December, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 27, 2018

ब्ल्यू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। चार्मवुड दयालबाग स्थित ब्लू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने वार्षिक उत्सव का आयोजन काफी धूमधाम से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित गोयल आईएएस, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल, हैड इंटरनेशनल रिलेशन डिवीजन एनसीईआरटी उपस्थित रहे। जिनका स्कूल के चेयरमैन श्री रघुवीर भडाना ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अमित गोयल ने कहा कि स्कूल वह जगह है जहां बच्चा अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करते है और जो बच्चा शिक्षा ग्रहण करते हुए पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा निभाता है वह एक सफल व्यक्ति बनता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चो को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू ने सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और उन्होंने दूसरो के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर किये जिसके लिए उन्हें जाना जाता है इसीलिए हमें भी अपने जीवन में कुछ ऐसे नियम व कानून बनाने चाहिए ताकि हमारी भी पहचान बन सके।
इस अवसर पर डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल ने कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धरोहर है जिसको आप कहीं भी किसी भी जगह पर भूना सकते है क्योकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस पर्व वर्ष के अंत में आता है और इस पर्व का सभी को काफी इंतजार रहता है क्योकि सबसे खास बात इस पर्व की यह होती है कि यह बच्चो के लिए काफी आकर्षक रहता है क्योकि इस दिन सैंटा सभी बच्चो का मनपंसद किरदार होता और बच्चे इसका बहुत इंतजार करते है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस की बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल के वाईस चेयरमैन चरणजीत सिंह भडाना, अमित भडाना व प्रिंसीपल श्रीमती शारदा मुनि ने भी भी संयुक्त रूप से क्रिसमस पर्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि स्कूल का मुख्य उदेदश्य बच्चे के भविष्य को संवारना है और उसके लिए पूरा अनुभवी स्टाफ बच्चो के साथ संल्गन रहता है। उन्होंने बच्चो को क्रिसमस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। और कहा कि हर पर्व को काफी धूमधाम से मनाता है ओर सदैव स्कूल के बच्चो को अपनी धर्म, संस्कृति के बारे में पुरी जानकारी देता है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ साथ अपनी धर्म, संस्कृति एवं परम्परा को पूरी तरह से पहचान सके और अपने से बडो का आदर सम्मान करे।
इस अवसर पर बच्चो ने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसे सभी ने काफी पंसद किया गया इस अवसर पर अभिभावको के लिए विभिन्न तरह की प्रतियेागिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर अपना ईनाम प्राप्त किया।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

