January, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जेबी पब्लिक स्कूल में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| जेबी पब्लिक स्कूल   में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के चैयरमेन जगराम जयसवाल  एवम प्रिंसिपल अजय जयसवाल वाइस प्रिंसिपल रेनू जयसवाल ने बताया कि सबसे पहले झंडा लहराया गया एवम राष्ट्रगान गाया गया और 150 छात्रों को  चित्र कला  भाग लेने  पर  ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर  स्कूल में प्रोग्राम था जिसमें योगा डांस संगीत नाटक  और 35 छात्रों को मेरिट लाने पर  ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर 15 छात्रों को मुख्यातिथि   श्रीमती दुर्गावती देवी  के हाथों  सम्मानित किया गया एवम उनको मेडल दिए   आज स्कूल में दहेज प्रथा के ऊपर एक नाटक किया गया जो बहुत अच्छा था नाटक जो समाज के लिए संदेश था  कि दहेज ना देना चाहिए ना लेना चाहिए   स्कूल के गणमान्य व्यक्ति भी  मौजूद थे गायत्री जैस्वाल राकेश सिंह कुंदन कुमार अलवीरा समी राखी सोनम सविता सुनीता सीमा  विश्वजीत उमा पांडे  प्रियंका सृष्टि  नवीन अंजू कौशिक  पूजा झा एवं स्टाफ के लोग मौजूद थे

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

पलवल(विनोद वैष्णव )| विद्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाने का अलग ही महत्त्व है क्योंकि आज के छात्रों को ही कल देश की बागडोर संभालनी है। छात्रों को सही दिशा-निर्देश देने की दिशा में प्रयासरत टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल में 70वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त उत्साह तथा धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बैंड तथा लड़कियों की बटालियन ने शानदार मार्च करते हुए शान से फहराते तिरंगे तथा स्कूल की प्रधानाचार्या को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया। स्कूल का प्रांगण जयहिन्द, भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम् के उद्घोष ने गुंजायमान था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति से प्रेरित समूहगान ने सभी को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। देशप्रेम की भावना से सराबोर गीतों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्कूल के छात्र शिवम् ने देशभक्ति की सुंदर कविता प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि स्कूल के बैंड ने 26 जनवरी को जिले की गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लिया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन, पलवल की तरफ से विशिष्ट सराहना ट्राॅफी भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने देश की अतुल्य संस्कृति तथा सभ्यता को संभालकर रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश के इतिहास को न भूलें तथा कभी उन गलतियों को न दोहराएँ जिससे हमारे देश की आन-बान-शान पर कभी भी कोई संकट आये।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने छात्रों को इस शुभ-अवसर पर शुभकानाएँ दी और उन्हें अच्छे नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रण लिया कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के त्याग को सदा याद रखेंगे तथा देश की एकता व अखंडता के लिए सदा कार्यरत रहेंगे।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने रन्हेड़ा खेड़ा गांव में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 2 के रन्हेड़ा खेड़ा गांव में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया इस मौके पर मौजूद रन्हेड़ा खेड़ा गांव के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया| यह सामुदायिक भवन 1. 2 एकड़ भूमि पर बनवाया जा रहा है जिसमे हॉल,किचन,बाथरूम टॉयलेट और चारदीवारी शामिल है | मुस्लिम बहुल इस गांव में सामाजिकएसांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए कोई स्थान नहीं था इसके बनने से रन्हेड़ा खेड़ा गांव के साथ साथ राजीव कॉलोनी के हजारों लोगो को इसका सीधा फायदा होगा और वे अपने सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे | विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की देन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चौधरी कय्यूम खान,मोहम्मद जमील, साहिद सैफी,अरशद खान,तौफीक खान,आबिद खान,कलवा खान,लियाकत,हाजी पप्पल जगत सिंह भूरा,सुभाष लाम्बा,भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा के नगर निगम के एक्सण्ईण्एन ओपी कर्दम तथा सैकड़ों की संख्या में पार्ट के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पलवल(विनोद वैष्णव ) | गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमे मुख अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने तिरंगा फैराया और बच्चो को बधाई दी और बच्चो को शिक्षा का महत्वे समझाया.स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार सैनी ने D .E .O अशोक बघेल का स्वागत किया और डायरेक्टर चंचल सैनी ने पुरष्कार देकर सम्मानित किया |

