Monday, January 28th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 28, 2019

Navyug sr.sec.school में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| Navyug sr.sec.school में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के चैयरमेन सतवीर धनकड़ एवम प्रिंसिपल वेदपाल धनकड़ ने बताया कि सबसे पहले झंडा लहराया गया एवम राष्ट्रगान गाया गया और 35 छात्रों को मेरिट लाने पर ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर 15 छात्रों को मुख्यातिथि शिक्षाविद सी एल गोयल के हाथों सम्मानित किया गया एवम हरियाणा की सबसे कम उम्र की सरपंच अंजू यादव ने बेटियो को शिक्षा देने पर नवयुग स्कूल को बधाई दी । इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक रचना धनकड़ ने आये हुए अतिथियों को पौधा एवम गुलदस्ता देकर स्वागत किया । इस मौके पर शिक्षाविद देव किशन तेवतिया ,डॉ जितेंद्र कुमार, वीरेंदर सिंह,नानकचंद पूर्व चैयरमेन जिला परिषद ,तिलकराज तंवर ,कांता तेवतिया, संगीता चौधरी एवम स्कूल स्टाफ ,क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

मोदी-शाह की जोड़ी को हटाओ : केजरीवाल


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| हरियाणा की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। मोदी और शाह की जोड़ी इस देश के लिए बहुत खतरनाक है। प्रधानमंत्री जी ने जो नोटबंदी की, उसकी वजह से इस देश का रोजगार खतम हो गया। बहुत सी फैक्टरियां बंद हो गईं। बहुत सी दुकानें बंद हो गईं। बहुत से लोग बेरोजगार हो गये।” फरीदाबाद में स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं। 

केजरीवाल ने ये भी कहा, “प्रधानमंत्री जी ने बिना किसी से पूछे नोटबंदी कर दी। ऐसा प्रधानमंत्री जो नोटबंदी जैसा इतना बड़ा कदम बिना सोचे-समझे उठाता है, या तो उसकी नीयत खराब है या उसकी समझ खराब है। ऐसा प्रधानमंत्री देश के लिए खराब है। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि कुछ भी करो लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी और शाह की जोड़ी को हटाओ।”

फरीदाबाद में मामा – भांजा की सरकार – जयहिन्द

फरीदाबाद | प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द भाजपा सरकार पर बडखल में जमकर बरसे और कहा कि फरीदाबाद के लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखा उनके वोट लुटे गये ,यहाँ के सरकारी स्कूल-अस्पतालों का भट्टा बैठा दिया ताकि प्राइवेट स्कूल- अस्पतालों की दुकान चलती रहे | केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार करने वालो खाल उतार लेते है | यहाँ तो मंत्री ही प्रोपर्टी डीलिंग में लगे हुए है | इन्हें अपनी जेब भरने से मतलब है न कि जनता का भला करने से | प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बडखल की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि आप सब ने यहाँ पहुँच कर हरियाणा में बदलाव की शुरुवात कर दी है |

इस मौके पर लोसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप कौशिक , जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर बडाना व अन्य पदाधिकारी –कार्यकर्ता मोजूद रहे |

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

आयशर विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| आयशर विद्यालय में गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ मनाई गई सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री रितु कोहलीएअध्यापक व बच्चों ने भाग लिया ।परेड के शानदार प्रदर्शन के बाद गीत व नृत्य की प्रस्तुति ने समा बांधा। विद्यालय के बच्चों द्वारा संविधान का प्रारूप पढ़ा गया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा प्रांगण संगीतमय में हो गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रितु कोहली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को हमेशा याद रखना चाहिए तथा हर क्षेत्र में हमें मेहनत लगन एवं आत्मविश्वास के साथ कार्य करना चाहिए तभी हम उन्नति के चरमोत्कर्ष को छू सकते हैं।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास

