Tuesday, December 18th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 18, 2018

शिव गंगा स्कूल के डॉयरेक्टर दिनेश भाटी का जन्मदिवस केक काटकर मानकर मनाया

शिव गंगा स्कूल के डॉयरेक्टर दिनेश भाटी का जन्मदिवस केक काटकर मानकर मनाया , इस मोके पर स्कूल के बच्चो एवं स्टाफ ने सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये

Posted by: | Posted on: December 18, 2018

दशराह ग्राउण्ड के नवीनीकरण के कार्य की शुरूआत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। बढखल विधानसभा क्षेत्र स्थित दशराह ग्राउण्ड के नवीनीकरण के कार्य की शुरूआत केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर, विधायक  सीमा त्रिखा द्वारा हवनयज्ञ करके किया गया। इस मौके पर कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का हर जिला आज विकास से सराबोर है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जो वायदे जनता से किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जनता को हर सुख सुविधएं मिल रही हैे।इस अवसर पर  सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होने कहा कि दशहरा ग्रांउण्ड के नवीनीकरण में लगभग 4.5 करोड़ की लागत आयेगी। सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को आदेश दिये है कि बढख़ल क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कहाकि बढखल विधानसभा क्षेत्र के विकास का श्रेय सबसे अधिक माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है उन्होंने सदैव मेरे द्वारा रखे गये प्रस्तावों को सहमति दी और सदैव इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, सन्दीप भारद्वाज रतनपाल, सुनील भडाना (टम्पू), ओमप्रकाश गौड, ओमप्रकाश ढींगडा, आन्नंद कांत भाटिया, मुकेश चौधरी सहित फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से राधा नरूला, जोगेन्द्र चावला, कंवल खत्री, गोस्वामी, श्याम लाल जी महाराज, टी आर मेहंदीरत्ता, ओमप्रकाश मेहंदीरत्ता, मोहन लाल अरोडा, एडवोकेट विजय शर्मा, अशोक अरोडा, लोचन भाटिया, बसंत गुलाटी, महेन्द्र नागपाल, प्रधान मनोहर लाल संत भगत सिंह जी महाराज, प्रधान कालू चौधरी, तिलकराज मल्होत्रा, जसविंद्र सिंह बेदी, अमित भाटिया, अमित अरोडा, एम एल आहूजा, प्रीतम सिंह भाटिया, प. सुरेन्द्र शर्मा, किशन चंद भाटिया, मण्डल अध्यक्ष कर्मवीर बैसला, हरिन्द्र भडाना, राजकुमार सिंह, विशम्बर भाटिया, जगन नाथ शाह, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, प्रदीन खत्री, हरि किशन वर्मा, कमल चोपडा, राकेश पण्डित, मा. आयूब खान, वकील साहब, रमन जेटली, संजय महेन्द्र, ठाकुर दास वमा्र, जगत सिंह, नरेश, मदन थापर, जगजीत सिंह बिष्ठ, पुनीत रतडा, योगराज भाटिया, बुधराम भडाना सहित सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: December 18, 2018

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा अवॉर्ड फंक्शन 24 दिसम्बर को

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।  ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा फरीदाबाद में पहली बार 24 दिसंबर को अवॉर्ड फंक्शन किया जा रहा है। फंक्शन के बारे में एक मीटिंग का आयोजन सेक्टर-12 में किया गया जिसमें आयोजन कमेटी के सदस्य अशोक डी स्टार, अरुण मिश्रा, पंकज पाराशर, मनीष शर्मा, दीपक कुमार ने फंक्शन के कामों की सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी।
आयोजकों ने बताया कि 24 दिसंबर को दूरदराज, देश-विदेश से अतिथि आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएफए एक ऐसा मंच है जहां पूरे भारतवर्ष में देश-विदेश के लिए सामाजिक सांस्कृतिक एवं कई प्रकार के क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहन किया जाएगा। अवॉर्ड फंक्शन को सफल बनाने में कई उद्योगपति समाजसेवी बढ़-चढक़र योगदान कर रहे हैं। अवॉर्ड फंक्शन के अवॉर्डी समाजसेवी रवि कालरा, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, फिरेचंद नागर, दिनेश रघुवंशी, गिनीज ऋषि, अमीषा चौधरी इसी तरह अलग-अलग फील्ड एजुकेशन स्पोट्र्स एवं अलग अलग हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म एक्टर मनोज बक्शी, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, डॉ. आजाद कौशिक, ब्रिटिश पार्लियामेंट भारत गौरव, किसान लीडर सरदार वीएम सिंह, विश्व ब्राह्मण संघ चेयरमैन मांगेराम शर्मा, दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष केंद्र प्रकाश शर्मा, उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ इंद्रजीत गौतम, संजीव अग्रवाल, राजीव कपूर, मनधीर मान, श्यामसुंदर कौशिक अध्यक्ष फरीदाबाद ब्राह्मण सभा, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, अंजू मुंजाल, पंकज सिंह, तरुण लांबा व अन्य समाजसेवी उपस्थित होंगे। आयोजकों ने यह भी बताया कि दिन में टैलेंट प्लस, डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस मीटिंग में सुब्रतो सुरेश कुमार, अनामिका, दिव्यांश, विनेश पारस, हिमांशु, राज शर्मा, जावेद सैफी, अजय सिंह, हन्नी बक्शी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: December 18, 2018