मधुर भंडारकर एवं अर्चना पूरन सिंह ने विशेष टैलेंट हंट लॉन्च किया

दिल्ली( विनोद वैष्णव ) |राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, टेलीविजन सनसनी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह एवं म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार ने दिल्ली में मिदास ग्रुप द्वारा प्रस्तुत टैलेंट हंट का भव्य शुभारंभ किया। होटल ली मेरिडियन में आयोजित इस भव्य लॉन्चिंग समारोह में मिदास ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष इंद्रप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
   कनाडा स्थित प्रोडक्शन हाउस मिदास ग्रप पूरे राष्ट्र में अपने वेंचर फैला रहा है, जिसका स्टार्टअप दिल्ली में हुआ। टैलेंट हंट लॉन्च के इस मौके पर मधुर भंडारकर, अर्चना पूरन सिंह और श्रवण के साथ मिदास की टीम ने भी मीडिया के साथ बातचीत की और इस संबंध में अपने विचार साझा किए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पांच अत्यधिक अनुशंसित फिल्मों ‘वर्ल्ड वार 3’, ‘ना काहू से दोस्ती न काहू से बैर’, ‘शाने सिंह’, ‘रक्तांजलि’ और ‘बॉम्बे 70’ की स्क्रीनिंग भी देखी।
   जैसा कि बताया गया, इस मेगा टैलेंट हंट में लघु फिल्मों, फिल्मों, वेब श्रृंखला और संगीत को जगह दी जाएगी। जजों के विशेष के पैनल के साथ देश के विभिन्न शहरों में जनवरी से फरवरी तक ऑडिशन शुरू किया जाएगा। जजों के पैनल में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान, टीवी दिवा अर्चना पूरन सिंह, संगीत निर्देशक श्रवण कुमार, अभिनेत्री सारा खान, हर्षिता भट्ट, डॉ. श्वेता डागर जैसे और भी कई नामचीन लोग शामिल होंगे।
   मीडिया के साथ बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘मैं इस तरह के एक महान मंच का हिस्सा बनकर वास्तव में खुश हूं। लाइट माइंडेड लोग जो कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, वे निश्चित रूप से वही हासिल करेंगे, जो वे चाहते हैं। पहले की तुलना में आज बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। अपने पुराने दिनों में हालांकि हमने भी बहुत बुरा नहीं किया है, लेकिन इसके बनिस्पत आज वाकई बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं, जैसे- लघु फिल्में, वेब श्रृंखला आदि। मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि आज प्रतिभाएं बेहद फैल रही हैं और निस्संदेह मिदास ग्रुप युवा प्रतिभाओं के लिए एक और महान अवसर पैदा कर रहा है।’
   वहीं, संगीत निर्देशक श्रवण कुमार ने कहा, ‘मिदास ग्रुप की मदद से हम संगीत को आगे ले जा रहे हैं, क्योंकि आज के समय में अधिक-से-अधिक संगीत कंपनियों की जरूरत है। आज हमारे उद्योग में कुछ ही कंपनियां हैं, इसलिए संगीत के बेहतर अनुपात के लिए बड़ी कंपनियां वास्तव में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं, क्योंकि देश में प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ गीत-संगीत के क्षेत्र में भी बहुत अच्छे लोग मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के लिए मिदास ग्रुप एक बेहतरीन मंच बनने जा रहा है, जो अपना करियर शुरू करने और अपने सपने को सच करने के लिए तैयार हैं।
Posted by: | Posted on: December 27, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने कार्यालय पर किया 700 विधवा महिलाओं को 1 महीने का राशन वितरित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|  महिलाओं को आत्मसम्मान और बराबरी का अधिकार देने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है क्योंकि महिला उत्थान के बिना देश का समग्र विकास संभव नहीं है। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 स्थित अपने कार्यालय पर व्यक्त किए जहां 700 विधवा महिलाओं को 1 महीने का राशन वितरित किया गया इस राशन में 20 किलो आटा, 10 किलो चावल, चीनी, दाल और अन्य खाद्य सामग्री शामिल रही। विधवा महिलाओं को यह मदद ऑर्फेंस इन नीड फाउंडेशन और शाहिदा परवीन फाउंडेशन की तरफ से दी गई। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भारत में जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए ऑर्फेंस इन नीड फाउंडेशन और शाहिदा परवीन फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लंदन से आकर भारत में स्लम एरिया में सामाजिक कार्य करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है विपुल गोयल ने कहा कि महिलाओं को जरूरी सुविधाएं और बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए बीजेपी सरकार लगातार प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि हर घर में गैस कनेक्शन और हर घर में शौचालय बनाकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को आत्म सम्मान दिलाने का काम किया है। विपुल गोयल ने इस मौके पर स्लम एरिया में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं के लिए अगले 2 महीने के भीतर चरखे वितरित करने का भी वादा किया ताकि घर बैठे गरीब महिलाएं रोजगार पा सकें। इस मौके पर ऑर्फेंस इन नीड के संचालक अनीश मूसा ने फरीदाबाद में जरूरतमंद महिलाओं तक राशन पहुंचाने में मदद के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शाहिदा परवीन, अनीश मूसा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद सुमन भारती, पूर्व पार्षद धर्मपाल, पार्षद छत्रपाल, पवन लोहिया, चेतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: December 27, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे ने किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे, महामंत्री रीता गुँसाई एवं कमलेश भाटिया ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं, प्राइमरी कक्षाओं, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने बढ़चढ कर भाग लिया। स्कूल में चारों सदनों सदभावना सदन, अर्पणा सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन के छात्र छात्राओं में भिन्न भिन्न खेलों में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में चार चांद लगाये।
इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  मीना पाण्डे ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हे जिस रूप में ढालो उसी में ढल जाते है और इनको सक्षम बनाने में सबसे महत्वपूर्ण स्थान स्कूल का होता है उन्होंने बच्चो से अपील की कि वह मन लगा कर पढे और खेलो में भी हिस्सा लेें ताकि आप एक सफल व्यक्ति बन सके।
इस अवसर पर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि दूसरे दिन प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच दौड, चम्मच दौड, मेंढक दौड, धप्पी दौड, योगा इत्यादि खेल का आयेाजन हुआ । मेंढक दौड में नर्सरी कक्षाओं से विकास, विपिन, ख़ुशाल, सदभावना सदन प्रथम रहे । रिशु, आरुषि, नैना अर्पणा व सदभावना सदन से द्वितीय रहे प्रतिज्ञा ए निहाल अर्पणा सदन से तृतीय रहे । चम्मच दोड में नितिन सदभावना सदन से प्रथम ख़ुशाल, सदभावना सदन से द्वितीय नैना, साधना सदन से तृतीय, एवं प्राइमरी कक्षाओं से छात्राओं की दौड़ में प्रीति , पूनम सदभावना सदन शीलू साधना सदन प्रथम रहीं, तन्नू साधना सदन, सुस्मिता सदभावना सदन, पायल कर्मणा सदन द्वितीय रहीं। सोनिया साधना सदन, जुली सदभावना सदन, निधि कर्मणा सदन तृतीय रहीं । प्राइमरी छात्रों की दौड़ में आयुष, कृष्णा, कर्मणा सदन, विपिन साधना सदन प्रथम रहे। हिमांशु, सुमित सदभावना सदन, सौरव अर्पणा सदन द्वितीय रहे। आलोक अर्पणा सदन, अर्श, जय सदभावना सदन तृतीय रहे ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल मिथलेश सोम ने आए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व स्कूल के स्टाफ़ का इस सारे खेलों में मेहनत ओर लगन से तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की । इस मौके पर प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साह, उल्लास, मस्ती,अनुशासन देखने को मिला ।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल में खेल स्पर्धाओं के विजेता सम्मानित

