Saturday, February 23rd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 23, 2019

दो दिवसीय महिला जाग्रती एवं सशक्तिकरण अन्तर महाविद्यालय उत्सव युगान्तर सम्पन्न

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| पं० जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ आरोहन के तत्वधान में दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालय उत्सव का सफल समापन हुआ। प्राचार्या डॉक्टर प्रीता कौशिक ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों से स्वयं में विवेक के साथ महत्वाकांक्षा तथा गुणों के साथ जीवन मूल्यों के समावेश का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर बेटी को अंदर से सशक्त एवं जागरूक बनना होगा ताकि वे आने वाली पीढ़ियों में बेटों को संवेदनशील तथा बेटियों को मज़बूत बना सके।डॉक्टर रिंकी बेदवाल ने सभी प्रतिभाग्यों को ओर उनके टीम इंचार्ज प्राध्यापकों का धन्यवाद किया तथा विजेताओं को बधाई दी। डॉक्टर प्रतिभा चौहान ने युगांतर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अरमानों तथा इरादों की पतंग को आसमान में ऊंची उड़ाने का संदेश दिया। ये पतंग जीवन मूल्योंए नेक इरादोंए और कर्मशीलता की डोर से बंधी रहे।कार्यक्रम की समन्वय अधिकारी,डॉक्टर नीर कंवल मानी ने समस्त महाविद्यार्थियों परिवार का आभार व्यक्त किया तथा सामाजिक न्याय एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश वाहक विद्यार्थियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
अन्तर्महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जी जी डी एस डी महाविद्यालय पलवल ने रनिंग ट्रॉफी जीती। इस दो दिवसिय महिला जागृति एवं सशक्तिकरण उत्सव में 5 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमे पोस्टरए स्लोगनए कोलाजए पतंग तथा प्रश्रोत्तरी शामिल थी। नुक्कड़ नाटक फेयरी टेल्स में आरोहन की टोली ने लड़कियों के जीनेए पढ़ने और बढ़ने के प्रति सामाजिक न्याय का संदेश दिया। रैप म्यूजिकए कविताओंए तथा मनोरंजन से भरपूर इस नुक्कड़ नाटक का लगभग 500 विद्यार्थियों और मेहमानों ने आनंद लिया तथा भरपूर सरहाना की।

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव  के उपलक्ष्य में संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में पूजा, हवन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस मौके पर शुद्ध देशी घी के भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं सहित समस्त कर्मचारीगण ने प्रसाद ग्रहण किया।विदित हो कि स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा जी मूल रूप से ग्राम खाम्बी के निवासी थे तथा उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सन् 1983 में माडर्न विद्या निकेतन सोसाइटी की स्थापना की थी तथा उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उच्च स्तर के विद्यालयों की एक उत्कृष्ट श्रंखला स्थापित की थी तथा उनके इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र श्री वरूण शर्मा ने वर्ष 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की। जो कि हरियाणा के निजी विश्वविद्यालयों में अपने उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति,रोजगारोन्मुखी तकनीकी पाठ्यक्रम, शत प्रतिशत प्लेसमेंट एवं अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में प्रौद्योगिकी, विधि,फार्मेसी, प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान, फिजियोथेरेपी, चिक्तिसा प्रयोगशाला तकनीकी एवं कृषि संकाय में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं तथा आगामी सत्र में आगामी सत्रों में आयुर्वेदिक विज्ञान, शिक्षा, वास्तुकला, उड्डयन एवं एअरपोर्ट प्रबंधन, वेयरहाउस एवं सप्लाई चैन प्रबंधन, अग्नि एवं ओद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन, फिजियोथेरेपी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी आदि संकायों की स्थापना प्रस्तावित है।

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

कोलगेट के तत्वाधान में आर्य कुलम विद्यापीठ में किया गया दांत चिकित्सा शिविर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| आर्यकुलम विद्यापीठ पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में एवं कोलगेट के सौजन्य से बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलू से अवगत कराया गया जहां कोलगेट की ओर से डॉ आकाश, रोहित एवं उनकी समस्त टीम ने बच्चों के दांतों को चेक किया एवं रोग निवारक उपाय बताएं |अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार से श्याम आर्य ने बताया कि निम्न वर्ग के बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा से अवगत कराने के लिए कोलगेट की ओर से यह एक अहम पहल रही जहां अनेकों बच्चों ने अपनी समस्याओं का समाधान मिला एवं सफल जीवन जीने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया एवं बच्चों को कोलगेट पैक एवं अन्य आकर्षक उपहार भी दिए गएइस आयोजन में कमल, रवि ,अनु, सपना, राजवीर समस्त समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया

फरीदाबाद ( दीपक शर्मा )|लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया इसी सन्दर्भ में क्लब के प्रधान नारायण दास एवं श्यामलाल ने बताया की 500 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई तथा निसलुक दवाई भी ली | राजा ऑप्टिकल की तरफ से सभी को चश्मे निशुल्क दिए गए | इस मोके पर मुख्यरूप से जय प्रकाश गुप्ता मेहदी वाले ,नरेश खुराना ,मनमोहन सरदार ,अनिल चांदी वाले आदि मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

नोटबुक का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक असामान्य प्रेम कहानी का एक नया पेज किया गया पेश

नोटबुक का ट्रेलर के साथ एक दिलचस्प प्रेम कहानी प्रस्तुत करते हुए फ़िल्म के निर्माता बॉलीवुड की किताब में नई कहानी लिखने के लिए तैयार है। यह ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल की पहली फिल्म है। इस असामान्य प्रेम कहानी ने कंटेंट संचालित फिल्मों का चलन जारी रखा है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।यह फ़िल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित “नोटबुक” दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल पैदा उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?यह फ़िल्म उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फ़िल्म के जरिये नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं, फ़िल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है।नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, और फ़िल्म नोटबुक के साथ भी दो नवोदित कलाकार अपना डेब्यू कर रहे है।फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल असल जिंदगी में अनुभवी अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं।जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते है और अपना डेब्यू करने से एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे। ज़हीर ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है।फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ ने किया है, जो इससे पहले कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म फिल्मिस्तान का निर्देशन कर चुके है।नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म “नोटबुक” 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।