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट 2०18- 19 का जीबीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 21 डी में आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद व दिल्ली के विभिन्न स्कूलो के लगभग 25० छात्राओं ने फाइट , सेल्फ डिफेंस डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों जैसे टाईनी टॉट्स सॅब जूनियर, कैडटस, जूनियर तथा सीनियर में अपनी आयु व वजन के हिसाब से हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर माननीय श्रीमति अनिता सूद तथा प्रधानाचार्य श्रीमति लीला गोविंद ने किया ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 5 से 8 आयु वर्ग में 2० किलोग्राम वर्ग में आस्था मार्डन स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, वैष्णवी हसिजा डीपीएस की छात्रा ने सिल्वर, सुवर्ना मंगला व अनिका खत्री ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 26 किलोग्राम वर्ग मे नादया एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, अदिति एमवीएन की छात्रा ने सिल्वर, अनिता शर्मा व जान्हवी सिंह ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग मे निष्टा नायर एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, सिमरन कौर सेंट कॉन्वेंट स्कूल ने सिल्वर, वसुन्धरा एम डी पी एस व सृष्टी बंसल छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग में कमल प्रीत कौर श्री राम की छात्रा ने गोल्ड मैडल, कशिश ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर और समी़क्षा खन्ना विद्या मंदिर, प्रितिका छाबरा जीबीएन स्कूल की छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11आयु वर्ग में 38 किलोग्राम वर्ग मे भविका डूडेजा एम वी एन अरावली स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, रितिका नर्वत ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर, दीक्शा रावेश जीबीएन को व सम्पदा आचार्य एम वी एन की छात्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 9 से 11 आयु वर्ग में 47 किलोग्राम वर्ग में युवी राजपूत डीएवी स्कूल सैक्टर 14 ने गोल्ड मैडल, अम्बर सेहरावत एमवीएन अरावली सिल्वर, इशाना एमआरआईएस स्कूल ने ब्रोंज, व लिशा कपूर जीबीएन स्कूल ने ब्रांज मैंडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह दीपांशी साथी जीबीएन स्कूल ने गौल्ड, प्रार्ची यादव ग्रंाड कोलम्बस ने सिल्वर, महक डीपीएस बल्लभगढ़ ब्रोंज मैडल, उज्जवला सिंह कार्मल कान्वेट ब्रोंज मैडल, कैडटस 12 से 14 आयु वर्ग में 51 किलोग्राम वर्ग में काजल सेठी डीपीएस ने गोल्ड, जाहन्वी एमवीएन 88 ने सिल्वर व भार्गवी सचदेवा एमडीपीएस ने ब्रोंज मैडल व माविका रावत ग्रांड कोलम्बस ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा जमाया।
सुनील राजपूत ने बताया इसी तरह सैंट डिफेंस डेमोनस्ट्रेशन में प्रथम पुरस्कार ग्रंांड कोलम्बस स्कूल ने, द्वितीय स्थान जीबीएन स्कूल सैक्टर 21डी, तथा तीसरा स्थान डीएवी स्कूल सेक्टर 37 ने प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए कोच सुनील राजपूत ने बताया कि फाईट में 2० गोल्ड मैडल के साथ जीबीएन की टीम चैम्पियन का खिताब की हकदार बनी इसी तरह ग्रेंड कोलम्बरस की टीम ने 19 गोल्ड मैडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मैडल के साथ मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 21सी की टीम तृतीय स्थान पर रही। सुनील राजपूत ने बताया कि विभिन्न कैटेगिरी में बैस्ट फाइटर अवार्ड 1० लडकियों को दिया गया। जिसमें नियन्तिका , कमलप्रीत कौर श्री राम स्कूल, काजल सेठी डी पी एस सैक्टर 19, वान्या दलाल मानव रचना चार्मवुड, युवी राजपूत डीएवी सैक्टर 14, मानिनि जीबीएन स्कूल, प्राची शर्मा वृंदा इंटरनेशनल स्कूल, सुरभि नागर जीबीएन स्कूल, विधि चहल सैंट थामस व आस्था मार्डन स्कूल सैक्टर 19 को मिला। इस प्रतियोगिता में कोच राम भंण्डारी, मनाली, राजन, कामिनी, दुर्गा, संगीता, प्रियंका, लक्ष्मी, मनीष, निशा, अजय थापा, भारत ने अपनी अहम भागीदारी निभारी
सुनील राजपूत
कोच
मो.981०761728