सीही गांव की सरदारी ने पूर्व विधायक आनंद कौशिक का किया स्वागत 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को लोगों ने अपना समर्थन देकर सरकार बनाई है उसी को देखते हुए लोगों ने अब अपना मन बना लिया है की इस बार देश में भी कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराएगा और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसा देखने को मिला सेक्टर 8 के सीही गांव में गांव की सरदारी ने आज पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झज्जर के प्रभारी बलजीत कौशिक का जोरदार स्वागत किया। इस पर लोगों ने 3 राज्यों की जीत पर लोगो ने लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की और कहा अबकी बार कांग्रेस सरकार। इस अवसर पर बैठक में लोगों ने कहाकि जिस तरह भाजपा ने लोगों को अच्छे दिन लाने के नाम पर गुमराह किया है इससे जनता ख़फ़ा है क्योकि 4 साल में भाजपा ने जो वायदे किये थे उसमे से एक भी कार्य नहीं किया है।अब हमें अच्छे दिन नहीं बल्कि कांग्रेस के पुराने दिन वापस चाहिए। लोगों ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में जितने काम कांग्रेस के समय में हुए थे उतने काम भाजपा के मंत्री भी नहीं करवा पा रहे।  वह केवल मंच पर भाषण देना जानते है काम करना नहीं।लोगो ने कहाकि जिस तरह पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने विधायक रहते हुए गांव का विकास किया था और युवाओं को रोजगार दिलाया था लेकिन भाजपा की सरकार ने इन 4 सालों में जनता को झूठे वादों के इलावा कुछ नहीं दिया।
इस अवसर पर आनंद कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के साथ कार्य करने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पहले कार्य करती आई है अबकी बार उससे भी अच्छे कार्य करेगी। जनता का मन अब भाजपा से भर चुका है। उन्होंने कहाकि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते है लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और  युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि रोजगार पाने के बाद युवा पीढ़ी अपने पैरों पर खड़े होकर गांव का नाम रोशन कर करेंगे।
इस मौके पर मास्टर ज्ञान सिंह ढुल, चौधरी उदयभान, भीमसिंह मान, शिक्षाविद सुनील मान,कन्हैया राम दलाल, उधम मान, गिर्राज तेवतिया, पंडित रामानंद, पंडित मदन, ज्ञान कौशिक, संजय नंबरदार, चौधरी उमराव, कंवर सिंह मलिक, पंडित राजेंद्र ,ताराचंद वशिष्ठ, बिट्टू कौशिक, बीरसेन, बिल्लू पहलवान, हरीश सैनी, इंद्रजीत प्रजापत, नरेश शर्मा उद्योगपति, महेंद्र तेवतिया, जयपाल तेवतिया, संजय शर्मा, सतीश कौशिक, कमल मान, नरेश मान, सुधीर मलिक, दीपक मलिक, नरेंद्र फौजी तेवतिया, रमेश शर्मा, देवेंद्र दीक्षित, संतोष कौशिक, बिल्लू यादव, नरेश शर्मा, रंधावा फागना ,महेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कमल, संतोष कौशिक आदि सभी ने पूर्व विधायक आनंद कौशिक को आश्वासन दिया है कि वह पूरे जोर-शोर से सीही गांव की सरदारी उनके साथ हैं और इस बार हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में भी कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।