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम से समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश स्तुति से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेलों का अच्छे स्वास्थ्य और शारीरिक तंदरूस्ती, आत्मविश्वास, टीम भावना, मानसिक विकास और खेलभावना को बनाए रखने के महत्त्व से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के योग क्लब के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योग-मुद्राओं के प्रदर्शन द्वारा सबका मन मोह लिया। वहीं कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत पर अपनी भावभंगिमाओं का प्रदर्शन करते हुए मन-भावन फोर्मेशन बनाई।सप्ताहभर चलीं प्रतिस्पर्धाओं में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर फ्लैट रेस, हर्डल रेस, बैलैंसिंग रेस, रिले रेस, लांग जम्प, तीन टांग, सेक रेस आदि का छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया। रस्साकसी में वरिष्ठ छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गयाविद्यालय की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद देकर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। आज विद्यालय के छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना जीत हासिल कर रहे हैं।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

इंडियन फार्मा इंडस्ट्री ए ग्लोबल लीडर की संकल्पना के साथ तीन दिवसीय आईपीसी 2018 का आयोजन 

 नोएडा (विनोद वैष्णव )|एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में तीन दिवसीय 70वीं इंडियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस (आईपीसी) का शुभारंभ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कर कमलों द्वारा किया गया  उन्होंने कहा भारत इकलौता ऐसा देश है, जो 150 से ज्यादा देशों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध करवा रहा है। वहीं सरकार आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी जैसी दवा पद्धतियों और योगासन को भी बढ़ावा दे रही है। क्योंकि भारत विश्व में उभरती हुई तीसरी अर्थव्यवस्था है और उसमें फार्मा सेक्टर का भी अहम योगदान है। आईपीसी के चेयरमैन व सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सिंघवी ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में करीब 6 हजार दवा एक्सपर्ट भाग ले रहे हैं। वहीं अगले दशक में भारत को दवाइयों के निर्माण में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। जिससे भारत 2030 तक विश्व में दवाओं का तीसरा बड़ा बाजार होगा। इससे करीब 26 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
 
इस उपलक्ष में एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज कि संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता के साथ विभाग के तरुण विरमानी, मोहित संधूजा, माधुरी ग्रोवर  और छात्र-छात्राओं की टीम ने आईपीसी में शिरकत की। तरुण विरमानी ने आईपीसी में पोस्टर प्रतियोगिता को परखने का कार्य किया वहीं इस  पोस्टर प्रतियोगिता में एमवीएन के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया । कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी  देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग के इस कार्य को सराहा 
Posted by: | Posted on: December 26, 2018

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने वाले कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों का वार्षिकोत्सव पर सम्मान हुआ

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )।कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के वार्षिक उत्सव पर हजारों की सं या में जुटे लोगों के बीच होनहारों बच्चों को स ाानित किया गया। अहसास नाम से आयोजित इस वार्षिकोत्सव में स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा मु य अतिथि रहे।

यहां विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों को तरासकर हीरा बनाया जा रहा है। इस बात की मैं गारंटी ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को प्रवेश कराने के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने 2020 में होने वाले पैरा ओल िपक में सलेक्ट हुए स्कूल के छात्र मनीष नरवाल को स मानित किया। वहीं स्कूल की ओर से नरवाल को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ साथ कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भविष्य, फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड विजेता दीपिका और गुंजन, आर्करी की राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा सहित 122 अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी छात्र छात्राओं को स मानित किया गया। इस अवसर पर सभी स मानित छात्रों के अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह, कलाई घड़ी और शॉल देकर स मानित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक बच्चा पहुंचाने की जि मेदारी आपकी और उसके बाद उसे निखारने की जि मेदारी हमारी मैनेजमेंट की है। इस बात की मैं गांरटी देता हूं कि आपको कभी भी अपने बच्चे की तरक्की के बारे में कोई शिकायत नहीं होगी।