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

बदरपुर में अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन

बदरपुर में सम्पूर्ण विकास संघ के सौजन्य से 19 जनवरी को 24 घण्टे के अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ की पुनराहुति के पश्चात 20 जनवरी को राम बारात और राम जी के विवाह का आयोजन हुआ।राम जी की भव्य बारात का संचालन चेयरमैन दिल्ली एन सी आर के सम्पादक भरत सिंह त्यागी,,अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजित सिंह,सचिव राजन सिंह एवम संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा जी कर रहे थे।। बारात यात्रा ने समूचा बदरपुर क्षेत्र कवर किया।बारात यात्रा के पश्चात सम्पूर्ण  विकास संघ ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया,जिसमें बदरपुर के नए होटल मैनेजमेंट कॉलेज Ihmcs के छात्र छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।इस संस्थान का उद्देश्य गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगारोन्मुख बनाना भी है।रात्रि में वीजेन्द्र गिरी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति हुई,,कार्यक्रम की समाप्ति में सभी सहभागियों को उचित सम्मान दिया गया,शिक्षा के क्षेत्र में असीम  प्रयास और युवाओ को उचित दिशा देने के लिए डीडीसी की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा जी को भी राम दरबार सम्मान स्वरूप दिया गया।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जन सेवा वाहिनी संस्था ने जरूरतमंदो को वितरित किए गर्म कपडे

फरीदाबाद- 28 जनवरी। सामाजिक संस्था जन सेवा वाहिनी द्वारा जरूरतमंदो को गर्म कपडे वितरित किए गए। संस्था कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष पूनम मिश्रा,कोषाध्यक्ष संगीता त्यागी, महासचिव दिवाकर मिश्रा, वंशिका त्यागी ने जरूरतमदों को अपने हाथों से गर्म कपडे वितरित किए। लगभग 500 लोगों को कपडे बांटे गए जिसमें बच्चे, बड़े एवं महिलाओं के कपडे शामिल थे। ग्रेटर फरीदाबाद के करुणा नगर स्थित जनसेवा वाहिनी संस्था के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कपडे वितरण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष पूनम  मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना बेहतर कार्य है। किसी भी धर्म और आयु वर्ग के लोगों को जिंदगी में कोई भी जरूरत पड़ सकती है। इसलिए जरूरतमंद को उसकी जरूरत के मुताबिक मदद करना सबसे बड़ा धर्म होता है। संस्था महासचिव दिवाकर मिश्रा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक दुष्यंत त्यागी, युवा नेता जयशंकर सुमन, नजर, राजू संस्था अध्यक्ष पूनम मिश्रा,कोषाध्यक्ष संगीता त्यागी, महासचिव दिवाकर मिश्रा, विक्रम मिश्रा,वंशिका त्यागी सहित कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

Consumer Complaints in India

ComplaintConsumers.com is a consumer complaints website, where you can register your customer complaints against the company. We are leading online consumer forum.

