Friday, November 30th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 30, 2018

पाईनवुड स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन डीसीपी विक्रम कपूर ने वालीबॉल की सर्विस देकर किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं वि िान्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देश ाक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।

इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सु ााष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ.सु ााष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, ाूपेन्द्र श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि वि िान्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रति ाा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोल बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

NewGen IEDC  सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा पोषित और समर्थित न्यूजनइनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट सेंटर (NewGen IEDC) के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक मानव रचनाइंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में आयोजित की गई थी।

NewGen IEDC छात्रों की स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और व्यावसायीकरण चरण में अपने नवाचारों को आगे बढ़ानेके लिए MRIIRS  में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पहल है। यह प्रारंभिक वित्त पोषण सहायता प्रदान करकेप्रोटोटाइप के विचार की यात्रा में तेजी लाने पर काम करता है। मानव रचना कैंपस में छात्र / छात्राओं की टीमों कोडीएसटी अनुदान से 2.5 लाख (प्रति स्टार्ट उप) तक की सहायता प्रदान करता है।

डॉ एन सी वाधवा, कुलपति , MRIIRS और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया औरविश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्ट-अप की पर्यावरण प्रणाली बनाने में उनके समर्थन के लिए डीएसटी औरईडीआईआई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बोर्ड का प्रतिनिधित्व श्री नवदीप चावला, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीजएसोसिएशन (उद्योग से) और श्री सुबोध कौशिक, पूर्व महा प्रबंधक और सलाहकार – पंजाब नेशनल बैंक के द्वाराकिया जाता है। इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमितभल्ला, एवं प्रबंध संचालक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा  कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय डॉ संजयश्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

डॉ नवीन वशिष्ट , डीएसटी उम्मीदवार और प्रोफेसर एस बी सरीन, EDII अहमदाबाद नामांकित के द्वारा मानवरचना में 12 प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप की समीक्षा और सराहना की गई|  बैठक के दौरान अगले वर्ष की कार्ययोजना का भी विश्लेषण किया गया था। बोर्ड ने स्थानीय उद्योग की समस्याओं और मानव रचना द्वारा अपनाए गएपांच गांवों के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बोर्ड के सचिव, NewGen IEDC  के मुख्य समन्वयक डॉ मोनिका गोयल ने बताया कि डॉ प्रदीप वार्षणे, डॉ बिन्दुअग्रवाल, डॉ अमित सेठ और श्री करण नरूला द्वारा शामिल NewGen IEDC की टीम छात्रों के व्यापारिक विचारको आकार देने पर अथक काम कर रही है।। उन्होंने आगे कहा: “हम शैक्षणिक  वातावरण के भीतर युवा दिमागऔर उनकी नवीन क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

यह एक विचारणीय विषय है की विगत वर्ष में मानव रचना NewGen IEDC ने कई ऐसी योजनाओं पे कार्य किया हैजिनके माध्यम से नयी तकनीक एवं उद्यमिता  को काफी बढ़ावा मिला है |

Naturoplast मानव रचना NewGen IEDC के अंतर्गत स्थापित एक ऐसा स्टार्ट उप रहा है जिसने एक छोटे से विचारसे एक स्टार्ट उप बनने तक का सफर तय किया तथा इसके मेंटर लखविंदर कौर ने इसके रोचक सफर का पूर्णरूप से विश्लेषण दिया |

साहिल तंवर और मुकुल फोगा, Thapkrida  स्टार्ट अप पर काम कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने तीन गेम विकसित किए हैंऔर उन्हें पिछले छह महीनों में Google playstore और सेब ऐपस्टोर पर प्रकाशित किया है, उन्होंने कहा कि उन्हेंवांछित सर्वोत्तम तकनीकें मिलीं, जिनमें सॉफ़्टवेयर लाइसेंस, संपत्तियां, प्लग- इन्स, अन्य उपकरण और कार्यालयकी जगह की भी सुविधा मिली जिसने उन्हें मनवांछित गति से काम करने में मदद मिली। टीम को केंद्र से विभिन्नव्यावसायिक रणनीतियों और वित्तीय विकास के बारे में भी सलाह मिली |

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

लिव फॉर नेशन सगंठन के कार्यालय पर पहुंचे शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के भतीजे सुजीत कुमार आज़ाद

 फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत कुमार आजाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बी. डी. कौशिक, ओमपाल प्रसाद और दिल्ली प्रदेश की अध्यक्षता निहारिका बीती रात लिव फॉर नेशन संगठन के कार्यालय पर पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं निहारिका और ओमपाल प्रसाद को सदस्यता पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने लिव फॉर नेशन सगंठन की टीम को अपना आशीर्वाद दिया।
लिव फॉर नेशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक पुरखासिया ने बताया कि वे सभी शहीद-ए-आजम चन्द्रशेखर आजाद के संगठन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी से जुड़े हैं तथा देश में दोनों संगठन क्रांतिकारियों की रहा पर चल रहे हैं। इस मौके पर लिव फॉर नेशन संगठन के संरक्षक टीटु डंगवाल ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए मिलजुलकर कार्य करें और लोगों को संगठन के बारे में बताएं। इस मौके पर प्रवीन वशिष्ठ ,मिन्नी, पुनीत वशिष्ठ, सुनील मुदगल, मनोज चौहान, नवीन गोरिया, रविन्द्र पाल, प्रदीप ठाकुर, सुमित, शैन्की बडख़ल, अमित आदि सभी कार्यकर्ता मौजुद रहे।