स्कूल के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी अपनी कला का परिचय दिया। उन्होंने दशावतार, हरियाणवी डांस, अध्यात्मिक थीम पर आधारित नृत्य अघोरी, फैंसी डे्रस प्रतियोगिता आदि के जरिए अपनी योज्यता का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में कुल 435 छात्रों ने भागीदारी की।

इस अवसर पर बल्लभगढ के एसडीएम राजेश कुमार ने अध्यक्षता की वहीं बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एचएस मलिक, डा सतीश चंद्र शर्मा, डीएसपी संदीप शर्मा, देवदत्त भारद्वाज, रमेश डागर, गौरव पाराशर, डिप्टी डीएमओ शीला भगत, बीईओ बल्लभगढ़ वीना बोहरा, डा सुभाष श्योराण, नरेंद्र परमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। स्कूल की डिप्टी डाइरेक्टर कमल अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

केनाज डांस ऑफ सोशल की तरफ से फरिदाबाद वासियों को एक तोहफा’ जोरबा’ के रूप में मिला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )क्रिसमस के पहले २३ दिसम्बर के केनाज डांस ऑफ सोशल की तरफ से फरिदाबाद वासियों को एक तोहफा’ जोरबा’ के रूप में मिला।केनाज डांस ऑफ सोशल की संचालिका कशिना श्रृषि २३ दिसंबर को हुड्डा सेंटर सेक्टर १२ में अपने प्रोग्राम जोरबा’ 6′ को प्रस्तुत किया।इसके मुख्य अतिथि माननीय श्री विपुल गोयल जी थे। जिन्होंने आकर इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रही बेटियों को प्रोत्साहित किया क्योंकि इस बार जोरबा’ 6′ की थीम ‘बेटी’ थी। प्रसिद्ध बालीवुड कोरियोग्राफर दीपक सिंह भी इस प्रोग्राम के सेलिब्रिटी अतिथि थे । जिन्होंने अपने एक्सपर्ट कमेन्टस के द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया उनके असिस्टेंट नीतिश कुमार ने भी इस प्रोग्राम का थीम नृत्य कोरियोग्राफ किया । जिनके प्रत्येक आए हुए व्यक्ति ने पूरी पूरी प्रशंसा की । मुख्य अतिथि का स्वागत केनाज डांस ऑफ सोल के सबसे छोटी बेटीयों कियारा, कियाना,भाविशा, काव्याशीं ने प्लांट और शाल देकर किया। बच्चों के नृत्य और उनकी ड्रेसस ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी तो दीपक सिंह जी ने भी तारीफ की थी। प्रत्येक ड्रेस उसके नृत्य और गाने के अनुरूप थी। और बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे हर आयु वर्ग के बच्चों ने सबको चौंकाया। अंजलि राय का सिखाया हुआ हुपला डांस भी तारीफें काबिल था। सुनिता जी जो जिमनास्टिक टीचर हैं उनके जिमनास्टिक करते हुए बच्चे भी तालियों के हकदार बने। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अनेक और भी लोग सामने आएं जिनमें डॉ गगन शर्मा, अल्पना अमिराशि, इन्फिनिटी एडवरटाइजिंग,योगी फार्म, अपार प्रोडक्ट्स,जैमटेक,शाइन स्टूडियो,एडमायरविज बिल्लरटेक, डॉ सीमा महेन्द्र, एप्रिसिएशन एंटरप्राइजेज, और सफायर टेवल,है।सफायर ट्रैवल की तरफ से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी था जिसमें जीतने वाले को25,000 रूपयों का गिफ्ट वाउचर सिंगापुर के लिए था।कशिना श्रृषि का इस बार यह ‘जोरबा 6’ भी पहले जोरबा कि तरह से सबसे अलग और सबसे सफल बनकर सामने आया और प्रत्येक व्यक्ति ने इसकी प्रशंसा की।कशिना श्रृषि बधाई की पात्र है। प्रोग्राम को सफल बनाने में संजय मिश्रा, ओलिविया घोष,सुब्रतो सर, हिन्जा, संदीप सलारिया, और रेनु ठक्कर जी का भी योगदान है

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली ‘मानव शान सम्मान से अलंकृत 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली को रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट ने उनको सामाजिक, धार्मिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘मानव शान सम्मानÓ से अलंकृत किया। सूरजकुण्ड स्थित ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आयोजित प्रतिभा खोज व मान-सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली ने नन्हें-मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते उनको अपने छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने वाले इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने टेलेंट प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, जिससे वो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट के पं० ब्रिजेश शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वो इसी तरह जन सेवा करते रहें, ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। इस अवसर पर पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व एसएचओ आशा, मोहित शर्मा, मीनाक्षी, वन्दना एवं रिददम ग्रुप के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: December 26, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने किया मदर्स मीट का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है ‘माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। श्री बाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। श्रीमती अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।