Kindly click here link for submit complaints

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन मार्केट नंगला रोड द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन मार्केट नंगला रोड द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया। स्कूल के वाषिकोत्सव में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर देश भक्ति, राष्ट्रगीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारत देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य भक्ति से पूर्ण, देश भक्ति से भरपूर झलक बच्चों ने पेश की। स्कूल के वार्षिकोत्सव में और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, नृत्य पदों की प्रतियोगिताएं कराई गई। इस कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का फूलमालाओं और बुक्के ेकर स्वागत किया गया। मुकेश शर्मा ने प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर ने वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य है। इन्होंने जो आज वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह वास्तव में इनकी कावलियत और मेहनत का ही फल है। आगे चलकर यह बच्चे न केवल स्कूल का नाम रोशन करेंगे अपितु हमारे प्रदेश का नाम भी ऊंचा करेंगे।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय नंदराम पाहिल जी महासचिव राजेंद्र प्रसाद बेनीवाल, डॉक्टर विशेष बेनीवाल, प्रधानाचार्य  जनक रावत, मुकेश मलिक, सुनीता अदलक्खा,  संदीप राय विशेष तौर से कर्मभूमि स्कूल द्वारा जो मान और स मान मिला उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, पलवल के अटल टिंकरिंग लैब की संयोजक अर्चना कुमारी व विनय पांडे की अध्यक्षता में गोलाया स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक ऐसा कांसेप्ट है जिसके तहत इंटरनेट से जुड़े खुद की सोच समझ रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इंटरनेट के माध्यम से काम कर सकते हैं। इसे तकनीकी की दुनिया में नॉन स्क्रीन कंप्यूटिंग भी कहा जाता है, क्योंकि यह उपकरण, एक कंप्यूटर की तरह सोच तो सकते हैं लेकिन इनमें कंप्यूटर की तरह कोई स्क्रीन नहीं होती है। इस विचार का जन्म 1982 में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी की एक लैब में हुआ था। वहां के शोधार्थियों ने एक कोक मशीन को इंटरनेट से जोड़कर, मशीन को अपने भीतर रखे गए पेय पदार्थों की बोतलों की संख्या का हिसाब रख सकने और उनके तापमान को नियंत्रित करने की शक्ति दी थी। अब हम ऐसे समय में खड़े हैं जहां इस प्रकार के उपकरणों की संख्या अरबों में हो चुकी है, जो अपना स्वयं संचालन करते हैं।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने छात्र-छात्राओं को माइक्रोकंट्रोलर और माइक्रो प्रोसेसर के उपयोग के बारे में बताया और बताया कि कैसे हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स के द्वारा अपने जीवन में नवीनता ला सकते हैं उदाहरण के लिए यदि कोई फ्रीज अपने भीतर झांक कर स्वयं ही पता कर ले कि कौन सी वस्तु खत्म हो चुकी है और उसका वह आर्डर किसी स्टोर को दे दे या फिर आपकी गाड़ी को देख कर सिक्योरिटी कैमरा आपके मकान के सिक्योरिटी सिस्टम को गेराज का ताला खोल दे और घर की बत्तियों को ऑन ऑफ हो जाने का आदेश दे सकेगा और एक ऐसी कार जो आपको ऑफिस के दरवाजे पर उतार कर खुद ही पार्किंग में जाकर पार्क हो जाए और आपके द्वारा मोबाइल से संकेत किए जाने पर वहां आकर आपकी सेवा में हाजिर हो जाए। यही इंटरनेट ऑफ थिंग्स का वैश्विक महत्व है।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने इसके तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे इंटरनेट थिंग्स का उपयोग करके हम आज के समय में सुविधा और समय की बचत कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऐडमिशन प्रशांत कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का और गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल प्रशासन का धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, सुंदर, प्रकाश चंद, अभय श्रीवास्तव, छत्रपाल आदि सभी लोग उपस्थित थे