Monday, January 14th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 14, 2019

रोटरी क्लब एन आई टी ने सामूहिक रूप से मनाया मकर संक्रांति पर्व 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद रोटरी क्लब एन आई टी ने मकर संक्रांति पर्व को बड़ी धूम धाम व् श्रद्धा पूर्वक मनाया सबसे पहले क्लब के प्रेजिडेंट सुनील मंगला व् क्लब की प्रथम महिला मधु मंगला व् डिस्ट्रिक्ट से आये चीफ गेस्ट D.G विनय एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला पुनिता भाटिया ने दीप जलाकर मिलकर गणेश वंदना की व् खिचड़ी व् तिल का प्रशाद वितरित किया इस पारवारिक मिलान समारोह में जहा बचो ने नाच गाना किया तो वही दूसरी और क्लब के सदस्यों ने तरह तरह की प्रतोयोगताओ में हिस्सा लिया इसके इलावा व्यंजनों का भी आनंद लिया इस मौके पर मकर संक्रांति के बारे में बताते हुए क्लब के प्रेसिडेंट सुनील मंगला ने कहा जनवरी ऐसा दिन है जब धरती पर अचे दिन की शुरुवात होती है ऐसा इसलिए है क्युकी सूर्य दक्षिण की जगह अब उत्तर को गमन करने लग जाता है जब सूर्य पूर्व से दक्षिण की और गमन करता है तब इसकी किरणों का असर ख़राब माना जाता है लेकिन जब वह पूर्व से उत्तर की और गमन करने लगता है तब उसकी किरणे सेहत और शांति को बढ़ती है। इस प्रोग्राम में क्लब के पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट से पप्पूजीत सरना , अजीत जालान  ,AG जतिंदर छाबरा , अमित जुनेजा , राजेश मेहंदीरत्ता और विजय जिंदल आये। रोटरी क्लब एन आई टी के प्रधान सुनील मंगला और क्लब के पदाधिकारी सेक्रेटरी RTN. नीरज गुप्ता , PP पसरीचा , वरिंदर चकर्वर्ती , सुधीर आर्य और A.S ओसान ने इनका स्वागत किया। इनके अलावा काफी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रोग्राम का जमकर आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: January 14, 2019

मकर सक्रांति के अवसर पर न्यू लाईट सीनियर सैकडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिककार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का मनमोह लिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|लोहड़ी के पावन अवसर पर पंजाबी विकास सभा (पंजी.), जवाहर कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद द्वारा लोहड़ी का पावन पर्व श्री सनातन धर्म मन्दिर धर्मशाला में मंदिर जवाहार कलोनी, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज नासवा, पार्षद वार्ड 11 वरिष्ठ अतिथि के रूप में  श्याम सुन्दर कपूर व  के.पी. निझावन मौजूद रहे। आये हुए सभी अतिथियों को  त्रिलोक गुलयानी-प्रधान, राजीव बत्रा-वरिष्ठ उपप्रधान,  भुषण मंुजाल- महासचिव, दर्शन लाल कुकरेजा – कोषाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस अवसर पर बुजुर्गों को शालें पहनाकर सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तिगण बीर सिंह जैन -पार्षद,  चन्द्र भाटिया – पूर्व विद्यायक, प्रदीप राणा – समाजसेवी, कुमार बैजू ठाकुर – समाजसेवी, व थाना सारन के एस.एच.ओ.  वनीत कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही। इन सभी को कार्यक्रम अध्यक्ष  बेद प्रकाश वर्मा, अजय मेहता-उपप्रधान, मदन लाल मुंजाल, लवली पासी व रमेश शर्मा ने सम्मान स्वरूप शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर न्यू लाईट सीनियर सैकडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने संास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष  बेद प्रकाश वर्मा जी ने स्कूल के प्रिसिपल  राजीव बत्रा व आये हुए अतिथियों का कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।