केंद्रीय राज्य मंत्री  कृषणपाल गुज्जर, भिवानी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी  उमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष  गोपाल शर्मा सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है जिन्होंने इस जिम्मेवारी को मुझे सौंपा है।
बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि सबको साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा चुनावो से पहले किया था सबका साथ सबका विकास आज वह पूरी तरह से पूरा हो रहा है और हमारे प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल के नेतृत्व में भी हरियाणा प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है।
बिजेंद्र नेहरा पृथला विधानसभा एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे है पिछले विधानसभा चुनावो में उन्होंने पृथला क्षेत्र से मजबूत दावेदारी की थी अब पार्टी ने हरियाणा स्तर की बड़ी जिम्मेदारी देकर उनका कद बडा दिया है इस अवसर पर बिजेन्द्र नेहरा को उनके समर्थकों ने उनकी नियुक्ति पर मिठाई एवं फूला की माला पहनाकर मुबारकबाद दी।

Posted by: | Posted on: November 10, 2018

अगर मैं निष्कासित हूं तो इनेलो प्रमुख का हस्ताक्षरयुक्त निष्कासन पत्र सार्वजनिक क्यों नहीं-दुष्यंत  

चंडीगढ़। ( विनोद वैष्णव )। अगर मैं इनेलो से निष्कासित हूं तो अभी तक इनेलो सुप्रीमो द्वारा हस्ताक्षरित पत्र क्यों नहीं सार्वजनिक किया जा रहा। इसके पीछे एक गहरा षड्यंत्र है क्यों कि आज तक न तो अनुशासन कमेटी की कोई औपचारिक बैठक हुई और न ही मुझे कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। मुझे तो यह भी अंदेशा है कि बंद कमरे में अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट तैयार की गई है और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किए है। मैं इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से दो बार मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत करवा चुका है और उन्होंने न केवल मेरी बात को ध्यान से सुना अपितु मेरी बातों से सहमति भी जताई। यह बात सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे घेरने के लिए एक षड्यंत्र के तहत चक्रव्यूह रचा गया है। जनता के आशीर्वाद एवं ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाले कार्यकर्ताओं के समर्थन से वो हर चक्रव्यूह को भेदेंगे। सांसद चौटाला ने एक शेयर के माध्यम से अपनी बात कुछ यूं रखी।
वख्त का रूख बदलना आता है,
कांटों पर चलना भी आता है।
अभिमन्यु समझकर कुछ लोगों ने रच दिया चक्रव्यूह,
हमें मिल कर चक्रव्यूह तोडऩा भी आता है।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि  कुछ लोग षड्यंत्र रच कर पार्टी को तोडऩे व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को जींद में पार्टी बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व इनेलो के प्रदेश महासचिव डा. अजय सिंह इस पूरे घटनाक्रम पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर भावी रणनीति तैयार करेंगे। सांसद दुष्यंत ने आरोप लगाया कि पार्टी में चार पीढिय़ां लगातार काम कर रही हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें भी कांग्रेसी बता रहे हैं।
सांसद ने पत्रकार वार्ता में मौजूद नरवाना से विधायक पिरथी नंबरदार, उकलाना से विधायक अनूप धानक, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलवती, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. केसी बांगड़, पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर, पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, पूर्व विधायक रमेश खटक, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, अंबाला से हरपाल कंबोज, जींद जिला के प्रधान रहे कृष्ण राठी, हिसार के पूर्व प्रधान राजेंद्र लितानी,  पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान का नाम लेते हुए कहा कि क्या ये सब कांग्रेसी हैं या कांग्रेसी पेड वर्कर हैं।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बताया कि वह 15 वर्ष की आयु से नरवाना चुनाव से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। परन्तु पिछले एक वर्ष से कुछ लोग उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं और उनकी व दिग्विजय चौटाला की पार्टी में डयूटियां नहीं लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा यह भी कहा कि पिछले लंबे समय से पार्टी की बैठकों को लेकर पार्टी कार्यालय की ओर कोई अधिकृत सूचना उन्हें नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी के संसदीय दल के नेता अथवा सांसद को पार्टी को प्रदेश कार्यालय सचिव न तो नोटिस जारी कर सकता और न ही उन्हें निष्कासन का कोई अधिकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संसदीय दल दल के नेता व सांसद को नोटिस जारी करने व पार्टी से निकालने का अधिकार केवल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर अथवा पार्टी सुप्रीमो के अध्यक्षता वाली कमेटी के पास है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल द्वारा पार्टी घटनाक्रम के मामले में हस्तक्षेप करने संबंधी सवाल के जवाब में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह हमारे परिवार से सबसे बड़े हैं और मेरे पिता डा. अजय चौटाला जी ने, मैंने और दिग्विजय चौटाला ने अभिवादन कर उनसे दीपावली त्यौहार पर उनका आशीर्वाद लिया था।
सांसद दुष्यंत ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि जननायक सेवा दल वर्ष 2002 से डा. अजय चौटाला द्वारा गठित सामाजिक दल है जिसने गुजरात भूकंप में भी अपने स्वयंसेवक भेज कर लोगों की मदद की थी। यह पूरी तरह से गैर राजनैतिक संगठन है जिसका कोई भी सदस्य सदस्यता ग्रहण के प्रथम पांच वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकता। इस अवसर पर  झज्जर जिला युवा अध्यक्ष उपेंद्र कादियान, कुरूक्षेत्र के युवाजिला अध्यक्ष सुनील राणा, फतेहाबाद युवा जिला अध्यक्ष अजय संधू, कैथल के जिला प्रवक्ता एडवोकेट हरदीप पाडला, रणदीप कौल, जगाधरी से मास्टर राजकुमार सैनी, पूर्व जज सुल्तान सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपपस्थित थे।