पलवल (विनोद वैष्णव )|विद्यार्थियों के IIT तथा MBBS के सपनों को साकार करने के लिए के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल द्वारा विशेष विद्याधाम क्लासेस चलाई जा रहीं हैं जिनका एकमात्र लक्ष्य इस क्षेत्र के विद्यार्थीयों को बेहतरीन शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन करवा कर उन्हें देशभर के विभिन्न IIT तथा मेडिकल कोलेजों तक पहुँचाना है । इसी दिशा में गत वर्ष होडल शहर के तुषार जैन ने देश भर में 238 रैंक लेकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया था । इसी दिशा में इस वर्ष जनवरी मास में आयोजित IIT के लिए JEE-Main परीक्षा में विद्यालय के 17 छात्रों ने 95 से अधिकए 24 छात्रों ने 90 से अधिक तथा 32 छात्रों ने 80 परसेंटाइल प्राप्त किया है जिनमें एक बार फिर होडल शहर के विशेष बिंदल ने सर्वाधिक 99ण्13 परसेंटाइल प्राप्त करके विद्यालय तथा संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इन विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुभवी एवं कर्मठ शिक्षकों जो स्वयं भी IITans हैं तथा विद्यालय प्रबंधन को दिया तथा उनकी सराहना की । विद्यार्थिओं ने बताया कि उनके शिक्षकों ने न केवल उन्हें पढ़ाया अपितु समय समय पर उनका हौसला भी बढाया तथा उनके लिए पूरा वर्ष विशेष Evening क्लासेज भी लीं । चैयरमैन डा० रामनारायण भारद्वाज ने बताया कि पलवल जिले में IIT की परीक्षा में यह एक अभूतपूर्व प्रदर्शन है तथा आगामी MBBS की परीक्षा NEET के लिए हमारे छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की तैयारी कर ली है ।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जेबी पब्लिक स्कूल में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| जेबी पब्लिक स्कूल   में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के चैयरमेन जगराम जयसवाल  एवम प्रिंसिपल अजय जयसवाल वाइस प्रिंसिपल रेनू जयसवाल ने बताया कि सबसे पहले झंडा लहराया गया एवम राष्ट्रगान गाया गया और 150 छात्रों को  चित्र कला  भाग लेने  पर  ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर  स्कूल में प्रोग्राम था जिसमें योगा डांस संगीत नाटक  और 35 छात्रों को मेरिट लाने पर  ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर 15 छात्रों को मुख्यातिथि   श्रीमती दुर्गावती देवी  के हाथों  सम्मानित किया गया एवम उनको मेडल दिए   आज स्कूल में दहेज प्रथा के ऊपर एक नाटक किया गया जो बहुत अच्छा था नाटक जो समाज के लिए संदेश था  कि दहेज ना देना चाहिए ना लेना चाहिए   स्कूल के गणमान्य व्यक्ति भी  मौजूद थे गायत्री जैस्वाल राकेश सिंह कुंदन कुमार अलवीरा समी राखी सोनम सविता सुनीता सीमा  विश्वजीत उमा पांडे  प्रियंका सृष्टि  नवीन अंजू कौशिक  पूजा झा एवं स्टाफ के लोग मौजूद थे

