Friday, January 25th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 25, 2019

कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन मार्केट नंगला रोड द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन मार्केट नंगला रोड द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया। स्कूल के वाषिकोत्सव में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर देश भक्ति, राष्ट्रगीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारत देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य भक्ति से पूर्ण, देश भक्ति से भरपूर झलक बच्चों ने पेश की। स्कूल के वार्षिकोत्सव में और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, नृत्य पदों की प्रतियोगिताएं कराई गई। इस कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का फूलमालाओं और बुक्के ेकर स्वागत किया गया। मुकेश शर्मा ने प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर ने वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य है। इन्होंने जो आज वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह वास्तव में इनकी कावलियत और मेहनत का ही फल है। आगे चलकर यह बच्चे न केवल स्कूल का नाम रोशन करेंगे अपितु हमारे प्रदेश का नाम भी ऊंचा करेंगे।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय नंदराम पाहिल जी महासचिव राजेंद्र प्रसाद बेनीवाल, डॉक्टर विशेष बेनीवाल, प्रधानाचार्य  जनक रावत, मुकेश मलिक, सुनीता अदलक्खा,  संदीप राय विशेष तौर से कर्मभूमि स्कूल द्वारा जो मान और स मान मिला उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, पलवल के अटल टिंकरिंग लैब की संयोजक अर्चना कुमारी व विनय पांडे की अध्यक्षता में गोलाया स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक ऐसा कांसेप्ट है जिसके तहत इंटरनेट से जुड़े खुद की सोच समझ रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इंटरनेट के माध्यम से काम कर सकते हैं। इसे तकनीकी की दुनिया में नॉन स्क्रीन कंप्यूटिंग भी कहा जाता है, क्योंकि यह उपकरण, एक कंप्यूटर की तरह सोच तो सकते हैं लेकिन इनमें कंप्यूटर की तरह कोई स्क्रीन नहीं होती है। इस विचार का जन्म 1982 में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी की एक लैब में हुआ था। वहां के शोधार्थियों ने एक कोक मशीन को इंटरनेट से जोड़कर, मशीन को अपने भीतर रखे गए पेय पदार्थों की बोतलों की संख्या का हिसाब रख सकने और उनके तापमान को नियंत्रित करने की शक्ति दी थी। अब हम ऐसे समय में खड़े हैं जहां इस प्रकार के उपकरणों की संख्या अरबों में हो चुकी है, जो अपना स्वयं संचालन करते हैं।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने छात्र-छात्राओं को माइक्रोकंट्रोलर और माइक्रो प्रोसेसर के उपयोग के बारे में बताया और बताया कि कैसे हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स के द्वारा अपने जीवन में नवीनता ला सकते हैं उदाहरण के लिए यदि कोई फ्रीज अपने भीतर झांक कर स्वयं ही पता कर ले कि कौन सी वस्तु खत्म हो चुकी है और उसका वह आर्डर किसी स्टोर को दे दे या फिर आपकी गाड़ी को देख कर सिक्योरिटी कैमरा आपके मकान के सिक्योरिटी सिस्टम को गेराज का ताला खोल दे और घर की बत्तियों को ऑन ऑफ हो जाने का आदेश दे सकेगा और एक ऐसी कार जो आपको ऑफिस के दरवाजे पर उतार कर खुद ही पार्किंग में जाकर पार्क हो जाए और आपके द्वारा मोबाइल से संकेत किए जाने पर वहां आकर आपकी सेवा में हाजिर हो जाए। यही इंटरनेट ऑफ थिंग्स का वैश्विक महत्व है।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने इसके तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे इंटरनेट थिंग्स का उपयोग करके हम आज के समय में सुविधा और समय की बचत कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऐडमिशन प्रशांत कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का और गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल प्रशासन का धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, सुंदर, प्रकाश चंद, अभय श्रीवास्तव, छत्रपाल आदि सभी लोग उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्म्ण समाज ने डी.सी को सौपां ज्ञापन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |बाबा रामदेव द्वारा ब्राहमण समाज के लिए आपजितनक टिप्पणी करने से नाराज ब्राह्म्ण समाज से ‘श्री सनातन ब्राह्म्ण एकता संघ, अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा के सयुंक्त तत्वाधान में ललित गोस्वामी व बबली शर्मा ने डी.सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपां गया, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव के द्वारा ब्राह्म्ण समाज के लिए भडक़ाऊ बयान देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही और जेल मेें डालने की मंाग की। इसके बाद विरोधियों ने बाबा रामदेव का पूतला जलाया। इस मौके पर लोगों ने रामदेव मुर्दाबाद, राम देव होश में आ जाओ, ब्राह्मणों से न टकराओ इत्यादि नारे लगाए। इस मौके पर सनातन ब्राह्मण एकता संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष आचार्य संतोष महाराज, सचिव अशोक शास्त्री, आचार्य विनोद, रमेश वत्स, आचार्य आनंद, हरि शंकर, मनीश शर्मा, सरदार जोगेंद्र सिंह, अनुराधा भारद्वाज, प्रीति, सीमा, राजूवेदी, ओम प्रकाश, नवल किशोर झा, राजा राम शर्मा, प्रधान डी.के झा कृष्णा नगर व ब्राह्म्ण समाज सहित 36 बिरादरी के लोग भी मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 25, 2019

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमे जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश मे लोकतांत्रिक प्रकिया अपनाई गई है और इसमे सभी वयस्कों, जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें भारतीय संविधान के अनुसार वोट डालने का अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। तथा जिनकी वोट नही बनी है उन्हें फार्म न 6 भरकर अपनी वोट बनवानी चाहिए। इस अवसर पर सुमन जून प्रिंसिपल आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर फरीदाबाद, सीजू सिल्वेस्टर ने भी अपने अपने विचार रखे, मंच का संचालन लेखाकार उदय चंद ने किया।आज के कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ में अध्यापिका अरुणा, राधा लखानी, राजेश कुमार लिपिक, सुमित शर्मा लिपिक के साथ साथ बाल भवन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। और सभी को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ भी दिलवाई।”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी अपने अपने निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।”

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

पुलिस लाईन सै0 30 के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कुल में धुमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| पुलिस लाईन स्थित डीएवी स्कुल में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि  नीतिका गहलोत, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, ने ध्वजारोहण कर अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचारो से प्रोत्साहन किया।कक्षा नर्सरी से दुसरी तक के विदयार्थियो ने राष्टगान व देशभक्ति के गीत गाऐ। रंगारगं कार्यक्रम के दौरान कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विदयार्थियो ने स्वतंत्रता सेनानी की वेषभूषा में नाटक प्रस्तुत कर समा बाधां।पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे मुख्याध्यापिका हेमा अरोडा ने अपने संबोधन में बच्चों को देशभक्ति के प्रति जागरुक रहने और अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया। मुख्याध्यापिका व उनके स्टाफ ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l बच्चों ने नाटक के माध्यम से आजादी को बरकरार रखने का संदेश देते हुए तथा राष्ट्र को एकता व अखंडता में बांधने का गीत प्रस्तुत कर अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी दूर करने का संदेश दिया ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके l स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा जी व प्रिंसिपल बी. पी. भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम वितरित किए तथा बताया कि विद्यार्थियों तथा समाज को अपने देश की रक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि देश की अखंडता को कोई हानि ना पहुंचा सके l देश की आजादी शहीदों की शहादत का परिणाम है, और इसे पूर्ण रूप से निभाने की जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की होनी चाहिए l