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

पलवल(विनोद वैष्णव )| विद्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाने का अलग ही महत्त्व है क्योंकि आज के छात्रों को ही कल देश की बागडोर संभालनी है। छात्रों को सही दिशा-निर्देश देने की दिशा में प्रयासरत टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल में 70वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त उत्साह तथा धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बैंड तथा लड़कियों की बटालियन ने शानदार मार्च करते हुए शान से फहराते तिरंगे तथा स्कूल की प्रधानाचार्या को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया। स्कूल का प्रांगण जयहिन्द, भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम् के उद्घोष ने गुंजायमान था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति से प्रेरित समूहगान ने सभी को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। देशप्रेम की भावना से सराबोर गीतों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्कूल के छात्र शिवम् ने देशभक्ति की सुंदर कविता प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि स्कूल के बैंड ने 26 जनवरी को जिले की गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लिया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन, पलवल की तरफ से विशिष्ट सराहना ट्राॅफी भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने देश की अतुल्य संस्कृति तथा सभ्यता को संभालकर रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश के इतिहास को न भूलें तथा कभी उन गलतियों को न दोहराएँ जिससे हमारे देश की आन-बान-शान पर कभी भी कोई संकट आये।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने छात्रों को इस शुभ-अवसर पर शुभकानाएँ दी और उन्हें अच्छे नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रण लिया कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के त्याग को सदा याद रखेंगे तथा देश की एकता व अखंडता के लिए सदा कार्यरत रहेंगे।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने रन्हेड़ा खेड़ा गांव में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 2 के रन्हेड़ा खेड़ा गांव में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया इस मौके पर मौजूद रन्हेड़ा खेड़ा गांव के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया| यह सामुदायिक भवन 1. 2 एकड़ भूमि पर बनवाया जा रहा है जिसमे हॉल,किचन,बाथरूम टॉयलेट और चारदीवारी शामिल है | मुस्लिम बहुल इस गांव में सामाजिकएसांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए कोई स्थान नहीं था इसके बनने से रन्हेड़ा खेड़ा गांव के साथ साथ राजीव कॉलोनी के हजारों लोगो को इसका सीधा फायदा होगा और वे अपने सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे | विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की देन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चौधरी कय्यूम खान,मोहम्मद जमील, साहिद सैफी,अरशद खान,तौफीक खान,आबिद खान,कलवा खान,लियाकत,हाजी पप्पल जगत सिंह भूरा,सुभाष लाम्बा,भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा के नगर निगम के एक्सण्ईण्एन ओपी कर्दम तथा सैकड़ों की संख्या में पार्ट के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पलवल(विनोद वैष्णव ) | गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमे मुख अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने तिरंगा फैराया और बच्चो को बधाई दी और बच्चो को शिक्षा का महत्वे समझाया.स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार सैनी ने D .E .O अशोक बघेल का स्वागत किया और डायरेक्टर चंचल सैनी ने पुरष्कार देकर सम्मानित किया |

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट 2०18- 19 का जीबीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 21 डी में आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद व दिल्ली के विभिन्न स्कूलो के लगभग 25० छात्राओं ने फाइट , सेल्फ डिफेंस डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों जैसे टाईनी टॉट्स सॅब जूनियर, कैडटस, जूनियर तथा सीनियर में अपनी आयु व वजन के हिसाब से हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर माननीय श्रीमति अनिता सूद तथा प्रधानाचार्य श्रीमति लीला गोविंद ने किया ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 5 से 8 आयु वर्ग में 2० किलोग्राम वर्ग में आस्था मार्डन स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, वैष्णवी हसिजा डीपीएस की छात्रा ने सिल्वर, सुवर्ना मंगला व अनिका खत्री ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 26 किलोग्राम वर्ग मे नादया एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, अदिति एमवीएन की छात्रा ने सिल्वर, अनिता शर्मा व जान्हवी सिंह ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग मे निष्टा नायर एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, सिमरन कौर सेंट कॉन्वेंट स्कूल ने सिल्वर, वसुन्धरा एम डी पी एस व सृष्टी बंसल छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग में कमल प्रीत कौर श्री राम की छात्रा ने गोल्ड मैडल, कशिश ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर और समी़क्षा खन्ना विद्या मंदिर, प्रितिका छाबरा जीबीएन स्कूल की छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11आयु वर्ग में 38 किलोग्राम वर्ग मे भविका डूडेजा एम वी एन अरावली स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, रितिका नर्वत ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर, दीक्शा रावेश जीबीएन को व सम्पदा आचार्य एम वी एन की छात्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 9 से 11 आयु वर्ग में 47 किलोग्राम वर्ग में युवी राजपूत डीएवी स्कूल सैक्टर 14 ने गोल्ड मैडल, अम्बर सेहरावत एमवीएन अरावली सिल्वर, इशाना एमआरआईएस स्कूल ने ब्रोंज, व लिशा कपूर जीबीएन स्कूल ने ब्रांज मैंडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह दीपांशी साथी जीबीएन स्कूल ने गौल्ड, प्रार्ची यादव ग्रंाड कोलम्बस ने सिल्वर, महक डीपीएस बल्लभगढ़ ब्रोंज मैडल, उज्जवला सिंह कार्मल कान्वेट ब्रोंज मैडल, कैडटस 12 से 14 आयु वर्ग में 51 किलोग्राम वर्ग में काजल सेठी डीपीएस ने गोल्ड, जाहन्वी एमवीएन 88 ने सिल्वर व भार्गवी सचदेवा एमडीपीएस ने ब्रोंज मैडल व माविका रावत ग्रांड कोलम्बस ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा जमाया।
सुनील राजपूत ने बताया इसी तरह सैंट डिफेंस डेमोनस्ट्रेशन में प्रथम पुरस्कार ग्रंांड कोलम्बस स्कूल ने, द्वितीय स्थान जीबीएन स्कूल सैक्टर 21डी, तथा तीसरा स्थान डीएवी स्कूल सेक्टर 37 ने प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए कोच सुनील राजपूत ने बताया कि फाईट में 2० गोल्ड मैडल के साथ जीबीएन की टीम चैम्पियन का खिताब की हकदार बनी इसी तरह ग्रेंड कोलम्बरस की टीम ने 19 गोल्ड मैडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मैडल के साथ मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 21सी की टीम तृतीय स्थान पर रही। सुनील राजपूत ने बताया कि विभिन्न कैटेगिरी में बैस्ट फाइटर अवार्ड 1० लडकियों को दिया गया। जिसमें नियन्तिका , कमलप्रीत कौर श्री राम स्कूल, काजल सेठी डी पी एस सैक्टर 19, वान्या दलाल मानव रचना चार्मवुड, युवी राजपूत डीएवी सैक्टर 14, मानिनि जीबीएन स्कूल, प्राची शर्मा वृंदा इंटरनेशनल स्कूल, सुरभि नागर जीबीएन स्कूल, विधि चहल सैंट थामस व आस्था मार्डन स्कूल सैक्टर 19 को मिला। इस प्रतियोगिता में कोच राम भंण्डारी, मनाली, राजन, कामिनी, दुर्गा, संगीता, प्रियंका, लक्ष्मी, मनीष, निशा, अजय थापा, भारत ने अपनी अहम भागीदारी निभारी
सुनील राजपूत
कोच
मो.981०761728

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

बदरपुर में अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन

बदरपुर में सम्पूर्ण विकास संघ के सौजन्य से 19 जनवरी को 24 घण्टे के अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ की पुनराहुति के पश्चात 20 जनवरी को राम बारात और राम जी के विवाह का आयोजन हुआ।राम जी की भव्य बारात का संचालन चेयरमैन दिल्ली एन सी आर के सम्पादक भरत सिंह त्यागी,,अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजित सिंह,सचिव राजन सिंह एवम संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा जी कर रहे थे।। बारात यात्रा ने समूचा बदरपुर क्षेत्र कवर किया।बारात यात्रा के पश्चात सम्पूर्ण  विकास संघ ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया,जिसमें बदरपुर के नए होटल मैनेजमेंट कॉलेज Ihmcs के छात्र छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।इस संस्थान का उद्देश्य गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगारोन्मुख बनाना भी है।रात्रि में वीजेन्द्र गिरी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति हुई,,कार्यक्रम की समाप्ति में सभी सहभागियों को उचित सम्मान दिया गया,शिक्षा के क्षेत्र में असीम  प्रयास और युवाओ को उचित दिशा देने के लिए डीडीसी की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा जी को भी राम दरबार सम्मान स्वरूप दिया गया।